नमस्कार दोस्तों, स्वागत है हमारे एक और नए आर्टिकल में आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी को Video को Slow Motion करने वाला Apps के बारे में बताने जा रहे हैं अगर आप भी Video बनाते हैं और उस Video में आप Slowmo Add करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है।
इस आर्टिकल में हम आप सभी को Best Video को Slow Motion करने वाला Apps के बारे में विस्तार से बताएंगे जिन App की सहायता से आप भी आसानी से अपने Video में Slow Motion इफेक्ट Use कर सकते हैं अभी के समय में आप सभी को पता है स्लो मो Video काफी Trend पर चल रहा है चाहे वह शॉर्ट्स Video हो या फिर फुल Video फुल Video में भी आपको बहुत जगह पर Slow Motion इफेक्ट देखने को मिलते हैं।
लेकिन ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हें Video में स्लो मो किस प्रकार से ऐड किया जाता है इसके बारे में जानकारी नहीं होता है तो अगर आपको भी इसी प्रकार के परेशानी हो रहा है तो आप बिल्कुल परेशान ना हो क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको बेहतरीन स्लोमो करने वाला ऐप्स के बारे में जानकारी देंगे।
जितने भी लोग अपने Video में Slow Motion करने वाला ऐप की तलाश कर रहे हैं अगर वह इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक ध्यान से पढ़ लेते हैं फिर वह भी आसानी से अपने Video में Slow Motion Add कर सकते हैं।
Video को Slow Motion करने वाला Apps क्या होता है ?
किसी भी नॉर्मल Video को जब स्लोमो करने के लिए कोई मोबाइल ऐप का उपयोग किया जाता है उन्हीं मोबाइल ऐप को ही Video को स्लो करने वाला मोबाइल एप कहते हैं और यह सभी मोबाइल एप्स आपको प्ले स्टोर पर मिल जाएंगे वहां से आप इंस्टॉल करके अपने Video में Slow Motion का इफेक्ट का उपयोग कर सकते हैं।
Video को Slow Motion करने वाला Apps
1. Slow Motion App
Video को Slow Motion करने के लिए हमारा पहला Slow Motion App है जो की खास कर Slomo Creator के लिए क्रिएट किया गया है अगर आप छोटे-छोटे Reels Video क्रिएट करते हैं और आप अपने Reels Video में Slow Motion इफेक्ट का ज्यादातर उपयोग करते हैं तो उसके लिए Slow Motio App आपको जरूर उपयोग करना चाहिए यह App Slomo में Video बनाने के लिए काफी Popular है उसी के साथ ही इसमें Video को एडिट करने के लिए अनेक प्रकार के इफेक्ट मिल जाते हैं और उन इफेक्ट को आप बिना कोई पैसे दिए उपयोग कर सकते हैं।
Slow Motion App के माध्यम से हाई लेवल स्लो Video क्रिएट कर सकते हैं उसी के साथ ही जब आप स्लो Video क्रिएट करते हैं एवं बीच में इफेक्ट ऐड करना चाहते हैं तो उसके लिए भी आपको अनेक प्रकार के इफेक्ट का ऑप्शन देखने को मिल जाता है जिसके माध्यम से आप अपने Video को और भी ज्यादा यूनिक बना सकते हैं। यह ऐप खासकर शॉर्ट्स क्रिएटर के लिए डिजाइन किया गया है।
मतलब कि अगर आप अपने Video में स्लो मो ऐड करने के साथ ही साथ अपने फेवरेट गाने को ऐड करना चाहते हैं तो इस मोबाइल ऐप में गाने को ऐड करने का भी ऑप्शन मिल जाता है इसके जरिए आप अपने Video को एक ही मोबाइल ऐप में आसानी से क्रिएट कर सकते हैं। SlowMo App का साइज 22 MB है जिसे आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
2. Slow Motion Video Maker App
Video को Slow Motion करने के लिए हमारा दूसरा मोबाइल एप Slow Motion Video Maker App है जिसमें आपको Video को स्लो करने के लिए ढेर सारे फीचर मिल जाते हैं और उन Features का उपयोग करके आप एक हाई क्वालिटी का स्लो मो Video क्रिएट कर सकते हैं। आप अपने Video के जिसके लिए कुछ लोगों करना चाहते हैं उसे बस आपको ट्रिम करना है और ट्रिम करने के बाद आप अपने Video के लोगों को जितने परसेंटेज में ऐड करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करना है।
उसके बाद आपको स्लो में Video रेडी हो जाएगा। तो इस तरीके से आप Slow Slow Motion Video Maker App के जरिए भी अपने Video पर स्लो मो ऐड कर सकते हैं और इसमें स्लो मो को ऐड करने के साथ ही साथ आप अपने स्लो पर अनेक प्रकार के इफेक्ट भी ऐड कर सकते हैं जिससे आपका Video देखने में और भी ज्यादा अच्छा लगेगा।
Slow Motion Video Maker App आपको जरूर Use करना चाहिए क्योंकि जितने भी Slow Motion क्रिएटर हैं जो अपने Video में Slow Motion ऐड करते हैं वह सभी इस मोबाइल ऐप का उपयोग जरूर करते है। इस मोबाइल ऐप का प्ले स्टोर रेटिंग काफी शानदार है तो आप जरूर इससे आपको डाउनलोड करें।
3. In Short App
अभी के समय में Video को Slomo करने के लिए अनेक प्रकार के मोबाइल एप देखने को मिल जाते हैं उसी के साथ In Short App के माध्यम से आप आसानी से अपने Video पर Slowmo ऐड कर सकते हैं अगर आप ज्यादा टाइमिंग का Video क्रिएट करते हैं और बीच-बीच में Slowmo ऐड करना चाहते हैं तो उसके लिए In Short App मोबाइल आपका उपयोग कर सकते हैं इसमें आपको लॉन्ग Video को एडिट करने का सभी फीचर मिल जाते हैं।
उसके साथ ही आपको स्क्रीनशॉट एप उपयोग करने में ज्यादा मुश्किलों का भी सामना नहीं करना पड़ेगा और आप बिलकुल आसानी से किसी भी Video को एडिट कर सकते हैं। यह मोबाइल एप स्लो में ऐड करने के लिए काफी शानदार है।
जितने भी बड़े-बड़े एडिटर लोग हैं वह सभी In Short App ऐप का उपयोग करते हैं। इस ऐप का उपयोग Video एडिटिंग करने के लिए किया जाता है स्टेटस बनाने के लिए किया जाता है Video को Slomo करने के लिए किया जाता है और भी जितने भी प्रकार के Video क्रिएट होते हैं।
4. Kinemaster App
अभी के समय में जितने भी प्रो लेवल की Video एडिटर है वह सभी अपने मोबाइल में Video को एडिट करने के लिए Kinemaster App का उपयोग करते ही हैं क्योंकि इस ऐप का उपयोग करना उतना ही ज्यादा आसान है जितना कि दूसरे मोबाइल ऐप को उपयोग करना है मतलब की Kinemaster App के माध्यम से आप अपने Video को एक बेहतरीन ढंग से एडिट कर सकते हैं।
इसमें Video को एडिटिंग करने के जितने भी फीचर होते हैं वह सभी फीचर मिल जाते हैं उसके साथ ही आप Kinemaster App के माध्यम से टेक्स्ट सॉन्ग फोंट इत्यादि का उपयोग एक ही क्लिक में कर सकते हैं और अगर बात रही Video को Slowmo करने की तो इसमें इस लोगों का एक अलग से फीचर देखने को मिल जाता है जिनमे आप अपने Video को जितना ज्यादा स्लो करना चाहते हैं उतना ज्यादा कर सकते हैं।
और Kinemaster App बिल्कुल फ्री में है आप बिना कोई पैसे दिए अपने Video में स्लो मो ऐड कर सकते हैं और यह मोबाइल है प्ले स्टोर पर उपलब्ध है जिन्हें आप डाउनलोड कर सकते हैं और अपने Video में स्लो में ऐड करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
5. Filmora App
वैसे अगर आपको एक हाई लेवल Video एडिटर मोबाइल ऐप चाहिए और उस Video एडिटर ऐप में स्लो मो ऐड करने का Features भी उपलब्ध हो तो उसके लिए आप Filmora App का उपयोग कर सकते हैं इसमें आपको Video में स्लो मो ऐड करने के लिए ढेर सारे इफेक्ट मिल जाते हैं एवं आप जितने क्वालिटी में Video को स्लो मो करना चाहते हैं वह आसानी से कर सकते हैं एवं Filmora App भी बिल्कुल फ्री है।
मतलब कि आप अपनी Video में स्लोमो को बिना कोई पैसे दिए ऐड कर सकते हैं। अगर आप एक युटुब क्रिएटर हैं या फिर सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर हैं तो आपके लिए Filmora App काफी शानदार होने वाला है जिसमें आप शॉर्ट्स Video बनाने के साथ ही साथ लॉन्ग Video भी आसानी से क्रिएट कर सकते हैं और उस Video में आप अपने लोगों को एक ही क्लिक में जिस तरीके से चाहे उसे तरीके से बना सकते हैं।
इस मोबाइल ऐप का साइज 85 MB है एवं इस मोबाइल ऐप का प्ले स्टोर रेटिंग भी काफी शानदार है तो हम आपको रिकमेंड करते हैं कि आप अपने Video में स्लो मो ऐड करने के लिए Filmora App का उपयोग कर सकते हैं।
6. Vita App
Video को Slowmo करने के लिए Vita App भी काफी शानदार है जिसमें आप अपने किसी भी Video में Slomo को ऐड कर सकते हैं और यह मोबाइल एप Video को स्लो करने के लिए काफी Popular है एवं Vita App के माध्यम से Video पर Slomo को आसानी से ऐड किया जा सकता है तो अगर आपको भी इसी प्रकार के मोबाइल ऐप की तलाश थी तो हम आपको रिकमेंड करते हैं कि आप अपने Video में स्लो में ऐड करने के लिए इस ऐप को जरूर इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस मोबाइल ऐप में स्लो मो करने के साथ ही साथ और भी अनेक प्रकार की फीचर मिल जाते हैं जैसे आप अपने Video में इफेक्ट Use कर सकते हैं आप किसी भी क्लिप को एडिट करके डिलीट कर सकते हैं एवं आप अपने स्लोमो में सांग भी ऐड कर सकते हैं और भी जितने भी प्रकार के Video एडिटिंग फीचर होते हैं उन सभी का आप लाभ ले सकते हैं।
इस मोबाइल ऐप के माध्यम से आप लॉन्ग Video भी एडिटिंग कर सकते हैं और यह मोबाइल एप बिल्कुल फ्री में है आप बिना कोई पैसे दिए Video ऐप के माध्यम से अपने Video में Slomo Add कर सकते हैं।
FAQ – अतिमहत्वपूर्ण 4 सवालों के जवाब
Video को स्लोमो करने के लिए सबसे बेस्ट मोबाइल ऐप कौन सा है ?
Video को Slow Motion करने के लिए VN App का उपयोग कर सकते हैं क्योंकि इसमें Video को स्लो करने के साथ ही साथ एडिटिंग फीचर भी बहुत सारे मिल जाते हैं और उन फीचरों का इस्तेमाल करना भी बहुत ही ज्यादा आसान है नए व्यक्ति भी आसानी से VN App के माध्यम से अपने Video को Slowmo कर सकते हैं।
Video को Slow Motion करने के लिए मोबाइल ऐप को कहां से डाउनलोड कर सकते हैं ?
जिस प्रकार एक एंड्राइड मोबाइल यूजर अपने Video में स्लो मोशन ऐड करने के लिए प्ले स्टोर एप से एप्लीकेशन को डाउनलोड करते हैं तो उसी प्रकार एक एंड्राइड मोबाइल यूजर भी अपने Video में Slow Motion करने के लिए ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और अगर आप एक आईओएस यूजर हैं फिर आप एप्पल के एप स्टोर से ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।
क्या फ्री में Video को स्लो करने के लिए मोबाइल एप प्ले स्टोर पर मिल जाएगा ?
जी हां बिल्कुल हमने इस आर्टिकल में जितने भी मोबाइल ऐप के बारे में बताया है उन सभी मोबाइल ऐप पर आप सुमन को बिल्कुल फ्री में ऐड कर सकते हैं।
क्या Kinemaster App के जरिए Video में स्लो मो ऐड कर सकते हैं ?
जी हां बिल्कुल Kinemaster App एक बेहद ही पॉपुलर Video एडिटर मोबाइल ऐप है जिसमें आप अपने Video पर Slowmo को आसानी से ऐड कर सकते हैं।