SBI Bank में मोबाइल नंबर कैसे Registration/Change करें ? – 5+ आसान तरीके [ 2023 ]

SBI Bank में मोबाइल नंबर Registration/Change करें – SBI Bank जिसका पूरा नाम “State Bank of India” है, एक बहुत ही बड़ा इंडिया का Bank है जिसमें आप अपना खाता खुलवाकर बहुत सारे लाभ ले सकते हैं ।

अगर आपके पास SBI Bank का खाता पहले से है तो आप उसमें अपना अपना  Mobile Number भी Add कर सकते हैं या फिर अपने पुराने Number को बदल भी सकते हैं ।

How to Change Mobile Number in SBI - SBI Bank me Mobile Number kaise Change karen
How to Change Mobile Number in SBI – SBI Bank me Mobile Number kaise Register/Change karen

आज इस आर्टिकल में आप 5 ऐसे Official Method  जानने वाले हैं जिसकी सहायता से आप अपने SBI Bank Account  में अपना Mobile Number बड़ी ही आसानी से Change कर सकतें हैं तो चलिए शुरू करतें हैं और अगर आपके पास अपना खुद का कंप्यूटर और इंटरनेट है तो आप इस काम को और बड़ी जल्दी से कर सकतें हैं ।

SBI Bank में मोबाइल नंबर कैसे Registration/Change करें – How To Change Mobile Number in SBI

1. SMS के जरिये

SBI Mobile Alert एक बहुत अच्छी Service है जो आपको information Provide करती है कि आप अपने Bank में की गई सारी Transactions का Record अपने मोबाइल पर देख सकते हैं और उन्हें Update कर सकतें हैं ।

SBI Bank में अपने Mobile Number को SMS के जरिये Register/Change करने के लिए नीचे दिए Steps को Follow करें –

  1. इसके लिए सबसे जरूरी बात यह है कि आपका मोबाइल नंबर आपके Account के साथ Register और  Link होना चाहिए ताकि आप इस facility के benefits मिल सके ।
  2. अब इंटरनेट बैंकिंग की Site पर Visit करें और Request Tab में जाकर SMS Alert Option  पर क्लिक करें ।
  3. यहाँ आपको आपके Account की सारी List को Display करेगा जो भी Transaction आपके Account  में  हुई है ।
  4. अब वह Number Select करें जो आप Change करना चाहते हैं या Update करना चाहते हैं और  उसके बाद SMS alert पर क्लिक करें और OK पर क्लिक कर दें ।
  5. इसके बाद आपका मोबाइल नंबर Change हो जाएगा और आपके नए मोबाइल नंबर पर आपकी Transactions  के सारे Messages भी आ जाएंगे ।

2. SBI Branch में जाकर

आप SBI branch में जाकर भी अपना मोबाइल नंबर Change करवा सकते हैं और नए मोबाइल को अपने Account के साथ Register करवा सकते हैं ।

इसके लिए आपको SBI की Branch में Visit करना होगा जो आपको बताएंगे कि आप किस तरह से अपना मोबाइल नंबर Register/Change कर सकते है

और इसके लिए नीचे दिए गए Steps को Follow करें –

  1. सबसे पहले नजदीकी SBI Branch में Visit करें ।
  2. वहाँ पर आपको एक form fill करने के लिए दिया जाएगा जिसमें आपको आपके सारी details fill करनी होगी ।
  3. इस form में आपको आपकी Personal details fill करनी होगी जैसे कि आपका नाम, आपका Account Number और आपका नया नंबर जो आप Register करवाना चाहते हैं ।
  4. अब आपको वह form fill करके बैंक में submit करवाना है ।
  5. Form को submit करवाने के बाद बैंक वाले आपका नया मोबाइल नंबर आपके Account के साथ Update कर देंगे  जैसे कि आप Account की details अपने फोन पर देख सकेंगे ।

3. Through SBI ATM Card

आप अपने Registered Mobile Number को SBI ATM के Through भी Change कर सकते हैं जो कि एक बहुत ही आसान तरीका है जिसकी मदद से आप बहुत ही कम समय में नए मोबाइल नंबर को Update करवा सकते हैं |

इसके लिए आप नीचे के Steps को Follow करें –

  1. सबसे पहले किसी भी SBI ATM में Visit करें और ATM में जाकर अपना कार्ड Swipe करें और Registration Option पर क्लिक करें ।
  2. अपना ATM PIN Enter करे ।
  3. अब Mobile Number Registration Option Select करे ।
  4. अब उस मोबाइल नंबर को Enter करें जिसे आप Register करवाना चाहते हैं और अगर आपने सही नंबर Enter कर दिया है तो Correct Option पर क्लिक करें ।
  5. अब दोबारा अपना मोबाइल नंबर Enter करें और Correct Option पर क्लिक करें ।
  6. अगर आपने उस option को Select कर लिया है तो यह मैसेज “Thank you for registering your mobile number with us” आपकी ATM Screen पर appear हो जाएगा
  7. अब आपको 3 दिन बाद और SBI Centre से एक call आएगी और आप उस कॉल को continue तभी करेंगे जब आपके मोबाइल पर आया हुए मैसेज में जो Reference Number है वह नंबर पर आपको कॉल आई हो ।
  8. इसके बाद आपको आपकी Personal Details को Verify करना होगा जिसके बाद आपका मोबाइल नंबर आपके Bank Account में Registered हो जाएगा और Confirmation के लिए आपको बैंक की तरफ से एक मैसेज भी आ जाएगा ।

दोस्तों, क्या आप बैंकिंग दुनिया के सबसे ट्रेंडिंग चीज UPI ID के बारे में जानतें है, अगर नहीं तो यह पोस्ट पढ़कर आप UPI ID को पूरा समझ सकतें हैं – UPI ID क्या है ?

4. SBI Credit Card के द्वारा

SBI Account Holders को SBI की तरफ से बहुत सारी facilities दी जाती हैं जिसमें Credit Card facility भी शामिल है  ।

SBI Credit Cards को सारे बैंक के सबसे Best Credit Cards  मानें जातें है ।

SBI Credit card में मोबाइल नंबर Change करने से पहले आप यह Confirm कर ले कि आपका Credit card Activate हो चुका है ।ताकि बाद में आपको आपका मोबाइल नंबर Register/Change करने में कोई Problem ना हो ।

इसके लिए आपको नीचे के सारे Steps को Follow करने होंगे –

  1. सबसे पहले अपनी ID और Password का use करते हुए www.sbicard.com में login करें ।
  2. Sidebar के blue colored के area में My Profile option पर click करे ।
  3. Dropdown से अपना Card select करे और Quick Contact option पर click करे ।
  4. SBI Card में अपने मोबाइल नंबर को Change करने के लिए Edit option पर क्लिक करें ।
  5. आप Space में अपने पुराने मोबाइल नंबर को Remove कर दें और अपना नया मोबाइल नंबर Enter कर दें ।
  6. Generate OTP option पर क्लिक करें जब आप इस Option पर क्लिक करेंगे तो आपके Registered मोबाइल नंबर पर एक OTP (One Time Password) का message आएगा
  7. अब जो Space Provide की गई है उसमें OTP को enter करें और confirm पर क्लिक कर दें
  8. अगर आपने आपके मोबाइल नंबर पर OTP का मैसेज नहीं आया है तो Resend option पर क्लिक करें और उसके बाद आपके मोबाइल पर OTP का मैसेज आ जाएगा
  9. जब आप Confirm पर क्लिक कर देंगे तो आपके SBI Credit Card का Mobile Number change हो जाएगा और आपका नया नंबर Card में Register हो जाएगा ।

5. SBI YONO Mobile App के Through

YONO (you only need one) भी SBI बैंक द्वारा अपने Customers को Provide की गई एक facility है जो कि आपको आपके Account को अच्छे तरीके से Manage करने में Help करती है और इसमें आप SBI की अन्य facilities को भी देख सकते हैं और अपने Bank Account को Maintain कर सकते हैं ।

SBI YONO में अपने Mobile Number को Register/Change करने के लिए निचे दिए गए Steps को Follow करे –

  1. इसके लिए सबसे पहले आपको आपके मोबाइल पर SBI Mobile App को Download करना होगा तभी आप इस facility के benefits ले पाएंगे ।
  2. SBI Mobile App को download करने के बाद New Tab में जो कि App Screen के left hand side में सबसे ऊपर है पर क्लिक करें ।
  3. अब मोबाइल नंबर के आगे जो Yellow Color का icon है उस पर क्लिक करें और Generate OTP option पर click करे ।
  4. अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP का मैसेज आएगा उस OTP को आपको fill करना है और आगे Proceed करना है ।
  5. अब आपके सामने एक बॉक्स नजर आएगा जिसमें कि आपको आपका नया नंबर Enter करना है जो नंबर आप Change करना चाहते हैं और OK बटन पर क्लिक करना है ।
  6. अब आपका नया Mobile Number Register हो जाएगा और आपका पुराना Mobile Number Remove कर दिया जाएगा ।

6. SBI Online Mobile Number Registration

अगर आप अपना मोबाइल नंबर SBI Bank में Online Register करना चाहते हैं तो उसके लिए जरूरी है कि आप एक Net Banking User हो 

अगर आप एक Net Banking User नहीं हैं तो आपको पहले अपने आप को इंटरनेट बैंकिंग में Register करवाना होगा और जब आपने अपने आपको Net Banking में Register करवा दिया तो उसके बाद आपका अपना मोबाइल नंबर भी ऑनलाइन Register या Change करवा सकते हैं ।

उसके लिए नीचे दिए कि Steps को Follow करें –

  1. SBI website www.onlinesbi.com पर visit करे और अपने Account में Login करे ।
  2. ‘My Account and Profile’ option पर Click करे और Profile Option को Select करे ।
  3. अब Profile में Personal Details and Mobile Number को Select करे ।
  4. अब अपना Profile Password Enter करे और इसके बाद आपका नाम, आपकी E-mail ID और आपका  Registered Mobile Number आपके सामने Screen पर Display हो जायेगा ।
  5. ‘Change Mobile Number domestic only’ option पर click करे ।
  6. आपके सामने स्क्रीन पर एक नया Page Open हो जाएगा जिसमें कि आपको आपकी Personal details को Fill करना है ।
  7. इसी Option के साथ ही आपको Screen पर 3 tabs भी नजर आएगी, ‘Create request’, ‘Cancel Request’, and ‘Status’ ।
  8. इसमें Create Request को Select करे उसके बाद अपना New Mobile Number Enter करे और उसके बाद दोबारा अपना New Mobile Number Enter करे और submit पर click कर दे ।
  9. अब आपके सामने verification के लिए Screen पर एक मैसेज आएगा उस मैसेज को read करके OK बटन पर  क्लिक कर दें ।
  10. अब आपका नया मोबाइल नंबर आपके अकाउंट के साथ Online Register हो चुका है और आप इसके Benefits ले सकते हैं और अपने सारी Transactions का Record भी अपने मोबाइल पर देख सकते हैं ।
  11. इसके लिए आपको बैंक या उसकी ब्रांच में जाने की भी जरूरत नहीं है । आप अपने फोन पर ही सारी Details को देख सकते हैं और अगर उसमें कुछ Change करवाना चाहते हैं तो वह भी Possible है ।
  12. यह सारी Facilities बैंक द्वारा अपने Customers को Provide की जाती है ताकि वह इनके Benefits ले सके और अपने Bank Account को और अच्छी तरीके से Manage कर सकें ।

तो दोस्तों, इस तरह से आप Online भी, अपने मोबाइल नंबर को अपने SBI Bank Account के साथ Register/Change कर सकतें हैं । हमें आशा है कि इस Post से आपको कुछ Useful जानकारी तो जरुर मिली होगी, बहुत बहुत धन्यवाद…!

Written by

तो दोस्तों, अगर आपको SBI Bank में मोबाइल नंबर से Related और कोई भी जानकारी चाहिए तो नीचे Comment में जरुर पूछें या नीचे Click कर ऐसे ही Posts पढ़ना न भूलें ...!

Banking

Comments (67)

Comment...!!
  1. Ram Pravesh Mahato

    Yono ऐप कैसे चालु होगा

  2. संदीप गुर्जर

    मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन करना है

    • आप बिल्कुल Registration कर सकते है संदीप जी ।

  3. Rakesh kumar Yadav

    Mobile number update

    • Rakesh kumar Yadav

      Mobile number update

  4. kartik gavit

    Mujhe apna number change karana hai

  5. Ashmahmad alam

    SBI

  6. Dhiraj Sondhiya

    Bank account mein number register karna hai mobile ka

  7. Rahul kumar singh

    Number jodi Khata mein

  8. Gordhan Chouhan

    62639985.. rajistar karma he

  9. Aroj

    Hello sir mera number pehele band ho Gaya abhi mujhe ATM pin karbana hai but me gharpe nehi hu keise karu please bata do

    • Aapko apne bank branch me jakar problem batani padegi Aroj ji, wo log turant thik kar denge ।

  10. Ajay Kumar

    Hi
    Kyc form bharkar bhi Kara sakte hai ???
    Mobile number and email ID please reply me thankyou

    • Ha aap kyc form bharkar bhi Mobile number aur Email change kar skte hai apna , bas uske liye apko branch jana hoga jaha se apne account open karwaya hai

    • Ajay kumar

      8141810.. ye namwar ad karna

      • Aap upar bataye gaye methods ko follow kare Ajay ji aur apna number yaha share n kare , please .

  11. Islam mansuri

    Hamara SBI Bank hai usme kaise nambar judega ye malum karna hai

    • Aapne Jis Bank se apna Account Open karwaya hai , waha jake contact kare Islam ji, wo turant kar denge

      Apna Sara Document leke jana , mtlb apka Aadhar card , Bank Passbook Ye Sab.

  12. Manish ragar

    Khata mobile number update

    • Ha Aap Jarur kar skte Manish ji…Iske liye Aap apne Account ke Branch, Choice center ya Kiyosk me jakar ya apne Internet Banking agar apke pas hai to, iske jariye bhi kar skte hai..

  13. Ramanand mandal

    Mobile numberjorana ha

  14. Kailash

    Mane ap Mujhe mera mobile number change Karana Hai bank account mein

    • Aman Chauhan

      Sir merko ghar bete mobile number change Karen he

  15. Ram paraste

    मोबाईल नम्बर रजिस्ट्रेशन करना है

    • Ha ho jayega Ram ji. aap ye process karen.

      (1.) Apne najdiki bank ke Sbi kiosk ya bank branch me jakar unko bataye

      (2.) jaruri documents jaise bank passbook aur apna mobile number lekar jaye.

      (3.) Fir wo apka number jarur Register kar denge .

    • golu Ahiwar

      Sar main Delhi mein ho aur Mera Gaon Rajghat Hai Gandhi Gram to Rampura Sar mobile number register kar do please mobile number hai 836…..

    • Badridan

      Sir mera sbi me mobile rajester kara na he

        • Manish ragar

          खाता नंबर नंबर अपडेट

          • Ha Aap jarur kar skte Manish ji..Aap uper Comment me aur Post me bataye gaye jankari ko Dhyanpurvak padhen..Thankyou ..

          • KAILASH

            Kailash RGE 3822669… Mobail 95096654…

          • Prakash kumar

            Register my new mobile number please

          • Iske liye apko post me bataye tariko ke anusar karna padega dear Prakash ji.

  16. Satyam Verma

    SBi9009852…

    • kripya apni personal information yaha share n kare, baki koi bhi jankari ke liye ke jarur aap puchen , thankyou.

  17. Sanju adibasi

    91314…

      • Puja Kumari

        Number change karna hai state bank of India mobile number 91424..

  18. Gopal Kumar

    SBI account men Gopal Kumar

  19. Mahabli Kumar

    Online mobile number chek

    • Agar apke pas Apne Bank Account ka Net Banking hai to uske Jariye Check Kar Skte ho..Uske Alawa aesa koi Method nahi hai Online Mobile Number Check karne ka.aur Aesa Kiya bhi nahi ja skta ..Thankyou

  20. Sintu Kumar

    Great Article

    • Please Aap Koi Bhi apna Personal Chije Share n Kare..Agar Apko Koi Problem ho Raha hai to Aap Please Apne Branch me Jakar Contact Kare..

      Yaha se Isse Related koi Bhi work nahi Kiya jata hai..

      Thankyou

      • Ramesh kumar ram.

        Mobile number.change.karne.ke.liye

          • Gopal Kumar

            911374…

          • कृपया यहाँ अपना Personal नंबर शेयर न करें .. बहुत बहुत धन्यवाद आपका

        • Mohammed sebi

          Sheikhpura

          • Manoj Singhgh

            Manoj Singh Number change karna hai sbi me

Leave a Comment