Paytm Account कैसे बनाएं क्योंकि Paytm आज इस इंटरनेट औए कंप्यूटर युग का सबसे बड़ा Online Payment Gateway Mobile App है जिसे भारत के ही विजय शेखर शर्मा जी ने भारत मे ही अगस्त 2010 को लॉन्च किया गया था ।
Paytm का पूरा नाम “Pay through mobile” होता है जिसका उपयोग मोबाइल से ही पैसे भेजने, पैसे प्राप्त करने, मोबाइल रिचार्ज, DTH रिचार्ज, Shopping, Train Ticket Booking, रेलवे टिकट बुकिंग, LPG गैस टिकट बुकिंग, बिजली बिल पेमेंट, कैश बेक और कुछ अच्छे ऑफर्स तथा Paytm से पैसे कमाने जैसे कामों में किया जाता है ।
Paytm को इसके फाउंडर विजय शेखर शर्मा जी के द्वारा खुद के $2 मिलियन ( करीब 1 करोड़ 30 लाख भारतीय रुपये ) का Investment करके लॉन्च किया था जो कि अभी के Time ( अप्रैल 2021 ) में 100Million+ बार डाउनलोड किया जा चुका है और इंडिया का No.1 Payment App के रूप में काम कर रहा है ।
तो अगर आप भी Paytm App के जरिये कुछ Bills का भुगतान करना चाहतें हैं या किसी भी प्रकार का Online Transaction करना चाहतें हैं तो आपके पास Paytm Account का होना जरूरी है और जिसे बनाने के बारे में आज हम आपको आज पूरी जानकारी देने वाले हैं –
Paytm Account कैसे बनाएं ?
Paytm Account बनाने के लिए सबसे पहले Paytm App आपके फ़ोन में डाउनलोड रहना चाहिए, उसके साथ साथ पैन कार्ड, आधार कार्ड और बैंक में आपका एक ही मोबाइल नंबर लिंक रहना चाहिए ।
SBI Bank के लिए यह पोस्ट पढ़ें – SBI Bank में मोबाइल नंबर कैसे Register करें ?
फिर Paytm Account बनाने के लिए ये Steps फॉलो करें –
Step 1: Paytm App Download करें
अगर आपके फ़ोन में Paytm App नही है तो सबसे पहले आप Google Play Store ( Android ) या App Store ( iOS ) से Paytm App डाउनलोड करें,
Step 2: अपना मोबाइल नंबर डालें
अब Paytm App को Open करिए जिसमे Open होते ही कुछ इस तरह का Display Show होगा ।
अब वहां अपना मोबाइल नंबर डालिए –
- इसमे आप वही मोबाइल नंबर डालेंगे जो आपके उस फोन में हो जिसमें आप Paytm App का इस्तेमाल करना चाहते हैं
- और जो आपके पास अभी हो क्योंकि उस नंबर पर एक OTP नंबर आएगा जिसे आपको तुरंत अगले Step में डालना होगा
- और हाँ आपका कोई बैंक एकाउंट है तो वही मोबाइल नंबर, आपके बैंक अकाउंट से भी लिंक रहना चाहिए अगर बैंक अकॉउंट नही है तो कोई बात नही ।
फिर आप Proceed बटन पर Click करिए और मांगे जाने वाले Permission को Allow कीजिये जिससे Paytm App आपको OTP भेज सकें।
Step 3: अब OTP डालें
अब आपके उस नंबर पर एक OTP आया होगा जो 6 अंकों का होगा । अब आप उस 6 अंकों के OTP को यहां Enter करिए और Confirm पर क्लिक कीजिए ।
Step 4: अब दूसरा Option ” I will Link Bank Account Later” को Select करें
अब आपके सामने कुछ इस तरह का Display Show होगा जिसमें आपके सामने 2 Option होंगे –
- ( 1. ) Link Bank Account – इस Option पर Click करने पर Paytm App सीधे आपके Bank Account से Link करेगा जो आपके उस डाले हुए मोबाइल नंबर से लिंक रहेगा
- और इसके लिए App आपके बैंक एकाउंट नंबर या आपकी ATM Card की सहायता लेगा जैसा आप उसको बताते जाएंगे, अगर आप Link करना चाहेंगे तो ।
- और इस Method से Paytm App में तुरंत आप एक UPI ID बना पाएंगे जिसकी मदद से आप किसी को भी अपने उस बैंक एकाउंट से पैसे भेज पाएंगे , पैसे प्राप्त कर पाएंगे , रिचार्ज, शॉपिंग जैसे सारे काम अपने उस UPI ID से कर पाएंगे जिसका Amount सीधे आपके बैंक Account से कटेगा । अगर आप UPI ID के बारे में नहीं जानते तो यह पोस्ट पढ़ें – UPI ID क्या है ?
- ( 2. ) I will Link Bank Account Later – इस Method का उपयोग आप तब करना चाहेंगे जब आपके पास बैंक एकाउंट नही रहेगा क्योंकि इसमें आपका एक Paytm Wallet बनाना पड़ेगा जिसमे आपको Amount किसी और के Bank Account या इंटरनेट बैंकिंग से डलवाना होगा जिसका उपयोग आप सारे अपने Transactions पर करेंगे ।
- अगर आप अपने Bank को भी इससे link करेंगे तो आप खुद ही अपने Bank से इस Wallet में Amount डाल पाएंगे अगर आप Paytm Wallet का उपयोग करना चाहेंगे तो
- क्योंकि जब आपका बैंक एकाउंट इससे लिंक रहेगा तो आपका सारा काम आपके UPI ID से ही हो जाएगा, आपको Paytm Wallet की जरूरत बहुत कम पड़ेगी ।
- और हाँ अगर आप इस Method का उपयोग करेंगे तो आपको Paytm KYC की भी जरूरत पड़ेगी जिसे आपको Acount बनाने के तुरंत बाद बनवाना होगा, नही तो आप इसका उपयोग नही कर पाएंगे ।
तो आप अपने सुविधा अनुसार दोनों में से कोई भी Option Select करके आगे उसे Complete कर सकतें हैं ।
आप इसके पहले Option ( Link Bank Account ) को भी बड़ी आसानी से Complete कर सकतें हैं जिसे आप सिर्फ अपने उस Mobile Number से Link अपने Bank Account के अनुसार Complete करेंगे ।
अभी के लिए हम यहाँ इसके दूसरे Option “I will Link Bank Account Later” के बारे में बता रहें हैं
अगर आप भी यही Option चुनना चाहतें हैं यो इसे Select करें ।
Step 5: अपना ID P roof Select कर ID Number डालकर Proceed करें
अब आपके सामने कुछ इस तरह का Display Show होगा जिसमें आप यहाँ बताए गए कोई कोई भी Option चुन सकतें हैं जो आपके पास हो, हम यहाँ Voter ID को Select करके Complete कर रहें हैं ।
Step 6: Left Top Side Corner पर 3 Lines को Click करें
अब आपका Paytm Account बन गया है और आपके सामने कुछ ऐसा Display दिखाई दे रहा होगा लेकिन आपको इसका फायदा लेने के लिये पहले इसे Upgrade करना होगा जिसके लिए आप Left Top Side के 3 Lines पर Click करिए ।
Step 6: अब Setting Option को Select करें
आपके सामने खुले Screen पर आप Setting Option को Select करें ।
Step 7: अब “Upgrade Account & Unlock Benefits” पर Click करें
अब आपके सामने कुछ ऐसा Displey Show होगा जिसमें आप “Upgrade Accounts & Unlock Benefits” पर Click करेंगे ।
Step 8: ” Upgrade Your Account Now” को Select करें
अब आप ऐसा Screen देखेंगे जिसमे फिर आप “Upgrade Your Account Now” पर क्लिक करेंगे ।
Step 9: सबसे पहले Option को Select करें
Step 10: अपना पूरा Details भरें
फिर इस दिखे हुए Screen पर आप अपना आधार नंबर, अपना नाम ( जैसा आपके आधार कार्ड पर लिखा है ) और “I Agree to the Terms & Conditions” को Select करके Proceed पर क्लिक करिए
अब आपका Paytm Account बन गया है बस आपको अपना Wallet Activate करना है जिसके लिए आप फिर Left Top Side में 3 Lines पर क्लिक करिए और Setting को Select करने के बाद “Activate Now” पर क्लिक कीजिए ।
Note: अभी भी आप अपने Paytm Account का उपयोग नही कर पाएंगे, आपको पहले Paytm Account का KYC कराना होगा जो आप अपनी नजदीकी Computer Shop जहाँ Paytm KYC करता है,
वहां जाइये और वो Choice सेंटर वाला आपका Paytm KYC 5 मिनट में कर देगा उसके आप आप एक Paytm Account का सारा Benefits ले पाएंगे और इस तरह से एक Paytm Account बनाया जाता है ।
Link Bank Account या I will Link Bank Latter
अब यहाँ एक Paytm Account बनाते समय ध्यान देने वाली ये 2 बातें हैं कि आपको और किसी भी जो Paytm Account बना रहा है, उसे कौन से Option के अनुसार Account बनाना चाहिए –
- देखिए अगर आपके पास एक बैंक अकॉउंट है तो पहला Option सबसे अच्छा है क्योंकि इसका उपयोग करके आप दूसरे ऑप्शन में होने वाली ढेर सारी परिशानियों से बच सकतें हैं ।
- पहले Option को चुनने के बाद जब आप अपनी बैंक एकाउंट को लिंक करतें हैं तो Paytm App आपकी सारी जरूरी Information ले लेता है और आपको किसी भी Information को दोबारा देने की जरूरत नही पड़ती ।
- आप सीधे अपने ही बैंक एकाउंट से ही अपने Paytm Wallet पर पैसे डाल सकतें हैं जो कि सबसे अच्छी बात है क्योंकि इसके बाद आपको किसी और को अपने Wallet में पैसे डालने के लिए नही बोलना पड़ेगा ।
Note: कुल मिलाकर अगर आपके पास आपका बैंक अकाउंट नही है या आप अपने बैंक अकाउंट को लिंक नही करना चाहतें तो ही आपको दूसरे Option के अनुसार Paytm Account बनाना चाहिए नही तो पहला Option ही Best है ।
Paytm Account से जुड़े ध्यान देने योग्य बातें
- आप अपने Paytm Account से जुड़े महत्वपूर्ण जानकारियां किसी और दूसरे व्यक्ति के साथ कभी भी शेयर ना करें ।
- Paytm से आप एक दिन में Maximum 1 लाख, 1 दिन में 20 Transaction , 1 घंटे में 5 Transacion ही कर सकतें हैं ।
- Online Payment Gateway App की दुनिया में Paytm अभी India का सबसे ज्यादा उपयोग करने वाला Payment App बन गया है ।
- Paytm UPI से आप किसी भी अन्य Payment App के UPI Address से पैसे भेज सकतें हैं ।
- Paytm App के जरिये आप सिर्फ 1 Mobile Number के जरिये पैसे भेज या Recive कर सकतें हैं अगर उस Mobile Number से कोई UPI या कोई भी Payment App बना हो ।
- Payment App में किसी भी प्रकार की तुरंत त्रुटि होने पर आप उसके Customer Care Number 0120-4456-456 पर Contact करके मदद ले सकतें हैं ।
- आप इन जैसे Payment App का उपयोग छोटी मोटी Transaction के लिए करें, किसी बड़ी Transaction के लिए आप अपने बैंक जाकर ही Transaction करें क्योंकि कुछ भी होता है तो आपका Bank संभाल लेगा लेकिन Payment App के मामलों में कई बार ऐसा नही होता ।
Paytm Account से जुड़े कुछ अतिमहत्वपूर्ण सवाल
क्या Paytm Account को बिना किसी बैंक एकाउंट के उपयोग किया जा सकता है ?
जी बिल्कुल, आप इस स्थिति में ऊपर बताए गए दूसरे Method से Account बनाकर अपने Paytm Wallet का उपयोग करेंगे और किसी दूसरे की सहायता से अपने Wallet में पैसे डालेंगे जिसके पास भी Paytm Account या बैंक एकाउंट है ।
क्या Paytm Account को बिना किसी KYC के उपयोग किया जा सकता है ?
जी हाँ, इसके लिए आप ऊपर बताए गए पहले Method “Link with Bank” का उपयोग करके Paytm Account बनाएंगे और अपने Paytm UPI की मदद से सारा Transaction कर सकतें हैं और यही सबसे Best तरीका होता है ।
ये Paytm "QR Code" क्या होता है ?
इसी QR Code का उपयोग सबसे ज्यादा होता है जिसमे आपको ऐसे किसी भी Payement App के जरिये कोई भी Transaction करने के लिए बस QR Code को Scan करना पड़ता और आपका Transaction हो जाता है ।
Conclusion
Paytm App को उपयोग करने वालों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है और आने वाले भविष्य में इसका उपयोग और भी बहुत ज्यादा बढ़ने वाला है ।
अगर आप भी इस तरह का कोई भी Payment App उपयोग नहीं कर रहे हैं लेकिन करना चाहते हैं तो आप Payment App का उपयोग ले सकते हैं क्योंकि इन जैसे Apps से कई छोटे-मोटे काम बड़ी ही आसानी से घर बैठे ही किया जा सकता है ।
Mere old pytam account unblock kise kare our Gmail ID link nahi hore mera account block ho gya hye
Aap jaha par Paytm KYC kiya jata hai, waha jakar pata kare Adil ji, apka kam jarur ban jayega .
My Paytm kyc not include for my Paytm please provide fast today
Kya Problem aa raha hai Tannu ji, Bataye ?
Healthful article
Badiya Rekha ji ?
Kya bina account ke hum paytm chla skte hai
Ha jarur chala sakte ho jiske liye aap Paytm me apna UPI ID banayenge jiske liye apke pas apka Bank Account Hona chahiye.
Mera adhar ni h or M paytm bnana chahti hu apna to kya ayse m usme payse aa jyge or nikale jyge mera bank m account bhi ni h
Hello sir
Ha Dewangan ji bataye
Kyc
Ha Kyc me kya jankari chahiye Sameer ji.?
payment
Ha Bataiye Mohan ji
Outdoors
mtlb ?
Frozen
Thankyou ji
Usability
Great dear
Kyc
Ha aap Bilkul jara skte hai Imran ji..
Shoes
??
Paytm kyc karne k liye kya kya jaruri hai
Wo sabhi chije upar side achhe se bataya gaya hai Liyakat ji.
Keyboard
ok ji , kahiye