Blogging Tips

Blog क्या है ? – What is a Blog in Hindi [ 2023 ]

Blog क्या है ? क्या आप भी इस सवाल को लेकर उलझन में पड़े हैं और कहीं से भी आपको इसका Exact Answer नहीं मिल रहा है

तो आज हमने इस Post में आपके इन्हीं सभी सवालों के विस्तृत जवाब देने की कोशिश करी है तो चलिए शुरू करते हैं –

Blog क्या है – What is Blog in Hindi ?

Blog in Hindi

एक Blog , Online Field का एक ऐसा माध्यम है जो लोगों को अपने अभिव्यक्ति या किसी चीज को लेकर अपनी Knowledge पूरी दुनिया में शेयर करने का अवसर प्रदान करती है

अब यहां पर अभिव्यक्ति और Knowledge जैसे शब्द इसलिए आ रहे हैं

क्योंकि इस दुनिया में ज्यादातर ऐसे Blog ही बनते हैं जो या तो किसी ने अपने अभिव्यक्ति को जाहिर करने के लिए बनाया हो या फिर कोई अपना Knowledge जैसे  –

  1. अभिव्यक्ति

ऐसा Blog जिसमें लोग अपनी अभिव्यक्ति पूरी दुनिया के सामने शेयर करना चाहे । 

मतलब वह लोग जो किसी मुद्दे या फिर किसी समस्या के सुझाव को लेकर अपने विचार या अभिव्यक्ति पूरी दुनिया के सामने शेयर करना  चाहते हैं ।

  1. Knowledge Base

इसका मतलब यह होता है कि कोई जिसको किसी चीज के बारे में बहुत ज्यादा Knowledge हो और वह उसे पूरी दुनिया के सामने शेयर करना चाहे तो वह ऐसा Blog बनाता है ।

  1. News Blog

News Blog को कभी कभार वेबसाइट भी बोल देते हैं लेकिन असल में यहां Blog ही होता है

क्योंकि यह बिना Regular Content के Possible ही नहीं होताऔर इसमें तो बहुत ज्यादा मात्रा में Content की जरूरत पड़ती है ।

  1. Photo Blog

इसे भी आप Website बोल सकते हैं लेकिन जब आप Regular मात्रा में कहीं पर  Content शेयर करते हैं तो वह Blog ही कहलाता है

तो ऐसे Blog पर लोग Regular मात्रा में फोटो शेयर किया जाता हैं ।

  1. Video Blog

ऐसे Blog में लोग Regular मात्रा में वीडियो शेयर करते हैं जो कि उनका 100% उनका Self होता है ।

मतलब Blogging Field में आप किसी दूसरे का Content बिल्कुल भी कॉपी या शेयर नहीं कर सकते जब तक आपके पास उसका कॉपीराइट अधिकार ना हो ।

तो एक Blog वास्तव में Content Sharing Website होता है जहां पर उसका एक Founder/Author होता है जिसे उस Blog पर Regular Content Publish करना पड़ता है ।

Blog या Website में अंतर – Difference Between Blog and Website in Hindi 

What is Blog in Hindi - Blog vs website

Blog और Website में अगर देखें तो एक Blog को ही कभी कभार वेबसाइट कहा जा सकता है लेकिन ऐसे कुछ Points है जो एक Blog को Website से Different बनाती है जैसे –

  1. Regular Content

अगर कोई एक Blog बना रहा है इसका मतलब है उसे अपने Blog पर Regular Content  डालने होंगे नहीं तो लोग उस Blog को भूल जाएंगे ।

लेकिन वही एक वेबसाइट पर Regular Content की जरूरत नहीं पड़ती क्योंकि उसे एक खास मकसद के लिए बनाया गया होता है ।

तो वहीं आजकल लोग वेबसाइट पर भी एक Blog का Section बनाकर रखते हैं जिससे वह अपने Product या Website या Service के बारे में जानकारी अपने यूजर को देते रहे लेकिन यह जरूरी नहीं होता या फिर Optional होता है,

लेकिन एक Blog बिना Regular Content के Posible ही नहीं है ।

जैसे आपको इंटरनेट से कोई File डाउनलोड करना है अब वह कुछ भी हो सकता है जैसे – Photos, Videos, PDF या और कुछ

तो इसके लिए जहां से आप उस Files को डाउनलोड करते हैं वह वेबसाइट कहलाता है

या आप ऑनलाइन कुछ Edit करना चाहते हैं तो जहां पर ऑनलाइन कुछ चीजें Edit किया जा सकता है या फिर नई चीजें बनाया जा सकता है वह वेबसाइट कहलाता है ।

अब एक और Example के बारे में बात करते हैं – 

Aadhar Card Download 

अभी यह Trending पर है जहां से आप अपने आधार कार्ड को डाउनलोड करते हैं लेकिन वहां पर एक News या Notification Section भी है

जहां पर आधार कार्ड के बारे में Information Share करते रहते हैं तो यह आधार कार्ड का वेबसाइट हुआ जिसे आप आधार कार्ड डाउनलोडिंग वेबसाइट भी बोल सकते हैं जिसका Main काम आधार कार्ड डाउनलोड कराना होता है ।

  1. Easy to Create – सरल क्या है बनाना ?

अब अगर हम बनाने की बात करें तो Blog बनाना काफी आसान है और इसे आप बिना किसी High Technical Knowledge या High Coding  Knowledge के भी बना सकते हैं क्योंकि यहां ज्यादा Technical Knowledge की जरूरत नहीं पड़ती 

और यहां पर Technical Knowledge की नहीं, आप जिस बारे में Blog बनाना चाहते हैं उसका महत्व होता है क्योंकि यहां आप Regular Content डालने का काम करेंगे जिसे लोग आकर पड़ेंगे और वही Amazing  होना चाहिए ।

लेकिन वही अगर हम वेबसाइट की बात करें तो इसे Create करने के लिए High Coding and High Technical Knowledge की जरूरत पड़ती है क्योंकि अगर आप कोई Downloading Site बना रहे हैं तो आपको सारी चीजें Coding  से Design करनी पड़ती है कि कैसे Site Work करेगा और कैसे फाइल डाउनलोड होगी और भी बहुत कुछ..

  1. आपके लिए क्या Best है ?

अब इसके लिए तो आपका Purpose ही इसका जवाब दे सकता है मतलब आप किस वजह से Blog या Website बना रहे हैं ।

अगर आप किसी Particular Topic के ऊपर, जिसमें  आपको रूचि हो  उसपर Content लिखना चाहते हैं तो आप Blog बना सकते हैं

और अगर आप Coding में Expert हैं या आपके पास बहुत ज्यादा टेक्निकल नॉलेज भी है और आपको  किसी अच्छी चीज का Idea भी है तो आपको जरूर वेबसाइट बनाना चाहिए ।

  1. Earning किसपर ज्यादा है ?

अब Earning की बात करें तो इसका सीधा जवाब है – वेबसाइट ।

क्योंकि एक बार अगर आपका वेबसाइट लोगों को पसंद आ गया तो आप अपनी सोच से भी ज्यादा पर Earning कर सकते हैं ।

जैसे Facebook, Whatsapp और Instagram  यह एक प्रकार का वेबसाइट ही है जिसके बारे में आप अच्छे से जानते होंगे लेकिन हां इसके लिए आपको High Coding Expert और High Technical Knowledge की जरूरत पड़ती है ।

लोग Blog क्यों  बनातें हैं – Why do People Make Blog ?

Blog kya hai - Hindi Blog

ब्लॉग बनाने के पीछे लोगों के कई उद्देश्य होते हैं जिसमे सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है ये बातें हैं

  1. कुछ लोग अपनी अभिव्यक्ति को पूरी दुनिया के साथ शेयर करना चाहते हैं और इसके लिए Blog Best माध्यम बनता है ।
  2. अगर किसी को किसी Topic के बारे में बहुत ज्यादा ज्ञान है तो वह उस टॉपिक से Related Blog बनाता है जिससे वह अपना Knowledge अपने ब्लॉग के जरिये लोगों को शेयर करता है ।
  3. तीसरा और सबसे बड़ा कारण Blog बनाने का वह है पैसा कमाना  – 95% से ज्यादा लोग Blog पैसे कमाने के लिए बनाते हैं और लाखों लोग आज बहुत ज्यादा पैसे कमा भी रहे ।
  4. अपने Product के बारे में लोगों को Imformation देने के लिए भी लोग Blog बनाते हैं जिससे वह अपने ब्लॉग के जरिए अपने प्रोडक्ट का भी प्रमोशन कर सके ।
  5. आज बड़े-बड़े लोगों के पर्सनल ब्लॉग हैं जैसे बिल गेट्स का ब्लॉग  और बहुत सारे प्रचलित लोग ।

Blog से पैसे कैसे कमातें हैं – How to earn Money via Blog in Hindi ?

Blog Hindi - Blog se Paise Kaise Kamaye

अब यह बात तो तय हो गई है कि लगभग 95% से ज्यादा लोग Blog पैसे कमाने के लिए बनाते हैं तो सवाल यह है कि लोग ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाते कैसे है ?

  1. Google Adsense

जो लोग Blogging के शुरुआती दिनों में होते हैं, मतलब Blog में नए होते हैं वो अक्सर सोचतें ही हैं कि Adsense से पैसे कैसे कमायें क्योंकि शुरूआती दिनों में  Google Adsense सबसे Profitable तरीका होता है Blog से Earning करने का ।

इसमें ज्यादा कुछ नहीं बस आपको एक Blog बनाना पड़ता है फिर अपने Blog पर Google Adsense का Approval लेना पड़ता है

फिर Google Adsensse कि Ads आपके Blog पर Show होते हैं और जब आपके Blog Visiter उस Google Adsense के Ads पर Click करते हैं तो आपकी Earning होती है और इस तरह से लोग Adsense से पैसे कमातें हैं ।

  1. Affiliate Marketing

Blog से Earning करने का दूसरा और सबसे Famous तरीका है Affiliate Marketing ।

जिसमें आप अपनी Blog के जरिए किसी कंपनी का Product Sell करवाते हैं और उसका कुछ Commission आपको मिलता है जिससे आपकी अपनी Earning होती है ।

जब लोग Blogging Field में थोड़ा Expert बन जाते हैं तब Affiliate Marketing  में Work करना Start करते हैं ।

  1. Self Course Selling

अगर आपकी Teaching Power अच्छी है और आप लोगों को बहुत अच्छे तरीके से किसी चीज के बारे में सिखा सकते हैं तो आप उसका Course बनाकर अपने ब्लॉग के जरिए इसे Sell  करके पैसे कमा सकते हैं 

और यहां पर आप किसी दूसरे पर Depend नहीं रहते हैं मतलब आप खुद Course बनाएंगे और उसे खुद Sell करेंगे | इसमें Product भी आपका, मालिक भी आप और उसका Promotion का जरिया भी आप ही होते हैं ।

  1. Teaching

यह भी Almost Course के जैसा ही है लेकिन इसमें आप अपने ब्लॉग में ही लोगों को सिखाते हैं ।

मतलब एक अपने Blog में किसी भी Topic जिसमें आप Expert हो उसका Premium Membership Blog बनाकर उसके जरिए पैसे कमा पाएंगे ।

मतलब लोगों को आपके Blog पर सीखने के लिए आपको कुछ  Pay करना होगा और उससे आपकी Earning होगी ।

जब आपकी Teaching Quality अच्छी होगी तो लोग जरूर Pay करेंगे ।

  1. Sponsor Post

जब आपका ब्लॉग कुछ पुराना हो जाता है और उसमें बहुत अच्छे Traffic आने लग जाते हैं तो लोग आपके Blog पर Sponsor Post करते हैं और जिससे आपकी Income होती है ।

इसमे आपके ब्लॉग पर Post करने के पैसे मिलते हैं । मतलब जो आपके Blog पर Sponsor Post करेगा वही आपको Pay करता है ।

यह Sponsor Post आपकी Blog पर किसी भी Type के प्रमोशन के लिए हो सकता  है जब आपका Blog उनकी Requirement  से पूरा होता हो ।

  1. Blog Sell करके

जी हां, आप अपने Blog को Sell करके भी बहुत बड़ी रकम कमा सकते हैं ।

अगर आपका Situation कभी भी ऐसा होता है कि आपको बहुत ज्यादा पैसे की जरूरत पड़ी तो उस समय आप अपने Blog को भी Sell कर सकते हैं और ऐसा करके भी आप एक साथ बहुत सारे पैसे जुटा पाएंगे ।

 इसके अलावा भी और बहुत सारे तरीके हैं अपने ब्लॉग से पैसे कमाने के ।

सबसे पहले आप एक Blog बनाइए जो Unique  और Amazing हो फिर उसको आप एक Business की तरह Treat करिए फिर वह Blog आपकी Life भी बदल सकता है ।

इंडिया के मशहूर 9 हिंदी ब्लॉग्स – Top 9 Hindi Blogs

वैसे तो इंडिया में भी बहुत सारे हिंदी Blogs बन चुके हैं जिसकी गिनती भी नहीं की जा सकती लेकिन हम अभी आपके लिए इंडिया के कुछ ऐसे Top 9 Hindi Blogs शेयर कर रहे हैं जो वास्तव में Amazing काम कर रही है और बहुत ही अच्छी खासी Income भी कर रहे हैं  –

ये List, Traffic Report Analysis Website Similarweb.com के Report के अनुसार ज्यादा से कम Traffic के अनुसार बनाई गई है 

और जो Income हमने Share किया है वो कम या ज्यादा हो सकता है, कम तो शायद ही होगा , ज्यादा होने के Chances ज्यादा है –

1. Newstrend.news

Newstrend.news एक News Blog है जिसमे हर रोज बहुत सारे Topics के News Share किये जातें हैं । 

यह Blog 2016 में इसके Founder Mr. Manish Kumar Bansal जी के द्वारा Launch किया गया था और आज Blog पर Monthly 2.10Million Traffic आता है जो कि अपने आप मे बहुत बड़ी बात है ।

अगर हम Traffic के अनुसार इसकी Monthly Income का अंदाजा लगाए तो इस Blog से हर महीने 10 से 15 लाख के तक का Income हो जाता होगा ।

2. Hindime.net

यह Blog एक Tech Blog है जिसमे Tech से Related बहुत ही अच्छे अच्छे Post Share किये जातें हैं ।

यह Blog इसके Founder Mr. Prabhanjan Sahoo जी के द्वारा 2016 में Launch किया जाता था ।

और आज इस Blog पर Monthly 1.10Million Traffic आता है जिस हिसाब से इसकी  Income हर महीने 7 से 8 लाख तक जाती होगी ।

3. Deepawali.co.in

यह Blog भी एक प्रकार का News Blog है जिसमे काफी अच्छे अच्छे Post Regular मात्रा Publish होती है ।

जिसे Mr. Pavan Agrwal जी के द्वारा 2013 में Launch किया गया था 

और आज इस Blog में Monthly 540k ( 5 लाख 40 हजार ) Traffic आता है और इस हिसाब से इसकी Income हर महीने 5 से 6 लाख तक हो जाती होगी ।

4. HindiSoch.com

Hindisoch.com एक Motivitional Blog है जिसके Founder श्री पवन कुमार जी है ।

इस Blog पर Monthly 497k ( 4 लाख 97 हजार )Traffic आता है और इस Blog से Monthly 4 से 5 लाख Income आराम से हो जाती होगी ।

5. Acchikhabar.com

यह Blog भी एक Motivational Blog है जिसमें Regular बहुत ही अच्छे अच्छे Motivational Post Publish  किए जाते हैं ।

इस Blog को 2010 में इनके Founder Mr. Gopal Mishra  जी के द्वारा लांच किया गया था और आज इसमें हर महीने 388k ( 3 लाख 88 हजार ) का Traffic आ जाता है ।

अगर हम Traffic के अनुसार इसके Income की बात करें तो इस Blog से हर महीने 3 से 4.50 लाख तक की Income हो जाती होगी ।

6. GyaniPandit.com

Gyanipandit.com भी एक बहुत अच्छा Motivational Blog है जिसे Founder Mr. Mayur k जी हैं ।

इस Blog पर हर महीने की 337k ( 3 लाख 37 हजार ) की Traffic आ जाती है जिस हिसाब से इसकी Monthly Earning 3 से 4 लाख के बीच होगी ।

7. Supportmeindia.com

Supportmeindia.com इंडिया की सबसे मशहूर Blogs में से एक है जिसके Founder Mr. Jumedeen Khan जी है ।

इस Blog को इन्हीं के द्वारा 17 जुलाई 2015 को Launch किया गया था और आज इस Blog में Monthly 200k ( 2 लाख ) तक की Traffic आ जाती है जिससे हर महीने इसकी Income 2.50 से 3 लाख तक आराम से हो जाती होगी ।

8. Techyukti.com

Techyukti.com भी एक मशहूर Tech Blog है जो की भारत के मशहूर Youtuber Mr. Satish Kushwaha जी का है ।

यह Blog इन्ही के द्वारा 2016 में Launch किया गया था और इसमे हर महीने 166k ( 1 लाख 66 हजार ) की Traffic आ जाती है और जिससे इनकी Monthly Income 1.50 से 2 लाख के तक आराम से हो जाती होगी ।

9. Hindimehelp.com

Hindimehelp.com वही Blog है जिसे पढ़कर मैंने भी Blog के बारे में जानने की कोशिश करी थी और इसी Blog से मुझे भी प्रेरणा मिली थी ।

इस Blog के Founder Mr. Rohit Mewada जी है और यहाँ आपको Blogging Topic में ही Content मिलता है ।

इस Blog. का Report  मुझे Similarweb.com पर नही मिल रहा है लेकिन रोहित मेवाड़ा जी इस Blog से काफी अच्छी खासी Income कर रहे होंगे ।

इसके अलावा और भी बहुत सारे अनगिनत Hindi Blogs है जो Blogging Field में बहुत ही अच्छे खासे Work और Income कर रहे हैं और साथ-साथ हर दिन हजारों लाखों Blogs और बन रहे हैं ।

Blog कैसे बनाते है – How to Create Blogs in Hindi ?

Hindi Blogs - Blog kaise banate hai

अब अगर आप Finally इस Condition पर पहुंच गए हैं कि आप एक Blog बनाना चाहते हैं तो उसके भी कई सारे सरल तरीके हैं जो नीचे बताए गए है ।

Blog बनाने के लिए बस आपके पास एक कंप्यूटर होना चाहिए और इन 5 चीजों की जरूरत पड़ती है –

  1. Niche ( Topic )
  2. Domain Name 
  3. Hosting 
  4. Blog Creation Websites ( CMS )
  5. Theme
  1. Niche ( Topic )

Niche Topic वह चीज होता है जिसके बारे में आप Blog बनाएंगे , और सबसे पहले यही महत्वपूर्ण होता है क्योंकि आपको एक ऐसा Niche ढूंढना होता है जिसमें आपको रूचि हो और आप जिसमे Regular Post लिख सके ।

सही से Niche Select न करने का परिणाम यह होता है कि आप शुरू-शुरू में तो Post लिख पाएंगे लेकिन कुछ Time के बाद आपको Post लिखने का मन नही करेगा और अंततः आप Blog करना बंद कर देंगे ।

तो सबसे पहले आप अपने रुचि को समझिये कि आपको बहुत ज्यादा किसमे रुचि है क्योंकि रुचि वाले चीजों में ज्यादा Research करने के भी जरूरत नही पड़ती, आपको काफी सारे चीजें पहले से ही पता रहती है ।

  1. Domain Name

अब आपने Niche ढूंढ लिया तो उस Niche से Related अब Domain Name ढूंढना होगा ।

अब आप पूछेंगे कि ये Domain Name क्या बला है ?

तो Domain Name वह चीज है जिससे आपके Blog को पहचान मिलती है और लोग जिसके जरिये ही आपके Blog को याद रखतें हैं ।

जैसे facebook.com, youtube.com, google.com ये सारे Domain Name ही है ।

जैसे इस Blog जिसपर आप ये Post पढ़ रहें हैं इसका नाम digitalmadad.com है ।

अगर आप एक Free Blog बनाते हैं blogger.com या wordpress.com के जरिए तो यहाँ आपको वह Domain Free में मिलेगा लेकिन वह कुछ इस तरह से रहेगा –

YourDoaminName.blogger.com ( Blogger )

YourDomainName.wordpress.com ( WordPress )

जैसे अगर हमारा फ्री ब्लॉग होता तो इसका नाम digitalmadad.blogstpot.com या digitalmadad.wordpress.com होता लेकिन हमने ये Domain Premium Buy किया है जिस वजह से हमारे Blog का नाम digitalmadad.com है ।

  1. Hosting

Hosting वह चीज होता है जहाँ आपके Blog के सारे Data और Files Store रहतें हैं ।

जिस प्रकार अगर आप कोई Offline Shop खोलतें हैं तो आपको एक जगह की जरूरत पड़ती है जहाँ आपके सारे सामान Store रहतें हैं ,

ठीक वैसे ही Hosting, इंटरनेट पर एक Virtual Space ( इंटरनेट पर जगह ) होती है जहाँ आपके Blog के सारे Data Online Store रहतें हैं।

अगर आप एक Free Blog बनाते हैं wordpress.com या blogger.com से तो आपको Hosting की जरूरत नही पड़ती क्योंकि यहाँ आपको ये फ्री में मिलता है ।

लेकिन अगर आप एक Authoritive Blog,  Long Term के लिए बना रहे हैं और उसे बहुत अच्छे तरीके से Design और बहुत सारे Amazing Features चाहतें हैं तो वह Blog. आपको worspress.Org पर बनानी पड़ती है जिसके लिए आपको Hosting की जरूरत पड़ती ही और जिसे आपको Buy करना पड़ता है ।

हमने हमारे इस Blog, digitalmadad.com को एक Authoritive और Long Term के लिए बनाने की कोशिश करी है और जिस वजह से हम भी Hosting खरीदतें हैं । 

  1. Blog Creation Website ( CMS )

Blog Creation Website वह चीज होता है जिसका उपयोग करके आप Blog बनातें हैं और जहाँ से आप अपने Blog को Manage भी करतें हैं ।

मतलब Blog Creating, Blog Design, Post Writing , Comment Reply और आपके Blog के सारे काम यहाँ से Manage होता हैं ।

ये जैसे कुछ Blog Creation Websites ( CMS – Content Management System ) हैं – 

  1. Blogger.com
  2. WordPress.com
  3. WordPress.org
  4. Tumblr
  5. Wix

इन सभी मे अगर Free Blog बनाना होता है तो सबसे ज्यादा Blogger.com और Premium Blog ( कुछ पैसे खर्च करके – Hosting के लिए ) तो WordPress.Org. के जरिये बनाया जाता है ।

  1. Theme

अब बात आती है Theme की जिससे आपके Blog को एक Good Look मिलता है मतलब आपका Blog आपके Visitor को कैसे दिखेगा , वो Theme पर ही निर्भर करता है ।

आपका Blog चाहे blogger.com पर बने या WordPress.Org पर , Theme सारे Platform लिए Available है ।

बस आपको अपने जरूरत के हिसाब से Theme ढूंढने की जरूरत पड़ती है और ये भी Free और Premium दोनों Available. होतें हैं ।

अगर आप शुरुआत में ब्लॉगिंग पर पैसे खर्च नही करना चाहतें तो आप एक फ्री ब्लॉग बनाकर उसपर काम कर सकतें हैं और थोड़े बहुत पैसे आने के बाद कुछ Investment कर सकतें हैं ।

अतिमहत्वपूर्ण 7 सवालों के जवाब

एक ब्लॉग शुरू करने के लिए शुरुआती खर्चे कितने लगते हैं ?
अगर आप एक Free Blog बनाना चाहते हैं तो उसके लिए बिल्कुल भी पैसे नहीं लगते हैं लेकिन अगर आप अपने Blog को कुछ Authoritative Blog बनाना चाहते हैं तो यहां पर आपको Domain और Hosting के लिए कुछ पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं । अगर हम Domain और Hosting के लिए Cost की बात करें तो Domain आपको 1 Year के लिए Minimum 400 से 500 में मिल जाता है तो वही Hosting भी 1 साल के लिए Minimum 1500 से 1000 के बीच में मिल जाता है ।
 
एक आदमी Minimum और Maximum कितने Blogs से बना सकता है ?
कोई भी इंसान Minimum 1 Blog और Maximum की कोई Limit नहीं है वह जितना चाहे बना सकता है ।
 
क्या Blog को Part Time मतलब किसी और दूसरे काम को करते हुए भी Manage किया जा सकता है ?
जी हां, आप Blog को Part Time किसी भी काम के साथ Manage कर सकते हैं । इसके लिए कोई भी टाइम की Requirements नहीं रहती है, आपको जब समय मिलता है आप इसमें Work कर सकते हैं लेकिन Regularity Maintain रखना बहुत जरूरी होता है ।
 
एक Blog को Successful बनाने में कितना समय लग सकता है ?
अब यह भी आपके Working Procedure के हिसाब से काम करता है । मतलब अगर आप Regularity Maintain रखते हुए अच्छे से सीखते और काम करते जाते हैं तो 1 साल में आप Guaranteed $1000/Monthly Income आराम से अपने Blog से कर पाएंगे ।
 
 Hindi या English , कौन सा Language बनाने के लिए Best रहता है ?
इसका सीधा सा जवाब है –  English , क्योंकि English Language को पूरे World के लोगों के द्वारा पढ़ा और समझा जाता है लेकिन हिंदी को Mostly इंडिया, पाकिस्तान और नेपाल के लोग ही समझ पाते हैं और Income भी English Blog में ज्यादा होती है । अगर आपके Blog में Daily 1000 Visitor आ रहे हैं तो हिंदी ब्लॉग से एक से $1-$2 तो वही English Blog  में 10$- $20 के बीच का Income हो जाता है । इसका मतलब ऐसा बिल्कुल भी नहीं की Hindi Blog से Income नहीं होती, ऊपर जो मैंने List दिखाए हैं वह सारे Hindi Blog ही हैं और English Blog के लिए Competition भी बहुत ज्यादा High होता है क्योंकि पूरे दुनिया के लोग इस पर Work करते हैं ।
 
क्या Blogging को एक कैरियर के रूप में Full Time + Life Time के लिए चुन सकते हैं ?
जी हां आप ऐसा बिल्कुल कर सकते हैं और लाखों लोग ऐसा कर भी रहे हैं लेकिन इस दुनिया में आप कुछ भी काम करो, सिर्फ एक काम पर ही Dependent कभी मत रहना, हमेशा साथ में 5 – 6 और भी काम करते रहना और जो भी इंसान Blogging की दुनिया में आता है वह तो एक साथ 10 से 15 काम भी करता है और ऐसा नहीं कि उसे सभी काम अलग से सीखने पड़ते हैं  वह सभी काम लगभग आपस में Connected रहते हैं जिससे ज्यादा मेहनत करने की भी जरूरत नहीं पड़ती और चाहे कुछ भी हो जाए उनको कभी भी नुकसान नही हो सकता ।
 
क्या Blogging Field में  लोग करोड़पति और अरबपति बन सकता है ?
अब इसका जवाब भी Again आप पर निर्भर करता है कि आप कैसे इस काम को सीखतें और करतें हैं ।
लेकिन इसका जवाब है – हाँ  | दुनिया ही नही भारत के ही ऐसे कई Bloggers है जो आज करोड़पति  बन गए है । क्योंकि यह Field ऐसा है कि आप जितने अच्छे सीखते जाएंगे , आप उतने ही अच्छे Grow करते जाएंगे और यहां पर Grow करने की कोई Limit नही है, यह Limitless है ।

Conclusion – आज आपने क्या सीखा ?

तो Blog एक Content Sharing Platform होता है जिसमे आपको Regular Content Publish करने पड़तें हैं ।

अगर आप लिखने में माहिर है या किसी भी Topic पर अच्छे से लिख सकतें हैं या आपकी किसी Topic पर बहुत ज्यादा रुचि है जिसमे आप Regular Content Publish कर सकतें हैं तो आप Blog जरूर Start कर सकतें हैं ।

Hemant Manikpuri

Hello Everyone , I am Hemant Manikpuri Founder of this Website . I Have Started this Hindi Blog to help Such People who Really want to find and Read Amazing Information in Their Own Hindi Language. Follow me These Social Networks to be Connected with Me and to find Exclusive Information Very Fast in Our Hindi Language . Facebook ↗ Twitter ↗ Linkedin ↗ Instagram ↗ . Here are All Post Written & Published By Me ⤸

7 thoughts on “Blog क्या है ? – What is a Blog in Hindi [ 2023 ]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *