5+ Best Status बनाने वाला Apps [ 2023 ]

हेलो दोस्तों स्वागत है डिजिटल मदद के एक और शानदार पोस्ट में इस पोस्ट के माध्यम से हम आप सभी को स्टेटस बनाने वाला एप्स के बारे में बताने वाले हैं अगर आपको भी अपने मोबाइल फोन में स्टेटस बनाने वाला एप्स को डाउनलोड करना है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं।

Status Banane Wala Apps - Digital Madad
Status Banane Wala Apps – Digital Madad

आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Best Status Video Banane Wala Apps एवं उसे किस तरीके से डाउनलोड किया जाता है इसके बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं एवं उन सभी ऐप्स में किन-किन प्रकार के फीचर हैं इसके बारे में भी हम जानकारी देंगे तो इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक बिल्कुल ध्यान से पढ़ें उसके बाद आप भी अपने लिए कोई जबरदस्त स्टेटस बनाने वाले ऐप को सेलेक्ट कर सकते हैं।

जैसा कि आप सभी जानते हैं वर्तमान में हर एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर स्टेटस लगाने का फीचर उपलब्ध है और स्टेटस लगाने के लिए कम से कम 30 सेकंड या फिर 1 मिनट का Option मिलता है लेकिन बात आती है कि स्टेटस किस ऐप में जबरदस्त बनता है जी हां क्योंकि ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हें स्टेटस वीडियो बनाना तो पसंद है लेकिन किस तरीके से बनाया जाता है इसके बारे में पता नहीं होता है।

तो हम उन सभी को बता देना चाहते हैं कि स्टेटस वीडियो बनाने के लिए जबरदस्त मोबाइल एप्लीकेशन का होना भी आवश्यक है तभी एक अच्छा स्टेटस बन सकता है तो इसी वजह से हमने इस पोस्ट को लिखा है जिसके माध्यम से आप सभी को अच्छे से अच्छे App के बारे में पता चल सके।

हम इस आर्टिकल में बताएंगे बेस्ट स्टेटस बनाने वाला एप्स के बारे में जिससे आप भी अच्छे-अच्छे स्टेटस बना सकते हैं तो चलिए ज्यादा समय न गवाते हुए जानते हैं बेस्ट स्टेटस बनाने वाला ऐप्स।

Status बनाने वाला Apps क्या होता है ?

अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल फोन यूजर है या फिर आईओएस मोबाइल फोन यूजर आपको स्टेटस बनाने वाला एप्स के बारे में तो पता ही होगा और यदि नहीं है तो हम बता दें कि जितने भी छोटे-छोटे क्लिप वाला वीडियो है उनके लिए कुछ यूनिक इफेक्ट एवं सॉन्ग डालकर कुछ सेकेंड के लिए वीडियो बनाया जाता है उन्हें ही स्टेटस बनाने वाला ऐप्स कहते हैं।

इस स्टेटस को आईओएस यूजर एवं एंड्रॉयड यूजर दोनों बना सकते हैं तो हमारे ख्याल से अब आपको स्टेटस बनाने वाले ऐप के बारे में पता चल गया होगा तो चलिए अब हम जानते हैं बेस्ट स्टेटस बनाने वाला एप्स के बारे में।

Status बनानेवाला Apps

1. mAst Music Status Video Maker App

स्टेटस बनाने वाला ऐप्स में हमारा पहला मोबाइल एप्लीकेशन mAst Music Status App है जिसके माध्यम से आप अच्छे-अच्छे व्हाट्सएप स्टेटस बना सकते हैं इसमें Status बनाने के लिए ज्यादा दिमाग लगाने की आवश्यकता नहीं है सबसे पहले आपको ऐप को डाउनलोड कर लेना है जब आप ऐप को डाउनलोड कर लेंगे उसके बाद आपको बहुत सारे फ्रेम मिल जाएंगे जिन फ्रेम में अपना स्टेटस बना सकते हैं।

स्टेटस बनाने के लिए आपको बहुत सारे वीडियो मिल जाएंगे तो आपको जो भी वीडियो पर स्टेटस बनाना है उस वीडियो पर क्लिक करना है फिर आपको इंटरनेट में जितने भी वायरल म्यूजिक हैं वह सभी म्यूजिक शो हो जाएंगे या फिर आप अपने फेवरेट गाने को सर्च करके सेलेक्ट कर सकते हैं उसके बाद आप उस वीडियो को सेव और शेयर कर सकते हैं।

अगर बात रही फोटो ऐड करने की या फिर टेंप्लेट तो इसमें आपको फेस्टिवल से रिलेटेड अनेक प्रकार के टेंप्लेट मिल जाते हैं और साथ ही साथ आप अपने फोटो को ऐड करके भी स्टेटस वीडियो बना सकते हैं तो इस प्रकार से स्टेटस बनाने के लिए mAst Music Status App भी काफी जबरदस्त है जिसका उपयोग आप स्टेटस बनाने के लिए कर सकते हैं।

और यह ऐप बिल्कुल फ्री में है इसके लिए आपको एक भी रुपये इन्वेस्टमेंट करने की आवश्यकता नहीं है। हमारे भारत में जितने भी लोकल लैंग्वेज हैं वह लैंग्वेज भी इस मोबाइल ऐप पर उपलब्ध है उदाहरण के लिए तेलुगू, मलयालम, बंगाली, हिंदी, इंग्लिश, मराठी, इत्यादि।

mAst Music Status App Details

App Name mAst Music Status App
 App Size 73MB
Download source  Playstore
Play Store Rating 4.1
Total Downloads 10CR+
App Download Click Here

2. Vido Video Status Maker

स्टेटस बनाने के लिए सबसे ज्यादा उपयोग किए जाने वाला मोबाइल एप Vido App भी है जिसका उपयोग लोग स्टेटस बनाने के लिए करते हैं Vido App पर आपको विभिन्न प्रकार के स्टेटस मेकर का ऑप्शन देखने को मिल जाता है जिसके माध्यम से आप यूनिक इफेक्ट वाला थीम को सेलेक्ट कर सकते हैं और अच्छा व्हाट्सएप स्टेटस क्रिएट कर सकते हैं उसी के साथ इसमें स्पेक्ट्रम वीडियो का भी ऑप्शन देखने को मिल जाता है।

अगर आपको इसके बारे में जानकारी है तो इस ऐप के माध्यम से आप उसको भी बना सकते हैं उसी के साथ ही आपको इसमें एड योर फोटो का भी ऑप्शन देखने को मिल जाता है जिसके माध्यम से आप अपनी फोटो को ऐड करके भी जबरदस्त स्टेटस क्रिएट कर सकते हैं अगर आप लिरिकल स्टेटस वीडियो बनाने में इंटरेस्टेड रखते हैं तो उसके लिए भी इसमें आप्शन उपलब्ध है कि आप क्रिएट कर सकते हैं।

मतलब आसान शब्दों में कहे तो Vido App के माध्यम से आप हर प्रकार के स्टेटस बना सकते हैं और इसके लिए आपको कोई भी एक्स्ट्रा शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है आप बिल्कुल फ्री में वीडियो ऐप की मदद से स्टेटस बना सकते हैं इस ऐप को प्ले स्टोर से हंड्रेड मिलियन से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं एवं उसकी रेटिंग स्टार भी 4.1 है जो की बहुत ही ज्यादा शानदार है Vido App का भी उपयोग कर सकते हैं।

Vido Video Status Maker App Details

App Name  Vido Video Maker App
 App Size  21MB
Download source  Playstore
Play Store Rating  4.1
Total Downloads  10CR+
App Download  Click Here

3. Buzo Video Status Maker

Buzo App भी स्टेटस बनाने के लिए काफी शानदार ऐप है जिसमें आपको हर कैटेगरी में स्टेटस बनाने का ऑप्शन देखने को मिल जाता है एग्जांपल के लिए इसमें लव वीडियो, Sad वीडियो, बर्थडे वीडियो एवं स्टेटस डाउनलोडर इत्यादि प्रकार के कैटेगरी में स्टेटस बनाने का ऑप्शन देखने को मिल जाता है जो भी कैटेगरी में स्टेटस बनाना है उससे आप आसानी से बना सकते हैं।

Buzo App में आपको स्टेटस बनाने के लिए 1000 से पीस ज्यादा टेंप्लेट मिल जाते हैं जिन टेंपलेट में आप अपने अनुसार एडिटिंग करके स्टेटस क्रिएट कर सकते हैं उसी के साथ ही इसमें ब्लैक एंड व्हाइट कलेक्शन भी जोरदार है जिससे आप सोशल मीडिया के लिए भी शानदार स्टेटस बना सकते हैं स्टेटस वीडियो बनाने के लिए Buzo App भी इंटरनेट में काफी पॉपुलर है इसे प्ले स्टोर से 10 मिलियन से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं एवं इस ऐप का रेटिंग स्टार भी 4.2 है जो की 33000 रिव्यू के साथ है।

तो इसी प्रकार से दोस्तों आप भी प्ले स्टोर से Buzo App को डाउनलोड कर सकते हैं एवं अपने फेवरेट तरीके से स्टेटस बना सकते हैं स्टेटस वीडियो बनाने के लिए Buzo App भी काफी अच्छा है जिसका उपयोग आप कर सकते हैं।

Buzo Video Status Maker App Details

App Name  Buzo Video Status Maker App
 App Size  34MB
Download source  Playstore
Play Store Rating  4.4
Total Downloads  1CR+
App Download  Click Here

4. Sharechat App

Sharechat App अभी के समय में व्हाट्सएप स्टेटस क्रिएट करने के लिए काफी पॉपुलर ऐप है जिसमें आप अनेक प्रकार के स्टेटस वीडियो बना सकते हैं इस ऐप का उपयोग ज्यादातर एंजॉय फेस्टिवल स्टेटस क्रिएट करने के लिए किया जाता है उसी के साथ ही इसमें स्टेटस को और भी यूनिक बनाने के लिए मैजिक एडिटर कभी आप्शन उपलब्ध है।

जिसके माध्यम से आपको अनेक प्रकार के इफेक्ट ऑप्शन देखने को मिल जाता है उसी के साथ आपको इसमें अनेक प्रकार के शॉर्ट्स वीडियो देखने को मिलते हैं जिसके माध्यम से आप स्टेटस बनाने के लिए आईडिया सीख सकते हैं एवं आप उस स्टेटस वीडियो को डाउनलोड करके शेयर भी कर सकते हैं इस ऐप में आपको बॉलीवुड शायरी, ट्रेंडिंग वीडियोस इत्यादि में कंटेंट देखने को मिल जाता है।

शेयरचैट ऐप को प्ले स्टोर से हंड्रेड मिलियन से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं तो अगर आप भी स्टेटस बनाने वाला ऐप्स की तलाश कर रहे हैं तो उसके लिए आप शेयरचैट अप का उपयोग कर सकते हैं जो की प्ले स्टोर पर उपलब्ध है इसे आप केवल एक ही क्लिक में डाउनलोड कर सकते हैं।

Sharechat App Details

App Name  Sharechat App
 App Size  40MB
Download source  Playstore
Play Store Rating  4.2
Total Downloads  10CR+
App Download  Click Here

5. Mv Video Maker With Song App

आप में से अधिकांश लोग Mv Video Maker With Song App के बारे में जानकारी होगा ही और जिन्हें जानकारी नहीं है उन लोगों को हम विस्तार से जानकारी देने वाले हैं जिनके माध्यम से इस ऐप के जरिए अच्छा खासा स्टेटस क्रिएट कर सकते हैं जी हां दोस्तों आपने बिल्कुल सही पढ़ा अगर आपको भी एक शानदार स्टेटस क्रिएट करने के लिए App की तलाश है तो उसके लिए आप Mv Video Maker With Song App का उपयोग कर सकते हैं।

जिसमें आपको 20 से प्लस ज्यादा यूनिक फिल्टर मिल जाते हैं एवं इसमें बहुत सारे स्टीकर भी मिल जाते हैं जिनके माध्यम से आप अपने फोटो स्टेटस को काफी यूनिक बना सकते हैं उसी के साथ ही इसमें ऐड म्यूजिक इन वीडियो का भी आप्शन उपलब्ध है जिसके जरिए आप स्टेटस पर अपने गाने ऐड कर सकते हैं और अगर आप अपने स्टेटस वीडियो में गाने ऐड करने के साथ ही साथ लिरिकल एवं बेस्ट ऐड करना चाहते हैं।

तो उसके लिए भी इसमें जबरदस्त फीचर उपलब्ध है जिनके माध्यम से आप अनेक फ्रंट पर टेक्स्ट ऐड कर सकते हैं एवं जितने भी स्टेटस वीडियो क्रिएट होता है उन्हें एक्सपोर्ट करने के लिए बहुत सारे क्वालिटी फीचर उपलब्ध मिल जाते हैं जिनके माध्यम से आप अलग-अलग प्रकार के क्वालिटी में वीडियो को एक्सपोर्ट कर सकते हैं।

इस ऐप को प्ले स्टोर से 1 मिलियन से ज्यादा लोग डाउनलोड कर लिए हैं एवं इसका रेटिंग स्टार भी बहुत ही ज्यादा अच्छा है तो इस प्रकार से आप स्टेटस बनाने के लिए बी वीडियो मेकर विद सॉन्ग अप का उपयोग कर सकते हैं।

Mv Video Maker With Song App Details

App Name  Mv Video Maker With Song App
 App Size  45MB
Download source  Playstore
Play Store Rating  3.8
Total Downloads  10L+
App Download  Click Here

6. Boo Video Status Maker App

जो लोग स्टेटस वीडियो क्रिएट करने का काम करते हैं उन्हें Boo App के बारे में जानकारी होगा ही लेकिन जिन्हें इसके बारे में जानकारी नहीं है उन्हें हम बताना चाहते हैं कि स्टेटस वीडियो बनाने के लिए वह अप भी काफी शानदार ऐप है जिसके जरिए आप अच्छे-अच्छे स्टेटस वीडियो बना सकते हैं स्टेटस ऐप का मानना है कि यह इंडिया का नंबर वन मोबाइल ऐप है जिसके जरिए आप शानदार स्टेटस वीडियो क्रिएट कर सकते हैं।

इसमें स्टेटस वीडियो क्रिएट करने के लिए बहुत सारे टेंप्लेट एवं फीचर मिल जाते हैं जिसके जरिए आप स्टेटस वीडियो क्रिएट कर सकते हैं एवं इसमें ब्रेकिंग न्यूज़, मैजिकल वीडियो, बर्थडे वीडियो, लिरिकल वीडियो एवं एड योर फोटो इत्यादि कभी आप्शन उपलब्ध है जिसके जरिए आप अलग-अलग प्रकार के स्टेटस क्रिएट कर सकते हैं।

अगर आपको भी स्टेटस वीडियो बनाने में दिलचस्पी है एवं आप स्टेटस वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करना चाहते हैं तो उसके लिए आप Boo App का उपयोग कर सकते हैं क्योंकि यह ऐप भी स्टेटस बनाने के लिए काफी जबरदस्त है।

Boo Video Status Maker App Details

App Name  Boo Video Status Maker App
 App Size  36MB
Download source  Playstore
Play Store Rating  4.5
Total Downloads 5CR+
App Download  Click Here

FAQ – अतिमहत्वपूर्ण 4 सवालों के जवाब

Boo App को डाउनलोड कैसे करें ?

Boo App को डाउनलोड करना बहुत ही ज्यादा आसान है वह ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप अपने मोबाइल फोन के प्ले स्टोर एवं एप स्टोर के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।

स्टेटस बनाने के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा है ?

स्टेटस वीडियो बनाने के लिए सबसे अच्छा ऐप बहुत सारे हैं जिनमें से प्रमुख Kinmaster, VN Player एवं Mv स्टेटस मेकर एप भी है जिसके जरिए आप अपने स्टेटस को काफी शानदार क्रिएट कर सकते हैं।

क्या मोबाइल से स्टेटस बना सकते हैं ?

जी हां बिल्कुल आप अपने मोबाइल से अनेक प्रकार के स्टेटस वीडियो बना सकते हैं इसमें स्टेटस वीडियो बनाने के लिए आपको बहुत सारे वीडियो एडिटर एप मिल जाते हैं।

क्या स्टेटस वीडियो बनाकर पैसे भी कमा सकते हैं ?

जी हां बिल्कुल आप स्टेटस वीडियो बनाकर भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आपको बहुत सारे सोशल मीडिया एप्स मिल जाएंगे इसके लिए आप स्टेटस वीडियो बना सकते हैं एवं महीने के अच्छा खासा कमाई कर सकते हैं।

Leave a Comment