PhonePe से History कैसे Delete करें 2023 – पूरी जानकारी
नमस्कार दोस्तों, अगर आप PhonePe का इस्तेमाल करते हैं तो आपको PhonePe History के बारे में तो जरूर ही पता होगा। ऐसे बहुत से लोग हैं जो अपना Transection History को Delete करना चाहते हैं लेकिन उन्हें Delete में बड़ी परेशानी होती है ।
तो अगर आपको भी यही समस्या आ रही है तो आप परेशान ना हो क्योंकि इस आर्टिकल में आप PhonePe के Transection History को Delete करने के सारे तरीकों को जानने वाले हैं।
PhonePe App क्या है ?
PhonePe एक Online Payment Method Application है। PhonePe App की मदद से आप हर प्रकार के Digital Payment और Recharge बड़ी आसानी से कर सकते हैं।
अगर आप PhonePe की मदद से Recharge करना चाहते हैं तो आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है, आप घर बैठे अपने मोबाइल के मदद से ही Online Payment कर सकते हैं।
आप PhonePe की मदद से हर प्रकार के Recharge व Payment कर सकते हैं, जैसे Bill Payment, Tv Recharge, Mobile Recharge, Money Transfer और भी बहुत सारे Payment है जिसको आप PhonePe की मदद से कर सकते हैं।
PhonePe में Transactions History कैसे देखें ?
ऐसे बहुत से लोग है जो PhonePe का इस्तेमाल तो करते है लेकिन उन लोगों को Transection History के बारे में पता नही होता है और न ही देखने को आता है तो चलिए PhonePe के History कैसे देखते है, इसके बारे में जानते हैं।
- PhonePe के Transection History देखने के लिए सबसे पहले PhonePe App को Open करना है।
- उसके बाद आपको App का Homepage मिलेगा।
- अब आपको नीचे के तरफ बहुत सारे Options दिखाई देंगे जिसमे आपको History पर Click करना है।
- अब आपके सभी Transection History की List आ जाएगी और इस प्रकार से आप अपने PhonePe History को देख सकते हैं।
PhonePe से History Delete करने के तरीकें
- सबसे पहले अपने PhonePe App को Open करें ।
- अब App में Transactions History वाले List में चले जाएं ।
- अब आप जिस भी Transection को Delete करना चाहते हैं, उस Transection पर Click करें।
- अब आपको नीचे की तरफ Contact PhonePe Support पर Click करना है जहाँ आपको पहले अपना Language Select करना है।
- Language Select करने के बाद Transactions Delete करने के लिए आप Massege Type करके भेजें।
- उसके बाद आपसे PhonePe की Support Team, Confirmation के लिए आपसे Contact करेंगे जिसमे Confirmation होने के बाद आपके PhonePe History को Delete कर दिया जाएगा और इस तरह आप अपने PhonePe History को Delete कर लेतें हैं।
ध्यान देने योग्य महत्वपूर्ण बातें
- आप जिस भी Account के History को Delete करना चाहते हैं, उसी Account में Login करना है।
- History को Delete करने के लिए आपके पास एक अच्छा Internet Speed होना जरूरी है। किसी भी Company के Sim में Internet Speed बढ़ाने के लिए आप यह जानकारी Internet Speed कैसे बढ़ाएं , पढ़ सकतें हैं।
- आप सभी History को एक साथ Delete नही कर सकते हैं, आपको एक एक करके Delete करना होगा।
- आप जिस भी Language का इस्तेमाल करते हैं, आप उसी Language से Customer से बात कर सकते हैं।
- History को Delete करने का कुछ कारण भी होना चाहिए क्योंकि Customer Care से बात करते समय वो इसकी जानकारी मांगते हैं।
FAQ – PhonePe History Delete से जुड़े अतिमहत्वपूर्ण 7 सवालों के जवाब
Q1. PhonePe से कितना पैसे भेज सकते हैं ?
Ans. आप PhonePe में एक बार में 1 लाख रुपये तक भेज सकते हैं।
Q2. Transaction Id से क्या पता कर सकते हैं ?
Ans. Transaction Id से आप उस Id की सारी Details पता कर सकते हैं जैसे उसका Account Number, Bank का नाम, Payment करने का समय और भी बहुत कुछ। अगर आप ऐसे सभी Payement App से जुड़े UPI ID के बारे में भी जानना चाहतें है तो यह पोस्ट UPI ID क्या है , पढ़ सकतें हैं ।
Q3. PhonePe पर एक दिन में कितना Transaction कर सकते हैं ?
Ans. आप PhonePe के मदद से एक दिन में 1 लाख रुपये तक Transaction सकते हैं।
Q4. PhonePe कितना सुरक्षित है ?
Ans. देखिए बहुत से लोगों के मन मे सवाल होता है कि PhonePe कितना सुरक्षित है लेकिन आपको डरने की जरूरत नही है। PhonePe आपके लिए बेहद ही सुरक्षित App है। इससे आपको कोई भी परेशानी नही होगी।
Q5. RTGS का फुल फॉर्म क्या है ?
Ans. RTGS का फुल फॉर्म “Real Time Gross Settlement” है।
Q6. क्या हम रविवार को भी RTGS कर सकता हैं ?
Ans. जी बिलकुल, आप इसका उपयोग हर रोज व किसी भी समय कर सकते हैं।
Conclusion – आज हमने क्या सीखा ?
तो दोस्तों, आज के इस दौर में Payement App का Use भी हर दिन बढ़ रह है जिसमे हर रोज लोग करोड़ों में Transactions करतें है जिसमे कई बार लोग अपने History को नहीं रखना चाहतें जिसके कई कारण हो सकतें हैं ।
दोस्तों आप ऐसे किसी भी App को Use करें, बस आप तरफ से उसमे जरुरी सावधानी, जरुर बरतें क्योंकि बढती Technology के साथ साथ कई प्रकार के Fraud भी बढ़ रहें हैं जिसमे हर किसी का सावधानी बरतना भी अति आवश्यक है, बहुत बहुत धन्यवाद।