Captcha से पैसे कैसे कमाए – Top 5+तरीके [ 2023 ]

अगर आप एक Mobile Usser है तो आपको Captcha के बारे में तो जरूर पता होगा, लेकिन क्या आपके मन में कभी ख्याल आया है कि Captcha Solve करके भी पैसे कमा सकते हैं और अगर कभी भी ये आपने सोचा है तो बिल्कुल सही सोचे है। आप Mobile या Computer से Captcha Solve करके पैसे कमा सकते हैं।

Captcha Se Paise Kaise Kamaye - Digital Madad
Captcha Se Paise Kaise Kamaye – Digital Madad

आज के समय में हर कोई अपने Income के साथ साथ Extra Income करना चाहते हैं

लोग Internet पर तरह तरह के पैसे कमाने के तरीके ढुंढते रहते हैं तो अगर आप एक Student, Housewife है और आपको Typing में Intrest है तो यह Post आपके लिए है।

आज के इस Post में हम  Captcha से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके के बारे में बतानेवाला है ।

Captcha से पैसे कमाने के तरीके –

App & Website Name Monthly Income
2Captcha 500 – 2500
Captcha2Cash 250 – 3000
megatyperscom 300 – 3000
Virtualbee 200 – 4500
Kolotibablo 100 – 3500
Fasttyper 100 – 5000

1. 2Captcha से –

2Captcha एक बेहतरीन Website है।

इससे Captcha Solve करके बड़ी आसानी से पैसे कमा सकते हैं।

Captcha को Solve करने से पहले इस Website में Account बना लेना है।

Account बनाने के बाद ही इसमे Captcha को Solve कर सकते हैं।

इसमे Captcha Solve करने के लिए Pythn, Java, Php, Ctt Language मिल जाता है और जितने भी पैसे Captcha Solve करके Earn करेंगे, उन पैसे को तुरंत Withdraw कर सकते हैं।

2. Captcha2Cash से –

अगर आप Captcha Solve करने के लिए अच्छी Website ढूंढ रहे है तो ये Website आपके लिए है इस Website से आप ज्यादा पैसे तो कमा नही सकते हैं, लेकिन अपना खर्चा पानी आराम से निकाल सकते हैं।

इससे इससे पैसे कमाने के लिए सबसे पहले Browser को Open कर लेना है।

अब Captcha2Cash लिखकर Search करना है।

अब इसके New Account Create कर लेना है।

उसके बाद Captcha Solve करके पैसे कमा सकते हैं।

3. Megatyperscom से –

इस Website से भी Captcha Solve करके पैसे कमा सकते हैं

इस Website से महीने के 200 Doller तक कमाया जा सकता है। ये Website काफी Usfull है क्योंकि इसमें हर कोई काम कर सकता है, चाहे वह एक Student, Perent, Howsewife या फिर किसी नौकरी में क्यो न हो, इससे सभी लोग Captcha को Solve करके पैसे कमा सकते हैं।

इस Website में खास चीज देखने मिल जाता है।

इसमें किसी भी प्रकार का Captcha Soolve करने के लिए Time Fix नही है, इसमे आप अपनी Time के हिसाब से Captcha Solve करके पैसे कमा सकते हैं।

4. Virtualbee से –

अगर आप एक Student, Howsewife या फिर कोई भी हो इस Website से Captcha Solve करके भी पैसे कमा सकते हैं।

इस Website में आप Digital Marketing, Sco, Data Entry का काम करके भी पैसे कमा सकते हैं।

इसमें 12 प्रकार में Jobs मिल जाते है उसके साथ साथ दिन में अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं।

अगर आप इस Website से Captcha Solve करके पैसे कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले इसमे एक Test होता है। अगर आप उस Test में पास हो जाते है, उसके बाद ही इस Website से Captcha Solve करके पैसे कमा सकते हैं।

5. Kolotibablo से –

इस Website से बहुत से लोग Captcha Solve करके पैसे कमा रहे है ।

इस Website में अगर आप 1000 Captcha को Solve करते है तो इससे आप 1 Doller तक कमा सकते हैं और 5 Captcha को Solve करने में कम से कम एक मिनट का समय लगता है तो इससे भी महीने के अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

इस Website से Account बनाने के बाद ही Captcha Solve कर सकते हैं।

Account बनाने के लिए एक Gmail की आवश्यकता होती है।

उसके बाद Kolotibablo के तरफ से आपके लिए एक Id और Password बनाकर Gmail में Send कर दिया जाता है।

फिर आप उस Id Password से इस Website में Login कर सकते हैं।

6. Fasttyper से –

अगर आपके पास Captcha को कुछ ही Second में Solve करने की क्षमता है तो ये Website आपके लिए है।

इस Website का मुख्य उद्देश्य Data Entry Jobs Provide कराना है। इसमें Per 1000 Captcha Solve करने के 1 Doller से देता है और इस Website में First Time Visit करोगे तो सबसे पहले इसमे Account बनाना पड़ेगा।

तभी आप इनके Feature के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं तो आप इस Website को एक बारे इस्तेमाल करके जरूर देख सकते हैं।

ध्यान देने योग्य महत्वपूर्ण बातें –

  1. अगर आपका Typing Speed अच्छा है तो Captcha को भी जल्दी जल्दी Solve करके पैसे कमा सकते हैं।
  2. Captcha Solve करने के लिए इनके Apps भी मिल जाते है जिन्हें आप Google या Playstore से Download कर सकते हैं।
  3. आप अपने Computer में भी Captcha Solve करके पैसे कमा सकते हैं।
  4. आप किसी भी समय Captcha को Solve करके पैसे कमा सकते हैं Captcha को Solve करने के लिए कोई Time Limit नही है।
  5. Captcha Solve करके पैसे कमाने के लिए Internet का होना बहुत जरूरी है।
  6. अगर Typing Speed अच्छा नही है तो सबसे पहले Typing Speed बढ़ा ले।

इन्हें भी पढ़े –

  1. फ्री में पैसे कैसे कमाए
  2. इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए
  3. लूडो से पैसे कैसे कमाए
  4. गेम से पैसे कैसे कमाए
  5. मोबाइल से पैसे कैसे कमाए
  6. गूगल से पैसे कैसे कमाए
  7. टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए
  8. अमेजॉन से पैसे कैसे कमाए
  9. फेसबुक से पैसे कैसे कमाए
  10. मीशो ऐप से पैसे कैसे कमाए
  11. यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए
  12. ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए
  13. व्हाट्सएप से पैसे कैसे कमाए

FAQ – अतिमहत्वपूर्ण 5 सवालों के जवाब

Captcha Typing Job Real है या फिर Fake है ?

यह बिल्कुल Real है। Internet में ऐसे बहुत से Website व Apps मिल जाते है जिनमे Captcha Solve करके पैसे कमा सकते हैं। लेकिन Social Media पे ऐसे भी Apps मिल जाते है जिनमे पैसे नही मिलते है तो ऐसे Apps से भी बच के रहना है।

क्या सच मे Captcha से पैसे कमा सकते हैं ?

जी हाँ, अगर आपका Typing Speed बहुत ही अच्छा है तो आप Captcha Solve करके महीने के अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

क्या Computer से भी Captcha Solve कर सकते हैं ?

जी हाँ, आप अपने Computer और Mobile दोनों में ही Captcha Solve कर सकते हैं।

क्या Housewife भी Captcha Solve करके पैसे कमा सकती है ?

जी बिल्कुल, एक Housewife भी Captcha Solve करके पैसे कमा सकती है।

क्या सरकारी कर्मचारी भी Captcha Solve करके पैसे कमा सकते हैं ?

जी बिल्कुल, जिसके पास 2 घंटे भी खाली समय है वो Captcha Solve करके पैसे कमा सकते हैं।

Written by

तो दोस्तों, अगर आपको Captcha से पैसे कैसे कमाए से Related और कोई भी जानकारी चाहिए तो नीचे Comment में जरुर पूछें या नीचे Click कर ऐसे ही Posts पढ़ना न भूलें ...!

Earning Tips in Hindi

Comments

Comment...!!

Leave a Comment