Free Blog क्या है ? – ऐसे बनाये 2023 में खुद का Free Blog [ 100% फ्री ]
Free Blog कैसे बनाये ? अगर आप जान गए हैं कि एक ब्लॉग क्या होता है और अब आप Free Bog के बारे में Solution गूगल या इंटरनेट पर ढूंढ रहे हैं , इसका मतलब अब आप भी Free Blog बनाने की सोच रहे होंगे ।
तो Free Blog बनाने के कई सारे तरीके हैं जिसे हमने पूरे Details ( with Image ) के साथ नीचे बताया है लेकिन Free Blog से Related भी ऐसे कुछ महत्वपूर्ण Points है जिसे भी हमने यहाँ समझाने की कोशिश करी है तो चलिए शुरू करतें हैं –
Free Blog क्या है ? What is a Free Blog in Hindi
Free Blog वह Blog होता है जिसके लिए आपको पैसे की जरूरत बिल्कुल भी नही पड़ती , बस आपके पास एक कंप्यूटर होना चाहिए और आपको मेहनत और Time देना होता है ।
अधिकांशतः जो लोग Blogging के Field में नए होतें हैं और Blogging को सीखना और समझना चाहतें हैं वही लोग शुरुआत में Free Blog बनातें हैं ।
और ब्लॉग्गिंग Field के बड़े बड़े Pro Blogger भी यही सलाह देतें हैं –
अगर आपको Blogging के बारे में कुछ भी नही आता लेकिन आप Blogging सीखना और करना चाहतें हैं तो आपको शुरुआत Free Blog से ही करना चाहिए ।
और जैसे ही आप Blogging को कुछ हद तक समझ जातें हैं और ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाना शुरू कर लेतें हैं तथा आपको यह महशूश होने लगता है कि –
अब मैं Blogging में कुछ Invest कर सकता हूँ तब आप बिल्कुल Self Hosted Hosted ( कुछ पैसे खर्च करके ) Blog शुरू कर सकतें हैं ।
क्योंकि जैसे जैसे आप Blogging को करते और सीखते जाएंगे तो आपको खुद पता चल जाएगा कि ऐसे कई Features और जरूरत है जो Free Blog में Possible नही होता और उनके लिए कुछ पैसे खर्च करना जरूरी होता है ।
लेकिन शुरुआत में हर किसी को Free Blog से ही शुरू करना चाहिए और ऐसा नही की जब आप Free Blog से Self Hosted Blog पर जाएंगे तो आपका Free Blog वाला मेहनत पूरा व्यर्थ जाएगा,
नही, आप जब Free Blog से Self Hosted Blog पर जाएंगे तो आपका पूरा वही Free Blog , आपके नए Self Hosted Blog पर Transfer हो जाएगा
और आपका कोई मेहनत और Time व्यर्थ नही जाएगा तो आप बेझिझक Free Blog बना सकतें हैं और उसपर मेहनत Start कर सकतें हैं ।
Free Blog बनाने के फायदे – Advantages of a Free Blog in Hindi
Free Blog बनाने के भी कई सारे फायदे होते है जो इसे अपने आप मे अतिमहत्वपूर्ण बनातें हैं जैसे –
1. इसका सबसे बड़ा फायदा तो यही होता है कि आप बिना पैसे खर्च किये Blog बना सकतें हैं क्योंकि किसी चीज के बारे में बिना ज्यादा जानकारी के उसपर पैसे खर्च करना किसी भी स्थिति में ज्यादा अच्छा नही होता
और कई लोगों की Financial Condition भी इतनी अच्छी नही होती कि वह किसी चीज पर पैसे Invest कर सके तो उन लोगों के लिए यह एक बहुत ही सुनहरा अवसर प्रदान करती है ।
2. Free Blog बनाने का एक फायदा यह भी होता है कि अगर आप किसी वजह से Successful नही हो पाते या Blogging में आपको Interest नही आ रहा तो आप उसे बिंदास छोंड़ सकते है और आपका Time और मेहनत के अलावा ज्यादा कुछ Loss( नुकसान ) भी नही होगा ।
3. अगर आप अपने आपको Check करना चाहते हैं कि आप Blogging कर पाएंगे या नहीं तो Free Blog उसमें आपकी काफी Help कर सकता है ।
4. आप Blogging को सीखने और समझने के लिए Free Blog Start कर सकते हैं इसमें भी Free Blog आपकी काफी मदद करेगा ।
5. Free Blog बनाने के लिए ज्यादा मेहनत भी नहीं करना पड़ता आप बस अपनी Mail Id का Use करके Free Blog बना सकते हैं लेकिन एक Premium Self-Hosted WordPress Blog के लिए कुछ Technical Knowledge का होना भी जरूरी होता है ।
Free Blog कैसे बनाये – How to Create a Free Blog in Hindi
अगर आप एक Free Blog बनाना चाहतें हैं तो इसके लिए भी कई सारे सरल तरीके जो हमने नीचे Details के साथ बताये है ।
तो चलिए शुरू करतें हैं –
Blogger से Free Blog बनाना
Free Blog के मामले में Blogger सबसे ज्यादा Famous है और लगभग 80% लोग Blogger पर ही Free Blog बनातें हैं ।
और आपके जानकारी के लिए बता दें –
Blogger , मशहूर Search Engine Google का ही Product है और जिस वजह से लोग इस पर ज्यादा Trust करतें हैं और इसी वजह से ज्यादातर Free Blog, Blogger पर ही बनाये जातें हैं।
अब चूंकि Blogger , Google का ही Product है जिस वजह से Blogger पर Free Blog बनाने के लिए आपको बस Gmail Id की जरूरत पड़ती है जैसे
Step 1: सबसे पहले आप अपने Browser पर blogger.com पर जाइये जो कि खुलने पर कुछ ऐसा दिखेगा और यहां पर आप “Create Your Blog” पर Click करिये ।
Step 2: अब आपके सामने ऐसा Screen Open होगा जिसमे आप अपना Gmail Id डालेंगे और Next बटन पर Click करेंगे ।
अगर आप अपने उस Browser पर पहले से Gmail Id पर Login रहेंगे तो Option कुछ दूसरे तरीके से Show हो सकता है और आप उसको आसानी से समझ भी सकतें हैं
But हम उस Condition के बारे में बता रहे हैं जब Browser पर कोई भी Gmail Id Login न हो ।
Step 3: अब इस Screen पर आप अपनी उसी डाले हुए Gmail Id. का Password डालेंगे और Next बटन पर Click करेंगे ।
Step 4: अब आपके सामने ऐसा Screen खुलेगा जहाँ आपको सबसे पहले Left Corner पर 3 Lines पर Click करने होंगे जहाँ पर “Create Blog” का Option होगा जिसे आप Click करेंगे ।
Step 5: अब इस Dialogue Box पर आप अपने Blog का Title डालेंगे जो आपके Blog का नाम या उससे Related कुछ और हो सकता है लेकिन आपके Blog से मिलता जुलता ही रहेगा और फिर Next बटन पर Click करिये ।
Step 6: अब यहाँ आप अपने Blog. का Address डालेंगे मतलब जैसे हमने डाला है Address digitalmadadhindi .
वैसे ही आपको अपने Blog का Address डालना होगा लेकिन अभी उसका Address कुछ इस तरह ” YourBlogName.Blogspot.com” बनेगा क्योंकि ये अभी Free Blog है और फिर Save पर Click. कर देंगे ।
और अगर आपका Address Available नही रहता तो यहाँ आपको बता दिया जाता है , उस स्थिति में आप दूसरा Name भी Try करके देखते रहिये ।
Step 7: Congratulations, आपका Free Blog बन गया है और वो कुछ इस तरह से दिखेगा जहां ऊपर Address Bar पर आप अपने Blog का Address देख पाएंगे जैसे हमारा दिख रहा है ।
अब आप Blogger.com पर जाकर “New Post” पर Click करके नए Post लिखकर Publish कर सकतें हैं ।
WordPress से Free Blog बनाना
Blogger की तरह WordPress भी Free Blog बनाने की सुविधा देता है ।
अगर आप किसी वजह से Blogger पर Blog नही बनाना चाहते और WordPress पर बनाना चाहतें हैं तो उसके लिए भी हमने नीचे तरीके बताए हैं तो चलिए शुरू करतें हैं ।
Step 1: सबसे पहले WordPress.com पर जाइये और “Start your Website” पर Click करिये ।
Step 2: अब अपना Gmail Id , Username और Password बनाइये ।
यहाँ आप Gmail Id का Password न डालकर कुछ दूसरा Password बनाइये जो आपको याद रहे और फिर “Create Your Account” पर Click. करिये ।
Step 3: अब आप अपने Blog का Address बनाइये और अगर आपका Address Available रहेगा तो नीचे Free वाले को Select करिये ।
Step 4: अब इस Dialogue Box पर आप ” Start with a Free Site” पर Click करिये ।
Step 5: Congratulations,WordPress पर आपका Free Blog बन गया है । यहां आप “Visit Site” पर Click करके अपना Blog चेक कर सकतें हैं ।
Step 6: अब यहां आपके Blog का Homepage Open हो जाएगा जैसा आपके Users को दिखेगा ।
अब यहाँ अगर आपको भी ” Resend Verification Email” का Option दिख रहा है मतलब आपने भी अपने Mail में जाकर Email को Activate नही किया है ।
तो आप अपने Mail में जाइये और उस Mail को Activate कर दीजिये फिर ये Notification अपने आप हट जाएगा ।
तो इस तरह से आपका Free WordPress Blog भी बन जाता है और आप यहाँ भी नए Post लिखकर उसे Publish कर सकतें हैं ।
Free Blog से पैसे कैसे कमाए ? – How to earn Money by a free Blog in Hindi
जी हां, आप एक Free Blog से भी पैसे कमा सकते हैं लेकिन इसमें समय कुछ ज्यादा लग सकता है क्योंकि Free Blog पर Adsense का Approval मिलने में काफी समय लग जाता है ।
यहां पर Adsense का एक Guidelines भी है कि अगर आपका Blog .blogspot.com या .wordpress.com Use कर रहा है तो Minimum 6 महीने के बाद ही आप Adsense के लिए Apply कर पाएंगे ।
लेकिन यही अगर आप Free Blog में भी कुछ Premium Domain जैसे .Com, .Net या .in लगा लेते हैं तो आपकी Income भी तुरंत Start हो सकती है और जिसके लिए आपको 500 से 600 ही पूरे 1 साल के लिए लगते हैं ।
Adsense भी यही चेक करता है कि अगर आप अपने Blog में .blogspot.com की जगह .Com या अन्य Premium Domain Use करते हैं तो Adsense के लिए Time की कोई पाबंदी रहती,
आप जब चाहे अपने Blog को Adsense के लिए Apply कर सकते हैं और Adsense से पैसे कमा सकतें हैं जब आपका Blog Adsense के सारे Requirements को पूरा करता हो ।
Blogger vs WordPress : Free Blog के लिए कौनसा Platform बेहतर है ?
वैसे तो दोनों ही Platform अपने अपने जगह बहुत ही बढ़िया Service Provide करतें हैं लेकिन Blogger , Google की Service होने के कारण ज्यादा Trustable होता है ।
और अगर Free Blog में Google Adsense की Approval की बात करें जिससे आपकी Earning होगी तो Blogger में इसके Chances ज्यादा रहतें हैं ।
अगर WordPress की बात करें तो इसके Self Hosted Blog पर ही सारी Features Available होती है लेकिन Free वाले में वह चीजें आपको नहीं मिल पाती जो आपको चाहिए रहतें है और इस Condition में Blogger सबसे बढ़िया काम करता है ।
और अधिकांशतः ऐसा देखा जाता है कि Free Blog के लिए लोग Blogger को ही ज्यादा Prefer करते हैं और हमारे हिसाब से लगभग 80% फ्री ब्लॉग Blogger पर ही बने हैं और बाकी 20% WordPress पर ।
तो अगर आप एक Free Blog बनाना चाहते हैं तो आपको वह blogger.com से ही बनाना चाहिए और Premium Blog ( Self Hosted Blog – कुछ पैसे खर्च करके ) के लिए तो WordPress बेस्ट है ही ।
Conclusion – आज अपने क्या सीखा ?
तो अगर आप Blogging की दुनिया में अभी बिल्कुल ही नए हैं लेकिन Blogging सीखना, करना और समझना चाहते हैं तो आपको शुरू में एक Free Blog से ही Start करना चाहिए ।
फिर जैसे-जैसे आपका Interest Blogging पर बढ़ता जाता है और आपको लगता है कि आप इसको आगे और Continue रख सकते हैं तभी आपको इसमें कुछ Invest करने के बारे में सोचना चाहिए जो भी बहुत ज्यादा नहीं होता ।
Nice article