Internet Tips

Youtube Subscriber कैसे बढ़ाएं – Top 9+ तरीके [ 2023 ]

आज के समय मे Social Media Platform में बहुत ही ज्यादा Compition बढ़ गया है इसी कारण से लोग अपने लिए नए Youtube Channel तो बना लेते है लेकिन वे लोग न तो अपनी Video को Viral कर सकते है और न ही Subscriber बढ़ा पाते है

YouTube Subscriber Kaise Badhaye - Digital Madad
YouTube Subscriber Kaise Badhaye – Digital Madad

अगर आपको भी परेशानी है तो आप परेशान न होए आज में इस Article में मैं Youtube Subscriber बढ़ाने के कुछ ऐसे Tips देनेवाला हु जिन तरीके से आपके Channel का Performance तेजी से बढ़ जाएगा ।

Youtube Subscriber बढ़ाने के तरीके

Youtube Subscriber बढ़ाने के तरीके बहुत सारे है अगर आप इन सभी तरीको को सही से Follow करते है तो मैं गारंटी लेता हु की आपका Channel Grow होने से कोई नही रोक सकता है।

1. Upload Quality Content – 

ज्यादातर लोग Channel बनाकर कुछ Video भी Upload कर देते है अपने Niche से Releted नही करते हैं तो आपको ऐसा नही करना है

अगर आपको अपने Channel पर Subscriber बढ़ाना है तो आपको एक अच्छा सा Quality Content Upload करना है ताकि आपके Video जिसको भी Show हो वो आपके Video को पूरा देखे

और आपके Channel को तुरंत Subscribe कर ले क्योकि अगर आपके Video Quality के साथ साथ Imormative होगा तो हर कोई Subscribe करेगा।

2. Tittle Tag और Description का सही इस्तेमाल – 

बहुत से लोग है तो Video किसी और के बारे में बनाते है और Tittle Description,Tags कोई और लगा देते है तो आपको ऐसा नही करना है आपका Content जिसके बारे में है उससे Releted ही आपको Tittle,Description और Tags डालना है

इससे Youtube को भी पता हो जाता है आपकी Video के बारे में और अगर आपके Video में Tittle, Description और Tags सही से डला होगा तो आपके Video को Youtube खुद Promote करेगा इससे आपके Channel में जल्दी से Subscriber बढ़ेगा।

3. Trending Topic पर Video बनाये – 

अगर आपके Chaanel पर ज्यादा Subscriber नही है तो आपको Trending Topic पर Video बनाना है क्योंकि जो ज्यादा Trend में रहता है उसे Youtube खुद प्रोमोट करता है

अगर आपका नया Channel है और आपके Channel पे ज्यादा Subscriber नही है तो आपको Trending Topic पर Video बनाना है ताकि आपका Video जल्दी से Boost हो।

4. रोज Video Upload करें – 

अगर आपको अपने Channel पर जल्दी-जल्दी से Subscriber बढ़ाना है तो आपको रोज Video Upload करना है अगर आप रोज Video Upload करते है तो Youtube का Algorithm Automatic समझ जाता है

कि आप अपने ऑडिएंस को उचित समय मे जानकारी दे रहे है इससे आपके Video को Youtube खुद वायरल करते है।

5. Shorts Video Upload करके

अगर आप Youtube में काम करते है तो आपको Youtube Shorts के बारे में तो पता ही होगा तो अगर आपको अपने Channel पर जल्दी से जल्दी Subscriber बढ़ाना है तो आपको रोज Shorts Video Upload करना है

क्योकि Youtube Shorts Video को ज्यादा से ज्यादा प्रोमोट करता है साथ ही Shorts Video को अपने Niche से Releted ही Upload करना है ताकि आपको एक Target ऑडिएंस मिल पाए ।

6. Collaboration करके – 

अगर आपका Channel नया है आपके Channel में Subscriber न के बराबर है तो आपको Collaboration नही करना  है आपको तब तक नही करना है तब तक आपके Channel पर 1k Subscriber न हो जाये 1k Subscriber होने के बाद आपको Collaboration के लिए अप्रोच करना है

आपको ज्यादा Subscriber वाले के पास नही जाना है आपके जितने Subscriber है उतने Subscriber वाले के पास ही जाना है तभी वो आपके Collabration करेगा साथ ही आपके Niche से Releted वाले के पास ही जाना है जिससे आपको ज्यादा से ज्यादा Subscriber मिलेगा।

7. Ads चलाकर –

अगर आपके पास थोड़ा बहुत पैसे है तो आप Google Ads का मदद ले सकते है आपको इसमे थोड़ा पैसे Investment करना पड़ेगा तभी आप इससे Subscriber पा सकते है अगर आपके Channel पर 100 से ज्यादा Video Upload हो गया है और आपके Channel में 1k Subscriber भी नही हुआ है तो आप Google Ads का इस्तेमाल कर सकते हैं

क्योंकि अगर आप Google Ads पर Ads चलाते है तो आपको 100% Subscriber मिलेगा और साथ मे आपको सही Audience भी मिलेगा आप Google Ads की मदद से कम पैसे खर्च करके ज्यादा से ज्यादा Subscriber पा सकते हैं।

8. Social Media में Share करके – 

आप अपने Video को Social Media पर Share कर सकते है जिससे आपके Video को ज्यादा से ज्यादा लोग देख सके अगर आप अपने Video को Other Social Media पे Share करते है तो वहां का Audience Youtube में भी आएगा

इससे आपके Channel पर Subscriber बढ़ेगा साथ ही आपका Video ज्यादा से ज्यादा वायरल होगा आप बहुत सारे Social Media में अपना Video को Share कर सकते हैं।

जैसे – Instagram ,Facebook , Moj, Mx Takatak, और भी ऐसे अनगिनत Social Media Platform है जहां पे अपने Youtube Video को Share कर सकते हैं।

9. Quora से –

अगर आपको जल्दी Subscriber बढ़ाना है तो आपके Channel पर Subscriber बढ़ाने का काम Quora कर सकता है।

Quora एक बहुत बड़ा Website है आपको इस Site में बहुत सारे सवाल देखने को मिल जाते है जिन सवालो के जवाब देना होता है तो आप इसका इस्तेमाल अपने Channel पर Subscriber बढ़ाने के लिए कर सकते है Quora में जो भी सवाल है उस सवाल से Releted आपको अपने Video में माध्यम से सवालो के जवाब देना है

उसके बाद उस Video के Link को पूछे गए सवाल पर Share कर देना है उसके बाद अगर पूछे गए सवालों के जवाब मिल जाते है तो वे Automatic आपके Channel को Subscribe कर लेगा आप इस तरीके का इस्तेमाल करके बहुत सारे Subscriber पा सकते हैं।

10. Thumbnail को सही बनाये – 

ऐसे बहुत से लोग है जो Video तो Upload कर देते है लेकिन Thumbnail नही बनाते है जिससे उसके Video पर कोई Click नही करता है और Scroll करके किसी दूसरे Video को क्लिक करता है

तो आपको ऐसा नही करना है आपको अपने Video के लिए एक Clickbat Thumbnail बनाना है अब Clickbat ऐसा भी नही करना है कि Video किसी और के बारे में है और Thumbnail किसी और का

तो अगर आपको अपने Video पर ज्यादा से ज्यादा View लाना है तो अपने Thumbnail को Attractive बनाना है।

ध्यान देने योग्य महत्वपूर्ण बातें – 

  1. आपको अपने Niche से Releted ही Video को Upload करना है।
  2. आपको जिसके बारे में ज्यादा जानकारी है उससे Releted ही अपना Channel को बनाना है।
  3. आप जिसके बारे में Video को बनाये है उसके बारे में ही आपको Tittle, Description और Tags डालना है।
  4. Subscriber को जल्दी बढ़ाने के लिए आपको Fraud Application का इस्तेमाल नही करना है।
  5. आपको Quality Content Upload करना है।
  6. आपने जो Video Upload किया है उसे जरूरतमंद को ही Share करे।
  7. अगर आपको जल्दी Subscriber चाहिए तो आप Google Ads का इस्तेमाल कर सकते हैं।

FAQ – अतिमहत्वपूर्ण 7 सवालों के जवाब

Q1. Youtube पर 1000 Subscriber कैसे करे ?

Ans. अगर आपको 1000 Subscriber जल्दी चाहिए तो आप Youtube Shorts Feature का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि Shorts एक ऐसा Feature है जिसमे आपको रोज के कम से कम 100 Subscriber रोज मिलेंगे अगर आपका Video वायरल हुआ तब।

Q2. Youtube पर 1000 Subscriber होने पर कितना पैसे मिलता है ?

Ans. Youtube में आपको Subscriber के Base पे पैसे नही मिलता है Youtube से पैसे कमाने के लिए Channel को Monetize करना पड़ता है और Channel को Monetize करने के लिए 1000 Subscriber और 4000 घंटे का Whatchtime लगेगा । रही बात पैसे की तो अगर आपका Channel Monetize हो गया है तो आपके Video में View के According पैसे मिलता है।

Q3.  Youtube पर Subscriber बढ़ाने के लिए क्या करे ?

Ans. अगर आपको अपने Channel पर Subscriber बढ़ाना है तो आपको Trending Topic पर Video बनाना है साथ ही आपको सही Tittle, Description, Tags का इस्तेमाल करना है ।

Q4. क्या Youtube अभी भी प्ले Button देता है ?

Ans. जी बिल्कुल जब Channel पर 100,000 Subscriber हो जाते है उसके बाद Youtube प्ले Button मिलता है।

Q5. Youtube पर पैसे कब मिलते हैं ?

Ans. Youtube से पैसे कमाने के लिए Channel को Monetize करना पड़ता है और Channel Monetize करने के लिए 1k Subscriber और 4000 घंटे का Whatchtime पूरा करना है।

Q6. Youtube किस देश का है ?

Ans. Youtube App एक अमेरिकन App है

Hemant Manikpuri

Hello Everyone , I am Hemant Manikpuri Founder of this Website . I Have Started this Hindi Blog to help Such People who Really want to find and Read Amazing Information in Their Own Hindi Language. Follow me These Social Networks to be Connected with Me and to find Exclusive Information Very Fast in Our Hindi Language . Facebook ↗ Twitter ↗ Linkedin ↗ Instagram ↗ . Here are All Post Written & Published By Me ⤸

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *