नमस्कार दोस्तों, आज के समय में हर कोई Online Shopping करता है, इनमें से एक तरीका Olx भी है लेकिन इसमें हम ज्यादातर Second Hand सामान खरीदते हैं।
इसमे नया सामान भी मिल जाता है लेकिन ज्यादातर इसे Second Hand खरीदने के लिए उपयोग करते हैं।
तो आज के इस आर्टिकल में मैं आप लोगों को बताने वाला हूं कि Olx से पैसे कैसे कमाए तो अगर आप भी Olx से पैसा कमाना चाहते हो तो इस आर्टिकल को शुरू से लेकर आखरी तक ध्यान से पढ़ना तभी आपको सही ढंग से समझ में आएगा।
Olx क्या है ?
चलिए सबसे पहले हम लोग Olx के बारे में जान लेते हैं क्योंकि बहुत सारे लोगों को पता नहीं होगा Olx के बारे में तो Olx में Second Hand सामान को खरीदने और बेचने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
आप Olx में अपने मोबाइल की मदद से घर बैठे समान को देखकर उनके बारे में सारी जानकारी लेकर उस सामान को खरीद सकते हो।
इसमें क्रेता व विक्रेता दोनो आपस मे बात करके उस सामान के बारे बात करके जानकारी ले सकते है तो चलिए इन्हें आसान भाषा में समझ लेते हैं Olx सेकंड हैंड सामान को खरीदने और बेचने के काम में आता है।
Olx किस काम मे आता है ?
अगर आपको Olx किस काम मे आता है पता नही है तो चलिए जानते है –
अगर आपको कोई Second Hand Product खरीदना है तो आप olx की मदद से खरीद सकते है।
अगर आपको अपना सामान भी बेचना हो तो olx की मदद से बेच सकते है
दोनो में सहमति होने के बाद ही आप समान खरीद व बेच सकते हो।
Olx से पैसे कैसे कमाए –
OLX से पैसे कमाने के तरीके बहुत सारे हैं तो चलिए इन्हें हम लोग विस्तार से समझते हैं –
1. Product बेचकर –
Olx से पैसे कमाने का आसान तरीका खुद का Product सेल करना, आप अपने खुद के समान को बेचकर अच्छा पैसा कमा सकते है।
आप अपने Product को किसी कारणवश बेचना चाहते हो तो Olx एकमात्र ऐसा साधन है जहां पर आपको कहीं दौड़-धूप करने की जरूरत नहीं है।
बस आपको उस Product का फोटो खींचकर Olx में अपलोड कर देना है और उस Product के बारे में सारी जानकारी लिख देना है ताकि जो बंदा आपके Product को लेगा, उसको उसके बारे में सारी जानकारी हो सके।
उसके बाद वह आपको सीधा संपर्क करेगा उस Product के बारे में जानकारी पूछेगा ।
2. दूसरों के Product को बेचकर –
आप Olx में दूसरों के Product को बेचकर भी अच्छा पैसा कमा सकते है।
मतलब आप किसी दूसरे के Product को अपने Account में डालकर उस व्यक्ति के बारे में बता कर आप उसके सामान को Sell करवा सकते है।
उसके बाद आप सामने वाले बंदे से अपना Commision मांग सकते हो क्योंकि जब आप उसके Product को Sell करवाने में मदद करोगे तो Free में थोड़ी ना करोगे।
आपको वह Commission के रूप में पैसा तो देगा तो आप ऐसा काम करके भी Olx से पैसा कमा सकते है ।
3. मकान किराए पर देकर –
आज के समय में ज्यादातर नौकरी करने वाले लोग या फिर छात्र बाहर में रहकर नौकरी और पढ़ाई करते हैं तो उन लोगों को बाहर में रहने के लिए कोई सुविधा नहीं होता है
तो आप Olx की मदद से अपने मकान को किराए पर देना चाहते हैं तो यह काफी अच्छा तरीका रहेगा।
आप Olx में अपने घर का फोटो डालकर और अपने घर में जो जो सुविधा है उन सभी के बारे में जानकारी दे सकते है।
अगर उन लोगों को पसंद आता है तो वह आपके घर में किराए पर रह सकता है तो यह तरीका भी अच्छा है Olx की मदद से पैसे कमाने के लिए।
4. वाहन किराया में देकर –
आप Olx की मदद से अपने वाहन को किराए में देकर भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं क्योंकि बहुत सारे लोग को किसी काम से एक-दो दिन के लिए बाहर जाना पड़ते हैं तो जब वह बाहर में रहते हैं तो उनके आने जाने के लिए वाहन नहीं रहता है तो उन लोगों को बहुत ज्यादा परेशानियां उठाना पड़ता है।
तो अगर आपके पास पर्याप्त मात्रा में वाहन हैं तो आप अपने वाहन से Releted अपना एक Olx Account बना लेना है और उसमें आपको वाहन किराए में देने के लिए सारा Details डाल देना है
ताकि आपके ग्राहक को पता चले कि ये अपना वाहन किराए में देता है।
अगर आप अपनी प्रोफाइल में नहीं लिखेंगे तो उन लोगों को समझ में नहीं आएगा तो अगर आपके पास पर्याप्त मात्रा में वाहन है तो आप अपने वाहन को Olx के माध्यम से किराए पर दे सकते हैं और इसकी मदद से आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
5. Olx में Job करके –
आप Olx में Job करके भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं, आपको Olx में हर प्रकार के Job देखने को मिल जाते हैं।
आपको जिस भी काम में आपका ज्यादा Intrest है, आप जिस काम को बहुत ही अच्छे ढंग से कर सकते हैं, आप उस Job के लिए Apply कर सकते हैं।
क्योंकि आज के समय में Online काम करने के बहुत ज्यादा तरीके है तो अगर आप work-from-home करना चाहते हैं तो आप Olx के माध्यम से कर सकते हैं।
6. सर्विस देकर –
अगर आप एक मैकेनिक का काम करते हैं तो आप Olx के माध्यम से घर पहुंच सेवा उपलब्ध करा सकते हैं।
मतलब आप Olx में अपने काम के बारे में सारा Details बता सकते हैं कि हम यह काम करते हैं।
इस प्रकार से आपको आपके Customer आपसे Contact करके आपको अपने घर बुला सकते हैं तो अगर आप Olx के माध्यम से सर्विस देकर पैसा कमाना चाहते हैं तो यह तरीका भी बहुत ही अच्छा रहेगा।
Olx App को download कैसे करे –
Step1.. Olx App को डाऊनलोड करने के लिए सबसे अपने अपने Phone के Play Store या App Store को Open कर लेना है।
Step2. उसके बाद आपको Play Store और App Store में Olx सर्च करना है ।
Step3. उसके बाद आपको पहले ही नंबर पर Olx App दिख जाएगा उसी में जाके आपको Install कर लेना है।
इस प्रकार से आप Olx App को Android और Ios दोनो जगह Install कर सकते हैं।
ध्यान देने योग्य महत्वपूर्ण बातें –
- Account बनाते समय आपको अपना Active मोबाइल नंबर देना है क्योंकि Account बनाते समय आपके फोन में एक वेरिफिकेशन कोड आएगा और उसको उसको आपको Account बनाते समय डालना होता है।
- Olx में Account बनाते समय आपको अपना मोबाइल फोन का Location On कर देना है ताकि आपके आसपास वाले से लेनदेन आसानी से हो सके।
- जब आप Olx से Online Shopping कर रहे हैं तो उस Product को आप को बारीकी से जांच कर लेना है कि वह Product असली है कि नकली तो इस बात का जरूर ध्यान रखना है।
- अगर आपको कोई Product पसंद आ गया है और आप इस Product को उस Price में नहीं लेना चाहते हैं तो आप उसका इसको थोड़ा बहुत कम करवा सकते हैं आप Message के माध्यम से बातचीत कर सकते हैं।
- अगर आप Olx के माध्यम से किसी के पास से किसी Product की खरीददारी कर रहे हैं तो उससे उस Product का रसीद जरूर मांग ले ताकि आपको भविष्य समय कोई परेशानी उठानी ना पड़े।
FAQ – OLX से कमाई से जुड़े 6 अतिमहत्वपूर्ण सवालों के जवाब
Q1. अपने पुराने सामान कहां बेचे ?
Ans. अगर आप अपना पुराना सामान बिना कोई मेहनत के घर बैठे ही अपना पुराना सामान बेचना चाहते हैं तो आप Olx के माध्यम से बेच सकते हैं क्योंकि Olx में आपका सामान जल्दी ही Sell हो जाता है तो अगर आप अपना पुराना सामान बेचना चाहते हैं तो आप Olx के माध्यम से बेच सकते हैं।
Q2. क्या सच में Olx से पैसे कमा सकते हैं ?
Ans. जी हां, आप सच में Olx से पैसे कमा सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में मैंने जितने भी Olx से पैसे कमाने के तरीके बताए हैं, आप इन सभी तरीकों से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
Q3. क्या Olx की मदद से जॉब ढूंढ सकते हैं ?
Ans. अगर आप घर बैठे काम करना चाहते हैं तो आप Olx की मदद से अपने लिए एक अच्छा खासा जॉब ढूंढ सकते हैं क्योंकि आपको Olx की मदद से आपका पसंदीदा जॉब देखने को मिल जाता है और आप जिस भी काम को अच्छे से कर सकते हैं आप उस Job के लिए Apply कर सकते हैं।
Q4. क्या Olx App सेफ है ?
Ans. देखिए Olx App बिल्कुल ही Safe Application है।
इस App के अंदर आपको कोई भी परेशानी नहीं आएगी लेकिन जब आप किसी सामान को Olx के माध्यम से अपना कोई सामान खरीद या बेच रहे हैं तो दोनों ही लोग आपस में सही ढंग से बात करके दोनों आमने-सामने में रहकर लेन-देन करें इससे आपको कोई भी परेशानी नहीं होगी।
Q5. क्या Olx में अकाउंट बनाने के लिए पैसे लगते हैं?
Ans. जी नहीं, आपको Olx में Account बनाने के लिए एक भी रुपए पैसे देने की जरूरत नहीं है।
आप बिल्कुल Free में अपना Olx में अपना Account बना सकते हैं।
Q6. क्या Olx में नया सामान भी मिलता है ?
Ans. ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो अपना नया सामान Olx की मदद से बेचते हैं तो अगर आप कोई समान Olx के माध्यम से कोई नया सामान खरीदना चाहते हैं तो वह आप खरीद सकते हैं।