Bank से पैसे कैसे कमाए – Top 9+ तरीके [ 2023 ]

आप सभी को बैंक के बारे में तो पता ही होगा अगर आपको बैंक के बारे में नही पता है तो चलिए इसके बारे में जानते है। आप सभी के पास बैंक खाता तो होगा ही और अगर आपके पास बैंक खाता है तो आप उसमें लेन देन तो करते ही होंगे। बैंक का ज्यादातर इस्तेमाल पैसे निकालने और पैसे जमा करने के लिए किया जाता है

Bank Se Paise Kaise Kamaye - Digital Madad
Bank Se Paise Kaise Kamaye – Digital Madad

क्योंकि आपका पैसे बैंक में सुरक्षित रहता है और आप अपने पैसे को निकालने के लिए जब चाहे तब बैंक में जाके निकाल सकते है। लेकिन बहुत से लोग बैंक Field में पैसा कमाना चाहता है और वो लोग Internet में पैसे कैसे कमाये Search करते है

तो अगर आप भी Bank से पैसे कमाना चाहते है तो आप सही जगह पर आए है आज के इस आर्टिकल में मैं आप लोगो को बैंक से पैसे कमाने के कुछ ऐसे तरिके बताने वाला हु जिन तरीके से आप बैंक से पैसे कमा सकते है।

बैंक से पैसे कमाने के तरीके – 

Bank से आप बहुत सारे तरीके से पैसे कमा सकते है चलिये वह तरीके कौन कौन से है विस्तार से जानते है । :- 

1. Bank Manager बनकर – 

Bank में Manager बनना कौन नही चाहता है। अगर आप Bank से पैसे कमाना चाहते है तो आपके लिए Bank में Manager की नौकरी बेहतरीन है लेकिन आपको Manager की नौकरी करने के लिए Bank के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी होना जरूरी है।

उसी के साथ साथ आपको Manager की नौकरी करने के लिए अच्छी खासी पढ़ाई भी करना जरूरी है तो अगर आप Bank से पैसा कमाना चाहते है तो आप Bank Manager की नौकरी कर सकते है।

2. Bank में नौकरी करके –

 अगर आप Bank से पैसे कमाना चाहते है तो आप नौकरी करके पैसे कमा सकते है। लेकिन Bank में नौकरी करने के लिए जो जो डिग्री की आवश्यकता होती है उन सभी डिग्री को ले लेना है

उसके बाद आप Bank में नौकरी करना चाहते है तो आपको एक Exam दिलाना होता है अगर आप उस Exam में अच्छे अंक से Rank हासिल कर लेते है तब आप Bank में नौकरी करने के लिए मान्य होंगे उसके बाद आपको बहुत से Bank नौकरी करने में Option भी देते है

आप जिस भी Company के Bank में नौकरी करना चाहते है वहा आप कर सकते है तो अगर आप Bank से पैसे कमाना चाहते है तो आप नौकरी कर सकते है।

3. Mini Bank से – 

अगर आप Bank से पैसे कमाना चाहते है तो आप Mini Bank खोलकर कमा सकते है मतलब आपको ऐसे जगह पर Mini Bank खोलना है जिसके आसपास के एरिया में ज्यादा Bank न हो केवल न के बराबर हो।

आपको Mini Bank खोलने का एक अच्छा फायदा है कि इसमें आपको ज्यादा पढ़ाई लिखाई की जरूरत नही है आप कम पढ़े लिखे हो तब भी आप अपना Mini Bank खोल सकते है लेकिन अगर आप Mini Bank खोल रहे तो आपको उसके बारे में जानकारी होना जरूरी है

जैसे Bank में कौन कौन काम करता है, Bank में काम कौन कौन कर सकता है इन जैसे काम के बारे में जानकारी होना जरूरी है और Mini Bank खोलने के लिए आपको इसके मुख्य Office से आदेश लेना जरूरी है आदेश मिलने के बाद आप Mini Bank खोल सकते है।

4. Credit Card से – 

आज के समय मे Credit Card के बारे में कौन नही जानता है अगर आपको Credit Card के बारे में नही पता है तो मैं बता दु की Credit Card का इस्तेमाल Bank से Loan लेने के लिए किया जाता है और अगर आपके पास Bank से Loan लेने के लिए Credit Card है तो आपको आसानी से Loan मिल जाता है

लेकिन जिसके पास Credit Card नही रहता है तो उन लोगो को Credit Card बनवाने के लिए Bank जाना ही पड़ेगा तो अगर आप Bank में काम करते है तो आप अपने ग्राहक को Credit Card दिलाने का काम कर सकते है

और उसके बाद Bank आपको अच्छा खासा Commision देता है तो अगर आप Bank से कमाई करना चाहते है तो आप Credit Card Sell करवाने का काम कर सकते है।

5. Atm लगवाकर –  

अगर आप बिना मेहनत किये पैसे कामना चाहते है तो ये तारीके आपके लिए आसान तरीका होगा अगर आपके पास Atm मशीन रखने के लिए अच्छी जगह है तो आप Atm मशीन लगवा सकते है

और अगर आप Atm मशीन लगवाना चाहते है तो आपके आसपास के Bank में जाकर बात कर लेना है की मैं Atm मशीन लगवाना चाहता हु करके उसके बाद Bank से अधिकारी आएंगे उस जगह को देखने के लिए और जब अधिकारी द्वारा आपकी जगह को पसंद कर लिया जाता है तो आप उस जगह में Atm मशीन लगवा सकते है

 तो अगर आप Bank से पैसे कमाना चाहते है तो आप Atm मशीन लगवा कर कमाई कर सकते है।

6. Helper बनकर – 

Bank में एक ऐसे कर्मचारो की जरुरत होती है जो उस Bank की साफ सफाई और Bank से Releted बहुत से काम करते है और हेल्पर की नौकरी बहुत ही आसानी से मिल जाती है तो अगर आप Bank से पैसे कमाना चाहते है तो आप Bank में हेल्पर बनकर कमाई कर सकते है। 

7. Bank में Invest करके – 

आप अपने नजदीकी Bank में Invest करके भी पैसे कमा सकते है आप सभी को Share Market के बारे में पता ही होगा Share Market के जैसे ही Bank में भी आप अपना पैसे Invest कर सकते है

India में आपको अनगिनत Bank के Option मिलते है आप जिस भी Bank में अपना पैसे Invest करना चाहते है आप उसमे कर सकते है तो अगर आपके पास पैसे रहता है तो Bank से पैसे कमाने के लिए ये तरीका आपके लिए Best रहेगा तो अगर आप Bank से पैसा कमाना चाहते है 

8. Bank या Atm में पैसा जमा करके – 

अगर आप एक Bank के ग्राहक है या फिर Bank फील्ड में काम करते है तो आप सभी को पता ही होगा कि Bank में हमेशा तो पैसे नही रहते है तो उन बैंको में पैसे को ले जाने के लिए कर्मचारियों की भी आवश्यकता तो होती ही है

वैसे ही Atm में भी पैसा खत्म होने के बाद उसमे पैसे डालने के लिए कर्मचारियों की जरूरत पड़ती ही है तो अगर आप Bank में Mind Fresh काम करके पैसे कमाना चाहते है तो आप Atm या Bank में पैसे जमा करने का काम करके Bank से अच्छी खासी कमाई कर सकते है।

9. बैंक से लोन लेकर पैसे कमाए

दोस्तों आज के समय में जितने भी बड़े-बड़े कंपनियां हैं उन कंपनी को शुरुआत में लोन लेकर ही करते हैं क्योंकि अधिकांश लोगों के पास किसी भी बिजनेस को शुरू करने के लिए पैसे नहीं होते हैं लोग कहीं ना कहीं से पैसे का सेटलमेंट करके अपना बिजनेस स्टार्ट करते हैं।

उसी प्रकार अगर आपके पास भी ज्यादा पैसे नहीं है तो आप बैंक से अच्छा खासा अमाउंट में लोन ले सकते हैं और लोन लेने के बाद एक अच्छा सा बिजनेस शुरू कर सकते हैं जो लंबे समय तक चले और जिस प्रॉफिट अच्छा खासा हो सके उसके बाद जब आपके पास पर्याप्त मात्रा में पैसे आ जाएगा।

फिर आप बैंक से लिए हुए लोन को वापस कर सकते हैं क्योंकि बैंक भी जो लोन देता है वहां लंबे समय के लिए भी देता है उसी के साथ ही आपको लोन में ब्याज दे देना पड़ता है तो अगर आपका बिजनेस नहीं ढंग से चलता है तो इससे आपको ज्यादा कुछ नुकसान नहीं होगा और आपके जीवन स्तर काफी अच्छा सुधार सकता है।

तो इस तरीके से दोस्तों आप बैंक से लोन लेकर बिजनेस शुरू कर सकते हैं और बिजनेस को अच्छे से ग्रो करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

10. बैंक साथी ऐप के जरिए पैसे कमाए

अगर आप बैंकिंग से रिलेटेड जानकारियां रखते हैं तो आपको बैंक साथी ऐप के बारे में तो पता ही होगा यह इंटरनेट से पैसे कमाने के लिए जबरदस्त एप्लीकेशन है बैंक साथी एप एक ऑनलाइन रेसेलिंग एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से आप अपना प्रोडक्ट या फिर किसी कंपनी के प्रोडक्ट को आसानी से खरीद व बेच सकते हैं

और अगर आप बैंक साथ ऐप के माध्यम से किसी प्रोडक्ट को खरीद देते हैं तो उसे प्रोडक्ट को खरीदने पर आपको अच्छा खासा कमीशन देखने को मिल जाता है और इसके प्रोडक्ट को अगर आप ज्यादा से ज्यादा सेल करते हैं तो आप महीने के 2000 से लेकर ₹7000 तक आसानी से पैसे कमा सकते हैं

बैंक साथी ऐप में रेफर एंड अर्न करने का भी आप्शन उपलब्ध है जिसके माध्यम से आप अपने दोस्तों को रेफर करके पैसे भी कमा सकते हैं।

ध्यान देने योग्य महत्वपूर्ण बातें –

  1. अगर आप Bank में नौकरी करके पैसे कमाना चाहते है तो आपको पड़े लिखे होना जरूरी है तभी आप Bank में काम करके पैसे कमा सकते है।
  2. अगर आपको Banking Field में नौकरी करना है तो आपको Banking Cource लेकर पढ़ाई करना होगा।
  3. अगर आप अपने कोई जगह में Atm खोलवाना चाहते है तो आप अपने पास के Bank से संपर्क कर सकते है।
  4. अगर आपके पास हमेशा पैसे रहते है तभी आप कोई Bank में पैसे Invest करे अन्यथा न करे।
  5. अगर आपको Banking से Releted सारी जानकारी है तो आप Private Bank में भी नौकरी करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।
  6. अगर आपको अच्छा खासा Telly आता है तो आप Bank में Accounting का काम कर सकते है।

बैंक से पैसे कमाने के लिए क्या करना जरूरी है ?

अगर आपको भी बैंक से पैसे कमाना है तो आपके पास बैंक से रिलेटेड जरूरी डॉक्यूमेंट और डिग्रियां होना जरूरी है उसके बाद ही आप बैंक से पैसे कमाना प्रारंभ कर सकते हैं तो चलिए हम कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट और कुछ डिग्री के बारे में जानते हैं जो आपके पास होना जरूरी है।

  • कंप्यूटर संबंधित संपूर्ण कोर्स कंप्लीट होना चाहिए।
  • 12th पास होना चाहिए।
  • ग्रेजुएशन कंप्लीट होना चाहिए।
  • बोलने का स्किल बेहतर होना चाहिए।
  • कंप्यूटर कोर्स कंप्लीट होने के साथ ही साथ आपको कंप्यूटर के बारे में जानकारी होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है।
  • उसी के साथ ही आपको कंप्यूटर के बारे में प्रैक्टिकल नॉलेज जैसे टाइपिंग स्पीड बेहतर ढंग से कर लेना है।
  • टैली के बारे में भी जानकारी कंप्लीट होना जरूरी है।

इसी प्रकार के और भी बहुत सारे कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट व डिग्रियां हैं जिनके माध्यम से आप बैंक में जॉब का सकते हैं और जॉब पाने के बाद बैंक से कमाई करना शुरू कर सकते हैं।

FAQ – अतिमहत्वपूर्ण 7 सवालों के जवाब

Q1. क्या अनपढ़ Bank में नौकरी कर सकते है ?

Ans. जी नही अगर आप Bank में नौकरी करना चाहते है तो आपको पढ़े लिखे होना बहुत जरूरी है।

Q2. Bank में नौकरी करने के लिए कौन से विषय की पढ़ाई करनी होती है ?

Ans. अगर आप Bank के Field में नौकरी करना चाहते है तो आपको B.com की विषय लेकर पढ़ाई करना होगा तभी आप Banking के Field में नौकरी कर सकते है।

Q3. देश का सबसे बड़ा Bank कौन सा है ?

Ans. हमारे देश का सबसे बड़ा Bank State Bank Of India है।

Q4. भारत मे सबसे अच्छी Bank कौन सी है ?

Ans. अगर आप भारत मे सबसे अच्छी Bank की तलाश कर रहे है तो वो Bank Sbi मतलब State Bank Of India है।

Q5. भारत का सबसे बड़ा Private Bank कौन सा है ?

Ans. भारत का सबसे बड़ा Private Bank HDFC है। इसका मुख्यालय मुंबई महाराष्ट्र में है।

Q6. भारत मे सबसे सुरक्षित Bank कौन सी है ?

Ans. भारत मे सबसे सुरक्षित Bank State Bank Of India है।

Leave a Comment