Internet Tips

Instagram पर Followers कैसे बढ़ाए – Top तरीके [2023]

 

आज के समय में हर कोई Social Media का इस्तेमाल करते है इनमें से एक Social Meida Instagram भी है आज के समय में बहुत लोग Instagram से पैसे कमा रहे हैं इसी कारण से लोग Instagram के बारे में बहुत से चीजें Search करते हैं।

Instagram_Par_Followers_Kaise_Badhaye_-_Digital_Madad
Instagram_Par_Followers_Kaise_Badhaye_-_Digital_Madad

जैसे :- Instagram क्या है, Instagram से पैसे कैसे कमाए, Instagram इस्तेमाल कैसे करें, Instagram पर फॉलोअर कैसे बढ़ाए इस प्रकार के सवालो को Internet में Search करते हैं लोग अपने Follower बढ़ाने के लिए नए-नए Application का इस्तेमाल करते हैं उसका Follower तो बढ़ जाता है लेकिन बाद में फिर घट जाता है उसके बाद Account Dead हो जाता है।

आज मैं Instagram से Follower बढ़ाने के कुछ आसान तरीके बताने वाला हूं जिसमें Follower बनने में थोड़ा टाइम लग सकता है लेकिन जब बढ़ेगा तो बहुत जल्दी जल्दी Follower बढ़ने लगेगा।

Instagram में Follower कैसे बढ़ाए ?

Instagram का हर एक Creator Instagram में Follower बढ़ाना चाहता है लेकिन बहुत से लोगों को Follower बढ़ाने में दिक्कत आता है अगर आपको भी यही दिक्कत आ रहा है तो चलिये Instagram पर Follower बढ़ाने के तरीके के बारे में जानते हैं अगर आप इन तरीकों का सही से इस्तेमाल करते है तो आपके Account में Follower बढ़ने में कोई नहीं रोक सकता है।

1.अपने Profile को Professional Account में बदले –

ज्यादातर लोगों की सबसे बड़ी गलती होती है कि वह अपने Profile पर ध्यान नहीं देते हैं और ऐसे ही Video बनाकर Post कर देते हैं जिससे View तो आते है लेकिन लोग Follow नही करते हैं तो सबसे पहले आपको अपने Instagram Profile को एक Professional Account में Switch कर लेना है

और अगर आपको Professional Account में Switch करने नहीं आता है तो आप नीचे से बताए गए Step को Follow करें।

1. सबसे पहले अपने Phone में Instagram App को Open करना है।
2. Open करने के बाद आपको नीचे की तरफ Profile Logo पर Click करना है
3. अब आपको ऊपर की तरफ Three Dot दिखाई दे रहा होगा उस Three Dot पर Click करे।
4. अब आपको कुछ Option दिखाई दे रहा होगा लेकिन आपको Setting के Option में Click करना है।
5. अब Account के Option में Click करें।
6. उसके बाद आपको नीचे की तरफ Scroll करना है।
7. सबसे Last में Switch To Professional Account के Option में Click करें।
8. अब आपको Continue Option में Click करना है।
9. अब एक Category Select कर ले आपको अपनी Niche से Related Category Select करना है।
10. उसके बाद आपको दो Option मिलेगा एक तो Business और एक Creator आपको दोनों में से कोई एक Select करके Next करना है।
11. उसके बाद आपका Account Professional Account बन जाएगा।

2. अपने Profile को सुधारें –

ज्यादातर लोग अपने Profile में कुछ भी लिख देते हैं जिससे उसका Profile अच्छे से नहीं लगता है और खराब Profile के कारण ही लोग ज्यादातर Follow नहीं करते हैं तो आपको अपने Profile को अच्छे से रखना है आप अपने Profile को किस तरह से रख सकते हैं चलिए इन्हें कुछ Point के माध्यम से जानते हैं।

A. Profile Name –

सबसे पहले अपना Profile Name लिखें आप अपने Profile Name को कुछ भी रख सकते हैं इससे ज्यादा कुछ फर्क नहीं पड़ता है लेकिन अगर आप Business से Related Account बनाए हैं तो आपको फर्क पड़ सकता है अगर आप Business से Related अकाउंट बनाए हैं तो उससे Releted ही Profile Name रखें।

B. Bio –

Profile Name के बाद एक बेहतरीन Bio Profile भी रखना है आप अपने Bio में अपने Cetegery से Releted लिख सकते हैं मतलब आपके Account में Content से Related Bio में लिख सकते हैं जिससे आपका Profile अच्छे से दिखे।

3. Quality Video बनाये –

ज्यादातर लोगों के Video इसलिए Viral नहीं होते और ना ही लोग उसको देखना पसंद करते क्योंकि उसके Video में ना तो कोई Editing होता है और ना ही आवाज सही से आता है अगर आप भी इस प्रकार से अपना Content Share करेंगे तो लोग आपकी वीडियो को क्यों देखेंगे तो आपको अपने Video के Quality में बहुत ज्यादा ध्यान देना है।

अगर आप अपना खुद का Voice Over कर रहे हैं तो आपको अपने Voice के ऊपर बहुत ज्यादा ध्यान देना है उसी के साथ-साथ अपने वीडियो में कुछ-कुछ Editing जरूर करें जिससे जब भी आपके Video को देखें तो उसको अच्छा लगे।

4. प्रतिदिन Content Share करें –

आप हर Field में देख लीजिए जो कभी-कभी काम करते हैं उसका Account Down ही रहता है जैसे Youtube अगर आप Youtube में Content Share नहीं करोगे तो आपके Channel को Youtube Down कर देगा और आपका Video लोगों तक नहीं पहुंच पाएगा।

वैसे ही Instagram भी है अगर आपको अपने Instagram में Follower बढ़ाना है तो आपको रोज कुछ ना कुछ Content Post करना है अगर आप रोज Content Post करते हैं तो Instagram कुछ दिनों के बाद आपके Account को ज्यादा से ज्यादा Promote करेगा क्योंकि Instagram समझ जाता है कि कौन सा व्यक्ति अपने काम को कितनी लगन से कर रहा है।

5. सही ढंग से Post करें –

बहुत से लोग अपने Content को बनाते हैं और उसे अपने Account में Post कर देते हैं जिससे Video या फिर Photo Viral नहीं होता है तो आपको ऐसा नहीं करना है जब भी आप Content Post कर रहे हैं तो आपको अपने Content में उससे Related Tag इस्तेमाल करना है।

उसके साथ साथ आपको अपने Category से Related बड़े Creator को Mention भी करना है जिससे जब भी बड़े Creator के Video को लोग देखेंगे तो उसके Video के बाद आपका Video भी Suggestions में जरूर उसको दिखेगा फिर अगर उसको आपका Content पसंद आएगा तो वह जरूर Follow करेगा।

6. Comment का Reply –

अगर आप Instagram में नए हैं और आपके Account में ज्यादा Follower नहीं है तो अपने Account का Reach बढ़ाने के लिए लोगों के Comment का Reply करना है आपका Auddiens जो भी सवाल कर रहे हैं उसका जवाब आपको जरूर देना है जिससे Comment करने वाले लोग आपकी Video को ज्यादा देखना पसंद करेंगे।

7. Location का इस्तेमाल करे –

अगर आप नए-नए जगह में जाकर Content बनाते हैं तो आप उस जगह का Location को डाल सकते हैं क्योकि Instagram Location के हिसाब से लोगों तक उस Video को पहुंचाते हैं और वहां के लोग भी उस Video को देखना पसंद करते हैं चलिए उदाहरण से समझते हैं।

मान लीजिए कोई व्यक्ति पंजाब का रहने वाला है और वहां पंजाबी गाने में अपना Video Post किए हैं और साथ ही अपना पंजाब का भी Location रखे हैं तो Instagram भी उसी Location के लोगों को आपका Content दिखाएगा और वहां के लोग ही उस Language को समझ पाएगा और अगर आपका Content उसको पसंद आता है तो वह आपको Follow करेगा।

ध्यान देने योग्य महत्वपूर्ण बातें –

1. अगर आप अपना Follower बढ़ाना चाहते हैं तो आपको सब्र से काम करना है।
2. आपको अपने Content पर रोज सुधार करना है।
3. आप कभी भी अपना Follower बढ़ाने के लिए Third Party App का इस्तेमाल न करे।
4. अपने Instagram Account में Daily Active रहना है।
5. अगर आप Reel बना रहे है या बनाना चाहते है तो आपके पास अच्छे Camera वाला Phone भी होना चाहिए।
6. आप Collaboration करके भी Followers बढ़ा सकते हैं।

FAQ – अतिमहत्वपूर्ण 5 सवालों के जवाब

Instagram पर Followers कैसे बढ़ाएं फ्री ?

Instagram Account में Followers बढ़ाने के लिए इस Article को पढ़ सकते हैं।

क्या Followers बढ़ाने वाले App का इस्तेमाल करना चाहिए ?

जी नही, आपको जैसे App से दूर ही रहना चाहिए क्योकि कुछ समय मे लिए Followers तो बढ़ जाएंगे लेकिन थोड़े दिन बाद फिर घट जाएंगे।

10k Follower कितने दिन में हो जाएगा।

ये आपके ऊपर निर्भर करता है कि अपने काम को आप कितना लगन से कर रहे हैं।

क्या Instagram से पैसे कमा सकते हैं।

जी बिल्कुल, आप Instagram से पैसे कमा सकते हैं।

Instagram में सबसे ज्यादा Followers किसका है ?

Cristiano Ronaldo का Instagram में सबसे ज्यादा Follower है।

Hemant Manikpuri

Hello Everyone , I am Hemant Manikpuri Founder of this Website . I Have Started this Hindi Blog to help Such People who Really want to find and Read Amazing Information in Their Own Hindi Language. Follow me These Social Networks to be Connected with Me and to find Exclusive Information Very Fast in Our Hindi Language . Facebook ↗ Twitter ↗ Linkedin ↗ Instagram ↗ . Here are All Post Written & Published By Me ⤸

2 thoughts on “Instagram पर Followers कैसे बढ़ाए – Top तरीके [2023]

  • इंस्टाग्राम पर फॉलॉवरे बढाने है

    Reply
    • बिल्कुल, आप बढ़ा सकतें हैं प्रवीण जी ।

      Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *