Youtube Shorts Video वायरल कैसे करें – 7+ जबरदस्त तरीके [ 2023 ]

दोस्तों, क्या आप भी अपने यूट्यूब वीडियो पर व्यूज न आने से परेशान है। अगर आपके भी वीडियो पर व्यूज नहीं आ रहे हैं तो परेशान ना हो, आज इस आर्टिकल में हम कुछ ऐसे टिप्स एंड ट्रिक्स देने वाले हैं जिनको अगर आप सही से अप्लाई करते हैं तो हम दावे के साथ कह सकते हैं कि आपके वीडियो पर कुछ ही दिनों में व्यूज बढ़ जाएंगे।

Youtube Shorts Video Viral Kaise Kare - Digital Madad
Youtube Shorts Video Viral Kaise Kare – Digital Madad

क्योंकि अधिकांश लोग वीडियो तो डाल देते हैं, लेकिन वीडियो डालने के बाद बहुत से गलतियां कर देते हैं जिनके कारण उनके वीडियो पर भी व्यूज नहीं आते हैं और ना ही लोगों तक पहुंच पाते हैं

तो आज हम इसी के बारे में बताने वाले हैं कि अगर आप भी बहुत दिनों से वीडियो डाल रहे हैं और वीडियो पर अच्छा खासा व्यू नहीं आ रहा है तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है।

Youtube Shorts Video वायरल करने के तरीके

आज हम यूट्यूब वीडियो शॉर्ट्स वायरल करने के कुछ आसान टिप्स देने वाले हैं। जिन टिप्स को अगर आप सही से अपने वीडियो पर अप्लाई करते हैं तो कुछ ही दिनों में आपको रिजल्ट देखना शुरू हो जाएगा। तो चलिए अब हम वीडियो को वायरल करने के तरीके के बारे में जानते हैं।

1. ट्रेंडिंग टॉपिक पर वीडियो बनाएं

आपका चैनल किसी भी केटेगरी के क्यों ना हो उस पर ट्रेंडिंग टॉपिक जरूर होता है तो अपने चैनल के कैटेगरी के हिसाब से ट्रेंडिंग वीडियो को सेलेक्ट करना है। फिर उस टॉपिक पर आपको वीडियो बनाना है क्योंकि अधिकतर लोग क्या करते हैं जो वीडियो पहले से यूट्यूब पर है, उनको बनाकर अपलोड करते हैं।

इसी कारण से जो पहले से वीडियो अपलोड है। उनके वीडियो को ही ज्यादा ऊपर में  दिखाता है, लेकिन अगर आपका चैनल नया है तो आपको ट्रेंडिंग वीडियो बनाने के ऊपर ध्यान देना है क्योंकि ट्रेंडिंग टॉपिक पर ज्यादा वीडियो नहीं होता है।

जिससे आपका वीडियो भी ऊपर में आएगा और लोग क्लिक करके भी देखेंगे। इस प्रकार से अपने कैटेगरी से रिलेटेड ट्रेंडिंग वीडियो अपलोड करना है।

2. वीडियो की क्वालिटी को बेहतर रखें

अपने टॉपिक सेलेक्ट करने के बाद जो वीडियो आप बनाएंगे उस वीडियो के क्वालिटी को जितना ज्यादा हो सके उतना ज्यादा अच्छा रखें, ताकि जो लोग आपकी वीडियो को देखेंगे उसको आपके वीडियो देखने में मजा आए व उसे अच्छे समझ में आए

क्योंकि अधिकतर लोग यह गलती करते हैं, जल्दी-जल्दी वीडियो बनाने के चक्कर में अपने वीडियो की क्वालिटी के ऊपर ध्यान नहीं देते हैं तो आपको ऐसा बिल्कुल नहीं करना है। अपने वीडियो की क्वालिटी को जितना ज्यादा अच्छा हो सके उतना ज्यादा रखना है।

3. ऑडियो की क्वालिटी को बेहतर रखें

अगर आप वॉइस ओवर करके वीडियो बनाते हैं तो अपने आवाज को क्लीन रखना है और आपको शोर-शराबे वाले जगह पर जाकर वीडियो नहीं बनाना है। आपको कोई शांत जगह पर जाकर वीडियो बनाना है या फिर आप अपने रूम पर वीडियो बना सकते हैं।

क्योंकि अगर आप बाहर में वीडियो बनाएंगे तो बैकग्राउंड साउंड आएगा जिससे आपके आवाज की क्वालिटी  बिगड़ सकती है तो इस प्रकार से जब आप कोई भी वीडियो बनाएं तो किसी शांत जगह पर जाकर बनाएं।

4. टाइटल को सही से लिखें 

अधिकांश लोग गलती इसी जगह पर करते हैं वीडियो किसी और के बारे में बनाए हुए होते हैं और टाइटल किसी और का  डालते हैं तो टाइटल को डालते समय आपने अपनी वीडियो को जिस टॉपिक पर बनाया है, उसे ध्यान में रखें,

मतलब आपने जिस भी टॉपिक पर वीडियो बनाए हैं उसे यूट्यूब पर सर्च करके देख सकते हैं, फिर जितने भी वीडियो आएंगे वह सभी टाइटल किस प्रकार से लिखा है। उसको देख कर आप अपने वीडियो के टाइटल पर लिख सकते हैं। ऐसा नहीं है कि दूसरों के टाइटल को सीधा कॉपी पेस्ट करें आपको अपने हिसाब से एक यूनिक टाइटल देना है।

5. डिस्क्रिप्शन का सही उपयोग करें

अपने वीडियो के टाइटल देने के बाद अब बारी आती है डिस्क्रिप्शन की, अधिकतर लोग डिस्क्रिप्शन को पूरा भर देते हैं, लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है। आपने जिस भी टॉपिक पर वीडियो बनाए हैं। उस टॉपिक से रिलेटेड आपको कीवर्ड डालना है।

और कीवर्ड डालने के साथ-साथ कुछ हैशटैग का इस्तेमाल करना है डिस्क्रिप्शन में जितने भी कीवर्ड डालेंगे वह वीडियो से रिलेटेड होना चाहिए।

6. सही टैग का चुनाव करें

अगर आप टैग का यूज नहीं करते हैं तो आज से ही यूज करना शुरू कर दें, क्योंकि किसी भी वीडियो को वायरल करने में इनका महत्वपूर्ण भूमिका होता है। आपने जिस टॉपिक पर वीडियो बनाए हैं। उस टॉपिक से रिलेटेड कौन-कौन से टैग को यूज करके लोग सर्च करते हैं, उसको ढूंढना है।

और उसे ढूंढने के लिए इंटरनेट पर बहुत से कीवर्ड प्लानर मिल जाएंगे। जिनमें आप यह ढूंढ सकते हैं। फिर उनमें से जिसका सर्च वॉल्यूम ज्यादा है। उसी टैग को अपनी वीडियो के टैग पर डाल देना है।

इस प्रकार से आपके वीडियो का SEO सफलतापूर्वक हो जाएगा । फिर ऐसे ही करके आपको सभी वीडियो पर करना है। फिर कुछ ही दिनों में रिजल्ट दिखना शुरू हो जाएगा।

7. क्लिक बेट थंबनेल बनाएं

ऐसे लोग जो अपने वीडियो के थंबनेल पर ध्यान नहीं देते हैं तो उन लोगों को हम बता दें कि किसी भी वीडियो में व्यूज लाने के लिए थंबनेल का महत्वपूर्ण योगदान होता है तो अगर आप अपने वीडियो पर अच्छे से थंबनेल नहीं बनाते हैं तो आपको पहले अपने थंबनेल पर ध्यान देना है।

और थम्बनेल बनाने नहीं आता है तो यूट्यूब पर अनेकों वीडियो मिल जाएंगे जिनमें एक अच्छे थर्मल बनाने का टिप्स दिया जाता है जिन्हें आप देखकर भी बनाना सीख सकते हैं तो इस प्रकार से आपको अपने वीडियो पर अच्छे थंबनेल बनाना है।

8. यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो बनाएं

अगर आप शॉर्ट्स वीडियो नहीं बनाते हैं तो हम आपको बता दें कि अभी के समय में शॉर्ट्स वीडियो काफी ट्रेंडिंग पर चल रहा है। हर कोई स्क्रोल करते-करते वीडियो ज्यादा देखना पसंद करते हैं तो अगर आप अपने चैनल पर लॉन्ग वीडियो बनाते हैं तो लॉन्ग वीडियो बनाने के साथ-साथ शार्ट वीडियो बनाने पर भी फोकस करें।

क्योंकि इससे आपका वीडियो जल्दी से ग्रो होगा उसी के साथ साथ सब्सक्राइबर भी बहुत तेजी से बढ़ेगा। फिर कुछ ही दिनों में आपके यूट्यूब चैनल का ग्रोथ बढ़ जाएगा फिर आपके वीडियो को यूट्यूब खुद प्रमोट करेगा। 

यह कुछ टिप्स एंड ट्रिक्स है जिनका सही से पालन करते हैं तो आप अपने यूट्यूब वीडियो को वायरल कर सकते हैं क्योंकि यही तरीका है जिससे वीडियो को वायरल किया जा सकता है।

ध्यान देने योग्य महत्वपूर्ण बातें

  1. अपने यूट्यूब वीडियो की क्वालिटी को जितना बेहतर बना सकते हैं उतना बेहतर बनाएं।
  2. यूट्यूब वीडियो के टाइटल को सबसे हटके बनाएं किसी दूसरे के टाइटल को सीधा कॉपी करके अपने वीडियो के टाइटल पर नहीं लगाना है।
  3. अगर आपके कोई वीडियो पर अच्छा-खासा व्यूज आ गए हैं तो जिस वीडियो पर भी उस आया है उस वीडियो से रिलेटेड और वीडियो अपलोड करें।
  4. किसी दूसरे के वीडियो को कॉपी नहीं करना है क्योंकि इससे आपका चैनल कभी मोनेटाइज नहीं होगा और होगा भी तो आपको इनकम नहीं होगा।
  5. वीडियो पर जो भी कमेंट आ रहे हैं उसका रिप्लाई करें ताकि और भी ज्यादा लोग आप से जुड़ सकें।

FAQ – अतिमहत्वपूर्ण 5 सवालों के जवाब

यूट्यूब वीडियो वायरल कैसे करें ?

आज हमने यूट्यूब वीडियो को वायरल करने के कुछ टिप्स एंड ट्रिक्स बताए हैं जिनको अगर सही से अपने वीडियो पर अप्लाई करते हैं तो आप बड़ी आसानी से वीडियो को वायरल कर सकते हैं।

यूट्यूब वीडियो वायरल कब होता है ?

सभी वीडियो को वायरल होने में कोई समय सीमा नहीं होता है जब किसी वीडियो को लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं तो वह ऑटोमेटिक वायरल हो जाता है।

यूट्यूब वीडियो वायरल क्यों नहीं होता है ?

यूट्यूब वीडियो वायरल नहीं होने के पीछे बहुत से कारण होते हैं अगर आपको भी अपनी वीडियो को वायरल करना है तो आज के इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं।

यूट्यूब चैनल को ग्रो होने में कितना समय लगता है ?

अगर आप सही से अपने यूट्यूब चैनल पर काम करते हैं तो किसी भी चैनल को ग्रो होने में 1 से 2 माह लगता है।

क्या यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो से पैसे कमाया जा सकता है ?

जी हां बिल्कुल अगर आपके कोई वीडियो पर अच्छा खासा भी व्यूज आ जाता है तो यूट्यूब की तरफ से शॉर्ट्स फण्ड दिया जाता है जिसके जरिए आप बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।

Leave a Comment