दैनिक जीवन का गुजारा करने के लिए हर कोई कहीं ना कहीं से पैसे कमाना चाहता है और इंटरनेट एक ऐसा तरीका है जिससे हर प्रकार के काम करके पैसे कमा सकते हैं तो क्या आप भी फ्लिपकार्ट से पैसे कमाना चाहते हैं यदि हां तो आज इस आर्टिकल में हम आपको फ्लिपकार्ट से पैसे कमाने की कुछ बेहतरीन तरीके बताने वाले हैं जिसे आप भी फ्लिपकार्ट में काम करके पैसे कमा सकते हैं।
फ्लिपकार्ट का ज्यादातर इस्तेमाल ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए किया जाता है जिसमें हर प्रकार के प्रोडक्ट ऑनलाइन खरीद सकते हैं। इसका इस्तेमाल लोग इसलिए ज्यादा करते हैं क्योंकि यह पूरे इंडिया में प्रोडक्ट को सेल करता है।
आप भारत के किसी भी कोने में क्यों ना हो वहां पर फ्लिपकार्ट का सुविधा मिल जाता है। इसी के साथ साथ यहां बहुत से देशों में भी बहुत ज्यादा पॉपुलर है।
लोग इसलिए ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद करते हैं क्योंकि कम से कम दाम पर अच्छी प्रोडक्ट मिल जाते हैं और उस प्रोडक्ट को खरीदने के लिए कहीं बाहर भी जाना नहीं पड़ता है। घर बैठे प्रोडक्ट को खरीद सकते हैं,
लेकिन बात आती है फ्लिपकार्ट से पैसे कमाने की तो फ्लिपकार्ट से बहुत सारे तरीके से पैसे कमा सकते हैं। जिनके बारे में हम आगे जाने वाले हैं।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको फ्लिपकार्ट से पैसे कमाने के लिए क्या किया लगते हैं और कौन कमा सकते हैं इन सभी के बारे में जानकारी देने वाले हैं तो अगर आप भी फ्लिपकार्ट से पैसे कमाना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है।
Flipkart क्या है ?
फ्लिपकार्ट ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म है।
इसमें हर प्रकार के प्रोडक्ट उपलब्ध है जिन्हें आप बड़ी आसानी से खरीद सकते हैं और अगर आप किसी प्रोडक्ट को बेचना चाहते हैं तो फ्लिपकार्ट के जरिए बेच सकते हैं।
फ्लिपकार्ट में ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए फाइनेंस की भी सुविधा उपलब्ध है जिनसे आप किसी प्रोडक्ट को किश्त में भी खरीद सकते हैं।
फ्लिपकार्ट का मुख्यालय बेंगलुरु में है। फ्लिपकार्ट में घर में होने वाली उपयोगी वस्तुएं भी उपलब्ध है। फ्लिपकार्ट लोकल लैंग्वेज पर भी उपलब्ध है जिसे आप बड़ी आसानी से समझ सकते हैं।
फ्लिपकार्ट कंपनी की शुरुआत अक्टूबर महीने में सन 2007 में हुआ था। फ्लिपकार्ट जब शुरुआत हुआ था उस समय पुस्तक बस बेचा करते थे लेकिन अभी के समय में यह दुनिया का सबसे बड़ा शॉपिंग प्लेटफॉर्म बन चुका है।
Flipkart से पैसे कमाने के तरीके
1. Affiliate Marketing करके
आप Flipkart की मदद से Affiliate Marketing करके अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं ।
Flipkart, Affiliate Marketing करने के लिए सबसे पहले आपको Flipkart के Affiliate Partner Program को Join कर लेना है ।
Partner Program Join करने के बाद आप जिस भी Product को Sell करना चाहते हैं, उस Product के Link को आप सारे Social Media Platform में Share कर देना है ।
उसके बाद आपके Link पर जो भी Customer उस Product को Buy करता है तो आपको उसके बदले कुछ Commission मिल जाता है और यह Commission आपके Product के ऊपर निर्भर करता है कि आपके Product का Price कम है या ज्यादा और अगर Product ज्यादा Price वाला होगा तो आपको अच्छा Commission देखने को मिल सकता है ।
इस प्रकार से आप Affiliate Marketing करके Flipkart से अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।
Full Article –› Affiliate marketing से पैसे कैसे कमाए ?
2. Influencer बनकर
अगर आपके किसी Social Media Platform में अच्छा खासा Audience है तो आप Influencer बनकर Flipkart से कमाई कर सकते हैं।
आपको Internet पर बहुत सारे Social Media Platform मिल जाएंगे जैसे Youtube , Instagram , Facebook , Blogging , Whatsapp ।
अगर इनमें से एक में भी आपका अच्छा खासा Audience है तो आप किसी Product को Share कर सकते हैं और जब आपके Link से कोई Product खरीदता है तो आपको उसके बदले कुछ Commission देखने को मिलता है पर इस Commission से आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।
3. Flipkart में Seller बनकर
आप Flipkart में Seller बनकर भी कमाई कर सकते हैं, मतलब आप अपना खुद का Product Flipkart की मदद से बेच सकते हैं ।
Flipkart में Seller बनने के लिए इसका एक Seller Partner Program रहता है उसको Join करना होता है ।
Flipkart Seller Partner Program Join करने के बाद आप अपना खुद का Product को Flipkart के माध्यम से बेचकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।
4. Delivery Boy बनकर
Flipkart में जो सामान खरीदते हैं उसको उनके पास पहुंचाने के लिए Delivery Boy भी रहना जरूरी है और आए दिन Online Shopping करने के तरीके बहुत ही ज्यादा बढ़ रहा है तो अगर आप Flipkart से पैसे कमाना चाहते हैं तो आप Delivery Boy का काम भी कर सकते हैं ।
अगर आप Delivery Boy बनना चाहते हैं तो आपके वाहन में पेट्रोल की सारी खर्चा कंपनी द्वारा Provide कराया जाता है तो अगर आप ये सोच रहे होंगे कि Delivery Boy बनेंगे तो गाड़ी के पेट्रोल का खर्चा खुद को उठाना पड़ेगा तो वैसा नहीं है ।
गाड़ी के ईंधन भी खर्चा Company द्वारा उठाया जाता है तो अगर आप Flipkart से पैसा कमाना चाहते हैं तो आप Delivery Boy का काम करके भी अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।
5. Customer Care बनकर
Product ग्राहक तक पहुंचे हैं या नहीं पहुंचे हैं ?
इसकी जानकारी लेने के लिए भी Costumer Care का होना जरूरी है तो अगर आपको अच्छा बोलना आता है,
उसी के साथ साथ आपको Computer चलाना भी आता है तो आप Costumer Care का काम Flipkart में कर सकते हैं और इस काम को करके आप Flipkart से भी अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।
6. Product Packing करने का काम
Flipkart में ग्राहक ने जो Product Order किया है ।
उस Product के बारे में सारी Details भी भरना भी बहुत ही ज्यादा जरूरी है कि कौन से ग्राहक ने क्या Product Order किया है तभी तो Delivery Boy समझ पाएगा किस-किस का Product कौन सा है तो अगर आप Flipkart से पैसे कमाना चाहते हैं तो आप Product पैकिंग का काम करके भी अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।
7. कंपनी में जॉब करके
फ्लिपकार्ट एक बहुत बड़ा ऑनलाइन ई-कॉमर्स कंपनी है जिसमें आप जॉब करके पैसे कमा सकते हैं अगर आप भी कुछ काम नहीं करते हैं और कुछ काम करके पैसे कमाना चाहते हैं।
तो फ्लिपकार्ट एक ऐसा कंपनी है जिसमें आपको आसानी से जॉब मिल जाएगा और उसे जॉब को करने के लिए आपको ज्यादा पढ़ने लिखने की भी आवश्यकता नहीं है हालांकि इसमें ऐसे बहुत से जवाब है जिनमें आपको डिग्री की आवश्यकता होगी।
लेकिन अगर आप पढ़े-लिखे नहीं है तब भी फ्लिपकार्ट कंपनी में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं और इसमें काम करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं और यह एक ऐसा कंपनी है जिसमें आसानी से जॉब मिल जाता है।
Flipkart App को Download कैसे करें ?
- Flipkart App को Download करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन के Play Store को Open करना है।
- Open करने के बाद आपको Flipkart लिखकर कर देना है।
- उसके बाद आपको पहले नंबर पर इसके Official App मिल जाएंगे, उसी में आपको Click कर देना है।
- उसके बाद आपको Install वाले Option दिखाई देगा उसी में आपको Click करके Flipkart Application को Install कर लेना है।
Flipkart में Account कैसे बनाएं ?
- Flipkart में Account बनाने के लिए सबसे पहले आपको Flipkart Application को Open करना है।
- उसके बाद आपको नीचे की तरफ My Account का Option देखने को मिलेगा उसी में आपको Click कर देना है।
- My Account में Click करने के बाद आपको अपना Mobile Number डालना है, उसके बाद आपको Send OTP पर Click कर देना है।
- OTP आने के बाद आपको OTP को डाल देना है, उसके बाद आपका Flipkart Account बन जाएगा।
Flipkart में सामान Order कैसे करें ?
- Flipkart में सामान Order करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन के Flipkart Application को Open करना है।
- उसके बाद आप दूसरी Product को Buy करना चाहते हैं, उस Product को आपको Search कर लेना है।
- अपना Product Select करने के बाद आपको Buy Now पर Click कर देना है।
- उसके बाद आपको अपना Address डाल देना है, आपको वही Address डालना है जहां पर आप अपना Product मंगाना चाहते हैं।
- उसके बाद आपको अपना Payment Method Select करना है।
- उसके बाद आपको Order पर Click कर देना, उसके बाद आप का Product Order हो जाएगा।
Flipkart में Order Cancel कैसे करें ?
- Flipkart में Order Cancel करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन के Flipkart Application में चले जाना है।
- उसके बाद आपको My Order के Option में Click कर देना है।
- उसके बाद आपका Order किए हुए Product का List आ जाएगा आप जिस भी Product के Order को Cancel करना चाहते हैं उस Product पर आपको Click कर देना है।
- उसके बाद आपको Cancel वाला Option दिखेगा, उसी में आपको Click कर देना है।
- उसके बाद आपको Product को Cancel करने का Reason पूछेगा। आपको उस Reason को बताना है कि आप उस Product को क्यों Cancel कर रहे हैं।
- उसके बाद आपको Sumbit पर Click कर देना है जिससे आप का Order Cancel हो जाएगा।
ध्यान देने योग्य महत्वपूर्ण सवाल
- जब आप Flipkart पर किसी Product को Order कर रहे हैं तो आपको वही Address डालना है जिस Address पर आप उस Product को मंगाना चाहते हैं।
- Flipkart में काम करने के लिए ज्यादा पढ़ाई लिखाई करने की जरूरत नहीं है।
- Flipkart Company में अगर आप Delivery Boy का काम कर रहे हैं तो आपके वाहन के पेट्रोल के खर्चे को Company द्वारा Provide कराया जाता है।
- अगर आप अपना Product को Cancel कर रहे हैं तो आपको Product Cancel करने का Reason पूछेगा जब तक आप अपना Reason नहीं बताओगे तब तक वहां Product Cancel नहीं होगा।
- Flipkart से Shopping करने के लिए अगर आपके पास ATM Card नहीं है तब भी आप Flipkart से Shopping कर सकते हैं
- अगर आपको Order किए हुए Product पसंद नहीं आ रहे हैं तो आप 7 दिन के Order Return कर सकते हैं
FAQ – Flipkart से कमाई से जुड़े अतिमहत्वपूर्ण 6 सवालों के जवाब
Flipkart किस देश की Company है ?
Flipkart Application एक Indian Company है जिसे 2007 में बनाया गया था
Jio Phone में Flipkart से Product कैसे मंगवाए ?
Jio Phone में Flipkart से Product Order करने के लिए आप Jio Phone के Browser का इस्तेमाल कर सकते हैं, वहां से आप Flipkart से Product Order कर सकते है
Flipkart को किसने बनाया है ?
Flipkart को बिन्नी बंसल और सचिन बंसल ने बनाया है
क्या Flipkart में Product Order करने के लिए ATM Card की जरूरत पड़ती है ?
जी नहीं, Order करने के लिए अगर आपके पास ATM Card नहीं है तब भी आप उस Product को Order कर सकते हैं
क्या Flipkart से Affiliate Marketing कर सकते हैं
जी बिल्कुल, अगर आप Flipkart से अपनी Affiliate Marketing का काम करना चाहते हैं तो आप बड़ी आसानी से कर सकते हैं
Flipkart के Product कितने दिन में Deliver हो जाता है ?
Flipkart से Product का Delivery लगभग 7 दिन के अंदर हो जाता है