आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे Add/Update करें ( 2021 ) – अब कंप्यूटर और इंटरनेट के इस Digital India युग में Aadhar Card के आने के बाद हर काम मे Aadhar Card का उपयोग हो रहा है, चाहे वो Bank Transaction हो , Online Form हो या नया Mobile Number हो या फिर Government Jobs में Address Verification .
तो इस स्थिति में जरूरी है कि आपके Aadhar Card में आपका सही मोबाइल नंबर Link हो,
इस आर्टिकल में हमने Mobile Number को Aadhar Card से Update करने के तरीके भी बताए हैं या फिर गलती से आपके आधार कार्ड में गलत Mobile Number Link हो गया है तो उसे भी आप बड़ी आसानी से Change कर सकते हैं,
So If You Want to Update Your Mobile Number in Your Aadhar Card then Read All Information Very Carefully.
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे Add/Update करें – How to Link/Update Mobile Number in Aadhar Card
Government और Court के द्वारा यह जरूरी कर दिया गया है कि आपका आधार कार्ड Mobile Number के साथ link हो |
तो अपने आधार कार्ड Mobile Number Link या Update करवाने के लिए आपको Telecom Service Provider या Digital Choice Center में Visit करना होगा | इसके लिए आप नीचे दिए गए Steps को follow करें –
Step 1: किसी भी Telecom Service Provider या Digital Choice Center के पास Visit करे
Step 2: अपने Aadhar card की एक Self-attested Copy अपने साथ लेकर जाए
Step 3: उन्हें अपना Mobile Number बताये जिससे आप अपना Aadhar card link करवाना चाहते है
Step 4: वह Store executive आपको OTP send करेगा | यह message उसी number पर आएगा जिसे आप link करवाना चाहते है
Step 5: अपने Mobile Phone से देखकर वह OTP store executive को बता दे | वह उस OTP को verify करेगा
Step 6: अब आपको अपना fingerprint store executive को Provide करना होगा
Step 7: उसके बाद आपके Mobile पर एक SMS आएगा
Step 8: इस SMS का reply ‘Y’ करे और आपका eKYC process complete हो जायेगा
इसके बाद आपका Mobile Number Aadhar card के साथ link हो जायेगा |
Why Mobile Number is Important in Aadhar Card
पिछले कुछ महीनों से यह जरूरी हो गया है कि Mobile Number आधार कार्ड के साथ Link हो, Supreme Court के अनुसार 31 March 2019 मोबाइल नंबर को आधार कार्ड के साथ link करवाने की last date भी थी |
Government ने यह जरूरी बना दिया है लेकिन फिर भी कुछ लोगों को इसकी Importance पता नहीं है कि मोबाइल नंबर को आधार कार्ड के साथ link करवाने की जरूरत क्यों है?
नीचे दिए गए Importance में आपको इस Question का Answer Clear हो जाएगा :
Point 1 : यह Individuals और Country की safety के लिए बहुत जरूरी है क्योकि इसकी help से किसी भी Person की identity और उसका Mobile Number पता चल जायेगा जो कि Criminals और fraudsters को identity करने में बहुत help करेगा |
Point 2 : अगर हर एक Person का Mobile Number Aadhar card से link हो तो Criminals or terrorists जो कि fake Mobile Number Use करते है, यह उन्हें पकड़ने में बहुत Help करेगा |
Point 3 : अगर आप सारी Online facilities चाहते है, तो यह इसमें भी आपकी help करेगा |
Point 4 : इसके साथ ही अगर कोई information जरूरी है तो वह भी आपके Mobile Number पर Show हो जाएगी |
Point 5 : अगर आपका Aadhar card चोरी भी हो जाता है तो आप Mobile Number Use करके उसका पता लगा सकते है |
Point 6 : Government की अन्य Subsidies पाने के लिए भी यह जरूरी है कि आपका Mobile Number Aadhar card के साथ link हो |
Hello