Best 9+ Online Business Ideas in Hindi [ 2023 ]
आज हमारे दैनिक जीवन मे Internet एक अभिन्न अंग बन चुका है। Internet के आने से हर काम आसानी से किया जा सकता है। इसी कारण आज ऐसे बहुत लोग है जो Online Business करना चाहते हैं, लेकिन Online Business के बारे में लोगो को उतना Idea नही होता है जिससे वो Internet पर Business Ideas in Hindi ढुंढते रहते है।
अगर आप भी घर बैठे Online Business करना चाहते हैं तो ये Post आपके लिए है। आज के इस Post में हम Free और Paid दोनों तरीके के Business के बारे के बात करने वाले है।
आप अपने हिसाब से Business का चुनाव कर सकते हैं जिसमे आपको Interest हो और जिसके बारे में आपको अच्छी जानकारी हो।
Online Business क्या है ?
पहले के समय मे लोग Online Business के लिए कतराते थे, लेकिन अभी के समय मे Internet के माध्यम से कई लोग पैसे कमा रहे हैं, और ऐसे ही लोगो को Online Business से पैसे कमाते देख लगभग सभी को यकीन हो गया है कि इस तरीके से भी पैसे कमाए जा सकतें हैं।
अधिकांश लोगों को Online Business के बारे में ही पता नही है तो सबसे पहले हम Online Business क्या होता है, इसके बारे में ही जान लेते हैं। India बहुत ही तेजी से Digital युग की तरफ बढ़ता जा रहा है जिसको आसान भाषा मे कहे तो Internet के माध्यम से किसी भी काम को करके या फिर कोई Service देकर पैसे कमाए जातें हैं, उसे Online Business कहा जाता है।
Online Business Ideas In Hindi
1. Product Selling
मशहूर Online Shopping Company Amazon के बारे में तो आप जानते ही होंगे, उनका Main काम ही है Product Selling और वह भी Online ,
तो अगर आपके पास एक Sell करने की कला है और साथ ही साथ आप Online World को भी अच्छे से समझते हैं तो आप किसी भी एक अच्छे Product को लेकर एक Online Product Seeling Business Start कर सकते हैं।
Start करने के बाद अगर आप अच्छे से मेहनत कर लेते हैं और आपका Business बहुत ज्यादा Grow हो जाता है तो आप इसे एक Company के रूप में भी Create कर सकते हैं और जिसमें कई प्रकार के Product Launch करके उसको Online Sell कर बहुत बड़ा Business Create कर सकते हैं।
2. App Development
अगर आप एक Programmer हैं और App Develop कर सकते हैं तो App Develop Related Business भी एक अच्छा Option हो सकता है क्योंकि आजकल के समय में ऐसे ही Business ज्यादा Trend कर रहे हैं। आप App Develop में भी दो तरह के Business कर सकते हैं।
एक तो खुद के लिए आप App बनाकर उसमें अच्छा खासा पैसा और Time Invest कर सकते हैं और साथ ही आप दूसरों के लिए भी App Develop का काम कर सकते हैं। मतलब आप App Develop वाले Business में खुद के साथ-साथ दूसरों के लिए भी App Develop करके इनसे Related एक Company Create कर सकते हैं।
3. Website Development
App Develop के जैसे ही Website Develop Business भी Work करता है। इसमें भी आप खुद के साथ-साथ दूसरों के लिए Website Create कर सकते हैं।
आज ऐसे हजारों Companies है जो दूसरों के लिए भी Website Develop करते हैं और उनका एक अच्छा खासा Brand Develop हो गया है। अगर आप एक Experienced Programmer है और ऐसे Design में आपको महारत हासिल है तो ऐसा Business Start करना आपके लिए जरूर फायदेमंद हो सकता है,
क्योंकि इसमें आपको Interest भी होगी और जिस काम में रुचि रहती है उसको लोग 24 घंटे भी कर सकते हैं और किसी भी Business को सफल बनाने के लिए रुचि के साथ-साथ लगन और Discipline ही चाहिए होता है।
4. Youtube
आज Youtube को कौन नहीं जानता। इसके जरिए आज के समय में हजारो लोग लखपति और करोड़पति बन गए हैं। अगर आप Online Business के साथ साथ अपना एक पहचान भी बनाना चाहते हैं तो Youtube इसके लिए बहुत ही अच्छा Platform है।
Youtube एक ऐसा Platform है जिसमे कई तरीके से पैसे कमाए जा सकते हैं, यहाँ पढ़ें Youtube से पैसे कैसे कमाए ? Youtube से पैसे कमाने के लिए एक Quality Content की आवश्यकता होती है। अगर आप Youtube में Quality Content Upload करते हैं तो आप इसमे बहुत जल्दी Grow हो सकते हैं।
Youtube में काम करने से पहले एक बात हमेशा ध्यान में रखे कि किसी दूसरे के Content को देखकर उनके जैसे Video नही बनाने है क्योंकि अगर किसी दूसरे के Video के जैसे अपने Content को भी बनाएंगे तो उन्हें कम लोग ही देखेंगे।
अगर एक Successful Youtuber बनाना है तो सबसे अलग तरीके से Uniqe Content बनाना होता है जिससे आप Youtube में बहुत जल्दी Success हो जाएंगे फिर Youtube में बहुत सारे तरीके हैं जिनसे पैसा भी कमाया जाता है।
जैसे :- Adsense , Affiliate Marketing , Paid Promotion करके, Product Sell करके Etc.
5. Online Tution
ऐसे बहुत से लोग होते है जो Teacher बनाना चाहते हैं लेकिन बन नही पातें है। इसी प्रकार वो लोग किसी दूसरे काम को करने की सोचते हैं तो उन लोगों को हम बता दे कि Online Tution को एक Business के जैसे भी बड़े पैमाने पर किया जा सकता है, आप Physics Wallah को कैसे भूल सकतें हैं।
इस Business में आपका मुख्य उद्देश्य पैसा कमाना नही रहना चाहिए क्योंकि अधिकतर लोग पैसे कमाने के चक्कर मे ठीक से पढ़ाते भी नही है।
आपको अपना पूरा मेहनत और ध्यान पढ़ाने की कला बनाने पर देना होगा और इस प्रकार से पढ़ाना होगा है जिससे हर किसी को समझ मे आये व आपके Class को हर कोई पढ़ना पसंद करे।
6. Thumbnail Making
किसी भी Video में Views लाने के लिए Thumbnail का बहुत ज्यादा योगदान होता है। अगर आप भी Thumbnail बनाने में Intrested रहतें है तो यह Work भी काफी अच्छा एक Business के जैसे Grow हो सकता है।
क्योंकि आज के समय में दुनिया में करोड़ों Youtuber है जो Youtube पर एक Business के रूप में Work कर रहे हैं जिनके पास Work Load इतना ज्यादा होता है कि वह Videos के लिए Thumbnail बनाने जैसे कामों के लिए ज्यादा Time नही निकाल पाते,
और इसके लिए वह एक Expert Thumbnail Maker हायर करते हैं। आप इस फील्ड में अगर अच्छे से मेहनत करते हैं तो आगे चलकर एक बहुत बड़ी Thumbnail Maker Company भी बना सकते हैं और कई लोग ऐसे Companies बना भी चुके हैं और करोड़ों में Earn कर रहे हैं ।
7. Blogging
Blogging एक ऐसा Platform है जिसमे अगर मन लगाकर काम करते है तो इससे महीने के अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं, क्योंकि आज के समय मे लोगों को बहुत से सावलो के जानकारी के बारे में पता नही होता है और वह Google पर Search करके अपने सावलो के जवाब आसानी से प्राप्त करते हैं।
अगर आपको भी लगता है कि मैं भी लोगों को कुछ Information दे सकता हूँ करके तो एक Blog बनाकर ये काम बड़े अच्छे से किया जा सकता है, यहाँ पढ़ें Blogging Hindi । अगर आप सोच रहे होंगे के Blogging करने के लिए कंप्यूटर की आवश्यकता होती है तो ऐसा नही है।
Blogging को Smartphone से भी किया जा सकता है।
और पढ़ें -> Blogging से पैसे कैसे कमाए ?
8. Affiliate Marketing
Affiliate Marketing को हर एक तरह के लोग कर सकते हैं तो चलिए एक Youtuber के दृष्टि से इसके के बारे में जान लेते हैं। सबसे पहले इसके लिए एक Youtube Channel बना लेना है जिस पर Product Review से Related Content Upload करने हैं,
क्योंकि आज के समय मे किसी भी Product को खरीदने से पहले Youtube में Product का Review देखा जाता है उसके बाद ही Product को खरीदना पसंद करते है।
इस प्रकार से Product Review से Related एक Youtube Channel बनाकर Affiliate Marketing का Business किया जा सकता है। इसे Youtuber ही नही बल्कि हर प्रकार के लोग कर सकते हैं जिसमे लगभग एक ही तरह के Process Follow करने पड़ते हैं।
पूरी जानकारी -> Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए ?
9. Freelancing
Freelancing एक ऐसा Field है जिससे कोई भी अपने Talent पर काम करके पैसे कमा सकता है। Freelancing में हर प्रकार के काम कर सकते हैं।
जैसे Content Writing, Logo, Thumbnail, Poster, Banner बनाकर, Editing करके, और भी बहुत से Freelancing है जिन्हें करके अच्छे खासे पैसे कमाए जाते हैं। Freelancing करने के लिए Fiverr Website बहुत जी ज्यादा Populer हैं क्योकि इससे बहुत से देश के लोग इस्तेमाल करते हैं।
Fiverr से Freelancing करने के लिए अपने Niche से Related Account बनाकर काम ढूंढा जाता है।
10. Typing
आज के समय मे हर एक व्यक्ति के पास Phone है और जिसके पास Smartphone है, उसे Typing करना न आये, क्या ऐसा कभी हो सकता है ? ऐसा नही है कि सभी को Typing करने आता है।
कुछ लोगों को नही भी आता है लेकिन यह तरीका उनके लिए है जिनका Typing करने का अंदाज काफी अच्छा है। Internet पर ऐसे बहुत से Website मिल जाएंगे जिनमे Typing से Related बहुत से काम दिए जातें हैं जिन काम को पूरा करके पैसे कमाया जाता और Typing के काम को Part Time या Full Time दोनों तरह से कर सकते हैं।
ध्यान देने योग्य महत्वपूर्ण बातें
- Online Business करने के लिए Internet Connection होना चाहिए।
- बिना कोई Investment के भी Online Business कर सकते हैं।
- Online Tution पढ़ाने के लिए Youtube Best Platform है।
- Affiliate Marketing को अच्छे ढंग से करने के लिए Product Review से Related Youtube Channel या Website बना सकते हैं।
- Youtube में जल्दी Grow होने के लिए Trending Topic पर Channel बना सकते हैं।
- Affiliate Marketing करने के लिए Whatsapp Group भी बना सकते हैं।
FAQ – अतिमहत्वपूर्ण 5+ सवालों के जवाब
[sc_fs_multi_faq headline-0=”h5″ question-0=”Online में सबसे अच्छा Business कौन सा है ?” answer-0=”Online Business में सभी अपनी अपनी जगह सही है लेकिन इनमें से Top की बारे में कहे तो App Development , Blogging , Youtube, Affiliate Marketing ये कुछ अच्छे Business है।” image-0=”” headline-1=”h5″ question-1=”भारत मे ज्यादातर चलने वाला Business कौन सा है ?” answer-1=”भारत मे ज्यादातर किराना दुकान का Business चलता है क्योंकि इसमें रोज के इस्तेमाल किये जाने वाले समान का लेनदेन होता है। इनमे अगर Online कहें तो आजकल Jiomart और Amazon जैसे Brand आ चुके हैं।” image-1=”” headline-2=”h5″ question-2=”क्या Online Business Free में कर सकते हैं ?” answer-2=”जी बिल्कुल, ऐसे बहुत सारी Online Business है जिन्हें बिल्कुल Free में Start किया जा सकता है।” image-2=”” headline-3=”h5″ question-3=”क्या Online Business में लाखों का Business कर सकते हैं ?” answer-3=”जी बिल्कुल, अगर Online Business को सही ढंग से करते हैं तो महीने के लाखों-करोड़ो रुपये भी कमा सकते हैं।” image-3=”” headline-4=”h5″ question-4=”एक Article लिखने कितने पैसे मिलते हैं ?” answer-4=”यह Content के Word के ऊपर निर्भर करता है कि Article कितने Word का लिखना है लेकिन एक अच्छे व Usfull Content के लिए 5 – 25 Doller तक मिल सकता हैं।” image-4=”” headline-5=”h5″ question-5=”क्या Business करने से अनुभव लेने की जरूरत है ?” answer-5=”जी बिल्कुल, किसी भी Business को Start करने से पहले अनुभव लेते हैं तो Business को अच्छे ढंग से किया जा सकता है।” image-5=”” count=”6″ html=”true” css_class=””]