Car से पैसे कैसे कमाए 2023 – 5 तरीके
हमारे देश में हर कोई पढ़ा लिखा नही है और बहुत से लोग पढ़े लिखे भी है लेकिन वो लोग अपने Skill से पैसे कमाना चाहते हैं बहुत से लोगो के पास साधन तो होते हैं लेकिन उनको भी पता नही रहता है कि उससे पैसे कमा सकते हैं अगर आपके घर मे 1 – 2 Car है और वह Car घर मे दिनभर खड़ा रहता है तो आप उस Car से पैसे कमा सकते हैं
तो आज के इस Article में जाननेवाले है कि आप किन किन तरीको से अपनी Car के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं।
Car से पैसे कमाने के तरीके –
1. Service देकर
जब किसी के यहाँ कुछ Function होता है तब उस Function में जाने के लिए किसी Car की पड़ती है क्योंकि परिवार के सभी सदस्य को साथ मे जाना होता है तो उस प्रकार के Function में जाने के लिए लोग Car को किराए पर लेकर जाते हैं अगर आपके पास भी Car तो आप लोगों को Service देकर पैसे कमा सकते हैं।
आप बहुत से Car Service दे सकते हैं:- शादी समारोह के लिए, Tour में जाने के लिए, एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए, और भी ऐसे बहुत से Service है जिन्हें देकर आप पैसे कमा सकते हैं।
2. Ola या Uber से
अगर आप City के रहने वाले है तो आप Ola और Uber के बारे में जानते ही होंगे।
Ola / Uber लोगो को Service देने का काम करती है अगर आपके पास भी Car है तो आप उस Car को Ola / Uber के Join करके महीने के अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
3. किराए पर देकर
अगर आपके पास बहुत सारी Car है तो आप उस Car को किराए पर देकर भी पैसे कमा सकते हैं।
ऐसे बहुत से लोग है जो किसी न किसी काम से बाहर जाते है या फिर लोग घूमने के लिए जाते है लेकिन उन लोगो के पास घूमने के लिए सुविधा नही होती है इसी कारण से लोग Car या Bike किराए पर लेकर घूमने के लिए जाते है तो अगर आपके पास भी Car है तो आप अपने Car को Rent पर देकर पैसे कमा सकते हैं।
लेकिन ध्यान रहे अपनी Car को Rent में देते समय बहुत से चीजो को ध्यान में रखना है जो निम्न है।
1. Car को किराए पर देते समय उस व्यक्ति के Important Ducoment मांग के रखे।
2. Car को देते समय और वापस लेते समय Car की जांच कर ले।
4. Car की Shop खोलकर
अगर आपके आस- पास के Area में कोई भी Car का Showroom नही है तो आप Showroom खोलकर भी पैसे कमा सकते हैं क्योकि आज के समय में हर किसी को Car की जरूरत पड़ती है तो वो लोग Car लेने के लिए Car Showroom ही जाते हैं
तो अगर आपके पास Invest करने के लिए पैसे है तो आप Car Showroom खोलकर महीने के अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
5. Driver बनकर
अगर आपके पास Car नही है तब भी आप Car से पैसे कमा सकते हैं मतलब आप Car Driver बनकर पैसे कमा सकते हैं।
ऐसे बहुत लोग है जिनके पास बहुत सी Car होती है तो वैसे लोग अपने Car को चलवाने के लिए Driver रखते हैं तो अगर आप अच्छे से Car चला लेते है तो आप Car Driver बनकर पैसे कमा सकते हैं।
6. Company में लगाकर
ऐसे बहुत से Company है जहाँ अपनी Car को उस Company में लगाकर पैसे कमा सकते हैं।
अगर आपको Driver रखे बिना और आप Car को खुद चलाये बिना पैसे कमाना चाहते है तो आप अपनी Car को Company में लगाकर पैसे कमा सकते हैं।
ध्यान देने योग्य महत्वपूर्ण बातें –
1. Car को Rent में देने से पहले अपनी Car के Condition को पूरी तरह से Check करले।
2. Car को Company में देने के लिए आपके पास अपने गाड़ी का जरूरी Ducoment होना जरूरी है।
3. आप किसी भी Local Area के हो आप वहाँ Car Showroom खोल सकते हैं।
4. आप Old Car को Modify करके उसे बेचकर पैसे कमा सकते हैं।
5. अगर आपके पास खुद का Car नही है तो आप किसी के Car Driver बनकर पैसे कमा सकते हैं।
FAQ – अतिमहत्वपूर्ण 4 सवालों के जवाब
[sc_fs_multi_faq headline-0=”h5″ question-0=”Ubar के Driver एक दिन में कितने कमा लेते हैं ?” answer-0=”इस बात का जवाब तो खुद Uber Driver भी नही दे सकता है क्योंकि हर दिन वैसे ही Coustumer नही मिलते हैं Driver अपने Loaction के हिसाब से कमा सकते हैं। ” image-0=”” headline-1=”h5″ question-1=”Car Driving करने के लिए Minimum Age कितना है ?” answer-1=”Car Driving करने के लिए कम से कम 18 साल का होना जरुरी है । ” image-1=”” headline-2=”h5″ question-2=”Car को Company में देने के लिए क्या क्या लगता है ?” answer-2=”अगर आप अपनी Car को Company में देना चाहते है तो आपके पास उस गाड़ी का सभी Ducoment होना जरुरी है तभी आप अपनी Car को Company में दे सकते है। ” image-2=”” headline-3=”h5″ question-3=”Car से पैसे कैसे कमाए ?” answer-3=”अगर आप भी Car से पैसे कमाना चाहते है तो हमारे इस Article को पूरा पढ़े।” image-3=”” count=”4″ html=”true” css_class=””]