Pf Balance कैसे चेक करे ? – Top 5 आसान तरीके [ 2023 ]

नमस्कार दोस्तों, अगर आप एक नौकरीपेशा व्यक्ति है तो आपका EPFO में खाता होना बहुत जरूरी है। सभी नौकरीपेशा व्यक्तियों का खाता EPFO में होता है। इस खाते में उनके वेतन को कुछ हिस्सा हर महीने जमा होता है। यह उनकी जिंदगी भर की कमाई होती है।

Pf Balance Kaise Check Kare - Digital Madad
Pf Balance Kaise Check Kare – Digital Madad

अगर आप घर बैठे पीएफ बैलेंस चेक करना चाहते है तो यहाँ आपको पीएफ अकाउंट बैलेस चेक करने के बहुत आसान तरीके बताए गए है। तो चलिए जानते है कि पीएफ बैलेंस कैसे चेक करते है

EPFO क्या होता है ?

सवाल जवाब
EPFO की स्थापना कब हुआ ? 15 नवंबर 1951 में की गई
EPFO  का पूरा नाम ? ’Employees’ Provident Fund Organisation’ है
EPFO कौन सा प्लान है ? EPFO एक रिटारयमेंट प्लान है

EPFO एक रिटारयमेंट प्लान है। इस प्लान का प्रबंध EPFO द्वारा किया जाता है।

EPFO की स्थापना 15 नवंबर 1951 में की गई।

इसकी फुल फॉर्म ’Employees’ Provident Fund Organisation’ है, जिसे हिंदी में भविष्य निधि संगठन कहा जाता है।

इसमें हर महीने कर्मचारियों की सैलरी का 12 प्रतिशत जमा किया जाता है और इसे कर्मचारी के EPFO अकाउंट में जमा किया जाता है।

अगर कोई व्यक्ति 10 साल की नौकरी पूरी कर लेता है तो उसके पेंशन अकाउंट में पैसा जमा होता रहता है। 58 साल उम्र पूरी होने के बाद व्यक्ति को हर महीने पेंशन मिलने लगती है। 

पीएफ बैलेंस कैसे चेक करें ?

पीएफ बैलेंस चेक करने के बहुत तरीके है। यदि आपको पीएफ अकाउंट मोबाइल नंबर से जुड़़ा हुआ है तो आप कॉल या SMS करके भी बैलेंस चेक कर सकते है। इसके अलावा भी कई तरीके से जिससे बैलेंस चैक किया जा सकता है

  1. SMS द्वारा
  2. Missed Call द्वारा
  3. आधार कार्ड द्वारा
  4. उमंग ऐप द्वारा
  5. UAN नंबर द्वारा

पीएफ बैलेंस कैसे चेक करने के तरीके

1. Sms द्वारा पीएफ बैलेंस चेक कैसे करें ?

SMS द्वारा पीएफ बैलेंस चेक करना बहुत आसान है लेकिन यह तभी संभव है जब आपको पीएफ अकाउंट मोबाइल नंबर के साथ लिंक हो। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन द्वारा मैसेज करके बैलेंस चेक करने की सुविधा दी गई है।

यदि आपको मोबाइल नंबर पीएफ अकाउंट से लिंक है तो आपको 7738299899 पर ‘EPFOHO UAN’ टाइप करके भेजना है।

यहां आपको भाषा संबंधी विकल्प भी मिलते है। अगर आपको पीएफ बैलेंस की जानकारी हिंदी में चाहिए तो आपको ‘EPFOHO UAN HIN’ टाइप करना है।

इसी प्रकार अगर आपको अन्य भाषाओं में बैलेंस दिखना है तो भाषा के प्रथम तीन अंग्रेजी शब्द टाइप करना है।

यहां आपको पंजाबी, मलयालम, बंगाली, तमिल, कन्नड़ और मराठी भाषाएँ उपलब्ध करवाई जाती है। इन्हें लिखने के लिए आपको इस प्रकार टाइप करना है

हिंदी EPFOHO UAN HIN
अंग्रेजी EPFOHO UAN ENG
बंगाली EPFOHO UAN BEN
पंजाबी EPFOHO UAN PUN
मलयालम  EPFOHO UAN MAL
गुजराती  EPFOHO UAN GUJ
तेलुगु  EPFOHO UAN TEL
मराठी EPFOHO UAN MAR
कन्नड़ EPFOHO UAN KAN
तमिल  EPFOHO UAN TAM

2. Missed Call द्वारा पीएफ बैलेंस चेक कैसे करें ?

अगर आपका पीएफ अकाउंट मोबाइल नंबर से जुड़ा हुआ है तो आप मिस्ड कॉल से बैलेंस चेक कर सकते है। नीचे आपको कुछ स्टेपस दिए गए है इन स्टेपस को फॉलो करके आप पीएफ चेक कर सकते है

  1. सबसे पहले आपको टोल फ्री नंबर 01122901406 पर कॉल करना है।
  2.  इस नंबर पर कॉल करते ही दोतीन बार घंटी जाती है फिर कॉल अपने आप कट हो जाता है।
  3.  मिस्ड कॉल करने के 2-3 सैंकड बाद आपको मोबाइल नंबर पर मैसेज जाएगा जिसमें पीएफ बैलेंस से संबंधित समस्त जानकारी दी गई होगी। इसमें आपको नाम, यूएएन नंबर, जन्मतिथि, पीएफ बैलेंस, पिछली ट्रांजेक्शन और टोटल बैलेंस दिया गया हो 

3. आधार कार्ड द्वारा पीएफ बैलेंस चेक कैसे करें ?

अगर आपका आधार कार्ड पीएफ अकाउंट से लिंक है तो आप आधार नंबर से भी UAN नंबर निकाल सकते है। इसके बाद UAN को एक्टिव करके आप EPFO पोर्टल को लॉगिन कर सकते है वहां आप पीएफ बैलेंस चेक कर सकते है। 

4. उमंग ऐप द्वारा पीएफ बैलेंस चेक कैसे करें ?

उमंग ऐप से भी आप पीएफ बैलेंस चेक कर सकते है। इसके लिए सबसे पहले आपको उमंग ऐप डाउनलोड करना होगा। नीचे आपको कुछ स्टेप दिए गए है जिससे आप उमंग ऐप को बहुत आसानी से डाउनलोड कर सकते है

  1.  सबसे पहले प्ले स्टोर पर जाएं और उमंग ऐप सर्च करें।
  2. सर्च करने पर आपको उमंग ऐप मिल जाएगी यहां से इसे इंस्टॉल कर लें।
  3.  ऐप इंस्टॉल होने के बाद आपको इसे ऑपन करना है और आपका एक्टिव मोबाइल नंबर डालना है।
  4.  मोबाइल नंबर डालने के बाद आपके पास OTP आएगी जिसे लगाने के बाद ऐप लॉगिन हो जाएगा।

इस तरह आप ऐप को लॉगिन करके इस्तेमाल कर सकते है। ऐप को लॉगिन करने के बाद निम्न स्टेपस को फॉलो करें

  1.  सबसे पहले उमंग ऐप ऑपन करें और कैटेगिरी में जाएं। यहां आपको दो नंबर पर ’Social Security & Pensioners’ का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करें।
  2.  क्लिक करने के बाद आपको ’EPFO’ का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करें।
  3.  ’EPFO’ पर क्लिक पर आपके सामने एक नया इंटरफेस ऑपन हो जाएगा इसमें ’View Passbook’ पर क्लिक करें। यहां आप UAN नंबर डालें और GET OTP पर क्लिक करें।
  4.  आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगा। इसे Enter करके सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  5. सबमिट होने के बाद ’PF Member ID’ पर क्लिक करें। आपका पीएफ पासबुक ओपन हो जाएगा। यहां से आप पीएफ बैलेंस चेक कर सकते है और पासबुक को डाउनलोड भी कर सकते है।

5. UAN नंबर द्वारा पीएफ बैलेंस चेक कैसे करें ?

अगर आपको यूएएन नंबर एक्टिवेट है तो आप यूएएन नंबर और पासवर्ड की सहायता से ईपीएफओ पोर्टल लॉगिन करके बैलेंस चेक कर सकते है।

नीचे कुछ स्टेपस दिए गए है, इन स्टेपस को फॉलो करके आप आसानी से पीएफ अकाउंट का बैलेस चेक कर सकते है

  1. सबसे पहले आप गूगल ब्राउजर ऑपन करें और www.epfindia.gov.in सर्च करें।
  2. अब EPFO का होम पेज ओपन हो जाएगा, यहां आपको बांयी तरफ ऊपर सर्विस का ऑप्शन दिया गया है, इस पर क्लिक करें।
  3. सर्विस पर क्लिक करने पर आपको कई ऑप्शन दिए जाएंगे, इसमें से आप पहले ऑप्शन Member Passbook पर क्लिक करें।
  4.  यहां आपको अपना यूएन नंबर और पासवर्ड डालना है। नीचे एक बॉक्स दिया गया होगा इसमें Numeric Value भरना है।
  5. सारी प्रोसेस होने के बाद लॉगिन बटन पर क्लिक करना है। लॉगिन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया इंटरफेस ओपन हो जाएगा इसमें आपको अपना PF Member ID सिलेक्ट करना है। 
  6. Select Member ID के नीचे बॉक्स पर क्लिक करके आपको अपना PF Member Id सिलेक्ट करना है। यहां आपको तीन ऑप्शन मिलेंगे। इनमें से आपको View Passbook पर क्लिक करना है।
  7. यहां से आप अपना पीएफ अकाउंट की समस्त जानकारी प्राप्त कर सकते है। यहां पर आपकोडाउनलोड पासबुकका भी ऑप्शन मिलता है, इस पर क्लिक करके आप पासबुक भी डाउनलोड कर सकते है।

इस प्रकार आप आसानी से पीएफ चेक कर सकते है। 

UAN चेक एक्टिव करें ?

अगर आपका UAN एक्टिव नहीं है तो आप निम्न स्टेपस को फॉलो करके UAN चेक कर सकते है

  1. सबसे पहले www.epfindia.gov.in पर जाकर लॉगिन बटन पर क्लिक करें।
  2.  यहां ’Click here to no your EPFO Balance’  के विकल्प दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें
  3.  अब आपके सामने एक नया इंटरफेस ओपन हो जाएगा इसमें आप मेंबर बैलेंस इंफॉर्मेशन को सिलेक्ट करें।
  4.  इसके बाद आप अपने राज्य को सिलेक्ट करें ओर ईपीएफओ कार्यालय लिंक पर क्लिक करें।
  5. यहां कुछ जानकारी भरनी होगी। जैसेअकाउंट नंबर, नाम और मोबाइल नंबर।
  6. जानकारी पूरी करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना है और पीएफ बैलेंस जाएगा और कुछ समय बाद यूएएन भी एक्टिवेट हो जाएगा। 

इस तरह आप अपना यूएएन एक्टिव करके कभी भी पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हो।

FAQ – अतिमहत्वपूर्ण 7 सवालों के जवाब

पीएफ का टोल फ्री नंबर क्या है ?

1800-118-005

पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए SMS नंबर क्या है ?

SMS से बैलेंस चेक करने के लिए आप 7738299899 का उपयोग करें।

पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए मिस्ड कॉल नंबर क्या है ?

मिस्ड कॉल से बैलेंस चेक करने के लिए आप 01122901406 का उपयोग करें।

बिना यूएएन के पीएफ बैलेंस कैसे चेक कर सकते है ?

अगर आपके पास UAN नंबर नहीं है तो भी चिंता की कोई बात नहीं है, आप पीएफ बैलेंस देख सकते है। इसके दो तरीके है- मिस्ड कॉल द्वारा पीएफ बैलेंस चेक करना SMS द्वारा पीएफ बैलेंस चेक करना इन दोनों की मदद से आप बैलेंस चेक कर सकते है लेकिन इसके लिए आपका मोबाइल नंबर पीएफ अकाउंट के साथ लिंक होना चाहिए। मिस्ड कॉल या SMS से आपके मोबाइल पर मैसेज आ जाएगा और पीएफ की पूरी जानकारी आ जाएगी।

व्हाट्सएप पर पीएफ बैलेंस कैसे चेक कर सकते है ?

व्हाट्सएप हेल्प लाइन नंबर सभी शाखाओं के लिए अलग–अलग है। इसका विवरण आप www.epfindia.gov.in से प्राप्त कर सकते है।

पीएफ बैलेंस चेक करने वाला ऐप कौनसा है ?

पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए उमंग ऐप (UMANG App) का उपयोग किया जाता है। आप इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड करके यूज कर सकते है।

पीएफ की अधिकारिक वेबसाइट कौनसी है ?

पीएफ की अधिकारिक वेबसाइट ’www.epfindia.gov.in’ है।

Leave a Comment