इंटरनेट पर फोटो अपलोड कैसे करें ? – Top 9 तरीके [ 2023 ]

आपने बहुत सारे Popular लोगों की फोटो को इंटरनेट पर देखा होगा और आपके मन में भी यह इच्छा होगी कि आप अपनी फोटो को इंटरनेट पर देखना चाहते हैं लेकिन अब सवाल है आता है कि आप अपनी फोटो को इंटरनेट पर Upload कैसे कर सकते हैं?

क्या यह आसान है या फिर बहुत मुश्किल है? Google पर ज्यादातर उन लोगों की फोटो आती है वह बहुत Famous होते हैं।

जैसे कि Famous Celebrity या फिर कोई कोई बहुत बड़ा Famous Business करने वाले होतें हैं जिनके बारे में लोग Search करते हैं क्योंकि उन लोगों के बारे में पहले से ही इंटरनेट पर बहुत सारे Article Publish होते हैं जिनमें उनके बारे में लिखा होता है और साथ ही उनकी बहुत सारी फोटो भी होती हैं |

हम ऐसे लोगों के बारे में Search करते हैं तो उनकी बहुत सारी Pictures इंटरनेट पर दिखाई देने लगती है और आप सोचते होंगे कि आप क्या ऐसा हो सकता है कि आपकी फोटो भी उनकी तरह इंटरनेट पर दिखाई दे।

 

इंटरनेट पर Photo कैसे डालें ?

Internet par photo upload karna

हमारे आज के आर्टिकल हैं हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनको Use करके आप अपनी फोटो पर इंटरनेट पर Upload कर सकते हैं और यह ज्यादा कोई मुश्किल वाला काम नहीं है |

आप अगर आप इन तरीकों के बारे में जान ले तो आप बहुत ही आसानी से अपनी फोटो को Upload कर सकते हैं –

1. Google पर Photo Upload करना

आपने Social Media  के बारे में तो जरूर सुना होगा और आप में से बहुत सारे लोग उसका Use भी करते होंगे तो हम आपको यह बताएंगे कि आप Social Media का Use करके अपने Photo को   Google  पर डाल सकते हैं।

अगर आपका पहले से ही Social Media पर Account है तो आपके लिए यह बहुत आसान होगा कि आप अपने फोटो को इंटरनेट पर डाल सकते हैं।

आप Facebook या फिर Twitter का इस्तेमाल करके अपनी फोटो को इंटरनेट पर डाल सकते हैं।

Facebook या फिर Twitter पर अपनी फोटो डालने के लिए आपको सबसे पहले अपना Account बनाना है और उसके बाद अपने फोटो को Profile Picture की Option पर जाकर Upload कर देना है।

Upload करने से पहले Rename के Option पर अपने नाम को Add करना हैं | यह बहुत ही आसान तरीका है जिससे कि थोड़े ही समय है आपकी फोटो बहुत आसानी से इंटरनेट पर Upload हो जाएगी |

2. Google Drive पर वीडियो कैसे डालें

Google par photo upload karna

Google Drive  एक गूगल का Product है जहां पर आपको गूगल अकाउंट बनाने पर 15 GB फ्री डाटा ऑनलाइन इंटरनेट पर Store करने का Option मिलता है।

आप अपना कोई भी Personal या फिर Important डाटा गूगल ड्राइव पर Upload कर सकते हैं आज मैं आपको बताऊंगा कि आप किस तरीके से Google Drive पर अपने वीडियोस को डाल सकते हैं।

Google Drive पर अपनी वीडियो डालने के लिए आपके पास एक गूगल अकाउंट होना चाहिए अगर आपके पास Google Account है तो आपको सबसे पहले गूगल ड्राइव की Official Website पर चले जाना है।

वहां पर आपको अपना गूगल का अकाउंट Login कर लेना है इसके बाद आपको दो Option दिखाई देंगे।

Upload Folder या फिर Upload File आपको इनमें से Upload File पर क्लिक कर देना है।

अब आपको अपने कंप्यूटर या Mobile में जो वीडियो आप Upload करना चाहते हैं उसे Select कर लेना है और OK बटन पर क्लिक कर देना है।

थोड़ी ही देर में आप देखेंगे कि आपकी वीडियो गूगल ड्राइव पर Upload हो जाएगी।

अब आप Google Drive का Link Copy करके अपने किसी भी दोस्त या Family Member के साथ शेयर कर सकते हैं Link की मदद से कोई भी आपकी वीडियो को Download करके देख सकता है।

NOTE – दोस्तों Google Drive एक बहुत ही अच्छा Platform है और ऊपर से यह गूगल के द्वारा बनाया गया है।

हम आपको सुझाव देंगे कि अगर आप आप अपने जरूरी Documents जैसे कि आधार कार्ड, Pan Card

इन सभी की फोटो क्लिक करके Google Drive ड्राइव पर Upload कर दें।

ताकि अगर आपको कहीं पर भी उनकी जरूरत पड़े तो आप उन्हें Google Drive से Download कर सकें।

3. Free Website से इंटरनेट पर Photo डालें

यह भी इंटरनेट पर फोटो डालने का का एक बहुत अच्छा और आसान तरीका है |  इसमें आप Free Website या फिर Free Blog बनाकर अपनी फोटो को upload कर सकते हैं |

इसी के साथ ही हम आपको यह भी बताने जा रहे हैं कि आप Free Website या Free Blog कैसे बना सकते हैं।

आप  WordPress.com या Blogger.com में जाकर अपना   Free Blog या फिर Free Website बना सकते हैं और अपनी फोटो को Upload कर सकते हैं जो एक बहुत ही आसान तरीका है

और इसी के साथ ही इसमें एक फायदा यह भी है कि आप अपनी जितनी भी चाहे उतनी फोटो को Upload कर सकते हैं क्योंकि यह आपका खुद का Blog और Website होगा।

4. अपने नाम का Blog बनाकर इंटरनेट पर फोटो डालें

आप अपना खुद का Blog या फिर Website बनाकर भी उसने अपनी फोटो तो Upload करेंगे और इसके बाद जब आप अपना नाम लिखकर Google पर Search करोगे तो आपका फोटो आपकी Website के साथ Show हो जाएगी

यह भी एक बहुत कारगर तरीका है जिसकी मदद से आप थोड़े ही समय में अपने फोटो को इंटरनेट पर देख सकते हैं।

इसके अलावा अगर आप अपनी खुद की Professional Website बनाकर उस पर काम शुरू करना चाहते हैं तो यह आपकी इसके लिए भी बहुत मदद करेगा

अगर आपको Website बनाना नहीं आता तो आप YouTube पर जाकर उसकी वीडियो को देख सकते हैं और अपना कोई website बना सकते हैं।

5. Tumblr के उपयोग से

Tumblr एक Website बनाने का Platform है जिसकी मदद से आप अपनी Free Website बना सकते हैं और उसका इस्तेमाल करके इंटरनेट पर अपनी फोटो डाल सकते हैं

यह भी बहुत आसान तरीका है | इसके लिए सबसे पहले आपको की Tumblr की Website पर जाना है और इसमें आपको अपनी Email-id से एक Account Create करना है।

जब आपका Account Create हो जाएगा तो आपको Screen पर एक Picture Upload का Option दिखाई देगा

आपको इस पर Click करके अपनी फोटो Upload करना है और उसके साथ अपना नाम भी लिखना है। और इस तरह से आप अपनी फोटो तो इंटरनेट पर डाल सकते हैं।

6. Photo Uploading Websites से इंटरनेट पर अपनी फोटो डालें

इंटरनेट पर और भी बहुत सारी Website मौजूद है जैसे कि TinyPic, Flickr, or Imgur जिसको Use करके आप अपनी फोटो को इंटरनेट पर Upload कर सकते हैं

इन Website का सबसे बड़ा फायदा यह है कि उनको Use करके आप बहुत ही थोड़े समय फोटो को इंटरनेट पर Upload कर सकते हैं।

7. Pinterest से इंटरनेट पर फोटो डालें

आप Pinterst का इस्तेमाल करके भी अपनी फोटो को इंटरनेट पर Upload कर सकते हैं | इस App में भी बाकी की Apps की तरह जरूरी है कि आपको एक Account Create करना है जिसमें कि आप अपनी फोटो को upload कर सकें।

सबसे पहले आपको Google Play Store से App को Download करना है या उसकी Official website पर भी जा सकतें हैं और उसे Open करके उसमे Login कर लेना है |

इसके बाद आपको Screen पर Save का Option दिखाई देगा जहाँ पर आपको click करना है और उसके बाद आपको + का Option दिखाई देगा

आपको उस पर Tap करना है जिसके बाद आपके सामने Screen पर दो और Options आ जाएंगे Pin or Board, आपको इसमें से Pin का Option Select करना हैं।

इसके बाद आपको फोटो के साथ कोई Quote लिखना है जैसे कि आप अपनी फोटो को नाम के साथ कोई नंबर लिख सकते हैं

और उसके बाद Next Button पर Click कर दें उसके बाद आप की फोटो इंटरनेट पर Upload हो जाएगी।

8. Social Bookmarking Website से इंटरनेट पर फोटो डालें

Internet par photo kaise dale

अगर आप अपनी फोटो को बहुत जल्दी ही इंटरनेट पर देखना चाहते हैं तो आप यह तरीका Adopt कर सकते हैं

Social Bookmarking भी Social Media की तरह ही होता है जिसकी मदद से आप अपनी फोटो को इंटरनेट पर Upload कर सकते हैं।

आप कुछ मशहूर Social Bookmarking Websites के बारे में इंटरनेट पर Search कर सकते हैं | आप इन पर जाकर अपना Account Create करके उसमें अपने फोटो को Upload कर सकते हैं।

इसी के साथ ही हम आपको कुछ ऐसे Platforms के बारे में बताने जा रहे हैं जिन पर Visit करके आप अपने Free Website बना सकते हैं |इसके इस्तेमाल से भी आप अपनी फोटो को इंटरनेट पर डाल सकते हैं।

उनका सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको उसके लिए कोई Payment करने की जरूरत नहीं है | आपको सिर्फ उन तरीकों को सीखना है जिसकी Help से आप अपनी Website बना सको और इसके बाद उस Website पर अपनी फोटो Upload कर दें।

  • Blogger
  • WordPress
  • Tumblr

आप इन तीनो तरीकों का इस्तेमाल करके अपने Free Website या फिर Free Blog बना सकते हैं और अपनी फोटो को इंटरनेट Upload कर सकते हैं।

9. MediaFire.com

दोस्तों अगर आपको MediaFire.com वेबसाइट सुनने में अनजान लग रही है तो मैं आपको बता दूं कि यह भी एक Google Drive की तरह Cloud Storage वेबसाइट है।

इस पर आप अपनी वीडियोस, फोटोज और Important Documents को Upload करके रख सकते हैं।

अगर आप MediaFire.com वेबसाइट पर अपनी वीडियो डालना चाहते हो तो आपको सबसे पहले इस Website पर जाकर अपना एक Account बनाना होगा।

आपको इस अकाउंट में तकरीबन 10 GB फ्री डाटा मिलेगा यानी कि आप 10 GB तक कोई भी वीडियो या फोटो अपने अकाउंट में Upload कर सकते हैं।

अगर आप इससे ज्यादा Data अपने Account में Upload करेंगे तो आपको उसके लिए MediaFire.com वेबसाइट को पैसे देने होंगे।

यह भी एक बहुत अच्छा और आसान तरीका है अपनी वीडियोस को इंटरनेट पर डालने का आप अपनी वीडियो को अपने दोस्तों के साथ भी Share कर सकते हैं।

नीचे हमने फुल Steps by Step बताया है कि आप किस तरीके से MediaFire वेबसाइट पर जाकर अपना Free में Account बना सकते हैं।

  1. सबसे पहले आपको https://www.mediafire.com/ Website पर चले जाना है।
  2. इसके बाद आपको Sign Up बटन पर क्लिक कर देना है।
  3. यहां पर आपको तीन तरह के Plans दिखाई देंगे इन के नाम Pro, Business और Basic Plans होंगे।
  4. इसमें आपको Basic Plan को Select करना है आपको Get Basic पर Ok कर देना।
  5. अब आगे आपसे आपकी जानकारी पूछी जाएगी जैसे कि आपका First Name, Last Name, Email ID, Password और यह सभी चीजें डालने के बाद आपको Create Account Ans Continue बटन पर OK कर देना।
  6. अब आपको आपकी Mail ID पर एक Confirmation के लिए Email आएगी आपको वहां से उस Mail को Confirm कर देना है इतना करते ही आपका Media Fire वेबसाइट में Account बन जाएगा।

Conclusion

हम उम्मीद करते हैं कि आज का यह Article पढ़ने के बाद आपको यह जान गए होंगे कि आप अपनी फोटो को इंटरनेट पर फोटो कैसे डाल सकतें हैं ?

आप इन सभी तरीकों में से जो भी आपको अच्छा और आसान लगे उसे Select करके अपने फोटो को इंटरनेट पर देख सकते हैं।

7 thoughts on “इंटरनेट पर फोटो अपलोड कैसे करें ? – Top 9 तरीके [ 2023 ]”

Leave a Comment