JioFi का Password कैसे बदलें – हमारे इस Digital दुनिया में आज हर एक काम इंटरनेट और कंप्यूटर की मदद से होने लगा है |
आप कोई भी काम घर बैठे कर सकते हैं और अगर आप एक अच्छा Internet कनेक्शन चाहते हैं तो आप Jio का JioFi Hotspot ला सकते हैं जिसकी मदद से आप जिओ में इंटरनेट की बहुत अच्छी स्पीड भी पा सकते हैं |
आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप अपने JioFi के Password को कैसे बदल सकते हैं और क्या आप जिओमार्ट के बारे में जानतें हैं की जिओमार्ट क्या है और यह रिलायंस jio Company के द्वारा क्यों शुरू की गई ?
बहुत बार ऐसा होता है कि आपका लगाया हुआ Password बहुत सारे लोगों को पता चल जाता है जिसकी मदद से आपकी Internet Speed कम हो जाती है | इसलिए आप अपने JioFi का Password बदल कर अपने Internet Speed बढ़ा सकते हैं |
JioFi Password बदलने के तरीके
JioFi एक Personal Hotspot Device है जिसकी मदद से हम Smartphones और laptops को Internet के साथ Connect कर सकते हैं |
अगर बहुत ही ज्यादा लोग इसे एक ही टाइम पर Use कर रहे हैं तो इसकी इंटरनेट स्पीड काफी कम हो सकती है |
इसके लिए हम आपको सुझाव देंगे कि आप अपने JioFi को Password लगाकर रखें और Password को समय समय पर बदलते रहें,
जिससे बिना Password के कोई भी Laptop या फिर Mobile आपके JioFi से कनेक्ट नहीं हो पाएगा और जिसकी मदद से आपका इंटरनेट Data भी Safe रहेगा |
Steps Involved to Change JioFi Password:
अपने Connection की Security के लिए यह बहुत जरूरी है कि आप उसे Password के साथ Secure रखें | इसके लिए नीचे दिए गए Steps को follow करें –
Step 1: अपने device को JioFi के साथ connect करें
Step 2: Web browser को open करे और “http://jiofi.local.html” पर जाएं
Step 3: अगर आप Jio Dongle use कर रहे हैं तो “jiodongal.local.html” पर जाएं
Step 4: सबसे ऊपर के Corner पर जो right में option है उस पर Login करे
Step 5: Administrator में Username और New Password को fill करे
Step 6: Settings Tab के नीचे जो Settings दी गयी है, उन settings को Set करे
Step 7: अपने JioFi के Password और SSID को Change करे जैसे आप Change करना चाहते है
अपने Wifi की security के लिए एक Strong Password को Select करे जो कोई अन्य Person न detect कर सके |
जब आपने इन सारे Steps को Complete कर लिया तो Saving बटन पर क्लिक करें |
Congratulations आपने अपने Jiofi password को change कर लिया है |
अब जो भी Devices आपने अपने Jiofi के साथ Connect कर रखे थे, इन सभी को Disconnect कर दें | इसके बाद अपना नया पासवर्ड Enter करें और अपने सारे Devices को Reconnect कर ले |
Change JioFi Password and Username Using MyJio App
Reliance Jio 4G, JioFi Device MyJio App के through भी अपने Smartphone के साथ बहुत Easily Manage किया जा सकता है |
इसके लिए Requirement है कि आपके पास एक Jio 4G Sim Card हो और उसमें हाई स्पीड इंटरनेट की facility Available हो जिससे कि आप Jio के Plans को देखकर जो भी आपको अच्छा लगे वह Recharge करवा सकते हैं |
Steps to be followed to Change JioFi Password and Username Using MyJIo App
Step 1: इसके लिए सबसे जरूरी है कि आप अपने फोन पर MyJio App को Download करें जो कि आप अपने फोन के Play Store में जाकर Download कर सकते हैं |
यह App Download करने के लिए जरूरी है कि आपकी फोन में Jio का Internet Connection हो | यह App Reliance Jio द्वारा बनाई गई है जो कि अपने Customers को उनके Plans के बारे में सारी Information Provide करती है |
Step 2: अपने JioFi Device को Switch on करें और अपने फोन में Wifi को भी on करें | अब अपने Device को JioFi के साथ Connect करें और Play Store में जाकर My Jio App को Download करें |
Step 3: यह App बहुत user-friendly App है जिसके साथ आप अपने friends और family के Multiple Accounts link कर सकते हैं और उन्हे अच्छे तरीके से Manage कर सकते हैं |
Step 4: My Jio App को Open करें, अगर आपके JioFi और उसमें रजिस्टर मोबाइल नंबर अलग-अलग है तो आप एक OTP का मैसेज Receive करेंगे |
यह मैसेज उस नंबर पर आएगा जिस पर आपने Register करवाया था, उसके बाद उस OTP को Enter करें और अपने JioFi Account में login करें |
Step 5: अगर आपके JioFi Number or Registered Mobile Number Same है तो आप एक alternate Mobile Number भी Select कर सकते हैं
या फिर आप वह नंबर Select कर सकते हैं जो आपके आधार कार्ड के साथ link है | यह Select किया गया नंबर आपके नए ‘Registered Mobile Number’ की तरह update कर दिया जाएगा, उसके बाद OTP को Enter करें और JIoFi account में login करें |
Step 6: अगर आप अपने Registered Mobile Number से अलग नंबर चाहते हैं तो पर JioFi Serial Number में login करें को करें जो कि JioFi Device की battery पर Show किया होगा और उस box पर भी Show किया होगा |
Step 7: अब अपने उस मोबाइल नंबर को Enter करें जो कि आप अपने JioFi में Register करवाना चाहते हैं |
Generate OTP Option पर क्लिक करें or OTP को Enter करें और Submit Option पर क्लिक करें | अब आपने Successfully MyJio App में login कर लिया है और आपका Registered Mobile Number भी Change हो गया है |
जैसे कि आप जानते ही होंगे कि MyJio App आपको इसके साथ लिंक लिए गए Accounts को manage करने में बहुत Help करती है और इसमें आप Jio के सारे Recharge Plans की भी information होती है जिसमें आप एक कोई Plan Select करके उसका Recharge करवा सकते हैं |
Change JioFi Password and Username Using PC
अगर आप पहले से ही JioFi user हैं या JioFi use कर रहे हैं तो हम आपको कुछ Important बातें बताएंगे जिससे कि आप अपने JioFi Network को secure रख सकते हैं |
अगर आप अपने Connection को बाकी लोगों को या किसी और के साथ share कर रहे हैं तो आपको Wifi का Password Change करना पड़ सकता है |
इसमें हम आपको यह बताएंगे कि कैसे आप अपने PC की मदद से भी अपने JioFi का Password Change कर सकते हैं |
Steps involved to Change JioFi password on PC:
Step 1: सबसे पहले अपने JioFi device को switch on करें
Step 2: अपने laptop या PC को JioFi device के साथ connect करें
Step 3: Web browser को use करते हुए URL http://jiofi.local.html को Access करें | यह आपको उस पेज पर लेकर जाएगा जहां पर आप अपने Jio settings को manage कर सकते हैं
Step 4: अब Interface में login करे, आपको अपना Username और NEW PASSWORD FILL करना होगा |
उसके बाद Login Button पर क्लिक कर दें, फिर OK बटन पर क्लिक कर दें | ऐसा करने से आपका नया Password आपके PC में save जाएगा |
Step 5: Wifi Password को Change करने के लिए Network>Wifi Configuration>Secure Key पर Click करे |
Step 6: अब अपना Password Change कर दे और उस Password को Select करें जो कि आप सेव करना चाहते हैं और Apply Button पर क्लिक कर दें |
JioFi Password आपके Device के नेटवर्क को Secure करने में help करेगा और इसके साथ ही आप और भी कई चीजों को Manage कर सकेंगे जो कि आप अपने Wifi के Password को change किये बिना नहीं कर सकते थे |
Step 7: अपने JioFi के नाम को Change करने के लिए Network> Wifi Cinfiguration पर क्लिक करें और उस नाम को सेलेक्ट करें जो आपको अच्छा लगता है और Save बटन पर क्लिक कर दें |
अब जो भी Devices आपने अपने Wifi के साथ Connect कर रखे थे, इन सभी को Disconnect कर दें | इसके बाद अपना नया पासवर्ड Enter करें और अपने सारे Devices को Reconnect कर ले |
Step 8: अपने JioFi के login ID or password को Change करने के लिए settings को change करें जिससे कि आपका Device Secure हो जाएगा |
आप इसे User Management> Account Management पर क्लिक करके Change कर सकते हैं | इसके बाद नया Username और Password Enter करें और Confirm करें, उसके बाद Save बटन पर क्लिक करें |
इस तरह से आप इन सारे steps को follow करके मोबाइल फोन के बिना अपने PC की help से ही अपने JioFi password को change कर सकते हैं और उसे secure रख सकते हैं
धनियाबाद आपका आपने बोहोत सुन्दर और हेल्पफुल पोस्ट लिखा है
धन्यवाद राहुल जी