Earning Tips in Hindi

Fiverr से पैसे कैसे कमाए 2023 – 6+ आसान तरीके

आज के समय में हर इंसान के पास कोई ना कोई टैलेंट जरूर होता है लेकिन उस टैलेंट को दिखाने के लिए ऐसे बहुत सारे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जहां पर आप अपना टैलेंट दिखा सकते हैं ।

Fiverr Se Paise Kaise Kamaye - Digital Madad
Fiverr Se Paise Kaise Kamaye – Digital Madad

इसी में से एक प्लेटफार्म का नाम है Fiverr तो आज इस आर्टिकल में मैं आप लोगों को बताने वाला हूं कि Fiverr से पैसे कैसे कमाए ?

अगर आपका इंटरेस्ट किसी भी कैटेगरी में क्यों ना हो वह सभी चीज आप इस प्लेटफार्म में कर सकते है तो अगर आप भी घर में बैठकर पैसा कमाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को शुरू से लेकर आखिरी तक ध्यान से पढ़ें ।

Fiverr क्या है ?

बहुत सारे ऐसे लोग हैं जिनको Fiverr के बारे में नहीं पता है तो चलिए सबसे पहले हम लोग Fiverr के बारे में जानते हैं।

Fiverr एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जिसमे आप अपने हुनर के मदद से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो।

इस प्लेटफार्म में वह हर कैटेगरी आपको मिलता है जिसमें आपका इंटरेस्ट है मतलब आप इस प्लेटफार्म में वह हर तरीके से काम कर सकते हैं जिस काम को आप अच्छे से कर सकते हो चलिए इन्हें उदाहरण से समझते हैं।

मान लीजिए आपका इंटरेस्ट फोटोग्राफर में है –

तो आप इससे पैसे कमाने के लिए इस प्लेटफार्म में अकाउंट बनाकर आप अपने फोटो को सेल कर सकते हो, मतलब सीधी भाषा में समझे तो आप अपने फोटो को पैसे में बेच सकते हैं।

ऐसा नहीं है कि इस काम को केवल फोटोग्राफर लोग ही कर सकतें है बल्कि इस काम को हर केटेगरी वाले लोग कर सकते हैं।

Fiverr से पैसे कैसे कमाए 

आप Fiverr में बहुत सारे तरीके से पैसा कमा सकते हो तो चलिए इन्हें हम विस्तार से समझते हैं –

Fiverr से पैसे कमाने के लिए आपके पास कोई ना कोई हुनर का होना जरूरी है तो Fiverr से पैसे कमाने के लिए इसमें क्या काम करना होगा चलिए जानते हैं –

आपको इसमे पैसे कमाने के लिए सबसे पहले इसमें अकाउंट बना लेना है ।

अब अकाउंट बनाने के बाद आपको अपने काम को दिखाना है –

मान लीजिए आपकी रूचि Youtube Thumbnail बनाने में है तो आपको अपने अकाउंट में 7 से 10 Thumbnail बनाकर अपलोड कर देना है ताकि आपकी प्रोफाइल में कोई विजिट करें तो आपका Thumbnail को देख सके कि यह व्यक्ति Thumbnail कैसा बनाता है।

उसके बाद अगर आपका Thumbnail उसको पसंद आ जाता है तो आपको वह व्यक्ति ऑर्डर देगा ।

अगर आपका काम इसमें बहुत अच्छा है, आप क्वालिटी वाला Thumbnail बनाते है हो तो आपको बहुत ज्यादा ऑर्डर आएगा जिससे आप बहुत ही ज्यादा पैसा कमा सकते हो तो चलिए अब हम उन कैटेगरी के बारे में जानते हैं जिनमें आप काम करके पैसे कमा सकते है।

डिजिटल मार्केटिंग, राइटिंग स्किल, वीडियो एनिमेशन, म्यूजिक ऑडियो, बिजनेस, लाइफस्टाइल, गेमिंग, ऑनलाइन ट्यूटोरियल, मॉडलिंग, एक्टिंग, फिटनेस, डांसिंग, पर्सनल स्टाइलिश, ट्रैवलिंग,आर्ट्स और भी ऐसे बहुत सारे तरीके हैं जिनमें आप काम कर सकते हैं ।

Fiverr से पैसे कमाने के तरीके 

Fiverr से पैसे कमाने के तरीके बहुत सारे है चलिये इन्हें समझते है –

1. Graffic Design करके 

अगर आप Graffic Design करके पैसा कमाने चाहते है तो आपको इसके बारे में हर चीज़ की जानकारी होना बहुत जरूरी है।

अगर आप इसके बारे में हर चीज़ जानते है तो आप अपना एकाउंट को इस केटेगरी में बनाकर महीने के अच्छे खासे पैसे कमा सकते है ।

2. Writing and translation करके 

अगर आपका इंटरेस्ट Writing में है तो आप आर्टिकल लिखकर भी अच्छा पैसा कमा सकते है क्योंकि अभी के समय में हर कोई ब्लॉगर बनना चाहता है लेकिन कई लोग आर्टिकल को खुद नही लिखते है दुसरो को लिखवाते है तो अगर आपका इंटरेस्ट Writing में है तो आप इस केटेगरी में अपना एकाउंट बनाकर अच्छा पैसा कमा सकते है ।

चलिये अब थोड़ा Translation के बारे में जान लेते है। 

अगर आप हिन्दी और अंग्रेजी भाषा दोनो को जानते है तो आप हिन्दी के आर्टिकल को इंग्लिश में लिखकर भी पैसे कमा सकते हो क्योंकि बहुत से लोग हिन्दी मे आर्टिकल लिखते है उनको इंग्लिश में लिखना नही आता तो आप इस काम को करके भी अच्छा पैसा कमा सकते है ।

3. वीडियो एनीमेशन से 

अगर आपको वीडियो एनीमेशन बनाने आता है तो इसमें आप बहुत पैसा कमा सकते है क्योकि इसका डिमांड मार्केट में बहुत ज्यादा है और इस काम को बहुत कम करने वाले मिलते है।

4. Gaming Thumbnail बनाकर 

अगर आपको Gaming Thumbnail बनाने आता है तो इस केटेगरी में भी अपना एकाउंट बना सकते है, क्योकि आज के समय मे गेमिंग का क्रेज़ बहुत ही बढ़ गया है और इसमे आपको रोज काम मिलेगा और अगर आपको रोज काम मिलेगा तो पैसे भी ज्यादा मिलेंगे।

5. Lifestyle से 

अगर आप लाइफस्टाइल से रिलेटेड अपना कंटेंट बनाना चाहते है तो उसमें भी बना सकते है क्योकि बहुत सारे लोग को अपने फिटनेस को अच्छे से रखने के लिए नई नई तकनीक ढूंढते रहते है।

इसमे आपको अपने लाइफस्टाइल के बारे बताना होता है की आप दिनभर में जो-जो काम करते हो उन सभी के बारे में बता सकते है इसमें आप लाइफस्टाइल से रिलेटेड जितने भी चीज है आप बता सकते है ।

6. Digital Marketing से 

आज के समय में हर काम ऑनलाइन तरीके से हो रहा है और अब Digital Marketing का क्रेज़ बहुत ज्यादा बढ़ गया है तो आप इस केटेगरी में भी अपना एकाउंट बना सकते है ।

7. Music और Audio से 

अगर आप अपने एकाउंट को इस केटेगरी बना रहे हो तो आपको इसमे बहुत सारे काम मिल सकते है जैसे – dj मिक्सिंग का काम, वॉइस ओवर का काम, बीट मेकिंग का काम, ब्रॉडकास्ट एडिटिंग ।

ऐसे बहुत सारे तरीके से आप अपना काम कर सकते है तो इस केटेगरी में भी आप काम कर सकते हो ।

आपको भी ऐसे बहुत सारे तरीके मिल जाएंगे जिसमें आपका अपना अकाउंट बना सकते हो तो अगर आपको और जानना है तो कमेंट करके पूछ सकते हो।

Fiverr में अकाउंट कैसे बनाएं –

  1. Fiverr में अकाउंट बनाने के लिए आपको गूगल में Fiverr सर्च करना है
  2. उसके बाद इसकी ऑफिसियल वेबसाइट में आना है। 
  3. अब आपको ज्वाइन की बटन में क्लिक देना है ।
  4. अब आपको बहुत सारे ऑप्शन देखने को मिलेंगे। अगर आप अपना अकाउंट फेसबुक से बनाना चाहे तो फेसबुक से बना सकते है और अगर आप गूगल से भी बनाना चाहो तो आप बना सकते हो
  5. और भी बहुत सारे ऑप्शन है जिनकी मदद से आप अपना Fiverr अकाउंट बना सकते हो लेकिन मैं आप लोगों को एंटर योर ईमेल लिखा है इनमें अकाउंट बनाना बताऊंगा ।
  6. आपको अपना ईमेल डालकर कंटिन्यू पर क्लिक कर देना है।
  7. अब आपको अपना एक यूजर नेम और पासवर्ड बनाना है लेकिन मैं आप लोगों को रिकमेंड करूं तो आप अपना असली नाम से बनाएं और आपको एक कठिन पासवर्ड बना लेना है। उसके बाद join button पर क्लिक कर देना है।
  8. उसके बाद आपका अकाउंट बन जाएगा ।

Fiverr के प्रोफाइल में क्या लिखें ?

  1. अपनी Fiverr प्रोफाइल में सबसे पहले आपको अपना लोकेशन डालना है कि आप किस देश से बिलॉन्ग करते हो उसके बाद आपको एक भाषा सेलेक्ट कर लेना है ।
  2. अगर आप अपना काम को इंग्लिश में करते है तो इंग्लिश में कर सकते हैं नहीं तो हिंदी में भी कर सकते हैं ।
  3. उसके बाद आप अपने स्किल के बारे में बताना है की आप कौन-कौन से फील्ड में ज्यादा अच्छा है और आप जिससे भी स्किल के बारे में काम करेंगे उसको वहां पर लिखना है तभी तो सामने वाला व्यक्ति समझ पाएगा कि यह बंदा कौन से कैटेगरी में काम करता है ।
  4. उसके बाद आप पढाई से संबंधित जानकारी दे सकते हैं  कि आपने कौन सी डिग्री ली है कौन सी क्लास में पढ़ते हो यह सब की जानकारी है वहां पर लिखना होता है ।
  5. उसके बाद आपको एक अपना कैटेगरी सेलेक्ट कर लेना है –
  6. आप जिस भी फील्ड में काम करेंगे वही वाले कैटेगरी को आपको सेलेक्ट करना है ।

Fiverr में कैसे काम करते हैं ?

Fiverr में काम करने के लिए आपको सबसे आपके कैटेगरी के हिसाब से कस्टमर आपसे कांटेक्ट करेगा, उसके बाद आपको वह काम देगा उस काम को आपको पूरा करना होता है ।

अगर आपका कैटेगरी Thumbnail बनाना है तो आपको आपका कस्टमर अपने लिए थंबनेल बनवायेगा ।

आपको उसके लिए Thumbnail बनाना है, मतलब आपको कस्टमर काम देगा उस काम को पूरा करने के लिए वह आपको पैसे देगा ।

Fiverr में काम कैसे ढूंढे ?

आपको Fiverr में काम करने के लिए आपको अपने लिए कस्टमर ढूंढना होगा ।

शुरुआती समय में आप इस फील्ड में अपना अकाउंट बनाए हैं उसी फील्ड में आपको कस्टमर ढूंढना है।

उसके बाद आपका काम कस्टमर को पसंद आएगा तो आपको कस्टमर आपको काम देगा और उस आपको पूरा करने के लिए आपको पैसे देगा लेकिन शुरुआती समय में आपको कस्टमर के काम को फ्री में करना है।

तभी वह आपका काम को देखेगा कि इसका काम करने का तरीका उसके बाद जब आप फेमस हो जाओगे तब आपको कस्टमर ढूंढने की जरूरत नहीं पड़ेगा। आपके पास खुद आपका कस्टमर चला आएगा ।

ध्यान देने योग्य महत्वपूर्ण बातें

  1. अपना Fiverr अकाउंट बनाते समय अपना असली नाम से बनाएं कोई फेक नाम से ना बनाएं अगर आप अपना ओरिजिनल नाम से बनाएंगे तो आपके जो कस्टमर है उनको अच्छा लगेगा कि यह व्यक्ति अपने काम को सही ढंग से करता होगा।
  2. अगर आप Fiverr में नए हो मतलब आपने अभी-अभी उसमें अकाउंट बनाया है, तो आपको अपने कस्टमर के लिए शुरुआत में काम को फ्री में कर लेना है ।
  3. ऐसे करके आपको बहुत सारे कस्टमर के काम को फ्री में करना है। शुरुआती समय में ताकि अगर उसको आपका काम अच्छा लगता है, उसके बाद आप अपने काम के लिए पैसे ले सकते हैं ।
  4. अपनी Fiverr अकाउंट को अपने इंटरेस्ट के हिसाब से बनाएं मतलब आपको जिस भी काम को करने में ज्यादा मजा आता है।
  5. या फिर आप जिस काम को सही ढंग से कर सकते हो उसी फील्ड में आपको अपना अकाउंट बनाना है,ताकि आप अपने काम को सही ढंग से वह लंबे समय तक कर लो ।
  6. अपना नया Fiverr अकाउंट बनाते समय फेसबुक पर ना बनाएं आपका फेसबुक अकाउंट कभी भी बंद हो सकता है तो आप अपने अकाउंट को जीमेल से बनाएं क्योंकि इसमें आपको ज्यादा रिस्क नहीं लेना पड़ेगा ।
  7. अगर आपका कस्टमर आपको काम देता है, तो आप उस काम को जितना हो सके उतना अच्छा करने का प्रयास करें ताकि आपका कस्टमर खुश रहे और आपको बार-बार आपको ही काम दे इससे आपका ही फायदा होगा ।

FAQ – Fiverr से कमाई से जुड़े 9 अतिमहत्वपूर्ण सवालों के जवाब

Q1. क्या सच में Fiverr से पैसे कमाया जाता है ?

Ans. जी हां, इससे आप बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हो और बहुत सारे लोग महीने के 40 से 50 हजार कमा रहे हैं । इससे ज्यादा भी कमा सकते हो 

Q2. Fiverr पर जॉब कैसे ढूंढे ?

Ans. अगर आप Fiverr पर नया अकाउंट बनाए हैं तो आपको अपने काम से रिलेटेड बहुत सारे सोशल मीडिया में कांटेक्ट करना है ।

सबसे पहले आप उनके लिए काम को फ्री करना है, अगर उसको पसंद आता है तो वह आपको उसके लिए पैसे भी देगा ऐसे करके आप जॉब ढूंढ सकते हो

Q3. क्या Fiverr में अकाउंट बनाने के लिए पैसे लगता है ?

Ans. देखिए आपको Fiverr अकाउंट बनाने के लिए एक भी रुपए खर्च करने की जरूरत नहीं है । आप इसमें फ्री में अकाउंट बना सकते हो

Q4. Fiverr क्या है और कैसे काम करता है ?

Ans. Fiverr एक सर्विस है आप इसमें अपने काम के बदले में पैसे लेते हो । आपको आपका एम्पलाई काम देगा उस काम को पूरा करने के बाद आपको पैसे या फिर आप अपने हिसाब से पैसे मांग सकते हो ।

Q5. क्या Fiverr का ऑफिशियल ऐप है ?

Ans. जी हाँ,  आपको Fiverr का ऑफिशियल ऐप प्ले स्टोर में मिल जाएगा आप वहां से डाउनलोड कर सकते हैं

Q6. Fiverr इंडिया में कब लांच हुआ था ?

Ans. Fiverr भारत में 1 फरवरी 2010 को लांच हुआ था

Q7.Fiverr के फाउंडर कौन है ?

Ans. Fiverr के फाउंडर micha Kaufman,shai wininger है ।

Hemant Manikpuri

Hello Everyone , I am Hemant Manikpuri Founder of this Website . I Have Started this Hindi Blog to help Such People who Really want to find and Read Amazing Information in Their Own Hindi Language. Follow me These Social Networks to be Connected with Me and to find Exclusive Information Very Fast in Our Hindi Language . Facebook ↗ Twitter ↗ Linkedin ↗ Instagram ↗ . Here are All Post Written & Published By Me ⤸

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *