आज के समय मे सभी लोग कही न कही से पैसे कमाना चाहते हैं, लेकिन उन लोगों को पैसे कमानें के सही तरीके के बारे में पता नही रहता है। इसी कारण से बहुत से लोग Internet से Online पैसे कैसे कमाए Search करते है, क्योंकि बहुत से अपने Smartphone की मदद से बिना कोई पैसे खर्च किये पैसे कमा रहे हैं।
तो अगर आप भी अपने Smartphone से पैसे कमाना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है।
आज के इस Article में हम आप लोगों को Refer करके पैसे कमाने के बारे बताने वाला है तो अगर आप Refer करके पैसे कमाना चाहते हैं तो यह Article आपके लिए काफी Usful है।
Refer And Earn क्या है ?
आप सभी मे से किसी किसी को ही Refer And Earn के बारे में पता होगा, लेकिन ज्यादातर लोगों को इसके बारे में पता नही है तो चलिए सबसे पहले Refer And Earn के बारे में जानते हैं।
जब किसी App में Account बनाते समय किसी दूसरे के Refer Code का इस्तेमाल करते है, उसके बाद जो कमीशन मिलता है उसे ही Refer And Earn कहते हैं।
Refer And Earn करके पैसे कमाने के तरीके –
1. Paytm App से
हर एक Digital Payment Usser को Paytm Application के बारे में जरूर पता होगा ।
इस App के मदद से हर प्रकार के Payment व Reacharge बड़ी आसानी से कर सकते हैं।
यह Paytm App, Google Pay, Phone Pe App के जैसे ही है। इन सभी Platform की तरह इस App में भी Refer का Option मिल जाता है।
अगर Refer किये गए Link से First Time New Account Create करता है और First Time Payment करता है तो Paytm के तरफ से अच्छा खासा कमीशन मिल जाता है
उसके साथ साथ Refer करने के लिए Paytm नए नए Cashback भी देता है
तो Refer And Earn करके पैसे कमाने की सोच रहे है तो एक बार Paytm App को जरूर Try कर सकते है ।
क्योकि Refer करके पैसे कमाने के लिए Paytm बहुत ही अच्छा App है।
2. Messo App से
वर्तमान समय मे Messo बहुत ही Populer App बन चुका है ।
Messo App एक Online Shopping App है।
इससे बहुत से लोग घर बैठे Online Shopping करते हैं और बहुत से लोग Messo App से पैसे भी कमा रहे है, लेकिन बहुत से लोगों को Messo App से पैसे कैसे कमाए के बारे में उतना खास जानकारी नही रहता है
इसी कारण से लोग Internet पर पैसे कैसे कमाए भी Search करते हैं।
अब बात आती है, Messo App से पैसे कमाने तो Messo App से बहुत सारे तरीके से पैसे कमा सकते हैं। इनमे से एक Refer भी है।
इस App को Refer करके पैसे कमा सकते हैं। ये App भी Refer करने का अच्छा खासा पैसे Pay करता है
ध्यान रहे इस App को Refer करने बस से ही पैसे नही मिलता है। जब कोई Refrell Link से New Account Create करता है तभी Messo App से Refer करके पैसे कमा सकते हैं।
3. Frizza App से
Firzza App पैसे कमाने के लिए एक बेहतरीन Platform है।
इस App से पैसे कमाने के बहुत सारे साधन है
Firzza App से Game खेलकर, पैसे Transfer करके, Video देखकर पैसे कमा सकते हैं। इसके साथ ही इस App से भी Refer करके भी पैसे कमा सकते हैं।
अगर कोई Refer Link से New Account Create करता है तो 30 रुपये मिलते है, वही जो Refer Link से New Account Create करता है तो उसको भी कुछ पैसे मिलते है। जिससे दोनों को अच्छा खासा Profit हो जाता है।
इस प्रकार से Refer And Earn करके पैसे कमाने के लिए Firzza भी अच्छा App है।
ऐसे बहुत से लोग है, जिनको Frizza App से पैसे कैसे कमाए के बारे में पता नही है तो अगर इससे पैसे कमाने के तरीके के बारे में जानना है तो हमारे Website पर Visit कर सकते है।
4. Dream11 से
Dream11 बहुत ही Populer App है
इस App से लाखों लोग Daily Team बनाकर पैसे कमा रहे है
अगर आपका उम्र 18 साल के ऊपर हो गया है तो Refer करके पैसे कमाने के लिए Dream11 भी Best Option है
इस App से Refer करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं
5. Phone Pe से
Online Payment करने के लिए Phone Pe भी अच्छा App है।
इस App को Play Store से 100 मिलियन से अधिक लोग Download कर चुके है। आप इसके Download से ही अंदाजा लगा सकते हैं कि यह App कितना Populer है।
इस App से हर प्रकार के Digital Payment और Reacharge को बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं।
Phone Pe App में Refer करने का Feature भी उपलब्ध है। इस App को Refer करके महीने के अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। इसके साथ साथ Phone Pe App से बहुत सारे तरीके से पैसे कमा सकते हैं।
Refer And Earn कैसे काम करता है ?
आप सभी Affiliate Market के बारे में तो जानते ही होंगे और जो लोग नही जानते हैं तो उन लोगों को हम बता दे कि Refer And Earn Affiliate Marketing की तरह है।
जिस तरह Affiliate Marketing में Share किये गए लिंक से कोई Product खरीदने पर पैसे मिलता है। ठीक उसी प्रकार Refer And Earn है। इसमें भी Share किये गए Link पर Click करके कोई App को Download करके नया Account बनाता है तो पैसे मिलता है।
इस प्रकार से Affiliate Marketing और Refer And Earn के बारे में समझ गए होंगे।
रेफरल कमाई क्या है ?
रेफरल कमाई को आसान भाषा मे कहे तो Promotion है।
जिस प्रकार बड़े बड़े Company के Product को बड़े बड़े Creator द्वारा Promote किया जाता है। ठीक उसी प्रकार रेफरल में किसी App के लिंक को दूसरे के पास Share करना होता है।
फिर जब Share किये हुये लिंक से Account बनाते है। फिर कमाई होता है। इस प्रक्रिया को ही रेफरल कमाई कहते हैं।
ज्यादा Refer कैसे करे ?
लोग Refer करके पैसे कमाना तो चाहते हैं लेकिन लोगों को सबसे बड़ी यह समस्या होती है कि Refer करने के लिए ज्यादा लोग नही मिल पाते है तो अगर आप भी इसी परेशानी में है तो हम आपको बता दे कि अगर आपके पास Refer करने के लिए ज्यादा लोग नही है तो आप Social Media का इस्तेमाल कर सकते हैं
क्योंकि हर कोई किसी न किसी Social Media का इस्तेमाल करता है और सभी Apps में लगभग Chat का Feature मिल जाता है तो ज्यादा लोगों को Refer करने के लिए Social Media का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Internet पर अनगिनत Social Media Apps मिल जाएंगे जिनमे Share कर सकते हैं।
जिनमे से मुख्यतः – Instagram, Facebook, Twitter, Telegram, Snapchat, Youtube Etc.
Upstox Refer And Earn क्या है ?
Upstox एक प्रकार का Program है।
इस App में Trading के साथ Refer करके पैसे कमा सकते हैं।
Upstox का प्रमुख उद्देश्य यह है कि जिसके पास Trading करने के लिए पैसे नही होते हैं वह Refer करके थोड़ा बहुत पैसे कमा सके। इसमे Refer करने के बदले जो Prize होते है वह समय समय पर बदलते रहते हैं।
ध्यान देने योग्य महत्वपूर्ण बातें –
- ज्यादा लोगों को Refer करने के लिए Social Media Apps का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- Refer करके पैसे कमाने के लिए अच्छा खासा ऑडिएंस होना चाहिए।
- Mobile या फिर Computer से Refer कर सकते हैं।
- जितने भी Apps बताये है उन सभी Apps Play Store में उपलब्ध है।
- इन सभी Apps में Refer करने के साथ साथ और भी तरीके से पैसे कमा सकते हैं।
- Refer से पैसे कमाने के लिए ज्यादा समय की भी जरूरत नही है।
FAQ – अतिमहत्वपूर्ण 4 सवालों के जवाब
Refer करने पर सबसे ज्यादा पैसे कौन सा Application देता है ?
Upstox एक ऐसा App है जो Refer करने ज्यादा पैसे Pay करता है।
क्या Refer करने महीने के 2000 रुपये कमा सकते है ?
ये आपके Refer करने के ऊपर निर्भर करता है अगर आपके पास बहुत ज्यादा ऑडिएंस है बड़ी ही आसानी से कमा सकते हैं।
Refer से पैसे कमाने वाले Apps को कहा से Download करे ?
Google, Play Store, या App Store आप इस सभी Platform से Refer करके पैसे कमाने वाले Apps को Download कर सकते हैं।
क्या सच मे Phone Pe से Refer करके पैसे कमा सकते हैं ?
जी बिल्कुल Phone Pe App से Refer करके पैसे कमा सकते हैं।