Apps Wala

7+ Best PDF बनानेवाला Apps – [ 2023 ]

नमस्ते दोस्तों, स्वागत है हमारे एक और नए पोस्ट में इस पोस्ट पर हम आप सभी को PDF बनाने वाले एप्स के बारे में बताने वाले हैं अगर आप भी इंटरनेट पर PDF बनाने वाले एप्स की तलाश कर रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं।

Pdf Banane Wala App - Digital Madad
Pdf Banane Wala App – Digital Madad

इस आर्टिकल में हम आपको उन सभी PDF बनाने वाले एप्स के बारे में जानकारी देंगे जिनमें आप आसानी से PDF को बना सकते हैं। अभी के समय में जितने भी स्टूडेंट है उन लोगों को कभी-कभी फोटो को एचडी क्वालिटी में करना होता है लेकिन उन लोगों को एचडी क्वालिटी करने के लिए कोई अच्छा सा PDF ऐप नहीं मिल पाता है।

इसलिए वह लोग इंटरनेट पर PDF बनाने के लिए तरह-तरह एप्लीकेशन की तलाश करते रहते हैं इस तरह अगर आपको भी PDF बनाने वाला ऐप्स की तलाश है तो इस आर्टिकल में आपको ऐसी बेहतरीन PDF बनाने वाले एप्स के बारे में जानकारी मिलने वाला है जिससे आप कुछ ही मिनट में अच्छे क्वालिटी वाला PDF बना सकते हैं।

हम जिन जिन PDF बनाने वाले ऐप के बारे में बताने वाले हैं उन सभी ऐप को आप छोटे डिवाइस पर भी आसानी से चला सकते हैं और उस ऐप को डाउनलोड करना बहुत ही ज्यादा आसान है मतलब हम जिन जिन PDF बनाने वाला एप्स के बारे में जानकारी देने वाले हैं उसे आप प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

तो इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे PDF बनाने वाला ऐप्स एवं आप उन PDF बनाने वाला एप्स पर किस प्रकार से PDF को बना सकते हैं इसके बारे में भी बताने वाले हैं तो चलिए जानते हैं।

PDF बनाने वाला Apps

1. Adobe Scan App

पीएफ बनाने के लिए Adobe Scan एक बेहतरीन मोबाइल ऐप है जिसमें आप आसानी से एचडी क्वालिटी में PDF को बना सकते हैं। यह एक ऐसा PDF बनाने वाला ऐप है जिसमें आपको पैसे देने नहीं पड़ेंगे आप बिल्कुल फ्री में PDF को बना सकते हैं

Adobe Scan एप में आपको मल्टीप्ल फॉर्मेट पर टेक्स्ट मिल जाते हैं उसी के साथ ही एचडी फॉर्मेट भी मिल जाते हैं जिससे आप अपने क्वालिटी अनुसार PDF को सेव कर सकते हैं इस ऐप में आपको और भी पिक्चर मिल जाते हैं जैसे क्रॉपिंग एडिटिंग कलर रेजोल्यूशन इस प्रकार के सेटअप करके आप अडॉप्ट स्कैन एप से जबरदस्त PDF बना सकते हैं।

Adobe Scan का प्ले स्टोर पर 4.6 का रेटिंग मिला है जिससे यह पता चल जाता है कि यह ऐप कितना बेहतरीन वर्क करता है। Adobe Scan एप को प्ले स्टोर से 10 करोड़ से ज्यादा लोग डाउनलोड करके इस्तेमाल कर रहे हैं उसी के साथ इस ऐप का साइज बहुत कम है जिससे आप नॉर्मल मोबाइल फोन में उपयोग कर सकते हैं।

Adobe Scan App Details

App Name Adobe Scan: PDF Scanner, OCR
App Size 25MB
Download source PayStore
Play Store Rating 4.6
Total Downloads 10CR+
Released On 31 – 05 – 20217
Adobe Scan Apk Download Click Here

2. Image To PDF Maker

PDF बनाने के लिए हम आपको रिकमेंड करेंगे कि आप Image To PDF Maker App का उपयोग जरूर करें क्योंकि यह PDF बनाने के लिए जबरदस्त मोबाइल ऐप है जिसका उपयोग आप छोटे डिवाइस में आसानी से कर सकते हैं। इमेज तो PDF मेकर में आप जेपीजी पीएनजी इस प्रकार के फॉर्मेट के जरिए पीएफ बना सकते हैं।

और इसमें वीडियो बनाने के लिए मोबाइल नेटवर्क की भी आवश्यकता नहीं है मतलब आप बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी PDF को बना सकते हैं। इमेज तो PDF मेकर ऐप में आपको अनेक प्रकार के PDF फीचर मिल जाते हैं जैसे अगर आप पासपोर्ट बनाना चाहते हैं तो उसके लिए अलग से फॉर्मेट मिलते हैं उसी के साथ ही बुक PDF बनाने के लिए भी अलग से फॉर्मेट मिल जाते हैं।

मतलब आप जिस भी प्रकार के PDF बनाना चाहते हैं उस PDF को आप Image To PDF Maker के जरिए आसानी से बना सकते हैं। Image To PDF Maker ऐप को प्ले स्टोर से 1 लाख से ज्यादा जब डाउनलोड कर चुके हैं उसी के साथ ही इसका प्ले स्टोर रेटिंग भी बहुत ही बढ़िया है।

Image To PDF Maker App Details

App Name Image To PDF Maker App
App Size 12MB
Download source PlayStore
Play Store Rating 4.8
Total Downloads 1CR+
Released On 08 – 12 – 2020
Image To PDF Maker Apk Download Click Here

3. Docoment Scanner App

वैसे अगर एक विश्वसनीय PDF बनाने वाला ऐप की बात हो तो Docoment Scanner भी एक जबरदस्त मोबाइल एप्लीकेशन है जिसमें आपको अनेक प्रकार के फीचर मिल जाते हैं जिनसे आप अपने PDF को और भी ज्यादा बेहतर बना सकते हैं। Docoment Scanner में आपको 50 से भी ज्यादा फॉर्मेट मिल जाते हैं जिन फॉर्मेट के जरिए आप अलग-अलग तरह के डॉक्युमेंट PDF बना सकते हैं।

आप इस ऐप के माध्यम से एक ही दिन में अनेको प्रकार के PDF को बना सकते हैं। Docoment Scanner मोबाइल ऐप के माध्यम से आप अपने PDF के कलर को जिस प्रकार चाहे वैसे कर सकते हैं ब्लैक एंड व्हाइट का भी फीचर उपलब्ध है।

डॉक्युमेंट स्कैनर को प्ले स्टोर से एक करोड़ से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं। और डॉक्यूमेंट स्कैनर App का साइज 36 MB है जिसे आप लो डिवाइस में भी आसानी से चला सकते हैं।

Document Scanner App Details

App Name Document Scanner App
App Size 36MB
Download source PlayStore
Play Store Rating 4.5
Total Downloads 1CR+
Released On 08 – 05 – 2017
Document Scanner Apk Download Click Here

4 .OKEN Camscanner

अगर आप फास्ट तरीके से PDF बनाना चाहते हैं तो उसके लिए आपकोOKEN Camscanner मोबाइल ऐप को डाउनलोड करना होगा जिसमें आपको अनेक प्रकार PDF बनाने वाला फीचर मिल जाता है। इसमें एक-एक शब्द को काफी एचडी क्वालिटी में स्कैन करके PDF में बनाता है।

OKEN Camscanner ऐप में भी अनेक प्रकार के स्कैनिंग फीचर मिल जाते हैं जिनका इस्तेमाल करके आप आसानी से PDF बना सकते हैं। उसी के साथ ही इस ऐप में आपको ज्यादा ऐड देखने को नहीं मिलते हैं जिससे आप कम समय में भी आसानी से PDF को बना सकते हैं।

इस ऐप का साइज 38 MB है उसी के साथ ही इसे 1 करोड़ से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं।

OKEN Camscanner App Details

App Name OKEN – Camscanner App
App Size 33MB
Download source PlayStore
Play Store Rating 4.6
Total Downloads 1CR+
Released On 16 – 09 – 2021
OKEN Camscanner Apk Download Click Here

5. Tap Scanner App

वैसे आपको प्ले स्टोर में तरह-तरह के PDF बनाने वाले एप्स मिल जाएंगे लेकिन अगर आपको एक बेहतरीन PDF बनाने के लिए कोई ऐप की तलाश है तो Tap Scanner एप को भी आप जरूर ट्राई कर सकते हैं इसमें आपको PDF बनाने के अनेक प्रकार के फीचर मिल जाते हैं जी हां दोस्तों अगर आप तुरंत फोटो क्लिक करके वीडियो बनाना चाहते हैं तो उसके लिए यह ऐप भी जबरदस्त है

अगर आप पहले से फोटो क्लिक कर लिए हैं और उसे PDF बनाना चाहते हैं तो उसके लिए भी यह जबरदस्त मोबाइल ऐप है। Tap Scanner एप को प्ले स्टोर से 5 करोड़ से ज्यादा लोग डाउनलोड कर लिए हैं। और Tap Scanner मोबाइल ऐप का साइज मिनिमम 31 MB है जिसे आप अपने मोबाइल में आसानी से बिना कोई समस्या के चला सकते हैं।

Tap Scanner App Details

App Name Tap Scanner App
App Size 31MB
Download source PlayStore
Play Store Rating 4.4
Total Downloads 5CR+
Released On 13 – 10 – 2017
Tap Scanner Apk Download Click Here

6. Photo To Pdf Maker App

फोटो तो PDF Maker भी एक वीडियो बनाने के लिए बेहतरीन मोबाइल ऐप है जिसमें आपको अनेक प्रकार के सुविधा मिल जाती है। जिस प्रकार सभी वीडियो बनाने वाला ऐप्स होता है उसी प्रकार PDF To Maker मोबाइल एप भी है जिसमें आप आसानी से PDF को बना सकते हैं।

इसमें आप केवल एक ही क्लिक करके आसानी से PDF बना सकते हैं मतलब आपको ज्यादा झंझट लेने की आवश्यकता नहीं है ऐसे बहुत से PDF बनाने वाले ऐप है जिसमें आपको बहुत कुछ ऑप्शन को सेलेक्ट करना होता है लेकिन आपको एक ही क्लिक में एचडी क्वालिटी में PDF बनाकर फोटो तो PDF To Maker दे सकता है।

Photo To PDF मेकर मोबाइल ऐप का साइज मिनिमम 20 MB है जिसे आप आसानी से चला सकते हैं। अगर बात रही इस PDF बनाने वाले ऐप के डाउनलोडर की तो इसे प्ले स्टोर से 50 लाख से ज्यादा जब डाउनलोड कर चुके हैं।

Photo To PDF Maker App Details

App Name Photo To PDF Maker App
App Size 20MB
Download source Play Store
Play Store Rating 4.1
Total Downloads 50L+
Released On 09 – 12 – 2018
Photo To PDF Maker Apk Download Click Here

7. Kaagaz App

PDF बनाने के लिए Kaagaz App भी एक बेहद ही पापुलर मोबाइल एप्लीकेशन है जिससे भारतीय डेवलपर द्वारा बनाया गया है इसमें किसी भी फोटो को PDF में कन्वर्ट करना बहुत ही आसान है मतलब आप कुछ ही मिनट में आसानी से PDF को तैयार कर सकते हैं।

अगर बात रही Kaagaz App में अकाउंट बनाने की तो इसमें आपको ऐसा कुछ Requirment देखने को नहीं मिलता है बस आप ऐप को डाउनलोड करेंगे उसके बाद PDF बनाना स्टार्ट कर सकते हैं। इसमें आपको PDF बैकअप करने के लिए 100 MB बिल्कुल फ्री में मिल जाता है वह भी हमेशा के लिए कागज App में आपको किसी भी प्रकार का Watermark देखने को नहीं मिलता है।

जिससे आपको PDF बनाने में कोई परेशानी नहीं होने वाला है। कागज मोबाइल एप्लीकेशन का साइज 28 MB है उसी के साथ इस प्ले स्टोर से एक करोड़ से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं।

Kaagaz App App Details

App Name Kaagaz App
App Size 28MB
Download source PlayStore
Play Store Rating 4.5
Total Downloads 1CR+
Released On 12 – 06 – 2020
Kaagaz Apk Download Click Here

8. VFlat Scan App

वैसे हमने जितने भी PDF बनाने वाले ऐप के बारे में बताया है उन सभी में आपको एक ही चीज कॉमन देखने को मिलता है वह है PDF की क्वालिटी, वैसे आपको सभी PDF बनाने वाले ऐप में क्वालिटी देखने को मिल जाता है VFlat Scan मोबाइल एप भी है जिसमें आप आसानी से किसी भी फोटो को PDF में कन्वर्ट कर सकते हैं।

इस PDF बनाने वाले ऐप को गूगल द्वारा सम्मानित किया गया है जिससे यह साबित होता है कि यह कितना जबरदस्त PDF बनाने वाला ऐप है। इसमें आप किसी भी PDF बनाने के फीचर को बिल्कुल फ्री में उपयोग कर सकते हैं। अगर आप मैनुअल तरीके से फोटो को PDF में कन्वर्ट करना चाहते हैं तो वह फीचर भी फ्लैट स्कैन मोबाइल ऐप पर है जिससे आप आसानी से AI के थ्रू अच्छे क्वालिटी में PDF बना सकते हैं।

इसे प्ले स्टोर से एक करोड़ से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं तो अगर आपको भी PDF बनाने वाला ऐप की तलाश है तो इस ऐप को जरूर ट्राई करें।

VFLAT App Details

App Name vFlat Scan App
App Size 33MB
Download source Play Store
Play Store Rating 4.4
Total Downloads 1CR+
Released On 08 – 05 – 2019
vFlat Scan Apk Download Click Here

FAQ – अतिमहत्वपूर्ण 4 सवालों के जवाब

[sc_fs_multi_faq headline-0=”h5″ question-0=”PDF बनाने के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा है ?” answer-0=”हमने इस पोस्ट में जितने भी पीडीएफ बनाने वाले एप्स के बारे में बताएं हैं वह सभी ऐप्स जबरदस्त हैं जिसे आप यूज़ कर सकते हैं। ” image-0=”” headline-1=”h5″ question-1=”मोबाइल से PDF कैसे बनाएं ?” answer-1=”मोबाइल से पीडीएफ बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में पीडीएफ बनाने वाले एप्स को डाउनलोड करना है उसके बाद आप उसे अप की मदद से अपने मोबाइल के जरिए पीडीएफ बना सकते हैं। ” image-1=”” headline-2=”h5″ question-2=”क्या मोबाइल से PDF बनाने के लिए पैसे लगते हैं ?” answer-2=”जी बिल्कुल नहीं मोबाइल से PDF बनाने के लिए पैसे नहीं लगते हैं आप बिल्कुल फ्री में मोबाइल से पीडीएफ बना सकते हैं। ” image-2=”” headline-3=”h5″ question-3=”PDF बनाने वाले एप्स को कहां से डाउनलोड करें ?” answer-3=”अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल फोन यूजर है तो आप पीडीएफ बनाने वाले ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं इस तरह अगर आप एक आईओएस यूजर है तो एप स्टोर के जरिए पीडीएफ बनाने वाले एप्स डाउनलोड कर सकते हैं।” image-3=”” count=”4″ html=”true” css_class=””]

Hemant Manikpuri

Hello Everyone , I am Hemant Manikpuri Founder of this Website . I Have Started this Hindi Blog to help Such People who Really want to find and Read Amazing Information in Their Own Hindi Language. Follow me These Social Networks to be Connected with Me and to find Exclusive Information Very Fast in Our Hindi Language . Facebook ↗ Twitter ↗ Linkedin ↗ Instagram ↗ . Here are All Post Written & Published By Me ⤸

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *