JioMart क्या है, फायदे व पूरी जानकारी [ 2023 ]

JioMart, Reliance Company का ही एक E-commerce Company है जो कि अन्य दूसरे E-commerce Stores की तरह ही काम करेगा। यहाँ से आप किसी भी प्रकार की Shopping कर पाएंगे लेकिन फिलहाल अभी इसको Launch करने की तैयारी ही चल रही है। 

तो चलिए अब विस्तार से जान लेते है कि JioMart क्या है और यह किस प्रकार की Shopping शुविधाएँ अपने Consumer’s को प्रदान करेगा।

जिओमार्ट क्या है – What is a JioMart in Hindi?

Jiomart kya hai - Digital Madad
Jiomart kya hai – Digital Madad

JioMart का मुख्य मकसद छोटे और बड़े Grocery Stores के माध्यम से लोगो को Online Shopping की शुविधा प्रदान करना है ताकि लोग अपने घरों में बैठकर घर के जरूरी खान पान की वस्तुओं को Online ख़रीद सके। 

JioMart के साथ Mukesh Ambani की Company Reliance Jio अब Online E-commerce Market में कदम रखने जा रही है तो चलिए जानतें हैं JioMart Kya hai in Hindi ?

“जैसे कि आप लोगो को मालूम ही है कि अभी कुछ सालों पहले ही Reliance Jio ने Jio Sim के साथ Telecom Industry में अपनी Free 4G इंटरनेट सेवाओं और Amazing जिओ इंटरनेट स्पीड  के साथ Indutstry में कदम रखते ही तहलका मचा दिया था।”

वैसी ही कुछ उम्मीद इस बार Jio की Online E-commerce Store JioMart से भी है।

JioMart की तैयारी Mukesh Ambani के द्वारा कई सालों से की जा रही थी और साथ ही  Jio Dth को लेकर भी बड़े पैमाने पर Testing चल रही है |

क्योंकि वो जानते है कि आज के दौड़ में  E-commerce Companies कितनी ज्यादा और तेज़ी से Grow कर रही है और लोगो की रुचि भी Online Shopping में पहले के मुकाबले काफी बढ़ गयी है

हालांकि Jio की तरफ से केवल अभी सुनने में ये ही रहा है कि JioMart पर Grocery का सामान मिलेगा जिसके लिए Reliance Jio ने बहुत से राज्यो और शहरों के छोटे तथा बड़े Grocery Stores के साथ Partnership भी की है

जिसकी मदद से Reliance JioMart अपने ग्राहकों को जल्दी और शुविधा अनुसार समान उपलब्ध करवा सकती है।

Why Mukesh Ambani launched JioMart ?

जैसा कि सभी लोगो को पता ही है कि आज के समय मे अधिकतर लोग Online Shopping को ही अपना रहे है जिसका सबूत  Amazon और  Flipkart  जैसी बड़ी E-commerce Companies है। 

“जहाँ से लोग अपनी शुविधा अनुसार घर बैठे किसी भी तरह की Shopping कर सकते है”

और पिछले कई सालों में E-commerce जैसे Online Business Ideas in Hindi में बहुत तेज़ी आयी है और इसमे काफी अच्छा Response भी Companies को अपने ग्राहकों के द्वारा मिल रहा है।

इन्ही कारणों से Mukesh Ambani भी अब E-commerce के Business में दूसरी अन्य Companies को टक्कर देने के लिए अपनी JioMart जो कि एक E-commerce Platform है, उसको Launch करने की तैयारी कर रहे है।

और इसके लिए उन्होंने Facebook के साथ Partnership भी की है।

Why Mukesh Ambani launched Jio Mart - Digital Madad

लेकिन JioMart, Amazon और Flipkart से कुछ अलग होगी। जहाँ Amazon और Flipkart सभी प्रकार के चीज़ों की Sale करते है।

वही JioMart फिलहाल केवल Grocery का सामान जैसे कि चावल, आटा, दाल, दूध जैसे Daily Needs के चीज़े ही अपने ग्राहकों के लिए उपलब्ध करवाएंगे।

इसके लिए 50 हज़ार से भी अधिक Products को List किया गया है और इसमें कोई Minimum Order Limit नही तय की गई है।

आप छोटे से छोटे और कम कम से सामान का Order कर सकते है और यह बिल्कुल Free आपके घर तक Deliver होगा।

Mukesh Ambani  को E-Commerce Business में आने से कई बड़ी Companies को तगड़ा झटका लग सकता है।

जिओमार्ट कब लांच हुआ – When did JioMart launch in Hindi? 

JioMart January में ही Launch हो चुका है जो कि अभी Trial Base में चल रहा है

लेकिन JioMart अभी कुछ महीनों के बाद सभी के लिए Launch हो जाएगा जिसकी तैयारी Jio के द्वारा काफी पहले से ही शुरू कर दी गयी थी।

और यहाँ तक कि JioMart मुंबई के कुछ शहरों में अपनी सेवाएं भी शुरू कर चुका है लेकिन फिलहाल अभी इसका Trial ही चल रहा है जो कि Mumbai के कुछ क्षेत्रों में ही उपलब्ध है।

जैसे कि नई मुंबई, थाणे, और कल्याण में, मगर ऐसा मानना है कि इस साल Jio अपने Annual Meeting में इसको पूरे देश मे Launch करने की तैयारी कर रहा है। 

जिओमार्ट के उपयोग – What is the use of JioMart in Hindi?

JioMart पर आप अब अपने Daily Uses के समान को आसानी से खरीद पाएंगे।

यहाँ पर आप जो भी Order करेंगे, वो सब समान आपके नज़दीकी दुकान से जो कि JioMart के Partner होंगे, वहाँ से जल्द ही आपके पास Deliver हो जाएगा।

और आपके सामने कोई Minimum Order की चिंता भी नही है क्योंकि यहाँ कम से कम Order करने पर भी आपको Free Delivery की शुविधा मिलेगी

तथा यदि किसी Product को Return करना हो तो उसके लिए आपसे कोई सवाल भी नही पूछा जाएगा।

Jio Mart पर आपको आटा, दाल, चावल से लेकर साग, सब्जी, फल तक को खरीदने की शुभिधा होगी।

इसका सबसे ज्यादा फायदा उन बुजुर्गों को होने वाला है जो कि अक्सर ज्यादा बाहर नही जा पाते है और एक बार में अधिक समान नही ला पाते है।

What is the Uses of JioMart?

अब वो आसानी से घर बैठे JioMart के द्वारा Order कर सकेगें। यहाँ तक कि आप अपने WhatsApp App के द्वारा भी अपने कंप्यूटर या मोबाइल से ही Direct Order को Place कर सकते है।

और JioMart पर सभी दुकानदार छोटे हो या बड़े अपने सामान को List कर सकते है जिसके लिए उनको अपने Store के लिए JioMart द्वारा Approval लेना होगा।

JioMart पर Partner बनने के लिए Stores Owners को केवल Form Fill कर के Submit करना है और फिर उनका एक अधिकारी आकर सभी बताएं गए Documents को Verify करेगा तथा आपको Approval दे देगा।

फिर आप अपने किसी भी समान को JioMart पर List कर सकते है।

जिओमार्ट के फायदे – Benefits of JioMart in Hindi

Benifit 1.   यदि कोई व्यक्ति JioMart से Grocery खरीदता है तो उसे बाजार के मुकाबले उचित दाम पर मिलेगा।

Benifit 1.   आपको यहाँ अपने Order किये गए समान की Free Delivery मिलेंगी।

Benifit 1.   किसी भी समान के Return के दौरान आपसे कोई सवाल नही पूछा जाएगा जैसे कि आप क्यो समान वापिस कर रहे है, या इसमे क्या ख़राबी है।

Benifit 1.   JioMart के द्वारा आप किसी भी प्रकार के खान पान की वस्तुओं का Order घर बैठे कर सकते है।

Benifit 1.   यहाँ आपको Express Delivery की भी शुभिधा प्राप्त होती है।

Difference between Jio Mart and others e-commerce companies

Difference 1.   Amazon पर आप यदि किसी चीज़ के लिए Order Place करते है। तो आपको Free Delivery के लिए Minimum 400₹ का Order Place करना पड़ता है। चाहे आप Grocery ही क्यों खरीद रहे हो।

 लेकिन वही आप JioMart पर छोटे और कम कीमत के समान भी Order कर सकते है और आपको उसके लिए किसी  भी प्रकार का कोई Extra Delivery Charge नही देना पड़ेगा।

Difference 2.   यदि Flipkart और JioMart की बात करे तो Flipkart अभी अपने Grocery Products की Delivery अपने ग्राहकों तक जल्द नही कर पाता है।

वही JioMart का कहना है कि उनकी Delivery Fast और Free होगी जो कि Flipkart जैसे बड़े Platform अभी नही दे पा रहे है।

यहाँ तक कि यदि आप Minimum 500₹ से अधिक का Order करते है तो ही आपको Free Home Delivery की शुविधा मिलती है और Flipkart पर आपको Daily Need के सभी Products भी नही मिल पाते है।

Difference 3.    JioMart की तरह ही मौजूदा समय मे Grofers अपने Consumers को Grocery की शुभिधाएँ प्रदान कर रहा है।

और JioMart के आने के बाद सबसे से ज्यादा impact इसी Company पर होने वाला है

क्योंकि JioMart भी Grofers की तरह ही Groceries Sale करने वाली है। तो हो सकता है कि यहाँ आपको फिर से एक बार Price War देखने को मिले।

Difference 4.    Jio Mart का कहना है कि आपको यहाँ समान अन्य E-commerce Platforms के मुकाबले कम कीमत पर मिलेगा।

Conclusion

अगर इन सभी Points का सार निकाले तो JioMart, Reliance Industries के मालिक श्री मुकेश अम्बानी जी का फिर यह Game Changer Business साबित होने वाला है ।

2 thoughts on “JioMart क्या है, फायदे व पूरी जानकारी [ 2023 ]”

Leave a Comment