phonepe कैसे चालू करे ? -[ 2023 ]
वर्तमान समय मे Internet के आ जाने से लोगो के जीवन मे काफी कुछ बदलाव देखने को मिल रहा है आज के समय मे बढ़ती टेक्नोलॉजी के कारण हर काम ज्यादा से ज्यादा आसान हो गया है भारत मे बढ़ती Technology के कारण Online Payment करने के बहुत सारे Platform है।

इनमे से एक Phone Pay भी है लेकिन बहुत से लोगो को इसके बारे में पता तो होगा लेकिन इस्तेमाल करने में दिक्कत आती होगी तो अगर आप भी Phone Pay में अपना Account बनाकर इस्तेमाल करना चाहते है
तो आज के इस Article को ध्यान से पढ़ना इस Article में आपको Phone Pay से Releted जितने भी समस्या है वो सारी समस्याओं का निवारण इस Article में किया गया है।
Phone Pay क्या है ?
आप सभी ने Online Payment के बारे में तो सुना ही होगा और आपको Paytm App , Google Pay में बारे में तो पता ही होगा इन सभी Payment App के जैसे Phone Pay भी है।
इस App में भी आप हर प्रकार के पेमेंट कर सकते है या लेन देन कर सकते इस App की मदद से आप Online Shopping बड़ी ही आसानी से कर सकते है और इस App में आपको Recharge या Payement करने के बदले में कोई Extra Charge नही लेता है जो कि बेहतरीन बात है
और Phone Pay एक भारतीय Digital Payment Platform है Phone Pay में आप हर प्रकार के काम कर सकते है।
जैसे :- हर प्रकार के Mobile Reacharge कर सकते है, आप Gas का बिल भर सकते है,बिजली का बिल भर सकते है,पैसे Transfer कर सकते है, Online Shoping कर सकते है, और भी जितने भी प्रकार के Payment या लेन देन करते है वो सब आप Phone Pay के मदद से आसानी से कर सकते है।
Phone Pay को Download कैसे करे –
अगर आप अपने Phone में Phone Pay चलाना चाहते है तो सबसे पहले इस App को Download कर लेना लेना है और अगर आपको Download करने नही आता है तो ये Step Follow करे –
- सबसे पहले आपको अपने Phone के Play Store या App Store पर चले जाना है।
- उसमे आपको Search वाले icon पर phone pay लिखकर Search कर देना है।
- सबसे पहले नम्बर पर इसके Official App दिख जाएगा ।
- Official App में Click करेंगे तो आपको Install वाले Option देखने को मिलेगा उसके बाद Install वाले Option में Click करके अपने Phone में Phone Pay App को Downolad कर सकते है।
Phone Pay कैसे चालू करे –
अपने Phone में Phone Pay को चालू करने के लिए निम्न Step को Follow करे –
1. सबसे पहले आपको अपने Phone Pay App को Open करना है।
2. Phone Pay को Open करने के बाद आपको Enter Your Mobile number का ऑप्शन दिखाई देगा उसमे आपको वही Number डालना है जिस Number में आपका Bank Account लिंक है ।
Note :- आपका Bank Account में जो Number Add है उस Number पर कोई Active Reacharge होना बहुत जरूरी है तभी आपके Number पर Otp आएगा और अगर उस Number पर कोई Active Reacharge नही है तो उस Number पर Reacharge करवा लेना है ।
3. अपना Mobile Number डालने के बाद आपको Procced के Option में क्लिक कर देना है ।
4 .उसके बाद अगर आपके Phone में Active Plan रहेगा तो उस Number पर एक Otp आएगा Otp को आपको डालना है उसके बाद आपका Phone Pay Account Login हो जाएगा ।
Phone Pay में Bank Account कैसे Link करे –
1. अब आपको अपना Bank Account Add करना है Bank Account को Add करने के लिए Phone Pay के Home Page पर Add Your Account का Option देखने को मिलेगा उसी में आपको Click कर देना है।
2. Add Your Bank Account में Click करने के बाद आपको बहुत सारे Bank के Option दिखाई देंगे अब आपको अपने Bank को Select कर लेना है या फिर आप Search करके भी Select कर सकते है।
3. जब आप अपने Bank को Select करेंगे उसके बाद आपको Atm Card Detail का Option दिखाई देगा।
4. इसमे आप अपने Atm Card के Last के 6 अंक को डालना है उसके बाद आपको अपने Atm के expiry Date को भी डालना है।
5. इन दोनों को भरने के बाद Proceed के Option में Click कर देना है।
6. Click करने के बाद आपके Account को Verify करने के लिए आपके Number पर Otp आएगा वो Otp Automatice Add हो जाएगा ।
7. उसके बाद आपको अपना एक Upi Pin बनाना है और ये Upi Pin 4 अंक या 6 अंक का हो सकता है।
ध्यान दे – :
1. Upi पिन आपके Phone के Password की तरह है जब आप अपने Phone Pay Account से लेन देन करेंगे तो वो पिन डालने के बाद ही आप लेन देन कर सकते है।
2. आपको अपने Upi Pin को किसी को नही बताना है।
8. Upi Pin बनाने के बाद आपको Write वाले Icon पर Click कर देना है उसके बाद आपको उसी Upi Pin को दुबारा पूछेगा तो उस Pin को फिर से भर देना है।
9. उसके बाद आपको Write वाले Option पर Click कर देना है उसके बाद आपको थोड़ा देर रुकना है उसके बाद आपका Phone Pay में Bank Account भी Link हो जाएगा ।
ये थी Phone Pay को Downolad से लेकर Account बनाने तक कि Procees .
सावधानियां :-
अगर आप Phone Pay का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको बहुत सारी चीजों की सावधानियां बरतनी है चलिए वह सावधानियां कौन-कौन सी है उसको जानते हैं :-
- अगर आप Phone Pay का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको अपने Phone Pay एप्लीकेशन पर एक पासवर्ड डाल देना है ताकि उस ऐप से कोई छेड़छाड़ ना कर सके।
- आपको अपना Phone Pay का यूपीआई पिन नंबर किसी को नहीं बताना है।
- आपका Phone Pay अकाउंट जिस भी नंबर पर बना हुआ है उस नंबर पर अगर बैंक अकाउंट से रिलेटेड कोई ओटीपी आ रहा है तो उस Otp को किसी के पास शेयर नहीं करना है।
- आपको अपना Upi Pin Password को नही भूलना है।
- जब आप Phone Pay से Payment कर रहे है तो एक बार Network को जरूर Check कर ले अगर Network सही रहेगा तभी लेन देन करे।
ध्यान देने योग्य महत्वपूर्ण बातें –
- अगर आप Phone Pay में अपना Account Login कर रहे है तो उस Number पर कोई Active Plan होना चाहिए ।
- अगर आप Phone Pay App में अपना Bank Account Link करना चाहते है तो आपके पास Atm होना जरूरी है तभी आप अपना Bank Account Link कर सकते है।
- आप Phone Pay App को Play Store या App Store से Install कर सकते है।
- जब आप अपने Phone Pay App से लेन देन कर रहे है तब Payment करते समय ध्यान से number को Check करने के बाद Payment करना है।
- आपको अपने Atm Number की जानकारी किसी के पास शेयर नही करना है।
- आप बिना Kyc किये भी Phone Pay का इस्तेमाल कर सकते है।
FAQ – अतिमहत्वपूर्ण 7 सवालों के जवाब
Q1. Phone Pay का Coustumer Care Number क्या है ?
Ans. Phone Pay का Coustumer Care Number 080-68727374 / 022-68727374. है। आपको Phone Pay से Releted जितने भी समस्याएं है उन सभी का Solution इस पर कॉल कर के ले सकते है।
Q2. क्या बिना Atm के Bank Account Link हो सकता है ?
Ans. जी नही आप बिना Atm Card के Bank Account को Link नही कर सकते है।
Q3. क्या बिना Kyc के phone Pay से लेन देन कर सकते है ?
Ans. जी बिल्कुल अगर आपका Upi Pin बन गया है और Full Kyc नही हुआ है तब भी आप Phone Pay App के जरिये लेन देन कर सकते है।
Q4. क्या Paytm में Cashback मिलता है ?
Ans. जी बिल्कुल आपको Paytm Application में आपको बहुत सारे Cashback देखने को मिल जाते है।
Q5. एक दिन में Paytm से कितना पैसे Transfer कर सकते है ?
Ans. आप Paytm से एक दिन में लगभग 1लाख रुपये तक पैसे Transfer कर सकते है।
Q6. Paytm का मालिक कौन है ?
Ans. Paytm का मालिक एक भारतीय है जिनका नाम विजय शेखर शर्मा है।
Q7. भारत मे Paytm कब लांच हुआ था ।
Ans. भारत मे Paytm को सन August 2010 में Launch हुआ था ।
Comments
Comment...!!