आज के समय में हर कोई Youtube पर वीडियो डालने के लिए Channel तो बना लेते हैं, लेकिन अपने Channel को किस तरह से Grow करें यह पता ही नहीं होता है। इसी वजह से अधिकांश लोग Youtube पर Success नहीं हो पाते हैं और ऐसे ही छोड़ देते हैं।
आज के इस पोस्ट में हम लोग ऐसी कौन-कौन सा गलती कर देते हैं, जिससे वह Youtube पर Success नहीं हो पाते हैं। इन सभी के बारे में बताने वाले हैं और इस गलती को किस तरीके से सुधारा जाए इसको बेहद ही सरल भाषा में समझाने का प्रयास करने वाले हैं
तो अगर आप भी बहुत दिन से अपने Channel पर Active है, लेकिन Channel Grow नहीं हो रहा है तो यह पोस्ट आप जरूर पढ़ें क्योंकि इसमें हम Youtube Channel Grow करने के महत्वपूर्ण Tips देने वाले हैं। जिससे आपका भी Channel Grow होना शुरू हो जाएगा।
Youtube Channel Groww कैसे करें ?
अधिकतर लोगों की यह सोच होती है कि वह कुछ वीडियो डालने के बाद जल्दी से Grow हो जाए और यह सोच बिल्कुल गलत होती है क्योंकि किसी भी प्लेटफार्म में Grow होने के लिए समय देने की आवश्यकता होती है और अगर आप बहुत दिनों से अपने Channel पर मेहनत कर रहे हैं,
लेकिन कोई सफलता नहीं मिल रहा है तो आज हम कुछ ऐसे बेहतरीन तरीके के बारे में बताने वाले हैं। जिन तरीकों का अगर आप सही से अपने Channel पर Apply करते हैं तो हम दावे के साथ कह सकते हैं कि आपका भी Channel जल्द ही Grow हो जाएगा।
जो जो तरीके हम बताने वाले हैं। वह नए Youtuber और पुराने पुराने Youtuber दोनों के लिए है तो Youtube Channel Grow करने के बहुत सारे तरीके हैं, जिन्हें Apply करके अपने Channel को Grow कर सकते हैं।
Youtube Channel Groww करने की टिप्स
1. सही टॉपिक पर अपना Youtube Channel बनाएं
लोगों की सबसे बड़ी गलती होती है कि वह अपने Intrest के हिसाब से Channel नहीं बनाते हैं। लोग किसी दूसरे के Youtube वीडियो को देखकर और उसके व्यू को देखकर उसके जैसे Youtube Channel बना लेते हैं। इसी चक्कर में अधिकतर लोग Youtube में असफल हो जाते हैं
क्योंकि कोई भी अपने Interest के हिसाब से Youtube Channel नहीं बनाएगा तो उनको अपने Channel पर काम करने का मन ही नहीं होगा और ना ही उस काम को सही ढंग से कर पाएगा ।
अगर आप भी अपने Intrest से Related Channel नहीं बनाए हैं तो सबसे पहले आपको जिस भी चीज के बारे में अधिक जानकारी है। उससे Releted ही Youtube Channel बनाएं क्योंकि ऐसे में लंबे समय तक आसानी से काम कर सकते हैं।
2. Youtube Channel को सेटअप करें ?
ज्यादातर लोग Youtube पर Channel बनाकर वीडियो अपलोड करना शुरू कर देते हैं। जिससे उसके कई वीडियो पर Views आते हैं, लेकिन उनको सही ढंग से Subscriber नहीं मिल पाते हैं। फिर उसका Channel का रीच डाउन हो जाता है और अगले वाले वीडियो पर Views आना भी बंद हो जाता है।
अगर आप भी अपने Channel को सेटअप नहीं किए हैं तो सबसे पहले Channel को सेटअप कर ले क्योंकि किसी भी Channel को Grow करने में Channel सेटअप होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है।
Channel को सेट अप करने में बहुत सी चीजें करना पड़ता है जो निम्न प्रकार से है –
- अपने Channel से रिलेटेड एक बेहतरीन Logo बनाएं।
- और एक Youtube Banner भी बनाएं।
- अपने Channel पर जिस भी प्रकार के वीडियो अपलोड करेंगे इन सभी की जानकारी को About में लिखें।
- उसी ऑप्शन में जितने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Use करते हैं उन सभी का लिंक दे सकते है ।
- इस प्रकार से अपने Youtube Channel को Setup कर सकते हैं।
3. वीडियो के क्वालिटी बेहतर बनाये
लोग अपने Channel के Content की क्वालिटी अच्छे ढंग से नहीं रखते हैं न हीं किसी भी प्रकार के एडिटिंग का यूज़ करते हैं और ना ही अपने वॉइस की क्वालिटी को अच्छे ढंग से रखते हैं तो आप जिस भी टॉपिक पर वीडियो बना रहे हैं। उस टॉपिक पर बेहतरीन ढंग से रिसर्च कर ले।
फिर अपने Content को बनाये। उसके बाद Content को अच्छे ढंग से एडिटिंग करना है। ताकि जो लोग वीडियो को देखें तो देखने वाले को अच्छा लगे क्योंकि एक Youtuber पर का मुख्य उद्देश्य Views पाना नहीं, बल्कि लोगों को नॉलेजेबल Content प्रोवाइड करना जरूरी है।
उसके बाद Subscriber ऑटोमेटिक मिलने लगेगा तो किसी भी Channel को Grow करने में क्वालिटी Content का होना जरूरी है।
वैसे अगर आपको वीडियो एडिटिंग करने नहीं आता है तो Youtube पर बहुत से वीडियोस मिल जाएंगे जिनमें वीडियो एडिटिंग करना सीख सकते हैं।
4. वीडियो के Thumbnail, Tag और टाइटल को बेहतर बनाये
एक क्वालिटी कंटेंट बनाने के बाद जिस चीज के बारे में वह वीडियो है। उस से रिलेटेड एक अच्छे Thumbnail बनाए और वह Thumbnail सबसे यूनिक हो और यूनिक होने के साथ-साथ सबसे हटके होना चाहिए जिससे लोग वीडियो का थंबनेल देखते ही क्लिक करें।
वीडियो का टाइटल Research करके डालें, मतलब लोग किन-किन तरीकों से उस टॉपिक पर सर्च करते हैं।
टाइटल के बाद Tag भी डालना जरूरी है क्योंकि अगर आपके Channel पर ज्यादा Subscriber नहीं है तो जब लोग वीडियो को सर्च करेंगे फिर ज्यादा लोगों के पास वह वीडियो देखने का चांस होगा।
अगर आपका Channel नया है और Channel पर ज्यादा Subscriber नहीं है तो Tag जरूर डालें।
5. वीडियो अपलोड करने का समय सही रखे
अपने Youtube वीडियो को अपलोड करने के लिए एक सही टाइम टेबल बना ले। फिर उस समय के अनुसार वीडियो अपलोड करें। मतलब आपको ऐसा नहीं करना है कि एक दिन वीडियो अपलोड करें फिर दूसरे दिन ऐसे ही छोड़ दें तो आपको ऐसा बिल्कुल नहीं करना है।
अगर आप हफ्ते में एक वीडियो डालना चाहते हैं तो वही टाइम सेट कर सकते हैं या फिर आप रोज वीडियो अपलोड कर सकते हैं मतलब हमारे बताने का तात्पर्य यह है कि जिस समय पर वीडियो अपलोड कर रहे हैं उसी समय पर वीडियो अपलोड करें।
जिससे आपके Viewer को पता रहेगा कि यह इतने टाइम वीडियो अपलोड करता है। इस प्रकार से Youtube Channel को अपलोड करने के लिए सही समय तय रखे।
6. दूसरे Youtuber के साथ कोलैबोरेशन करें ?
अगर आपका Channel Grow नहीं हो रहा है और थोड़ा बहुत सब्सक्राइबर है तो आप अपने Channel से रिलेटेड दूसरे Youtuber के साथ कोलैबोरेशन कर सकते हैं।
इस कोलैबोरेशन में आपको अपने कैटेगरी से रिलेटेड के साथ ही कोलैबोरेशन करना है। इसमें कोलैब करने के लिए लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं या वीडियो भी अपलोड कर सकते हैं और उस वीडियो पर Channel को मेंशन कर सकते हैं।
फिर जो भी Channel पर इंटरेस्टेड होगा वह Channel को Subscribe जरूर करेगा ।
इस प्रकार से दूसरे Youtuber के साथ कोलैबोरेशन करके अपने Channel पर सब्सक्राइबर बढ़ा सकते हैं।
Gaming Channel Grow कैसे करें ?
वैसे देखा जाए तो Gaming से रिलेटेड Youtube Channel तो बहुत है, लेकिन इस Category में बड़ी आसानी से Channel Grow हो जाता है तो अगर आपका भी Youtube Channel Gaming से रिलेटेड है तो आपने अधिकतर देखा होगा कि जितनी भी Gaming Youtuber है वह रोज लाइव स्ट्रीम करते हैं।
तो आपको भी रोज लाइवस्ट्रीम करना है क्योंकि यह एक ऐसा फीचर है जिसमें Search Volume बहुत ही ज्यादा होता है और हर कोई Youtube लाइव स्ट्रीम देखना पसंद करते हैं।
अगर आप यह सोच रहे होंगे कि लाइवस्ट्रीम करने के लिए महंगी कंप्यूटर की आवश्यकता है तो ऐसा नहीं है। आप अपने मोबाइल से भी लाइवस्ट्रीम कर सकते हैं।
लाइव स्ट्रीम करने के साथ-साथ अगर आप कोई ऐसा गेम खेल रहे हैं। जिसमें Giveaway किया जा सकता है तो हफ्ते में 2 दिन Giveaway जरूर करें क्योंकि इस प्रकार के वीडियो को लोग ज्यादा देखना पसंद करते हैं।
New Youtube Channel को Grow कैसे करें ?
अगर आपका Youtube Channel नया है तो आपको सही ढंग से कीवर्ड रिसर्च करना है क्योंकि Youtube Channel को Grow करने के लिए सही ढंग से कीवर्ड रिसर्च होना जरूरी है।
उसी के साथ साथ ट्रेंडिंग टॉपिक पर वीडियो बनाएं। सोशल मीडिया पर जिस प्रकार के वीडियो ज्यादा वायरल हो रहे हैं और लोग वैसे वीडियो को देखना पसंद करते हैं तो उस प्रकार के टॉपिक पर वीडियो जरूर बनाएं क्योंकि ट्रेंडिंग टॉपिक वीडियो को Youtube जल्दी प्रमोट करता है।
तो अगर आपका Youtube Channel नया है तो इन दोनों स्टेप को फॉलो करें इसके बाद आपको नया Youtube Channel भी बड़ी आसानी से Grow हो जाएगा।
Vlog Channel Grow कैसे करे ?
अभी के समय में Blog Channel काफी Treding पर चल रहा है और इस प्रकार के वीडियो को बहुत ज्यादा देखना पसंद करते हैं, लेकिन इसमें वीडियो वायरल होने का बहुत कम चांस रहता है तो सबसे पहले आपको Youtube पर Blog से रिलेटेड Channel को रीसर्च करना है और आपको देखना है कि वह किस प्रकार से Blog वीडियो बनाते हैं।
फिर आपको भी उसी से रिलेटेड अपना भी Blog वीडियो बनाना है और अगर आपके पास थोड़ा बहुत खर्च करने के लिए पैसे हैं तो Google Ads के जरिए अपने वीडियो प्रमोट करा सकते हैं क्योंकि Google Ads प्रोमोट एक ऐसा फीचर है जिसके जरिए कुछ ही दिनों में वीडियो को बहुत ज्यादा लोगों तक पहुंचा सकते हैं और अच्छा खासा सब्सक्राइबर भी बढ़ा सकते है।
अगर आपका Youtube Channel Blog से रिलेटेड है तो शुरुआती समय में कुछ वीडियो पर Google Ads पर प्रमोट करके Channel Grow कर सकते हैं।
Tech Channel ग्रो कैसे करे ?
Tech Channel आसानी से Grow हो जाता है, लेकिन इस प्रकार के Channel को हर कोई Grow नहीं कर सकता है। अगर आपका भी Channel Tech से रिलेटेड है तो आपको नए नए प्रोडक्ट का रिव्यु करना है क्योंकि जितने भी नए नए प्रोडक्ट आते हैं
उनके बारे में हर कोई जानना चाहते हैं और नए प्रोडक्ट के बारे में Youtube पर ज्यादा वीडियो नहीं होते हैं तो आपको जितने भी नए नए प्रोडक्ट आते हैं उन सभी के बारे में जितना जल्दी हो सके उतना जल्दी जानकारी प्राप्त करके वीडियो बनाना है।
इस तरीके से Tech Channel Groww कर सकते हैं।
FAQ – अतिमहत्वपूर्ण 4 सवालों के जवाब
नए Youtube Channel कब और कैसे करें ?
ऐसे लोग जिनका Youtube Channel नया है वह रोज का वीडियो अपलोड करें फिर कुछ दिनों या फिर हफ्तों में रिजल्ट देखना शुरू हो जाएगा फिर ऐसे करके आप 2 से 3 महीने के भीतर नए Youtube Channel को ग्रो कर सकते है।
Youtube Channel को Grow होने में कितना दिन लगता है ?
देखिए किसी भी Channel को Grow होने में Channel का कैटेगरी किस टॉपिक पर है यह निर्भर करता है लेकिन कितना भी एक्सपीरियंस वाला व्यक्ति क्यों ना हो Channel को Grow होने में 3 से 6 माह तक का समय लग जाता है।
Youtube Channel पर 1000 सब्सक्राइबर्स कैसे पूरा करें ?
Youtube पर 1000 Subscriber पूरा करने के लिए अपने Channel पर क्वालिटी कंटेंट अपलोड करें उसके साथ साथ आपके Viewer किस प्रकार के वीडियो को ज्यादा देखना पसंद करते हैं यह पता करके उस प्रकार के वीडियो अपलोड करें अगर इस तरीके को सही से अपने Channel पर फॉलो करते हैं तो कुछ ही दिन में 1000 Subscriber अपने Channel पर पूरा कर सकते हैं।
Youtube वीडियो वायरल कैसे करे ?
अगर वीडियो पर ऑडियंस रिटेंशन अच्छा नहीं है तो वीडियो कभी भी वायरल नहीं होगा तो अगर आपको भी अपने वीडियो वायरल करना है तो क्वालिटी कंटेंट के साथ ऑडियंस रिटेंशन को बेहतर बनाएं।