पैसे कैसे कमाए – 37+ Top तरीके – (1000 रुपए रोज कमाए ) – [2023]

नमस्कार दोस्तों, समय के साथ साथ पैसे कमाने के तरीके भी बढ़ते जा रहे हैं और लोग नौकरी हो या बिजनेस, पैसे कमाने के लिए ही करते हैं और अभी के समय में नौकरी में तो Competition बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है।

ऐसे में कई लोग ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए सर्च करते हैं और पैसे कमाने के नए-नए तरीके Internet पर ढूंढते रहते हैं।

Paise Kaise Kamaye - Digital Madad
Paise Kaise Kamaye – Digital Madad

तो आज के इस आर्टिकल में हम Online और Offline दोनों तरीके से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में बात करने वाले हैं।

अगर आप भी पैसे कमाने के तरीके ढूंढ रहे हैं तो आप सही जगह पर आए हैं।

इस आर्टिकल में आप जानने वाले हैं !

पैसे कमाने के तरीके

सबसे पहले हम पैसे कमाने के ऑनलाइन तरीकों के बारे में विस्तार से समझेंगे फिर ऐसे सभी तरीकों के बारे में जानेंगे जिसमे हम ऑफलाइन तरीके से पैसे कमा पाएंगे  तो चलिए शुरू करतें हैं –

1. Youtube से पैसे कमाए 

आज के समय में Online पैसे कमाने के तरीके में YouTube सबसे अच्छा है क्योंकि हर किसी के पास मोबाइल फोन है और उन लोगों के मनोरंजन के लिए YouTube बहुत ही अच्छा साधन है।

YouTube में आपको हर चीज की जानकारी मिल जाती है, चाहे आप किसी भी Topic के बारे में जानना चाहें।

तो अगर आप Online से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपके लिए YouTube अच्छा रहेगा।

  1. आपको YouTube से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले अपना एक Niche ढूंढ लेना है।
  2. उसके बाद अपनी Niche के हिसाब से अपने Channel में वीडियो Upload करनी है।
  3. और जैसे ही आपके चैनल में 4000 घंटे का Watch Time और 1000 Subscriber Complete हो जाएगा फिर आप अपने चैनल को Monetization करवाने के लिए Apply कर सकते हैं।
  4. उसके बाद अगर आपका Channel Monetize हो जाता है तो आप YouTube से पैसे कमा सकते हैं और इसके लिए आपको एक भी रुपए देने की जरूरत नहीं होती हैं।
विवरण  जानकारी 
App का नाम Youtube
डाउनलोड लिंक क्लिक हियर 
इन्वेस्टमेंट नहीं
पैसे कमाने के प्रमुख स्त्रोत एडसेंस
महीने में अधिकतम कितने कमाए जा सकते है ? 2 लाख से अधिक

2. Blogging से पैसे कमाए 

अगर आप बिना बोले, बिना चेहरे दिखाएं Online पैसे कमाना चाहते हैं तो आप Blogging करके कमा सकते हैं क्योंकि इसमें आपको ना तो अपना चेहरा दिखाना पड़ेगा और ना ही अपना Voice सुनाना पड़ेगा।

  1. Blogging से पैसे कमाने के लिए आपको इसमें एक Website बनान पड़ेगा।
  2. Website बनाने के बाद आपको अपने Site में Content Post करना है।
  3. जब आपके Website में Traffic बढ़ जाएंगे तो आप अपने Blogging को Adsense के लिए Approval कर सकते हैं।
  4. Adsense Approval होने के बाद आप Blogging से अच्छे खासे पैसे कमा पाएंगे।
  5. अगर आपकी Website में Traffic बहुत ही अच्छा खासा आएगा तो इससे आप और अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
विवरण  जानकारी 
ब्लॉगिंग करने के लिए क्या चाहिए मोबाइल या कंप्यूटर
पैसे कमाने के प्रमुख स्त्रोत एडसेंस
इन्वेस्टमेंट दोनों
महीने में अधिकतम कितने कमाए जा सकते है ? 3 लाख से ज्यादा
ब्लॉगिंग करने के लिए डिग्री चाहिए क्या ? यह केटेगेरी के ऊपर निर्भर करता है

3. YouTube Shorts से पैसे कमाए 

आप YouTube का इस्तेमाल तो जरूर करते ही होंगे।

  1. अब आप YouTube में YouTube Shorts से अच्छे से पैसे कमा सकते हैं।
  2. आपको जिस भी Category के बारे में ज्यादा जानकारी है, आप उस Category में YouTube Shorts वीडियो बना सकते हैं।
  3. जैसे ही आपके YouTube में 4000 Watch Time और 1000 Subscriber पूरा हो जाते हैं, उसके बाद आप Monetization के लिए Apply कर सकते हैं।
  4. जैसे ही आपका Channel Monetize हो जाएगा उसके बाद आपके Channel में Ad आने लगेंगे, फिर आप उस Ad की मदद से पैसे कमा पाएंगे।

और भी ऐसे बहुत सारे तरीके हैं YouTube Shorts से पैसे कमाने के लिए। आप YouTube में Promotion करके भी पैसे कमा सकते हैं। आपके पास बड़े-बड़े कंपनी Promotion करवाने के लिए आपसे Contact करेंगे, आप उस Company के Product को sell करवाकर उससे अच्छा Profit Earn कर सकते हैं।

आप YouTube Shorts की मदद से Affiliate Marketing का काम भी कर सकते हैं।

इसमें आप जिस  Product का Affiliate Marketing करना चाहते हैं, उस Product का लिंक Description में दे सकते हैं।

वहां से जितने भी लोग उस समान को खरीदेंगे तो आपको कुछ Commission के रूप में पैसे मिलते हैं।

विवरण  जानकारी 
App का नाम Youtube
डाउनलोड लिंक क्लिक हियर
इन्वेस्टमेंट नही
पैसे कमाने के प्रमुख स्त्रोत शॉर्ट्स फण्ड / एडसेंस
महीने में अधिकतम कितने कमाए जा सकते है ? 1 लाख

4. Google Adsense से पैसे कमाए 

आज के समय में ज्यादातर लोग Google Adsense से पैसे कमा रहे हैं, चाहे वह YouTube के Field में हो या फिर Blogging की Field में।

आपको इन सभी जगह पर Google Adsense देखने को मिल जाएगी।

जब आपकी YouTube चैनल में 4000 Hour का Watch Time और 1000 Subscriber पूरा हो जाता है।

तब आपको Google Adsense के लिए Approval करना पड़ता है।

Approval मिलने के बाद आपके वीडियो में आप Ad लगा सकते हैं।

ऐसा कुछ मिलता जुलता Process Blogging में भी होता है।

उसके बाद आप Blogging में भी Google Adsense की मदद से पैसे कमा सकते हैं।

5. Website Designing करके पैसे कमाए 

अगर आप Website Designer हैं।

मतलब आप Website को अच्छे से Designing कर लेते है तो आप Website Designing Work करके भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

और Website Designing करके आपको अच्छे खासे पैसे कमाने का Option मिल जाता है।

तो अगर आप Website को  अच्छे से Designing कर लेते हैं तो आप उसी के मदद से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

अगर आपको Website Designing के बारे में नहीं पता है तो आप YouTube में देखकर सीख भी सकतें हैं।

6. Instagram से पैसे कमाए 

जब से Tik Tok Ban हुआ है।

India में तब से Instagram का Crez बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है।

Instagram एक ऐसा Field है, जिसकी मदद से आप Star बन सकते है और अच्छे खासे पैसे भी कमा सकते हैं।

Instagram में Famous होना बहुत ही ज्यादा आसान है।

सबसे पहले आपको अपना एक Niche ढूंढ लेना है और आपको उसके हिसाब से अपने Account में रोज Post करना है।

उसके बाद जब आपके Instagram Account में Followers बढ़ जाएंगे।

उसके बाद आपके पास Promotion करवाने के लिए कई लोग आपसे Contact करेंगे और बड़े-बड़े Company भी आप से Promotion के लिए Contact करेंगे।

और ऐसे करके आप Instagram से पैसे कमा पाएंगे।

7. Facebook से पैसे कमाए 

Online पैसे कमाने के लिए Facebook भी बहुत ही अच्छा साधन है क्योंकि अभी के समय में Facebook का User बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है और Facebook में वीडियो जल्दी Viral होतें है।

इसमें आप जल्दी Famous हो सकते हैं।

Facebook से पैसे कमाने के लिए आपको Facebook Page बना लेना है और आपको अपने Facebook Page में रोज वीडियो Upload करने है।

अगर आप अपने Game का Stream भी करना चाहते हैं तो आप Live Stream भी कर सकते हैं।

उसके बाद जब आपके Facebook Page में ज्यादा Member हो जाएंगे तो आप अपने Facebook Page को Monetize कर सकते हैं।

अगर आप Monetize करके पैसे नहीं कमाना चाहते हैं तो आप Promotion करके भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं क्योंकि अभी के समय में लोग सबसे ज्यादा पैसा Promotion में कमा रहे हैं।

8. कपड़े की दुकान खोलकर पैसे कमाए 

अगर आप बैठे बैठे Business Ideas in Hindi  ढूँढ रहे हैं तो आप कपड़े की दुकान खोल सकते हैं क्योंकि कपड़े का दुकान हर Session में चलेगा।

अगर आपको अपने कपड़े की दुकान को ज्यादा चलाना है तो आप अपने दुकान में हर तरह के कपड़े रखना होगा ।

जैसे कि महिलाओं के लिए , पुरुषों के लिए , बच्चों के लिए , बुजुर्गों के लिए, स्टाइलिश कपड़े जैसे इन सभी चीजों में बहुत ज्यादा ध्यान देना होगा।

इन सभी तरह के कपड़ों को अपनी दुकान में रखना है ताकि आपकी कपड़े की दुकान में ज्यादा से ज्यादा लोग कपड़े लेने आए।

9. Fiverr से पैसे कमाए 

Fiverr में भी आपको बहुत सारे तरीके मिल जाते हैं।

इसमे भी आपका जिस भी Field में ज्यादा Interest है, मतलब आप जिस Field में अच्छा काम कर सकते हैं, आप उस Field में अपना Account बनाकर उससे पैसे कमा सकते हैं

Fiverr से पैसे कमाने के लिए अपने Niche के हिसाब से Account बनाना है।

मान के चलिए आपका Account आर्टिकल लिखने से Related है तो आपको अपने Profile में यह सब लिखना है।

उसके बाद आपको, आपके Customer आर्टिकल लिखने को देंगे,  जिसे आपको उनको लिखकर देना है।

मतलब वह आपको एक Title बताएगा और उसके बारे में आपको आर्टिकल लिख कर देना होगा।

आप उस आर्टिकल को लिखने के लिए उससे अपने हिसाब से पैसे Charge कर सकते हैं। ऐसे करके आप Fiverr से पैसे कमाएंगे।

10. Affiliate Marketing से पैसे कमाए 

आप Affiliate Marketing करके भी अच्छा खासा Career बना सकते हैं।

आपको Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए किसी भी Affiliated Website में एक Affiliate Account बना लेना है।

उसके बाद आप जिस भी Company में अपना Affiliate Account बनाया है, आप उस Company के Product को बेचकर उस Product का Commission ले सकते हैं।

मतलब जब आप उस Company के Product के Sell करोगे तो उसमे बदले आपको वह Company Commission देगा।

और यह Commission आपके Product के ऊपर निर्भर रहता है।

अगर आप कम Price वाले Product को Sell करते हो तो आपको कम Commission मिलेगा और आप ज्यादा Price वाले Product को Sell करते हैं तो आपको ज्यादा Commission मिलता हैं।

11. Game खेलकर पैसे कमाए 

अगर आपका Interest Game खेलने में है।

आप बहुत ज्यादा Game खेलते हैं तो आप Game खेलकर भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

अभी के समय में ज्यादातर Popular Game Free Fire , PUBG , Call Of Duty और ऐसे बहुत सारे Game हैं जिन्हें खेलकर आप पैसे कमा सकते हैं।

तो चलिए उदाहरण के लिए हम Free Fire से पैसे कैसे कमाए जानते हैं।

देखिए Free Fire में हर दिन Tournament होते रहता है।

आप उस Tournament में Participate करके Final में जीत कर पैसे कमा सकते हैं।

और अगर आप Tournament नहीं खेलना चाहते है तो आप YouTube में अपना Gaming Channel बनाकर उसमें वीडियो Upload करके अच्छा खासा Channel बना सकतें हैं।

12. Online Teaching से पैसे कमाए 

ऐसे बहुत सारे Website और Online Padhai Apps मिल जाएंगे जिसमें आप Job लेकर बच्चों को पढ़ाकर सकते हैं या फिर आप खुद का Application बनाकर उसमें ऑनलाइन पढ़ाई दे सकते है या फिर YouTube जैसे Platform में अपना Channel Teaching कर सकतें हैं।

क्योंकि बहुत सारे Student Coaching करने के लिए Coaching Center नही जा पाते है तो वो लोग Internet पर ऐसे पढ़ाई से Related Content ढूंढ़तें हैं।

13. Google Play Store से पैसे कमाए 

क्या आपको पता है Google Play Store से भी पैसा कमाया जा सकता हैं और अगर आपको नहीं पता तो चलिए जानतें हैं।

आपने कभी ना कभी तो Play Store से कोई App Download करके Install किया होगा।

आपको Google play Store से पैसे कमाने के लिए अपना खुद का App बनाना है।

और आपको Play Store में App को Upload करना है, उसके बाद आप अपने App पर Ad लगाकर पैसे कमा सकते हैं।

क्योंकि आजकल ज्यादातर लोगों की जरूरत बढ़ती जा रही हैं तो आप भी कोई Field में अपना App बनाकर Play Store में Upload करके उसे Grow कर सकतें हैं।

14. Content Writing से पैसे कमाए 

अगर आपका Interest लिखने में है और आप अच्छे तरीके से लिख सकते हैं।

ऐसे बहुत सारे Blogger है जो पैसे देकर अपने लिए आर्टिकल लिखवातेे हैं तो आप भी किसी दूसरे के लिए आर्टिकल लिखने का काम कर सकतें हैं।

लेकिन इसमे काम शुरू करने से पहले आपको यह बात ध्यान में रखना है कि आपको अच्छे ढंग से लिखना आना चाहिए, तभी आपको कोई आर्टिकल लिखने के लिए Approach करेंगे।

आपको हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में Blogger मिल जाएंगे जिसके लिए आप Content Writting का काम कर सकतें हैं।

आप उन लोगो के लिए Content Writing करके महीने के अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

15. Photography करके पैसे कमाए 

अगर आप एक Photographer है। आप अच्छे अच्छे फोटो खींच कर उसे अच्छे Edit कर सकते हैं तो आप यह Work भी कर सकतें हैं।

आपको ऐसे बहुत सारे Website और App मिल जाएंगे जिनमें अपने फोटो को बेचकर पैसे कमाने का Option मिलता है।

लेकिन आपको यह बात जरूर ध्यान में रखना है कि वह फोटो आपका खुद का होना चाहिए।

अगर आप किसी दूसरे के फोटो को Upload करके Sell करोगे तो यह काम आपका ज्यादा दिन तक नहीं चलेगा।

तो आप अपना खुद जगह-जगह जाकर फोटो खींचकर, उसे अच्छे से Edit करके अपने फोटो बेचकर पैसे कमा सकते हैं।

इसके लिए आप sutterstock.com में अपना फोटो अपलोड करके कमाई Start कर सकतें हैं क्योंकि ये Platform आपको ऐसा करने का मौका देता है।

16. Painting करके पैसे कमाए 

अगर आप एक अच्छे Painter है तो आप अपने Painting को बेचकर पैसे कमा सकते हैं।

ऐसे कई सारे Website और App मिल जाएंगे जिनमें आप अपने Painting अपलोड करके उसे Sell कर सकतें हैं।

लेकिन आप इसमे भी किसी दूसरे की Painting का Use नहीं कर सकते हैं।

आप अपने हाथ से खुद Painting बनाकर ये Business Start कर सकतें हैं।

आप Ebay.com Website में अपना Account बनाकर यह काम Start कर सकतें हैं।

17. Videography करके पैसे कमाए 

अगर आप एक Videographer हैं और अच्छा-अच्छा वीडियो बना लेते हैं, मतलब आपको हर तरह की वीडियो बनाने आता है तो आप अपने Videography के वीडियो में Tips And Tricks Videos ,  YouTube में अपलोड करके एक अच्छा Business Start कर सकतें हैं।

क्योंकि ज्यादातर लोगो को अच्छे से Videography नही आती है और वह लोग YouTube में Tutorial वीडियो देखते रहते हैं।

तो अगर आपको उसके बारे में अच्छी जानकारी है तो आप YouTube में अपना Channel बनाकर पैसा कमा सकते हैं।

और अगर आपका Videography किसी को पसंद आता है तो आप उसकी मदद से और भी ज्यादा फेमस हो सकते हैं।

18. Domain Flipping करके पैसे कमाए 

अगर आपको Domain Flipping के बारे में नहीं पता है तो चलिए इसके बारे में थोड़ा सा जानतें हैं।

Domain Flipping का मतलब होता है किसी पुराने Domain को सस्ते दाम में खरीद कर, उससे महंगे दाम में बेचना।

आप किसी के Domain को कम कीमत पर खरीद कर उससे महंगे दाम में बेच सकते हैं।

और इससे आपको काफी अच्छा फायदा क्योंकि इसमें थोड़ा दिमाग और समय लगाने की जरूरत होती है फिर यह Business भी काफी अच्छा Return देता है।

19. Share Market से पैसे कमाए 

अगर Online Field में सबसे अच्छे कमाई के बारे में बात करें तो वह Share Market है।

आप Share Market की मदद से रातो रात करोड़पति बन सकते हैं। लेकिन आपको इसके बारे में बहुत सारा जानकारी होना जरूरी है।

इसमे आप किसी Company के Share को खरीदकर रख सकते हैं।

उसके बाद जब उस Company के Share Price बढ़ जाते हैं तो आप उस खरीदे Share को महंगे दाम में बेच कर, उससे ज्यादा Profit में Sell कर सकतें हैं।

यही Share Market का एक Simple Concept है।

ज्यादातर करोड़पति लोग Share Market से ही करोड़पति बने हैं।

20. Animation बनाकर पैसे कमाए 

दोस्तों वर्तमान समय में Animation का क्रेज़ बढ़ता ही जा रहा है।

अगर आपको Animation बनाना पसंद है तो आप बच्चों के लिए अच्छे-अच्छे Animation Cartoon वीडियो बनाकर उसको बड़े बड़े Companies में बेच सकते हैं।

भविष्य में भी Animation का Scope बहुत ज्यादा बढ़ने वाला है क्योंकि Technology बढ़ती जा रही है। नए नए Super Computer और बड़े बड़े Cartoon Software बनाये जा रहे हैं।

अगर आपका Interest Cartoon Animation या किसी भी Animation में है तो आप बिलकुल इस Field में अपना Career Start कर सकतें हैं।

21.  पैसे कमाने वाला Apps से पैसे कमाए 

Internet पर ऐसे बहुत सारे App है, जिनकी मदद से आप घर बैठे अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

आज के दौर में मोबाइल का Use सबसे ज्यादा होने लगा है जिसके कारण नए नए Mobile Apps भी बनते जा रहे हैं।

इन्ही Apps में कई सारे App ऐसे होते हैं जो अपने Users को या किसी को भी App से ही पैसे कमाने के अवसर देते हैं।

अगर आप भी ऐसे हैं जो Mobile Apps से पैसे कमाने की तमन्ना रखतें हैं तो आप पैसे कमाने वाला ऐप Article को चेक कर सकतें हैं क्योंकि उसमें कई सारे Apps के बारे में बड़ी Details से बात की गई है जिनसे पैसे कमाए जा सकते हैं।

22. Telegram से पैसे कमाए 

दोस्तों आप तो Teligram के बारे में जानते ही होंगे लेकिन क्या आपको पता है कि आप Telegram से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

जब आप कोई Teligram Group बनाते हैं और आपके Telegram Group में Members बहुत ज्यादा बढ़ जाते हैं, उसके बाद आपके पास बड़े बड़े Company आएंगे, अपने Product का प्रमोशन करवाने के लिए।

या आप अपने खुद के Products का भी Promotion अपने Group में कर सकतें हैं।

23. Whatsapp से पैसे कमाए 

Whatsapp एक ऐसा App है जो अभी हर मोबाइल फोन Users के पास होता है।

आज के समय में अगर अपने दोस्तों के साथ जब बात करना हो तो वह लोग Whatsapp पर ही ज्यादा करते हैं।

तो इसमें भी पैसे कमाए जा सकतें हैं क्योंकि जिस Platform पर सबसे ज्यादा लोग होतें हैं, वहाँ से पैसे कमाने के तरीके भी कई सारे बन जातें हैं।

इससे पैसे कमाने के लिए आपको Whatsapp Group बना लेना है।

और उस Group में आप बहुत सारे तरीके से पैसे कमा सकते हैं।

जैसे कि पढ़ाई के क्षेत्र में Important PDFs भेजना।

आप Whatsapp Group के माध्यम से Affiliate Marketing का काम भी बड़े अच्छे कर सकते हैं।

24. Captcha Solve करके पैसे कमाए 

अगर आप दिनभर घर में बैठे रहते हैं दिन में दो-तीन घंटे Captcha को Solve करने वाला काम भी किया जा सकता है।

इसमे आपको बहुत सारे Captcha Solving Sites देखने को मिलेंगे, आपको उस Captcha को Solve करना होता है।

और आप जितना Captcha Solve करते हैं, उनके हिसाब से आपको पैसे दिए जाते हैं।

क्योंकि यह तरीका बहुत ही आसान है। इसमे ऑनलाइन Captcha से पैसे कमा पाएंगे ।

इनमे न तो आपको दिमाग लगाने की जरूरत है और ना ही मेहनत करने की जरूरत होती है, बस आपको जितना हो सके Captcha Solve करना होता है।

25.  MPL से पैसे कमाए 

अगर आप ज्यादातर Game खेलते रहते हैं तो MPL में Games जीतकर दिन के अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

इसमें आपको बस Game खेलना रहता है और जीतना होता है। 

इनमे आपको कई सारे Game देखने को मिल जाते हैं जिनको खेलकर आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

इससे पैसे कमाने के लिए आपके खाते में पैसा होना जरूरी है।

अगर आपके खाते में पैसे नहीं हैं तो आप उसमे पैसे Add कर सकते हैं। उसके बाद आप पैसे लगाकर Game खेल सकते हैं।

अगर आप उस Game को जीत जाते हैं तो आपके MPL Account में पैसे Add हो जाएंगे और उस पैसे को अपने Account में Transfer करने लिए अपने बैंक Account से Link कर सकते हैं।

अब हम पैसे कमाने के ऑफलाइन तरीकों को जानेंगे तो चलिए शुरू करतें हैं और इन तरीकों को भी  बड़े आराम से समझतें हैं –

26. नौकरी करके पैसे कमाए 

दोस्तों Offline सेे पैसे कमाने के लिए सबसे Best तरीका नौकरी करके पैसे कमाना है।

आप जिस भी तरह की नौकरी करना चाहते हैं, आप उस नौकरी को करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

दोस्तों जितने भी लोग पढ़ाई करते हैं,  उसमे से  अधिकतर नौकरी पाने के लिए ही पढ़ाई करते हैं।

और अगर आपका पढ़ाई अच्छा रहेगा, तभी आप अच्छे से नौकरी में लग पाएंगे।

जब आप अच्छे से नौकरी में लगोगे तो आपका वेतन भी अच्छा रहेगा क्योंकि कम वेतन में आपका घर तो चलेगा कि नहीं तो आपको अपना घर चलाने के लिए कोई अच्छा नौकरी करना पड़ेगा जिसके लिए आप तैयारी कर सकतें हैं।

27. Tuition पढ़ाकर पैसे कमाए

अगर आप पढ़ाई में अच्छे हैं तो आप Tuition पढ़ाकर भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

आपको Tuition पढ़ाने के लिए उस Subject के बारे में हर चीज की जानकारी होना जरूरी है क्योंकि बिना जानकारी के आप बच्चों को Tuition Classes में अच्छे से समझा नहीं पाएंगे।

और उसी के साथ साथ जो आपके समझाने का तरीका है, वह तरीका काफी Unique और अच्छा रहना चाहिए जिससे Student को अच्छे से समझ में आ पाए, तभी वह लोग आपके पास Tuition करेंगे।

अगर आपके पढ़ाने का Style Student को अच्छे से समझ में आता है तो आपके Coaching में Student और भी ज्यादा आएंगे और अगर Student ज्यादा आएंगे।

28.  Repair Center खोलकर पैसे कमाए 

दोस्तों आप रिपेयर सेंटर खोलकर भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं क्योंकि आज के समय में हर चीज खराब होता है और खराब चीजो को बनवाने के लिए लोग रिपेयर सेंटर में ही जातें हैं।

और यह Repair Center  हर फील्ड में आपको देखने को मिल जाएंगे क्योंकि हर समान खराब होता ही है।

29. जिम खोलकर पैसे कमाए 

आज के समय में हर कोई अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देता है और वह लोग जिम में जाकर रोज Exercise करते हैं।

इससे शरीर काफी मजबूत और स्वस्थ रहता है और शरीर को स्वस्थ रखने के लिए लोग जिम जाते ही हैं।

अगर आप बैठे बैठे पैसा कमाना चाहते हैं और इलाके में जिम चल भी सकतें हैं तो यह बिज़नेस भी काफी अच्छा Work कर सकता है।

बस आपको अपने जिम सेंटर को अच्छे से रखना है और उन लोगों को वहां हर सामान Provide कराना है जो जिम सेंटर में रहते हैं।

30.Driving सिखाकर पैसे कमाए 

अगर आपको Driving करने आता है तो आप लोगों को Driving करना भी सिखा सकते हैं क्योंकि हर लोगों Driving नहीं आता है।

तो वह लोग कार लेने से पहले कार या कोई दूसरा गाड़ी चलाना सीख लेते हैं या फिर वह लोग कार ट्रेनर को रखकर कार चलाना सीखते हैं।

तो अगर आपका Driving Skill अच्छा है आप लोगों को Driving सिखाकर पैसे कमा सकते हैं और कई लोग यह काम भी बड़े अच्छे से कर रहे हैं।

31. किराए देकर पैसे कमाए 

अगर आपका घर है तो आप उस घर को किराए में देकर बिना मेहनत किए पैसे कमा सकते हैं क्योंकि आज के समय में ज्यादातर Student बाहर में रहकर पढ़ाई करते हैं।

उन लोगों के लिए रहने की सुविधा नहीं होती, आधा से ज्यादा लोग किराए के घर में निर्भर रहते हैं तो अगर आप अपना घर किराए पर देते हैं तो आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं क्योंकि इसमें आपको मेहनत करने की जरूरत भी नही है।

अगर आपके पास किराए में देने लिए घर नहीं है तो आपका प्लॉट होगा तो आप उसमे घर बनाकर किराए पर दे सकते हैं।

32. होटल खोलकर पैसे कमाए 

होटल एक ऐसा साधन है जो हर Session में चलता है क्योंकि ज्यादातर Business करने वाले लोग किसी काम से बाहर जाते हैं और वह एक या दो  दिन रुकने के लिए  होटल ही जाते हैं क्योंकि होटल में आपको रहने, खाने जैसे हर Facility उपलब्ध कराया जाता है।

अगर आप शहर में रहते हैं तो आप होटल खोलकर महीने की अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

अगर आप गांव में रहते हैं तो आप शहर में जाकर जमीन खरीदकर होटल बना सकते हैं।

33. Mobile Shop खोलकर पैसे कमाए 

अगर आप Mobile Shop  खोल कर पैसा कमाना चाहते हैं तो यह भी आपके लिए बहुत अच्छा साधन होगा क्योंकि आज के समय में लोग एक फोन को ज्यादा दिन इस्तेमाल नहीं करते है।

वह लोग साल दो साल में फोन बदलते रहते हैं क्योंकि मोबाइल फोन में एक ऐसा यंत्र है, जिसको एक साल उपयोग करने के बाद लोग बोर होने लगते हैं और वह लोग साल में नए-नए फोन खरीदकर उसे इस्तेमाल करते हैं।

अगर आपके मन में मोबाइल शॉप खोलने का ख्याल आ रहा है तो आप जरूर खोल सकते हैं क्योंकि मोबाइल शॉप में बहुत ही ज्यादा Profit मिलता है।

34. वाहन शॉप खोलकर पैसे कमाए 

आज के समय में ज्यादातर लोग नए नए गाड़ियों व नए-नए कार लेने के शौकीन होते हैं और वाहन एक ऐसा साधन है जिनका उपयोग गांव से लेकर शहर तक किया जाता है।

वाहन आपको ज्यादातर लोग घर में जरूर देखने को मिल जाएगा लेकिन बहुत लोगों के घर में अभी भी वाहन नहीं है।

अगर आपका मन बाइक शॉप खोलने का है या फिर आप कार शॉप खोलना चाहते हैं तो आप बिल्कुल खोल सकते हैं।

आपको ऐसे बहुत सारे वाहन देखने को मिल जाएंगे जिसका शॉप खोल कर आप एक अच्छा खासा बिज़नेस खड़ी कर सकतें है।

35. Computer Choice Center से पैसे कमाए 

आप बैठे बैठे Computer Center खोलकर भी अच्छे खासे पैसे बना सकते हैं क्योंकि हर किसी को आज कंप्यूटर दुकान की जरूरत पड़ती है।

इसमें आप हर तरीके के काम कर सकते हैं।

जैसे फोटो कॉपी करना , फॉर्म भरना , प्रिंट करना, फोटो निकालना और भी ऐसे कई सारे काम है, जिनको आप कंप्यूटर दुकान में कर सकते हैं।

आप जिस जगह में रहते हैं उस जगह में ज्यादा कंप्यूटर दुकान नहीं है और आप Computer में काम भी बड़े अच्छे से कर लेते हैं तो इसका लाभ जरूर ले सकते हैं।

36. Tourism को घूमाकर पैसे कमाए 

आज के समय में बाहर  देशों से विदेशी लोग हमारे देश में घूमने आते हैं तो अगर आपको English बोलना आता है फिर यह आपके लिए बहुत अच्छा होगा।

आपको हमारे देश में जितने भी Famous जगह है, उस जगह में उन लोगों को घुमाना होगा और उस फेमस जगह के बारे में जानकारी भी देने होंगे।

इस काम के लिए आप अपने हिसाब से Fees रख सकते हैं क्योंकि ज्यादातर लोग बाहर जाते हैं तो उन लोगों को उस देश के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती और ना ही उस देश के Official भाषा बोलने आती है।

तो वह लोग एक Trainer रखकर उनके साथ घूमते हैं और वह लोग उसके अच्छे खासे फीस देते हैं।

37. खाद दुकान से पैसे कमाए 

अगर आपको खेती के बारे में ज्यादा जानकारी है।

आप हर प्रकार की खेती के बारे में अच्छे तरीके से जानते हैं तो आप अपने गाँव में खाद्य दुकान भी खोल सकते हैं क्योंकि खाद्य दुकान की जरूरत है हर किसान को पड़ता है।

क्योंकि वह लोग अपनी फसल को अच्छे रखने के लिए फसल में खाद्य छिड़कते है तो अगर आपको इसके  बारे में ज्यादा जानकारी है तो खाद्य दुकान खोल कर भी एक अच्छा Business तैयार किया जा सकता है।

38. आटा चक्की दुकान से पैसे कमाए 

आप आटा चक्की की दुकान खोलकर भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं क्योंकि अगर आपके गाँव में आटा चक्की की दुकान नहीं है तो आप आटा चक्के की दुकान बिल्कुल खोल सकतें है।

अगर आपके गाँव में आटा चक्की नहीं है तो आपके गाँव वालों को कहीं बाहर जाना पड़ता है इसकी जरूरत अक्सर पड़ जाती है।

तो अगर आपके गाँव में कोई भी आटा चक्की नहीं है तो आप इसका फायदा जरूर उठा सकते हैं।

ध्यान देने योग्य महत्वपूर्ण बातें

  1.  अगर आप Online फील्ड में पैसा लगाकर काम Start नहीं करना चाहते है तो Online फील्ड में बिना पैसे लगाए भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
  2. अगर आप आज के इस आर्टिकल को सही ढंग से पढ़े हो तो आपको महीनों की अच्छे खासे पैसे कमाने से कोई नहीं रोक सकता है।
  3. अगर आप Online पैसे कमाना चाहते हैं तो आपके पास मोबाइल, फोन या कंप्यूटर होना जरूरी है।
  4. इसके साथ-साथ Internet का होना भी बहुत जरूरी है।
  5. अगर आप Offline तरीके से पैसे कमाना चाहते हैं तो आज के आर्टिकल में भी हमने कई तरीके बताए हैं जिसमे आपको जो भी तरीके आसान और अच्छे लगते हैं, आप उस काम को Start कर सकते हैं। 

FAQ – पैसे कमाने से कमाई से जुड़े 5 महत्वपूर्ण सवालों के जवाब

रोज पैसे कैसे कमाये ?

आज की इस आर्टिकल में हमने जितने भी पैसे कमाने की तरीके बताए हैं, उन तरीकों के इस्तेमाल करके आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

1 दिन में ₹1,00,000 कैसे कमाए ?

अगर आपको 1 दिन में ₹1,00,000 कमाना है तो आप शेयर मार्केट की तरफ जा सकते हैं क्योंकि शेयर मार्केट एक ऐसा साधन है जो आपको रातों रात करोड़पति भी बना सकता है लेकिन आपको शेयर मार्केट में काम बड़े ध्यान से करना पड़ेगा।

Online और Offline में सबसे ज्यादा पैसा कौन देता है ?

अगर आप बैठे बैठे पैसा कमाना चाहते हैं तो आप Online काम करके बहुत ज्यादा पैसा कमा सकते हैं और अगर आपको Online काम करने नहीं आता है तो आप Offline में भी काम कर सकते हैं। Offline में भी आपको बहुत सारे पैसे कमाने के तरीके मिल जाते हैं जो भी बहुत ज्यादा Amount में होता है तो इन दोनों तरीकों से आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए ?

हमने आज के इस आर्टिकल में जितने भी तरीके बताए हैं, उन तरीकों से से कई काम को करने के लिए आपको ₹1 देने की जरूरत नहीं है और आप उस काम को करके महीने के लाखो कमा सकतें हैं।

पैसे कमाने वाला ऐप कौन सा है ?

पैसे कमाने वाला ऐप YouTube , Instagram , Facebook , गूगल और भी ऐसे बहुत सारे पैसे कमाने वाला ऐप है। आपको इनको इस्तेमाल करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

Written by

तो दोस्तों, अगर आपको paise kaise kamaye से Related और कोई भी जानकारी चाहिए तो नीचे Comment में जरुर पूछें या नीचे Click कर ऐसे ही Posts पढ़ना न भूलें ...!

Earning Tips in Hindi

Comments

Comment...!!

Leave a Comment