Reliance Jio DTH: Offer, Price & Plans, Booking Online, Launch Date [ 2023 ]

Jio DTH, India की सबसे बड़ी Company Reliance Jio का ही एक नया Dish, Set Top Box Project है और हमें कुछ ही  समय बाद इसका सबसे बड़ा Launch देखने को मिल सकता है ।

तो आज हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि कुछ ही समय में Reliance Jio जैसा ही धमाका करने वाला है ।

What is Reliance Jio DTH Dish TV ?

Reliance Jio Dth 2020

Reliance Jio DTH Set Top Box, Jio का ही एक Dish Project Service होने वाला है और जो कि एक Set Top Box की तरह काम करेगा  

अगर आप Reliance Industries के की खबर रखतें हैं तो आपको इस नए Product के बारे में जरुर पढ़ना चाहिए जिसे आप यहाँ से पढ़ सकतें हैं – जिओमार्ट  Jio DTH Set Top Box की मदद से आप घर बैठे Jio Dish TV में अपने मनपसंद TV Serial और Movies देख पाएंगे ।

“Reliance Jio DTH Set Top Box का सबसे बड़ा फायदा यह होने वाला है कि यह Dish Antenna और Without Antenna दोनों Support करेगा |

मतलब अगर आप Antenna Use नहीं करना चाहेंगे तो इसे Jio Fiber Broadband के साथ Use कर पाएंगे जो की Totally Internet पर चलेगा,  या आप इसे दुसरे DTH की तरह Dish Antenna के साथ भी Use कर पाएंगे जो की सीधे Satellite से चलेगा जैसे Other DTH Services चलती है |”

इसकी मदद से आप इसमें में 4K Quality में TV Serials और Movies देख पाएंगे | 

Benefit of Reliance Jio DTH Service

Benefits of Reliance Jio DTH
Image Credit – Jio

अगर आप इस Service को लेने के बारे में सोच रहे होंगे –

तो हम आपको बता दें कि इसे लेने के आपको बहुत सारे Benefits होंगे और यह एक Trusted Product भी है क्योंकि इसके साथ Jio का नाम जुड़ा है।  

आप Reliance Jio DTH Service के फायदे नीचे पड़ सकते हैं –

1. Paid Channels for Free :

अगर बात करें Reliance Jio DTH Service के सबसे पहले और बड़े फायदे की तो आपको बता दें कि –

“अगर आप Reliance Jio DTH Service Launch के बाद लेंगे तो आपको 6 महीनों के लिए सभी Paid Channels Free में देखने को मिल सकतें हैं 

और आपको इसके लिए कोई भी पैसा नहीं देना पड़ेगा और 1 साल के बाद इसके Normal charges आपको भरने होंगे।”

2. 4K Quality Channels :

Reliance Jio DTH Service का दूसरा सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको इसके साथ 4K Quality में Channels देखने को मिलेंगे जो कि अपने आप में एक बहुत ही शानदार चीज है  

3. High Speed Internet :

रिलायंस जिओ डीटीएच सर्विस आपको Jio Fiber के साथ में मिलेगा और Jio Fiber के सहायता से आपके Jio में High Speeed Internet Data मिलेगा जो की एक WIfi Zone की तरह काम करेगा और जिसका उपयोग आपके घर के सारे मोबाइल और कंप्यूटर सभी में किया हा सकेगा । 

जिसमे जिओ कंपनी ने दावा किया है कि आपको 100MB Per Second की Speed मिलेगी। 

4. Jio Home :

Jio Fiber के साथ आपको Jio का Landline Connection भी Free में मिलेगा जिसको Jio ने JioHome Phone का नाम दिया है ।

इसका सबसे बड़ा Benefit यह है कि आप इस Phone से कोई भी International Calls कर सकते हैं जैसे कि USA और Canada, इसके लिए Jio ने Special Plans भी Launch किए हैं । 

5. Other Features :

अगर आप Reliance Jio DTH Service और Jio Fiber लेते हैं तो आप सभी Jio Apps Free में चला सकते हैं

जैसे कि Jio TV, Jio Cinema, Jio TV for PC, Jio Savan और ऐसी और भी Apps. इसी के साथ आप Free में HD वीडियो Calling का भी मजा ले सकेंगे ।

Reliance Jio DTH All other Offers List

Jio Dth

Jio हमेशा से ही अपने Customers के लिए बहुत ही अच्छे Offer से लेकर आते हैं जो कि अन्य DTH Service उपलब्ध नहीं करवाती हैं वो Offer Jio पर मिलेंगे जैसे –

  सबसे पहला Offer यह है कि जिओ  अपने Customers के लिए बहुत सारे Channel उपलब्ध करवा रही है जो कि Customers को  Free में भी देखने को मिल सकता है |

➽  Jio के Set Top Box में आपको 600 से भी ज्यादा Channel मिलेंगे, जिनकी Quality HD+ होगी जिसमें आपको कुछ चैनल 4K Quality के भी मिलेंगे ।

  जिओ  के Customers को  6 महीने तक Jio DTH पर सारे Channels Free में भी देखने को मिल सकता  हैं

जैसे कि 2019 में जिओ ने Welcome 2019 का नया Offer दिया था जिसमें 6 महीने तक सारे Channels Free देखने को मिले थे ।

Jio DTH Price list in India

जब Jio DTH Launch होगा तो इसके Features के अनुसार इसके कई सारे Price देखने को मिलेंगे ।

जैसे Normal Jio Set Box का अलग Price , HD का अलग Price,  Platinum का अलग और इसके साथ साथ और भी बहुत सारे Jio DTH Set Top Box ।

लेकिन एक अनुमान के हिसाब से पता चलता है कि Jio DTH का प्रारंभिक Price Rs. 1800 से शुरू हो सकता है

Jio DTH Price

और हम एक बार फिर से बता दें कि यह Prices और दूसरे चीज एक अनुमानित है और सही Prices & Launching Date ,  केवल Official Announcement आने में ही पता चल पाएगी.. लेकिन इंटरनेट और सोशल मीडिया में इससे संबंधित यह चीजें बहुत ज्यादा Viral हो रही है  ।

लेकिन इंटरनेट और सोशल मीडिया में इससे संबंधित यह चीजें बहुत ज्यादा Viral हो रही है  ।

Jio DTH Monthly Plans & Packs in India

जब Jio Dth लांच होगा तो बहुत सारे Plan & Packs Available होंगे जिसमे से सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण ये सारे होने वाले हैं –

और इसके अलावा भी बहुत सारे Plans & Packs दिए जाएंगे जो की Launch  के समय Declare किये जायेंगे ।

Jio Dth Plans

Reliance Jio Dth Channel List

वैसे तो जब Jio Dth लांच होगा तो सभी Channels आपको देखने को मिलेंगे और उसमें कई Channels ऐसे भी होंगे जो बिल्कुल ही नए और Premium होंगे,

उनमे से कुछ Channels List इस प्रकार हैं –

1. Jio Movies Channel (Important)

jio movies channel

2. jio TV Serial Channel List (Important)

JIO TV SERIAL CHANNEL

 3. Jio Sport Channel (Important)

JIO Dth SPORTS CHANNEL

ये Channels अभी केवल शरूआत है –

और इसके अलावा आपको इसके जैसे हजारो Channels देखने को मिलेंगे और इन सभी Channels के Numbers भी उसी समय Update किये जायेंगे ।

Reliance Jio Dth Launch Date in India ?

Jio Dth Launch Date
Image Credit – Economictimes

अभी Company,   Jio DTH Home TV  का बहुत ही बड़े पैमाने पर Testing कर रही है

और जिस वजह से Company ने इसके Launching Date को लेकर अभी तक कोई Official Anouncement नहीं  किया है | पहले खबर मिल रही थी की “Jio DTH और Jio Fiber की Launching Date 5 सितंबर 2019 थी लेकिन अभी तक इसका Launch नही हो पाया है ।”

इसके Launching के बारे में खबर मिलती रहती है की –

India में Reliance Jio की यह Service पहले गिने चुने शहरों  में ही Available कराया जायेगा फिर धीरे धीरे यह जल्द ही सभी शहरों में Available हो जाएगा ।

इस DTH Service के Launch पर यह बात सामने आ रही है कि यह पहले यह Set Top Box, 1700 शहरों में Available कराया जाएगा ।

FAQ – Jio DTH से जुड़े अतिमहत्वपूर्ण 7 सवालों के जवाब

Q1. Jio Dth की सबसे खास बात ( Best Properties ) क्या है ?

Ans. Jio Dth को सबसे पहले यही बात खास बनाती है कि यह Reliance Jio Company का Project है जो कुछ भी करती है तो सभी को हिलाकर रख देती है |

Q2. क्या जिओ डीटीएच को बिना Antenna के Use कर पाएंगे ?

Ans. जी हाँ, क्योंकि इसे आप Jio Fiber से Connect कर पाएंगे जिसकी Internet Speed 100mb/Sec. बताई गई है लेकिन Emergency Time के लिए आपको Antenna लगवाना ही पड़ेगा ।

Q3. क्या Jio Dth को बिना Internet के भी Use कर पाएंगे ?

Ans. बिल्कुल, क्योंकि इसके साथ Dish Antenna भी मिलेगा जो बिल्कुल बाकी Dish Platform के जैसे Satellite से प्रसारण करवाएगा ।

Q4. Jio Dth बाकी Dish Plateform से किस प्रकार भिन्न ( Difference ) है ?

Ans. Jio Dth का सबसे बड़ा Feature यही होने वाला है कि यह Antenna और Internet दोनो से चलेगा जो इसे सभी Dish Platform से भिन्न ( Difference ) और बेहतर बनाती है ।

Q5. क्या Jio Dth बहुत महंगा ( Expansive ) होगा ?

Ans. बिल्कुल नही, क्योंकि यह Reliance Industry का  Service  होने वाला है जबकि यह पहले कुछ महीने तो Free या फिर High Discount दे सकता है |

Q6. क्या हमें जिओ डीटीएच का Wait करना चाहिए या दूसरा Dth Service खरीद लेना चाहिए ?

Ans. आपको बिल्कुल दूसरा Dth Service खरीद लेना चाहिए क्योंकि अभी तक इसके Launching Date का Official Announcement भी नही हुआ है फिर Launch होने के बाद आप इसे Purchase ( खरीद ) सकतें हैं ।

Q7. क्या Jio Dth इसके लिए Customer Service भी Provide करेगा ?

Ans. बिल्कुल, Customer Service तो हर Dth Platform की पहली प्राथमिकता होती है और Jio Dth के लिए तो पहले से कुछ Numbers Available है –

1. 1991 ( For Plans Information ),

2. 1977 ( for HD Services ),

3. 180089899333 ( for Enterprise Services ),

4. 18008899444 ( for Jio Dth Connection )

5. Email – care@gmail.com

100 thoughts on “Reliance Jio DTH: Offer, Price & Plans, Booking Online, Launch Date [ 2023 ]”

  1. Mujhe jio digital ka connection karwana hai kaise karwaye aur kya price hoga mujhe kis number PE contact karna hoga

    Reply
  2. Company Kay chati ha 18 month SA pagal Bana rahi ha delarship Ka ley passy BHI jama Kar Dey ha or na hi kaam soro ho Raha ha or na hi company payment bapes kartay ha Kay koy jabab hi ya ka

    Reply
  3. Reliance Jio dth launching date ha koy ya company public ko pagal Bana rahe ha 2017 SA launch ho rhe ha 2021 abhe tak to Hoy nahe ha kab hoge kab kary ge company

    Reply
    • अब देखतें हैं राजीव जी , जितना जल्द हो सके .. लांच होते ही हम तुरतं इस साईट पर अपडेट कर देंगे..Keep visiting, thank you

      Reply
    • अभी शुरू नहीं संतोष जी, शुरू होते ही आपको इसी साईट DIgital Madad पर इसका Update जरुर मिलेगा, Thank you

      Reply
    • अभी तक तो कंपनी वालों ने इससे सम्बंधित कोई ऑफिसियल अनौंसमेंट जारी नहीं किया है, जी.

      Reply
    • Abhi to iske related koi official news nahi aayi hai Mayur ji, aur bina official news aaye ham kuch bol bhi nahi skte..par jaise hi news aayegi, ham isi site digital madad par turant share kar denge .

      Reply
  4. I live in Thane, I want a DTH New connection, what do I have to do?
    Can you tell me the price and the starting price per month?
    Ever since we booked DTH

    Reply

Leave a Comment