इंटरनेट आज की समय की सबसे बड़ी जरूरत बन गई है और आप अगर किसी भी काम को जल्दी और Online माध्यम से निपटाना चाहते है तो उसके लिए आपको Fast Internet और कंप्यूटर की जरूरत पड़ती है।
Slow Internet की समस्या लगभग भारत मे सभी ISP (Internet Service Provider) Operators के साथ है लेकिन Airtel में यदि आप Slow Internet की समस्या से जूझ रहे है तो आप इस Post को ज़रूर ध्यान से पढ़े –
इस आर्टिकल में आप जानने वाले हैं !
Airtel में Internet Speed बढ़ाने के तरीके
वैसे भीं Mobile Apps के द्वारा किसी Payment और भुगतान के लिए भी Fast Internet की जरूरत पड़ती है लेकिन यदि आपका इंटरनेट Slow काम कर रहा है तो ऐसे में को बहुत समस्या होती है और समय भी बर्बाद होता है।
ऐसे में बहुत Irritating होना लाज़मी है।
Airtel में Internet Speed को बढ़ाने के लिए आपको सबसे पहले अपने Mobile की Settings को Check करना चाहिए और उनको Default कर देना चाहिए, ताकि यदि उसमे कोई समस्या या कुछ Error आ गया हो तो वह खुद दूर हो जाए।
मगर यदि फिर भी ठीक नही होता है तो आप नीचे बताए गए तरीको को इस्तेमाल कर सकते है।
1. Network Refresh करके
कई बार लगातार Mobile में Internet का उपयोग करने से Slow Internet की समस्या उत्पन्न हो जाती है। ऐसे में आपको ज्यादा चिंता करने की जरूरत नही है।
आप केवल अपने Network को Refreshकरके Slow Internet की समस्या को दूर कर सकते है या फिर Phone को Restart करके भी इस समस्या को दूर किया जा सकता है।
2. फ़ालतू Apps को Stop करके
आपको हमेशा ही Apps को इस्तेमाल करने के बाद उसको Close कर देना चाहिए या हो सके तो Force stop कर देना चाहिए
जिससे कि वो Apps आपके Mobile data को Background में उपयोग न करता रहे और आपका Internet दूसरे Apps के साथ Share न हो।
ऐसा करने से आपके Mobile में कुछ हद तक Internet की Speed बढ़ती है। और आपको fast Internet Speed का अनुभव होता है।
3. APN को सही करके
सही APN का होना Mobile में Internet को चलने के लिए अतिआवश्यक है। अगर आपके Mobile में गलत APN Settings मौजूद होगी तो आपका Internet Fast नही चलेगा या हो सकता है कि बिल्कुल भी न चले।
इस समस्या का समाधान करने के लिए आपको अपने Mobile में Network Settings में जाकर APN पर Click करना है और यहाँ आपको default APN Settings पर Click कर देना है। ऐसा करने से आपके Mobile में APN फिर से refresh हो जाएगा।
यदि फिर भी Problem आती है तो आप New APN बना सकते है और उसमें निम्न बताए गए Details को Fill करे।
APN Settings
Name – Airtel Fast Internet
APN – Airtelgprs.com
Proxy – Not Set
Port – Not Set
Username – Not Set
Password – Not Set
Server – *99#
MMSC – Not Set
MMS Proxy – Not Change
MMS Port – No Change
MCC – Don’t Change
MNC – Do Not Change
Authentication Type – PAP
APN Protocol – IPV4/IPV6
4. Set best Network preference
आपके Internet पर आपका Network भी बहुत प्रभाव डालता है क्योंकि यदि Mobile में Network Low Preference पर Set है जैसे को 2G पर तो आपका Internet बहुत Slow चलेगा।
इसके लिए आपको अपने Area में High Preference Network को तलाश कर उस पर Mobile Network को Set करना होगा।
जैसे कि 4G Network, 4G अभी तक का सबसे Fastest Internet Network है और इस Network पर आपको 1 Mbps से लेकर 15 Mbps तक कि Internet Data Speed मिलती है।
5. कस्टमर सपोर्ट का सहायता लें
अगर आपने एयरटेल में इंटरनेट स्पीड बढ़ाने के लिए सभी तरीकों का उपयोग कर लिया है, लेकिन नेट के स्पीड में कोई बदलाव नहीं आ रहा है तो आप कस्टमर सपोर्ट का सहायता ले सकते हैं। इस सपोर्ट की सहायता से अगर आपके आसपास के एरिया में नेटवर्क का प्रॉब्लम होगा तो आपको जानकारी मिल जाएगा।
उसी के साथ ही आपको कुछ बेहतरीन सॉल्यूशन भी कंपनी के तरफ से दिया जाएगा, जिससे आपको जल्दी सॉल्यूशन मिल जाएगा, लेकिन ध्यान रहे जब भी आप कस्टमर केयर के पास कांटेक्ट करें तो आपको अपने समस्या के बारे में जानकारी देना है तभी उस समस्या का समाधान मिलेगा।
6. बैकग्राउंड एप बंद करें
आप में से अधिकतर लोग जब किसी ऐप को चलाने के लिए ओपन करते हैं उसके बाद उस ऐप को बिना बंद किए किसी दूसरे ऐप को ओपन कर देते हैं जिससे पिछले वाले ऐप में इंटरनेट कंज्यूम होता रहता है इसी वजह से आप जो ऐप इस्तेमाल कर रहे हैं वह स्लो हो जाता है तो इस तरीके से बैकग्राउंड में जितने भी एप्स चल रहे होंगे उन सभी को क्लोज कर देना है, जिससे आपका नेट स्पीड में काफी सुधार देखने को मिल जाएगा।
7. मोबाइल को रीस्टार्ट करें
कभी-कभी मोबाइल में कोई समस्या आ जाने के कारण नेटवर्क भी अचानक से स्लो हो जाता है जिससे आपका नेट सही ढंग से नहीं चलता है। आपके एरिया में नेटवर्क तो अच्छा चल रहा होगा, लेकिन मोबाइल की वजह से नेट स्लो हो जाएगा तो इस स्थिति में आपको अपने मोबाइल फोन को रीस्टार्ट करना है उसके बाद आपका फोन का नेट स्पीड ऑटोमेटिक इंक्रीज हो जाएगा।
8. मोबाइल एप्स को अपडेट करें
वैसे ऐसे बहुत से लोग हैं जो किसी मोबाइल ऐप का उपयोग तो करते हैं, लेकिन जब मोबाइल ऐप में अपडेट आता है तो उस ऐप को अपडेट नहीं करते हैं जिसकी वजह से भी नेट की स्पीड में काफी कुछ अंतर देखने को मिल जाता है। इस प्रकार से मोबाइल एप्स को अपडेट रखना है, मतलब जब भी अपडेट आता है तो उसको जरूर कंप्लीट करना है जिससे आपके मोबाइल के नेट स्पीड में काफी सुधार हो सके।
क्या है Airtel में Internet Speed कम हो जाने का कारण ?
- Internet की स्पीड अचानक कम हो जाने की वजह है एकदम से अधिक Users का एक ही AREA के Network पर आ जाना।
- Network की कमी हो जाना या फिर Low Network Preference पर आ जाना।
- आपके Area में जरूरत से कम Bandwidth का मौजूद होना।
- Mobile में Internet का लगातार इस्तेमाल करना।
- बंद कमरे में Internet का उपयोग करना।
Airtel data card क्या है ?
Airtel Data Card एक Wi-Fi Router है जिसके द्वारा आप अपने Mobile में Internet Wi-Fi के माध्यम से चला सकते है।
यह Data Router भी Jiofi की तरह ही काम करता है लेकिन आप इसके द्वारा Calling नही कर सकते है जो कि Jiofi में संभव है।
लेकिन इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप इसको कह़ी भी अपने Pocket में Carry करके ले जा सकते है।
Airtel data card का उपयोग कैसे कर सकते है और इसके क्या फायदे है ?
Airtel Data Card का उपयोग आप Wireless Internet का उपयोग करने के लिए कर सकते है। इसको आप Wi-Fi Router की तरह इस्तेमाल कर सकते है।
और अपने घर के सभी Mobiles को तथा Computer और Smart TV के Connect करके उनके साथ भी Internet Share कर सकते है। यह एक साथ Maximum 10 Devices के साथ Connect हो सकता है और Internet Data को Share कर सकता है।
Airtel Data Router का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह Easy To Carry है।
आप इसको Pocket में लेकर आसानी से कही भी ले जा सकते है और इसके द्वारा Internet को Wi-Fi के जरिए कही भी Wi-Fi Zone बना सकते है और Internet को अपने Mobile और Friends के साथ Share भी कर सकते है।
Airtel Data Dongle में Internet Speed को कैसे बढ़ाएं ?
- Airtel Wi-Fi Router को हमेशा आप खुली जगह में रखे जहाँ भरपूर 4G Network आता हो।
- हमेशा Wi-Fi Router को ठंडी जगह में ही रखे ताकि Router इस्तेमाल के दौरान अधिक गरम न हो जाए। क्योंकि Router अधिक गरम हो जाने से उसमे Internet भी Slow हो जाता है और Battery भी जल्दी Drain होने लगती है।
- Router को हमेशा High preference Network पर ही Set करे जैसे कि 4G ताकि आपको High Speed Internet प्राप्त होता रहे।
- आप चाहे तो Router को Direct Computer से USB के द्वारा भी Connect करके इस्तेमाल कर सकते है इससे आपको कुछ हद तक अधिक Fast Internet प्राप्त होगा।
ध्यान देने योग्य महत्वपूर्ण बातें
- अगर आपके इलाके में 4G Network है तो हमेशा Mobile के Network को 4G पर Set करके रखिए।
- अधिक गर्म होने पर Mobile को कुछ देर के लिए Off कर दिजीए।
- Background Apps को हमेशा Close करके रखिए।
- अपने Airtel Router हमेशा Open Space में रखिए ताकि उसको अच्छी Network Coverage मिलती रहे।
FAQ – अतिमहत्वपूर्ण 4 सवालों के जवाब
एयरटेल नेट स्पीड क्या है ?
एयरटेल एक मोबाइल टेलीकॉम सर्विस कंपनी है और उस टेलीकॉम कंपनी के जो इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं उसकी स्पीड को ही एयरटेल नेट स्पीड कहते हैं यह नेट फास्ट भी हो सकता है और स्लो भी।
एयरटेल का इंटरनेट क्यों स्लो चल रहा है ?
एयरटेल में इंटरनेट स्लो चलने का बहुत से रीजन हो सकता है अगर आपके एरिया में फास्ट नेटवर्क नहीं है तो यह समस्या देखने को मिल जाएगा उसी के साथ ही आपके मोबाइल फोन में भी कुछ समस्याएं होंगी उनको सुधारना है।
एयरटेल किस देश का कंपनी है ?
एयरटेल एक भारतीय कंपनी है।
एयरटेल का मुख्यालय कहां पर है ?
एयरटेल का मुख्यालय नई दिल्ली पर स्थित है।
Conclusion
दोस्तों आपने इस Post में जाना कि कैसे आप अपने Airtel Mobile में Internet Speed को बढ़ा सकते है। हालांकि Internet की Speed काफी तो नही बढ़ती है लेकिन कुछ हद तक बढ़ जारी है।
Internet की समस्या तो हमेशा ही बानी रहती है चाहे यह किसी भी कारण से हो। लेकिन यह भी सच है कि High Internet Speed के बिना किसी भी Online काम को खत्म कर पाना बहुत मुश्किल होता है
और अगर आप कोई Movie Download कर रहे हो या Software Download कर रहे हो, तो ऐसे में आपको और अधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। तथा Slow Internet Speed होने के कारण कई बार Download Fail या Error जैसी समस्याएं भी आती है।
इसीलिए आपको अपना Internet Provider हमेशा अच्छा चुनना चाहिए। ताकि आपको Slow Internet की समस्या का सामना कम करना पड़े।
Sirf apka, ya sabhi ka ji ?
Speed nhi dal rha
Sirf apka ya apke ilake me sabhi ka Vinod ji ?
Mera phone me kabhi kabhi no sarvice ho jata hai 3/4 din se
Aesa sabke me ho raha hai ya sirf apke me Mohan ji ?
Speed kare
Jarur, aap upar bataye gaye tariko ko follow kare Salman ji, apko jarur benifit milega.
Bhai mera raat ke time internet bahot hi jada slow chalta hai 🙁
Jis time Bahut jyada users, Use kar rahe hote hai, us time sabhi Company me net Slow ho jata hai Amarjeet ji.
Bhai mera bhi rat ke samai bohot slow chalta hai
Night me users bahut jyada ho jate hai Shanti ji, isilie sab network me night me internet speed kam ho jati hai.
Net problem and Network problem please speed badao
Mera network slow chal raha hai
Kaunsa sim hai Md ji aur apke ilake me usi sim me bakiyon ka kaisa chalta hai ?
Please nat fast
Sirf apka bas slow hai ki apke ilake me sabhi logo ka slow hai Prem ji ?
My mobile number per silon network network ki speed thodi si badha de 50 ki speed ki jaaye mere mobile number per Airtel 4G SIM hai mere pass mere network ko fast kar di 50 percent
Apke ilake me aur bakiyon ka speed kaisa hai Hemant ji..
Thik hai
Great.
Airtel network slow q he
Apke ilake me airtel users bahut jyada ho gaye honge Sagir ji..Ya apke ilake me network kam aa raha hoga..👍
मेरा ईटरनेट नभई चल रहा है
आप ध्यान से जरूर पढ़िए जी..आपको जरूर जानकारी मिलेगा
Name Brajesh Kumar Yadav gram past University ration time pass ki Airtel company Wi-Fi ki company ke liye Chahte Hain 10 Pass Ho
Okie Brajesh ji…But koi bhi kisi bhi site par apna Personal data share n kare..Bahut bahut dhanywad..!
2GB RAM for mobile phones for airtel APN setting
Aajkal ke sim apne aap le lete hai sumom ji aur iske liye RAM ka size matter nahi karta
Internet bahut slow चलता है is समस्या को जल्द से जल्द ठीक करे
Ha jyada se jyada Sankya me Customer Care Se Complain Kare Shani ji, Fir wo Jald se jald sudhar karenge.
Hi
ha bataoye Ftu ji
Network slow chal raha hai is area mein
Sabhi ka chal raha hai ki sirf apka bas chal raha hai Mohd Kaif ji ?
भाई मेरा नाम 2gbRam हे तो उसके लिए एक APN setting वताओ ना भाई
Ab APN Setting ki jarurat nahi padti Sumon ji, ab aajkal ke sim apne aap ye Setting le lete hai
198
Customer service is not useful
आप 121 पर भी कॉल करके एयरटेल के कस्टमर केयर से बात कर सकतें हैं डिअर , बहुत बहुत धन्यवाद आपका ..!
Call hi koi nhi uthata 👿👿👿👿
Are ye to dikkat hai fir dear.
This post solve my many query.I lern many of things from this post.thanks for this information
Thankyou Nilesh Solanki Ji
Thanks
Thankyou Naresh Ji..
Thank you sir abki trick work kr rahi hai
Thankyou Ji
Mera data speed nahin mil raha hai data speed hi chahie
Agar Aap Airtel Sim Card Use kar rahe hai to uper bataye gaye methods ko bade carefully Apply Kariye Apko Confirm Speed mil skti hai but agar apke ilaake me sabhi ke mobile me net speed slow aa raha hai , iska mtlb Us area ka Network hi slow hai aur aap use kabhi nahi badha skte..
but agar sirf apke bas phone me Net speed problem hai to aap uper bataye gaye tariko se jarur badha payenge ..Best of luck
thankyou ..
क्या यार मैं विश्वास नही kr pa rha ki mera इंटरनेट सही हो गया मजा आ गया friends मैने 3 step follow Kiya APN settings or net ठीक हो गया
बहुत बढ़िया कृत जी…बढ़िया
Airtel roming speed nahi chal rha hai ghar ke andar
Kya apke ghar me network achhe se aata hai salman ji?
Airtel roming speed nahi chal rha hai
Kya dikkat aa rahi hai ji ?