इंटरनेट से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए – Top 35+ तरीके [ 2023 ]
इंटरनेट से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए – क्या आप भी इस सवाल का जवाब और इसके आसान तथा विश्वसनीय तरीकों को ढूँढ रहे हैं तो बधाई हो आज आप बिल्कुल सही जगह पर हैं क्योंकि जैसे जैसे इंटरनेट का इस्तेमाल बढ़ रहा है।
वैसे वैसे इससे पैसे कमाने के तरीके भी बढ़ रहे है और आज हम ऐसे ही कुछ तरीकों के बारे में बात करेंगे जिससे कि हम घर बैठे इंटरनेट से ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं ।
वैसे भी आप रोजाना अपने जिंदगी में इंटरनेट , मोबाइल और कंप्यूटर का उपयोग तो करते ही होंगे तो चलिए इंटरनेट के इस इस्तेमाल को पैसा कमाने का जरिया बनाया जाए ।
इंटरनेट से पैसे कमाने के तरीके
ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ती | आप घर बैठे एक अच्छी Income Earn कर सकते हैं ।
आजकल इंटरनेट पर पैसे कमाने के तरीके बहुत ज्यादा है क्योकि आज के समय में Internet हमारे लिए एक बहुत जरूरी चीज बन गयी है ।
वैसे तो अगर आप इंटरनेट पर Search करेंगे कि ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए तो आपको बहुत सारे तरीके मिल जाएंगे लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जो आपके लिए बिल्कुल काम कि हो सकती है और इससे आप एक अच्छी Earning भी कर सकते हैं ।
आज के जमाने में एक अच्छी Job मिलना एक बहुत ही मुश्किल काम है क्योंकि उसके लिए तो Well qualification की Requirement होती है और अगर आप ज्यादा Qualified नहीं है तो आपके लिए Best है कि आप ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके से घर बैठे अपनी Income को बढ़ा सकते हैं ।
1. Online Blogging से
सबसे पहले हम Blogging के बारे में बात करेंगे कि यह क्या होती है और आप Blogging की मदद से कैसे पैसे कमा सकते हैं ?
आजकल बहुत सारे लोग अपना Career, Blogging में बनाकर एक अच्छी खासी Earning कर रहे हैं और Blog में पैसा कमाने का तरीका सबसे Best और आसान माना जाता है ।
अगर आपको Beauty के बारे में ज्यादा knowledge है तो आप उसका Blog बना सकते हैं और अगर आपको Technology से Related ज्यादा जानकारी है तो आप उसका अलग Blog बना सकते हैं ।
अगर आप Celebrities के बारे में Blog बनाना चाहते हैं तो आप उस पर भी Blog बना सकते हैं |
Blogging क्या है ?
Blogging में आप अपना खुद का Free Blog बनाकर उसमें किसी Topic के बारे में अच्छा Content लिखकर उसको Publish कर सकते हैं और इस तरह से आप उससे पैसे कमा सकते हैं ।
इसके लिए जरूरी होता है कि आपकी पोस्ट Google में Rank हो तो अगर आपने उसमें अच्छा Material लिखा है तो आपकी Post जल्दी Rank हो जाती है और इसके बाद आप Google के द्वारा पैसा कमाना शुरू करते हैं ।
Blogging से पैसे कैसे कमाए ?
हमको आपको step by step बताते हैं कि blogging से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं –
i. Advertising
Advertising का मतलब तो आप जानते ही होंगे कि किसी भी Product की Advertisement देना, आप Advertising की Help से Blogging से पैसे कमा सकते हैं ।
इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है ।
इंटरनेट पर बहुत सारे Advertising Companies मिल जाएंगी जैसे के Google Adsence , तो आपको उन कंपनी के Ads को अपने Blog पर लगाना है और उसकी मदद से आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं ।
Affiliate Marketing, E-Commerce की तरह होता है जिसमें कि आपको ऑनलाइन Product को Sale करना होता है ।
आप बहुत सारे ऑनलाइन शॉपिंग Website के बारे में जानते होंगे जैसे कि Filpkart, Amazon और Myntra.
इसमें से आप किसी भी कंपनी के Product को Sale करवा कर अच्छी Earning कर सकते हैं।
वह कंपनी आपको Product Sale कराने के लिए Commision देगी । इसमें आप Blogging के दूसरे तरीकों से ज्यादा पैसे कमा सकते हैं ।
iii. Sponsored Post
इसमें अगर आपका blogger थोड़ा ज्यादा Popular हो जाता है और उस पर ज्यादा views आने लगते हैं तो आप इस तरीके का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं ।
इसमें आपको कंपनी, अपने Product के लिए review देने को कहते हैं आपको कंपनी का रिव्यु अपने Blog पर देना होता है और इसके लिए आपको कंपनी एक अच्छी pay करती है ।
2. Online YouTube से
YouTube के बारे में तो आप अच्छी तरह से जानते ही होंगे, आप हर रोज ही इसका इस्तेमाल करते होंगे ।
अब तक तो आपने इसका इस्तेमाल सिर्फ Video देखने के लिए किया है लेकिन आज हमको आपको बताते हैं कि आप YouTube की मदद से कैसे पैसे कमा सकते हैं ?
YouTube से पैसे कमाने के तरीके को Vlogging कहते हैं इसमें कि आप अपनी Videos को YouTube पर पोस्ट करके पैसे कमा सकते हैं ।
आप ऐसे बहुत सारे Famous YouTuber को जानते होंगे जो के YouTube पर अपनी Video से बहुत famous हो गए हैं।
और अगर आप चाहे तो आप उनके net worth को भी चेक कर सकते हैं कि वह YouTube के जरिए कितना पैसा कमा रहे हैं तो उनकी तरह आप भी अपना YouTube Channel बनाकर पैसा कमा सकते हैं ।
जी हाँ, Blogging के साथ-साथ आप YouTube पर भी Affiliate Marketing से पैसे कमा सकते हैं।
इसमें यह होता है कि आपको Products का लिंक Description में देना होता है और अगर कोई आपके Channela में उस लिंक को Follow करके कुछ purchase करता है तो आपको उसके लिए Commision मिलेगा
और अगर जितने ज्यादा लोग आपके Channela पर आएंगे और Product को purchase करेंगे उतना ही आपको ज्यादा Commision मिलेगा ।
Google AdSense में आपको आपकी Video में Ad लगानी होती है और अगर कोई भी और उस Ad पर Click करता है तो आपको उसके पैसे मिलते हैं जितने ज्यादा लोग उस Ad पर Click करेंगे आपकी Earning भी उतनी होगी |
3. Online Instagram से
Instagram इंटरनेट पर वह प्लेटफॉर्म है जहां पर लोग अपनी Photos और Videos शेयर करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप इंस्टाग्राम से भी बड़े पैसे बना सकते हैं और लाखों लोग बना भी रहे हैं ।
इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए आपको वहां पर एक Account बनाना होगा जो कि जरूरी नहीं कि आप वहां अपने Photos Share वाले ही Account बनाये ।
आपका जिस फील्ड में Interest हो उस पर आप कुछ Amazing Photos Create करके वहां पर Regular Share कर सकते हैं
फिर जैसे ही आपके Followers बढ़ जाएंगे और आपके Photos पर अच्छी खासी Views आने लगेंगे तो बड़े-बड़े Company और Brand आपसे Contact करेगी और अपने Product का Promotion आपके Instagram Account से करवाएगी ।
और इस तरह से आप अपने इंस्टाग्राम Account से पैसे कमाएंगे ।
आप यकीन नहीं करेंगे कि लोग किसी कंपनी के एक Product को अपने Instagram Account पर Promote करने की एक लाख से लेकर एक करोड़ तक भी चार्ज करते हैं ।
4. Online Gooogle Pay से
Google एक ऐसा Platform है जिसमें आपको सभी प्रकार का Application देखने को मिल जाते हैं उसी के साथ साथ Google का एक और Application है जिसका नाम है Google Pay.
आप Google Pay की मदद से Online Recharge, पैसे Transfer, Bill pay जैसे काम को बेहद आसानी से कर सकते हैं और इस काम को करने के बदले आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
अगर आपको Google Pay से पैसे कमाने के सारे तरीके जानने हैं तो आप नीचे दिए हुए Link पर क्लिक करके जानकारी ले सकते हैं। आपको वहां पर बेहद ही अच्छे-अच्छे तरीके बताया गए हैं।
5. Online LinkedIn से
LinkedIn इंटरनेट पर एक ऐसा Platform है जहां पर आपको बड़े-बड़े कंपनी के CEO’s और Manager मिलते हैं और अच्छे-अच्छे Talent को ढूंढते रहते हैं ।
आपको जिस Field में महारत हासिल है आप उससे Related LinkedIn पर एक अपना Account बनाएं और अपने Knowledge के हिसाब से कुछ Amazing Content शेयर करें ।
फिर जैसे ही आप वहां पर भी Popular हो जाएंगे तो आपके Content पर अच्छे खासे Views आने लगेंगे ।
उसके बाद आप LinkedIn से ही बड़े-बड़े कंपनी के लिए Job Apply कर सकते हैं जहां पर कंपनी के CEO और Manager आपके LinkedIn Profile को चेक करेंगे
और आपके Performance के हिसाब से वह आपको जॉब ऑफर करेंगे
LinkedIn से भी आज लाखों लोग Job पाए हैं और अच्छी खासी नौकरियां कर रहे हैं ।
6. Online Dailyhunt से
Dailyhunt एक न्यूज़ Platform है जिसमें आपको हर तरह के Content मिल जाते हैं, चाहे वह न्यूज़ से Related हो चाहे वह Entertainment का हो।
इसमें आपको Dailyhunt में हर प्रकार के News Video देखने को मिल जाते हैं तो आप भी Dailyhunt में Part Time काम करके उससे भी कुछ कमाई कर सकतें हैं ।
Daily hunt में काम करने के लिए आपको इसका Partner Program Join करना पड़ेगा। Join करने के बाद ही आप Dailyhunt में काम करके उससे अच्छे पैसे कमा सकते हैं ।
7. Online Fiverr से
इंटरनेट पर बहुत सारी पैसा कमाने की Website available होगी । Fiverr भी उन सारी Website्स में एक है जिससे कि आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं ।
Fiverr से पैसे कैसे कमाए –
i. Fiverr Website पर आप अपने मनपसंद का कोई भी काम कर सकते हैं जैसे की Video Editing, Photo Editing, Web Desgining, App Development, Youtube Video Creater और ऐसे अन्य बहुत सारे काम आप कर सकते हैं ।
इस पर आप एक Buyer या फिर एक Seller बनकर अपना Account बना सकते हैं । Fiverr से हर साल लाखों लोग पैसे कमाते हैं और आप भी कमा सकते हैं ।
ii. Video Editing
अगर आपको Video Editing के बारे में अच्छी Knowledge है तो आप इस काम को करके भी ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं ।
Video Editing काम लेने के लिए आप fiverr.com या फिर facebook.com पर Video Editing Groups और Pages को Join करके वहां से अपने लिए Customer ले सकते हैं ।
iii. Photo Editing
यह भी Video एडिटिंग की तरह होता है जिसमें कि आपको फोटो को एडिट करना होता है और अगर आपको इन दोनों की Knowledge है तो आप यह काम करके बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
अगर बात करें पैसे की तो अगर आप अच्छी फोटो एडिटिंग करते हैं तो आप एक दो फोटो का ही कम से कम एक ₹2000 आराम से ले सकते हैं, यह सब आपकी फोटो एडिटिंग पर निर्भर करता है।
8. Affiliate Marketing से उपयोग से
Affiliate Marketing आजकल पैसा कमाने का एक बहुत ही Famous तरीका हो चुका है और आपने इसके बारे में जरूर सुना भी होगा ।
बहुत सारे लोग इसकी मदद से ऑनलाइन पैसे कमा रहे हैं इसमें आपको किसी भी company के Product को Sale करवाना होता है और इसके लिए आपको Commision दिया जाता है ।
मतलब यह है कि आप जितना ज्यादा Sale कराएंगे उतना ही ज्यादा आपका Commision होगा ।
अगर आपका खुद का blog है तो आप उसमें भी product को promote करके अच्छी Earning कर सकते हैं या फिर आप अपने यूट्यूब Channela पर भी इस तरीके से पैसे कमा सकते हैं ।
9. Online OLX से
आप OLX की मदद से भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं और OLX का ज्यादातर उपयोग Second Hand चीजों को खरीदने के लिए करते हैं तो आप अपने Second Hand Product को बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं ।
अगर आपके पास Sell करने के लिए खुद का Product नहीं है तो आप किसी दूसरे का Product बेचकर Commission के रूप में काम कर सकतें हैं ।
10. Online Teaching के जरिये
अगर आप एक अच्छे Teacher हैं और आपको Subjects के बारे में बहुत अच्छी Knowledge है तो ऑनलाइन टीचिंग का तरीका आपके लिए सबसे Best है क्योंकि आप यहाँ किसी भी विषय को ऑनलाइन पढ़ाकर भी अच्छी खासी कमाई कर सकतें हैं ।
आपको सिर्फ उन Website को Search करना है जो कि ऐसी Online teaching सर्विस Provide करती हैं।
और आपको बहुत सारी Website मिल जाएंगी जिसमें कि आप Sign up करके ऑनलाइन टीचिंग की Job ले सकते हैं और उन Subjects पर टीचिंग देख कर बहुत अच्छी Earning भी कर सकते हैं ।
11. Online Telegram से
आप Telegram के बारे में तो जरूरी जानते होंगे। अगर आप नहीं जानते हैं तो मैं आपको बता दूं कि Telegram एक Application है और Telegram Same Whatsapp कि जैसे Work करता है।
लेकिन Telegram का एक बहुत ही अच्छा Feature है आप Telegram में बहुत ही ज्यादा Group Member जोड़ सकते हैं। Telegram से पैसे कमाने के लिए आपको उसमें ऐसे Groups ही बनान है।
जब आपके Telegram Group में ज्यादा Member हो जाएंगे, उसके बाद आप Affiliate Marketing करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। उसी के साथ साथ आप Promotion करके भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
12. CApta Solve करके
अगर आपको ज्यादा मेहनत किए बिना पैसे कमाना है तो आपके लिए Capta Solve करके पैसे कमाना बहुत ही ज्यादा अच्छा रहेगा क्योंकि आप एक दिन में जितने ज्यादा Capta Solve करेंगे उतना ही ज्यादा पैसे इसमें कमा सकते हैं।
एक Capta Solve करने में लगभग 15 से 20 सेकंड का वक्त लगता तो आप दिन में बहुत ही ज्यादा Capta Solve करके दिन के अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं । इसके बारे में और ज्यादा जानकारी के लिए आप Youtube में Search कर सकतें हैं ।
13. Online Google Adsense से
लाखों लोग Google Adsense की मदद से बहुत अच्छे पैसे कमा रहे हैं।
आपको अपने आपके Blog या फिर Youtube Channels पर Ad लगानी होती है और जितने ज्यादा Click, Ad पर आएंगे आप उतनी ही ज्यादा Earning होगी ।
पर इसके लिए जरूरी है कि आपको Google Adsense से अपने Account को Approve करवाना पड़ता है उसके बाद ही आप Ad लगाने के लिए Eligible हो जाते हैं ।
14. Online Google Play Store से
Google Play Store के बारे में तो आप जानते ही होंगे आपने आज तक Google Play Store से बहुत सारी ऐप को डाउनलोड किया होगा और use भी किया होगा ।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप Google Play Store की मदद से भी ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं और यह भी एक बहुत अच्छा ऑनलाइन बिजनेस है ।
इसमें आप अपना खुद का App बनाकर और उस App पर Google Adsense की Ads लगाकर पैसा कमा सकते हैं ।
इसके लिए आपको पहले अपने App को Google Admob के द्वारा Eligible करवाना पड़ता है उसके बाद अपने App पर Ad लगाकर पैसे कमा सकते हैं ।
15. Online products Sell करके
Online Shopping Websites के बारे में तो आप जानते ही होंगे।
आपने कभी ना कभी ऐसे Website पर से जरूर order किया होगा और इस तरह के New Business Ideas in Hindi को करके आप भी पैसे कमा सकते हैं ।
यह तरीका Door to Door Selling से काफी अच्छा है क्योंकि इसमें आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है । आप घर बैठे ही ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं ।
इसमें आप किसी Product के बारे में अच्छा content लिखकर और उसकी Promotion करके Product की Sales को increase कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं ।
आपको इसमें Product के सारे Feature को लिखने होंगे जैसे कि यह Product आपके लिए क्यों अच्छा है और साथ ही Product का Price ।
अगर आपने अच्छा content लिखा होगा तो लोग आपके Product को ज्यादा purchase करेंगे ।
16. Online Apps से
आज के समय में पैसे कमाने का इतना ज्यादा Application है जिसकी कोई सीमा नहीं है।
आपको Internet पर ऐसे बहुत सारे Application मिल जाएंगे जिन Application की मदद से आप घर बैठे अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं जिसके लिए आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है।
अब आप यह सोच रहे होंगे की Apps से पैसे कैसे कमाते होंगे तो आपको Apps से पैसे कमाने के भी बहुत सारे Option होते हैं ।
इनमें से बेहद ही Famous तरीका है Refer करने का तो अगर आपको पैसे कमाने वाले Apps के बारे में जानना है तो नीचे दिए गए Link पर क्लिक करके जानकारी ले सकते हैं।
17. Coding करके
अगर आपको Coding आता है तो आप उसकी मदद से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
आपको Coding करने से जितना पैसा मिलेगा उतना पैसा आपको किसी और काम में शायद मिल सके क्योंकि Coding एक ऐसा Platform है जिसे हर कोई नहीं कर पाता है।
अगर आपके पास Computer या Laptop है तो यह काम आपके लिए और भी ज्यादा आसान हो जाएगा।
आप दूसरों के लिए Coding कर सकते हैं या फिर आप खुद के लिए Coding करके Application बनाकर उससे अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
अगर आपको Coding के बारे में ज्यादा जानकारी नही है और आप Coding से पैसे कमाने के ज्यादा तरीके जानना चाहते है तो आप निचे दिए गये लिंक पर Click करके जानकरी ले सकते है।
18. Game खेलकर
अधिकांश लोग Time Paas के लिए Game खेलते हैं लेकिन कई लोगों को मालूम नहीं है कि Game खेलकर भी पैसे कमा सकते हैं।
आपको Internet पर ऐसे बहुत सारे Game देखने को मिल जाएंगे जिनको आप खेलकर उसे जीतने के बाद आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
अभी के समय Online Game का Crez बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है। जनसंख्या वृद्धि होने के कारण मोबाइल फोन User की भी वृद्धि हो रही है।
उसी के साथ साथ लोग घर में बैठे-बैठे बोर हो जाते हैं और मनोरंजन करने के लिए Game खेलते हैं तो अगर आप भी घर में बैठे-बैठे बोर हो जाते हैं तो आप Game खेलकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
19. Google से
आप इस Article को Google से ही पढ़ रहे हैं लेकिन क्या आपको पता है Google में काम करके भी महीने के अच्छे खासे पैसे कमाए जा सकते हैं।
अगर आपको बहुत ज्यादा लिखना पसंद है आप बहुत ज्यादा लिखते हैं तो आप Google में अपना काम Start कर सकते हैं। क्योंकि Google एक ऐसा Field है जिसमें आपको Grow होने से कोई नहीं रोक सकता है।
अगर आपके पास अच्छे ढंग से लिखने की कला है और आप अपनी Website को बहुत अच्छे से Customize करते हैं तो आप Google में बहुत जल्दी ही Rank करके महीने के अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
अगर आपको Google के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है और आप Google से पैसे कमाने के सभी तरीके जानना चाहते हैं तो आप नीचे दिए हुए Link पर क्लिक करके ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
20. Online Facebook से
देखिए Facebook एक ऐसा Platform है जहां पर Video बहुत ही जल्दी वायरल हो जाता है और Facebook एक ऐसा Platform हैं जिसमें अगर आप सही Content Post करते हो तो आपकी Video वायरल होने से कोई नहीं रोक सकता है।
Facebook से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको अपना एक Facebook Page बना लेना है उसके बाद आप अपने Niche से Releted रोज Video Upload करना है। उसके बाद जब Facebook पेज को Monetize करने का क्राइटेरिया पूरा हो जाएगा।
उसके बाद आप अपने Facebook Page को Monetize करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। उसी के साथ साथ आप Facebook के माध्यम से Promotion करके भी महीनों के अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
21. Online Whatsapp से
Whatsapp एक ऐसा Application हैं जिसको हर कोई Use करता है और आप भी Uss करते ही होंगे तो आप Whatsapp के माध्यम से भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
Whatsapp से पैसे कमाने के लिए आपको अपना एक Whatsapp Group बना लेना है जब आपके Whatsapp Group में ज्यादा Member हो जाएंगे तो आप Whatsapp के माध्यम से Affiliate Marketing का काम कर सकते हैं।
उसी के साथ साथ आप Promotion भी कर सकते हैं क्योंकि Whatsapp को Use करने वाला बहुत ही ज्यादा है तो आपको Whatsapp से पैसे कमाने के लिए आपको कम मेहनत करना पड़ेगा और आप महीने के अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
22. Online Amazon से
आपने Amazon के बारे में तो जरूर सुना होगा और आप Amazon का इस्तेमाल भी करते होंगे वर्तमान समय में ज्यादातर लोग Online Shopping कर रहे हैं तो आप इसका बहुत अच्छे से लाभ ले सकते हैं।
Amazon एक ऐसा Platform है जहां से पैसे कमाना बहुत ही ज्यादा आसान है। आप Amazon के माध्यम से अपना खुद का Product बेच सकते हैं उसके साथ-साथ आप Affiliate Marketing कर सकते हैं।
मतलब आप Amazon के Product को Sell करके Commission के रूप में पैसे कमा सकते हैं और अगर आप दिन के बहुत सारे Product Sell कर देते हैं तो इससे आपका महीने का Income बहुत ही ज्यादा रहेगा।
अगर आप कम समय में अच्छा खासा पैसा कमाना चाहते हैं तो आप Amazon का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
23. Online Paytm से
अभी के समय में Paytm के बारे में कौन नहीं जानता है।
Paytm से आप Online लेनदेन कर सकते हैं, उसी के साथ-साथ आप अपने फोन पर Recharge कर सकते हैं और भी ऐसे बहुत सारे काम आप Paytm की मदद से कर सकते हैं।
जब आप किसी Shop में अपने फोन पर Recharge करवाने जाते हैं तो Recharge करने वाले Customer कहीं ना कहीं से तो पैसे कमाते ही होंगे और ऐसे ही कई तरीके हैं जिनका Use करके आप Paytm से भी अच्छा खासा कमाई कर सकतें हैं ।
24. Online Paid Surveys से
यह एक बहुत Popular और आसान तरीका है जिसकी मदद से आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं ।
बहुत सारी कंपनी Online Surveys Services Provide करती है क्योंकि वह जानना चाहती हैं कि उनके Product के बारे में आप क्या सोचते हैं
जिसकी मदद से वह अपने Product को और बेहतर बना सके और आप उन कंपनी के सर्वे को Complete करके आप पैसे कमा सके ।
वह आपको अपने सर्वे के लिए Payment देंगे, इसके अलावा कई बार Companies पैसे के साथ-साथ आपके लिए अपने Free Product की सेवाएं भी देती हैं ।
25. Content Writing करके
अगर आपके पास अच्छे Writing Skill है और आप किसी Topic के बारे में बहुत अच्छा लिख सकते हैं तो आप इसकी मदद से भी ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं ।
आपको ऑनलाइन बहुत सारे ऐसे Bloggers मिल जाएंगे जो आपको अपनी Website के लिए Content Writing का काम दे सकते हैं ।
आप उनके दिए गए Topic पर अच्छा आर्टिकल लिखकर पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको बहुत अच्छी Payment मिल जाएगी। अगर आपको English ज्यादा आती है तो आप इससे और भी ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।
26. Online Photography करके
अगर आपको ऑनलाइन Photography के बारे में अच्छी Knowledge है तो आप इसकी मदद से भी पैसे कमा सकते हैं।
आपको इंटरनेट पर ऐसी बहुत सारी Photographic Website मिल जाएंगी जिसमें आप अपने फोटोग्राफ्स को Edit करके Upload कर सकते हैं और उन्हें sell करके आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
Shutterstock.com बहुत अच्छी Photography Editing Website है जिसमें आप sign up करके Photos को Upload कर सकते हैं और अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
27. Online Painting से
अगर आप बहुत अच्छी Painter है तो यह तरीका आपके लिए सबसे Best है।
आपको बहुत सारी ऐसी Website मिल जाएंगी जो की Painting को Sale करवाने के लिए Help करेंगे
जैसे कि Ebay.com आपको इन Website पर जाकर अपनी पेंटिंग को अपलोड करना है तो इस तरह से आप अपनी पेंटिंग को Sale करके भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं ।
28. Online Tuition से
अगर आप एक अच्छे Tutor है तो यह तरीका आपके लिए बहुत अच्छा है।
आपने बहुत सारे ऑनलाइन LEarning Apps के बारे में तो सुना ही होगा जैसे कि UnacAdemy LEarning App ।
आप इन App की मदद से Tuitions provide करके पैसे कमा सकते हैं।
जैसे कि हम जानते हैं कि इन App में बहुत सारे Teacher होतें हैं जो बहुत सारे Competitior exams की Preparation करवाते हैं और अच्छी Earning कर रहे हैं ।
29. Videography से
अगर आप में एक अच्छी Video बनाने की Quality है तो आप यह तरीका Follow कर के पैसे कमा सकते हैं।
आप Different Types की Video बना सकते हैं जैसे आप Cooking Videos, Dance Videos, Acting Videos, Sports Videos या फिर Comedy Videos।
बहुत सारे लोग अपने इन Videos को YouTube या दूसरी websites पर Upload करके पैसे कमा रहे हैं तो आप इस तरीके को Follow करके भी अच्छी Earning कर सकते हैं ।
30. Drop shipping से
Drop Shipping का नाम शायद आपने पहले ना सुना हो और आपको यह सुनकर लगता है कि यह बहुत ही कोई Difficult तरीका होगा
तो आप बिल्कुल गलत सोच रहे हैं क्योंकि यह भी बहुत आसान तरीका है जिससे आप अच्छे पैसे कमा सकते।
इसमें आपको एक Website के Product को दूसरी Website पर Product से ज्यादा कीमत पर बेचना होगा और इससे आप अपने Income को Increase कर सकते हैं ।
31. Website Designing से
Website Designing के तो नाम से ही पता चल गया होगा कि आपको उसमें क्या करना है। इसमें आप किसी और Person की Website को Design करके बहुत अच्छी Income ले सकते हैं।
आपको Different Website के लिए Different Payment दी जाएगी। अगर आप बहुत अच्छी और High quality की Website बनाएंगे तो आप 20,000-30,000 भी earn कर सकते हैं ।
अगर आपको Website Design करना नहीं आता है तो आप ऑनलाइन इसकी कोचिंग ले सकते हैं और इसके बाद आप अपना यह काम शुरू कर सकते हैं ।
आजकल बहुत सारे लोग हैं जो Website Designg का काम करके घर बैठे ही लाखों रुपए कमा रहे हैं तो आप भी यह तरीके को Follow करते बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं।
32. Reselling से
जैसे कि आपको इसके नाम से ही पता चल गया होगा कि Products को दोबारा बेचना तो इसमें आप किसी Product को कम Price में लेकर उसे ज्यादा दामों में बेचकर पैसा कमा सकते हैं।
यह बहुत ही Profitable और अच्छा तरीका है।
यह तरीका WholeSaler or Retailor की Job की तरह होता है लेकिन फर्क सिर्फ इतना है कि इसमें आपको यह सब ऑनलाइन करना पड़ता है ।
33. Website Flipping से
Website Flipping भी Website Designing की तरह ही होता है लेकिन फर्क सिर्फ इतना है कि उसमें आप Website किसी और के लिए Design करते हैं।
लेकिन Website Flipping में आप यह Website अपने लिए बनाते हैं, आप अपनी Website को बनाकर उसे Sale करके अच्छी Earning कर सकते हैं ।
आपने अपनी Website को ₹2,000 में Design कर लिया है और आप उसी Website को 4,ooo या फिर ₹ 5,000 में बेचकर अच्छा Profit कमा सकते हैं।
यह एक बहुत ही अच्छा ऑनलाइन बिजनेस है, आप अपने इस काम को बढ़ा भी सकते हैं जैसे कि आपने एक Website Sale कर दिया और उसके बाद आप अपने और Websites के लिए काम करके उन्हें Sale कर सकते हैं
जैसे जैसे आप Website को बनाते जाओगे, वैसे ही आप की Website की Quality बढती जाएगी और आपकी Earning भी बढ़ती जाएगी ।
34. Domain Flipping से
Domain Flipping में आप Domain को कम कीमत पर खरीद कर उससे ज्यादा कीमत पर बेचकर पैसे कमा सकते हैं।
आप Domain को NameCheap , या फिर किसी और Website से कम Price पर खरीद कर उसे ज्यादा Price में बेच सकते हैं।
यह एक बहुत ही Profitable Business है जिसमें आप लाखों रुपए कमा सकते हैं ।
35. Share Market से
Share Market के बारे में तो आप सब जानते ही होंगे जिसमें कि आप shares को Purchase और Sale करना होता है ।
इसमें आप किसी कंपनी के Shares को Purchase करके रख सकते हैं और जब आपको Future में लगे कि उस शेयर का Price ज्यादा हो गया है तो आप उसे ऑनलाइन बेचकर पैसे कमा सकते हैं।
Share Market में Share Purchase करने के लिए जरूरी है कि आपको पहले अपना Demat Account Open करना होता है जिसमें कि आप अपने Shares को Purchase करके रख सकते हैं।
यह Demat Account सभी के लिए जरूरी होता है जो भी है Shares Purchase या फिर Sale करना चाहते हैं।
आप इसमें अपने Shares को रख सकते हैं और और अगर Future में Shares का Price बढ़ जाए तो आप उसे बेच सकते हैं।
Conclusion – आज हमने क्या सीखा ?
तो दोस्तों, हम यह उम्मीद करते हैं कि यह आर्टिकल पढ़ने के बाद आपको ऑनलाइन पैसे कमाने के सारे तरीकों के बारे में Information मिल गई होगी |
आप इन तरीकों में से कोई भी एक Select करके उस पर काम शुरू कर सकते हैं और बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हैं
और सबसे बड़ा फायदा इसका यह होगा कि इसके लिए आपको कही भी जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी | आप घर बैठे ही अपना काम कर सकते हैं और इसमें कोई ज्यादा परेशानियों का सामना भी आपको नहीं करना पड़ेगा |
These is good post
Great dear Sumit.
Nice information bhai i like your post
Great Dinesh ji.
Thank you so much Sir….
Most welcome Bicky Ji.
Thank you bhIya ji i am happy
Great Anshu ji
I am pankaj kumar
Wark online job for home
Give me
Online apko direct kam dene wale bahut kam hote hai Pankaj ji, aap uper bataye gaye sabhi tariko me se koi bhi try kar skten hai jisme apko interest ho..baki sare log jo online work karten hai, inhi me se kisi me krte hai jaise hm khud blogiging kar rahe hai aur ye post aap hamare blog digitalmadad.com par hi padh rahe hai .
Hii sir
Mai online work karna hai
Ha aap Jarur Kar skte hai Chandrakant Ji..Batayiye kya Madad Chahiye ?
😍😍😍😍🤗🤗🤗
Badiya Vineet ji..
badiya
Thankyou Deepak ji
Hello,
you have written nice article thanks for sharing this with us…
Thanks SD ji
Me bhi aapki tah peise kamana chah ta hu
Mujse kuch Galti hui ho to maaf Kar dene ok bro
अरे ऐसी कोई बात नहीं है विकाश जी, हर किसी को अपनी राय कहने का अधिकार है और हम उस अधिकार का बड़े अच्छे से पालन करते हैं..Keep hard working and best of luch for your future..
Sir Mene bhut kosis Kar li fer kuch fayeda nhi hua mne bhi youtuber bne ki shochi thi mne bhut video B’nai thi no like no subscribe ye sab pause vale Kar skte h mujse kuch Galti hui mast Kar dene ok good by
Thanks bro apne Achi trik btai h
Kosis krenge
जरुर विकाश जी, आपका दिन शुभ हो !
sir muje digitaizindia platform tata enti ka kam kar ke ushki madht se pese kaman h
अभी वो काम बंद हो चुका है खुशबू जी,
अभी आप यही पोस्ट अच्छे से पढ़िए जिसमे Digitize India से बढ़िया 21+ और जो तरीका पूरी Lifetime काम आए, ऐसे तरीकों को पूरे विस्तार से समझाया गया है –
धन्यवाद…!
This Post is very useful Keep visiting here .
हमारी पोस्ट आपके लिए उपयोगी शाबित हो, यही हमारा उद्देश्य जी, बहुत बहुत धन्यवाद..
Ghar baithe Paise kaise kamaye
HA Bhai…
perfect
वास्तव में मेरी तरह एक शुरुआत के लिए उपयोगी है
इसके लिए धन्यवाद !!
अच्छा काम करते रहो
हमें यह जानकर बहुत ख़ुशी हुई भाई ..आपका बहुत बहुत धन्यवाद ..
Sir mai Earn Money me apna account banaya hai but kuch dino tak TASK 10-10 aate the ab sirf 1 Task Ate hai Chahe Form Filling ho, Capcha, ya anya.
आप Apps से अच्छा ब्लॉगिंग , यूट्यूब या सोशल मार्केटिंग सीखिए..आपको ऑनलाइन Income में भविष्य और लाइफटाइम काम आएगी, बहुत बहुत धन्यवाद आपका .
Nice post sir
Thankyou Bhai..
thxxx sir
You Welcome…Keep Visiting This Site to Learn this Type of an Amazing Thing..
Thankyou
Ap ache likhte he bhai
Thankyou Bhai..Bas logo ki Madad ho Jaye
Wow, this is really helpful for a beginner like me thanks for this !!
its Really glad to here this Dear..
Thankyou so Much
Very helpful article bhut acha
Thanks Technical Dinesh ..Bahut Bahut Dhanywad Apka
Thinks Sir buhut acha likhate he
आपका बहुत बहुत धन्यवाद प्रकाश जी और हमें ख़ुशी होती है जब हमारी मेहनत आपकी कुछ काम आती है .
Must tarika hai bhaia
badiya Roshan ji
Mast tarikha h bhai ………saheb??
Thankyou Saheb…
Meko earn karna hai