Game खेलकर पैसे कैसे कमाए – 15 तरीके
नमस्कार दोस्तों, आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको गेम खेलकर पैसे कैसे कमाए के तरीके के बारे में बताएंगे तो अगर आप भी गेम खेल कर पैसे कमाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें।
धीरे-धीरे सभी के पास मोबाइल हो गया है इसी कारण से हर कोई मोबाइल से पैसे कमाना चाहता है इसी वजह से लोग इंटरनेट से पैसे कमाने के लिए तरह-तरह की बारे में जानकारी सर्च करते हैं
इसी में से अगर आपके पास भी मोबाइल है तो आप पैसे कमाने वाले गेम से गेम खेलकर महीने के अच्छा खासा कमाई कर सकते हैं जो लोग अपने मोबाइल पर दिन भर टाइम पास गेम खेलते रहते हैं तो हम बता दें कि अभी पार्ट टाइम गेम खेल कर पैसे कमा सकते हैं।
जी हां दोस्तों ऐसे बहुत से लोग हैं जिनको शायद ही इसके बारे में यकीन होगा लेकिन हम बता दें कि अभी के समय में अधिकतर लोग गेम खेलकर महीने के अच्छा खासा कमाई कर रहे हैं। और इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे गेम मिल जाएंगे जिन गेम को खेलने के लिए एक भी रुपए पैसे देने की आवश्यकता नहीं है।
अगर आप फ्री में पैसे कमाने वाले गेम के बारे में जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को आखिरी तक पढ़े हैं क्योंकि हम हर प्रकार के गेम से पैसे कमाने के तरीके के बारे में बताएंगे। ज्यादातर लोग पैसे कमाने वाले गेम को डाउनलोड तो कर लेते हैं लेकिन किस तरीके से गेम खेल कर पैसे कमाते हैं।
इसके बारे में जानकारी नहीं होता है और वह निराश होकर असफल हो जाते हैं लेकिन हम आपको निराश होने नहीं देंगे मतलब गेम से पैसे पैसे कमाने के लिए क्या-क्या करना पड़ता है और किस तरीके से पैसे कमाते हैं और कमाए हुए पैसे को किस प्रोसेस के साथ निकालते हैं
इन सभी जानकारी को स्टेप बाय स्टेप देने वाले हैं जिससे आपको किसी भी प्रकार का परेशानी नहीं होगा और आप भी बिना कोई परेशानी के गेम खेलकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
ऐसे लोग जिनको लगता है गेम से पैसे कमाने के लिए जो एप्लीकेशन डाउनलोड किए होते हैं वह बिल्कुल सेफ नहीं होते हैं। हम उन सभी लोगों को बताना चाहते हैं कि इंटरनेट पर ऐसे भी बहुत सारे फ्रॉड एप्लीकेशन है जिनमें एक भी पैसे नहीं मिलता है।
लेकिन हम आपको फुल गारंटी के साथ बिलकुल सेफ तरीके से पैसे कमाने वाले गेम से गेम खेल कर किस तरीके से पैसे कमा सकते हैं इसके बारे में जानकारी देंगे।
Game खेलकर पैसे कमाने के तरीके –
दोस्तों, Internet पर बहुत सारे Game देखने को मिल जाते है, जिन Game को खेलकर आप अच्छे पैसे कमा सकते है।
तो चलिए हम कुछ बेहतरीन Game के बारे में जानते है जिन्हें खेलकर आप अच्छे पैसे कमा सकते है।
1. Zupee से
Zupee एक प्रकार का पैसे कमाने वाला बेहतरीन गेमिंग प्लेटफॉर्म है। यह एक भारतीय गेमिंग ऐप है जिसके माध्यम से हर प्रकार के गेम को खेल कर महीने के अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
Zupee App में स्पोर्ट्स, साइंस, नॉलेज क्विज इस प्रकार के गेम को खेल कर भी ऐप से पैसे कमा सकते हैं और इसमें रोज के नए-नए टूर्नामेंट होता है उस टूर्नामेंट पर पार्टिसिपेट करके भी ऐप से पैसे कमा सकते हैं और कमाए हुए पैसे को अगर आप चाहते हैं तुरंत पैसे विथड्र करना तो वह भी कर सकते हैं।
Zupee से पैसे कमाने के लिए लीडर बोर्ड पर फर्स्ट नंबर पर रैंक होना पड़ता है उसके बाद आसानी से Zupee पर गेम खेल कर पैसे कामा सकते हैं।
Zupee App को Download कैसे करें ?
Zupee ऐप को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर चले जाना है। वेबसाइट पर जाने के लिए आप किसी भी ब्राउज़र को यूज कर सकते हैं।
जैसे ही इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाएंगे फिर डाउनलोड का ऑप्शन मिल जाएगा आप डाउनलोड पर क्लिक करके अपने फोन पर Zupee App डाउनलोड कर सकते हैं।
Zupee App से पैसे कैसे कमाए
अगर आप Zupee App से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको इसमें बहुत सारे गेम मिल जाते हैं जिन गेम में पार्टिसिपेट करके फर्स्ट रैंक लाकर Zupee App से पैसे कमा सकते हैं।
और इसमें कमाए हुए पैसे विथड्र करने के लिए हर प्रकार के पेमेंट मेथड फीचर उपलब्ध है।
Zupee App से पैसे कमाने के तरीके
- Refer करके – Zupee App पर आप अपने दोस्तों के साथ लिंक शेयर करके पैसे कमा सकते हैं रेफर करने के लिए सबसे पहले आपको अपना रेफरल कोड कॉपी करना है। कॉपी करने के बाद आप जिस भी प्रकार के सोशल मीडिया का यूज करते हैं उन सभी सोशल मीडिया के जरिए रेफर करके जो भी ऐप से पैसे कमा सकते हैं।
- Quiz से – Zupee पर जनरल नॉलेज से रिलेटेड जीके क्विज देखने को मिलता है आप उसमे पार्टिसिपेट करके गेम को जीतकर Zupee ऐप से पैसे कमा सकते हैं।
- Tournament में Participate करके – Zupee पर हर गेम पर टूर्नामेंट होता है आप उस टूर्नामेंट में ज्वाइन करके कर सकते हैं। फिर उस टूर्नामेंट को जीतकर जो भी Zupee ऐप से पैसे कमा सकते हैं।
2. Cashboss App पर गेम खेलकर
फेसबुक ऐप एक प्रकार का गेमिंग प्लेटफार्म है जिसमें हर प्रकार के गेम मिल जाते हैं और इससे गेम खेलने के साथ-साथ और भी पैसे कमाने के तरीके मिल जाते हैं।
जैसे ऑनलाइन सर्वे को पूरा करके, वीडियो देखकर, एप्लीकेशन को डाउनलोड करके भी कैशबोस से पैसे कमा सकते हैं लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आप गेम खेल कर पैसे कमाए तो कैशबोस से गेम खेल कर पैसे कमा सकते हैं।
Cashboss App Download कैसे करें ?
कैशबोस ऐप को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अपने फोन में प्ले स्टोर ओपन करना है। फिर प्ले स्टोर पर कैश बॉस लिखकर सर्च करके इस ऐप को अपने फोन में डाउनलोड कर सकते हैं।
Cashboss App से पैसे कैसे कमाए
कैशबोस एक प्रकार का पैसे कमाने वाले ऐप्स है जिसमें हर तरीके से पैसे कमा सकते हैं। इस App से पैसे कमाने के लिए आप ऑनलाइन सर्वे को पूरा करके पैसे कमा सकते हैं और सर्वे को पूरा करने के लिए आपको हर प्रकार के सर्वे मिल जाते हैं।
जैसे किसी ऐप को डाउनलोड करना है, वीडियो को देखना इस प्रकार के काम को करके आप कैशबोस से पैसे कमा सकते हैं।
Cashboss से पैसे कमाने के तरीके
- सर्वे को पूरा करके Cashboss से पैसे कमाए – अगर आप कैसे बॉस से पैसे कमाना चाहते हैं तो आप सर्वे को पूरा कर सकते हैं। सर्वे को पूरा करने के लिए हर प्रकार के काम मिल जाते हैं तो अगर आपको भी पैसे कमाना है तो आप सर्वे को पूरा करके कैशबोस से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
- रेफेर करके Cashboss से पैसे कमाए – आजकल के सभी एप्लीकेशन पर रेफर करके पैसे कमाने का सिस्टम लॉन्च हो गया है। अगर आप इससे पैसे कमाना चाहते हैं तो अपने दोस्तों के साथ इस ऐप को रेफर करके पैसे कमा सकते हैं।
- Video देखकर Cashboss से पैसे कमाए – अगर आप खाली समय में दिन भर घर में बैठे रहते हैं और आप Cashboss App से पैसे कमाना चाहते हैं तो आप वीडियो देखकर पैसे कमा सकते हैं।
3. Ludo से गेम खेलकर
लूडो गेम हमारे भारत में खेले जाने वाले सबसे पॉपुलर गेम हैं आप लूडो गेम खेलकर भी पैसे कमा सकते हैं। लेकिन आपको पैसे कमाने वाले लूडो गेम को डाउनलोड करना है आपको प्ले स्टोर पर बहुत सारे लूडो ऐप मिल जाएंगे लेकिन उनमें से कुछ ही एप्लीकेशन पर पैसे मिलते हैं। तो अगर आप भी गेम खेलकर पैसे कमाना चाहते हैं तो लूडो गेम से पैसे कमा सकते हैं।
Ludo Game Download कैसे करें ?
लूडो गेम को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको किसी भी ब्राउज़र को ओपन करना है। फिर ओपन करने के बाद आपको सर्च आइकन पर क्लिक करके Zupee लूडो लिखकर सर्च कर देना है।
फिर आपको ओरिजिनल वेबसाइट पर जाना है और डाउनलोड का ऑप्शन मिल जाएगा आप वहां से डाउनलोड कर सकते हैं।
Ludo Game से पैसे कैसे कमाए
लूडो एक प्रकार का गेम खेलने वाले एप्लीकेशन है तो जाहिर सी बात है कि इसमें गेम खेल कर पैसे कमा सकते हैं। अगर आप भी लूडो गेम से पैसे कमाना चाहते हैं तो इसमें गेम खेलने के साथ-साथ अपने दोस्तों को रेफर कर के भी पैसे कमा सकते हैं।
और कमाए हुए पैसे को आप कुछ ही मिनटों में अपने खाते पर ट्रांसफर कर सकते हैं।
लूडो गेम से पैसे कमाने के तरीके
- Tournament पार्टिसिपेट करके Ludo Game से पैसे कमाए – ऐसे बहुत से पैसे कमाने वाली लूडो गेम मिल जाएंगे जिनमें आप टूर्नामेंट को पार्टिसिपेट कर के पैसे कमा सकते हैं। हालांकि टूर्नामेंट पर पार्टिसिपेट करने के लिए कुछ पैसे देना पड़ता है तो अगर आपके पास भी कुछ पैसे इन्वेस्ट करने के लिए है तो आप लूडो से टूर्नामेंट को जीत कर पैसे कमा सकते हैं।
- यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीम करके लूडो से पैसे कमाए
- अगर आपको वीडियो गेम खेलने का फुल एक्सपीरियंस है और हर गेम को जीत जाते हैं तो आप यूट्यूब पर अपने स्किल को दिखा सकते हैं और दिखाने के बाद आप यूट्यूब से पैसे कमा सकते हैं।
4. Gamezoop से गेम खेल कर
यह एक प्रकार का पैसे कमाने वाले गेमिंग वेबसाइट है। अगर आप भी गेम खेल कर पैसे कमाना चाहते हैं तो Gamezoop की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आप गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं।
यह पैसे कमाने के लिए एक भरोसेमंद गेमिंग वेबसाहै जिसमें हंड्रेड परसेंट पैसे मिलता है। इस वेबसाइट में आपको पजल, बबल शूटर जैसे गेम मिल जाते हैं जिन गेम को खेल कर पैसे कमा सकते हैं।
GameZoop से पैसे कमाने के तरीके
वैसे तो GameZoop की ऑफिशियल वेबसाइट पर बहुत सारे गेम है जिन गेम को खेलकर पैसे कमा सकते हैं तो इसमें पैसे कमाने के लिए और भी ज्यादा फीचर उपलब्ध नहीं है इसमें केवल गेम खेल कर ही पैसे कमा सकते हैं।
5. Frizza गेम से
ऐसे लोग जिन्हें गेम खेलने के साथ ही साथ और भी दूसरी तरीके से पैसे कमाने वाला एप्लीकेशन की जरूरत है तो वह Firzza App के माध्यम से गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं
जी हां दोस्तों इसमें गेम खेलने के साथ-साथ और भी बहुत सारे तरीके मिल जाते हैं जिनसे पैसे कमा सकते हैं। जैसे वीडियो देखकर, छोटे-छोटे टास्क को पूरा करके, गेम खेलकर इस प्रकार के और भी अन्य तरीके हैं जिन तरीके से Frizza से पैसे कमा सकते हैं।
Frizza App को डाउनलोड कैसे करें ?
Frizza App को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं तो सबसे पहले आपको अपने प्ले स्टोर पर ओपन करना है और ओपन करने के बाद Frizza App लिखकर सर्च करना है। फिर सर्च करने के बाद Frizza App को अपने फोन में डाउनलोड कर सकते हैं।
Frizza App से पैसे कमाने के तरीके
यह एक बिगेस्ट पैसे कमाने वाले गेम एप्लीकेशन है तो इसमें बहुत सारे तरीके से पैसे कमा सकते हैं। चलिए कौन-कौन से तरीके से Frizza से पैसे कमा सकते हैं इसके बारे में जानते हैं।
- वीडियो देखकर – Frizza से पैसे कमाना चाहते हैं तो आप वीडियो देखकर पैसे कमा सकते हैं। जी हां दोस्तों इसमें रोज नए-नए वीडियो देखने को मिलते हैं जिन वीडियो के देखने के बदले इसमें पैसे मिलते हैं और इस पैसे को आप अपने पेटीएम या फिर अन्य पेमेंट Method के जरिए विथड्र कर सकते हैं।
- सर्वे को पूरा करके – अगर आपको भी सर्वे को पूरा करने में दिलचस्पी है तो आप Frizza माध्यम से सर्वे को पूरा करके पैसे कमा सकते हैं। जिसमें आपको एक सर्वे को पूरा करने के लिए अच्छा खासा पैसा मिल जाता है।
- रीचार्ज करके – अगर आपका कोई शॉप है या फिर अधिक रिचार्ज करने का काम करते हैं तो आप Frizza के माध्यम से रिचार्ज करके पैसे कमा सकते हैं और रिचार्ज करने पर रोज नए-नए कैशबैक देखने को मिल जाते हैं जिनका लाभ आप ले सकते हैं।
6. Free Fire Game से
अगर आप एक Gamer है तो आपने Free Fire का नाम तो जरूर सुना होगा।
Free Fire एक ऐसा Game है, जिनसे आप अच्छे पैसे कमा सकते है। Free Fire में बहुत सारे तरीके से पैसे कमा सकते है, तो चलिये हम कुछ तरीके के बारे मे जानते है।
अगर आप एक Free Fire Player है तो Free Fire Esports के बारे में तो जरूर ही जानते होंगे ।
Free Fire में Esports Player बनकर अच्छे पैसे कमा सकते है। उसके साथ – साथ Free Fire में Tournament खेलकर और उस Tournament को जीतकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।
अगर आप Free Fire के बारे में ज्यादा जानकारी रखते है, मतलब आप News से Related Blog या फिर Youtube पर Tips And Tricks दे सकते है।
उसके साथ – साथ Youtube में Live Give away कर सकते है और भी ऐसे बहुत सारे तरीके है जिनसे आप Free Fire से अच्छे पैसे कमा सकते है।
7. Battleground Mobile India से
आज के समय मे Pubg को कौन नही जानता है।
इस Game की मदद से बहुत सारे तरिके से पैसे कमा सकते है
जितने तरिके मैंने Free Fire में बताया है Same तरिके से आप Pubg मतलब Battleground Mobile India से कमा सकते है।
जैसे – आप Esports Tournament खिलाड़ी बनकर, Tournament खेलकर,Youtube में आप Live Giveavey,Tips And Tricks और भी ऐसे बहुत सारे तरिके है जिनसे आप अच्छे पैसे कमा सकते है।
जिन तरिके से आप Free Fire में पैसे कमा सकते है, उन सभी तरीके से आप Battleground Mobile India से कमा सकते है इसमें ज्यादा कुछ Deference नही है।
8. Call Of Duty Game से
Call Of Duty Game भी बहुत ही Popular Game है।
आपको इस Game से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके मिल जाते है ।
आप इस Game में Tournament खेलकर पैसे कमा सकते है क्योकि इस Game की भी Popularity बहुत ही ज्यादा है।
उसी के साथ आप Youtube में भी Call Of Duty से Related जितने भी Video बनते है आप उन Video Youtube में Upload करके अच्छे पैसे कमा सकते है
क्योकि आनेवाला समय मे Online Game का Crez बहुत ज्यादा बढ़ने वाला है तो अगर आप भी घर मे बैठे – बैठे पैसे कमाना चाहते है तो आप इन Game की मदद से अच्छे पैसे कमा सकते है।
तो चलिये अब हम जानने वाले है कि वह कौन – कौन सा Game है जिन Game को जीतने के बाद तुरंत पैसे देता है।
आपको Internet पर बहुत सारे Game देखने को मिल जाते है जिन Game को खेलकर आप अच्छे पैसे कमा सकते है लेकिन आपको Internet पर Real पैसे कमाने वाला App के साथ – साथ Fraud करने वाला भी Game देखने को मिलते है
तो अगर आपको Fraud वाले Game से बचना है, तो आप नीचे दिये हुए Game है उनके बारे आप अच्छे से जानकारी ले सकते है।
9. Mpl में
बहुत सारे लोगों को Mpl में बारे में पता नही है तो चलिये सबसे पहले Mpl के बारे में जान लेते है ।
Mpl में बहुत सारे Game मिल जाते है, जिन Game को आप खेलकर Mpl से पैसे कमा सकते है।
आपका Interest जिस भी Game में ज्यादा है, मतलब आप जिस Game में बारे में ज्यादा अच्छे से जानते है, आप उस Game को अच्छे से खेल सकते है और उससे पैसे कमा सकते है।
Mpl में Game खेलने के लिए के लिए सबसे पहले टोकन चाहिए और उस टोकन को सिर्फ पैसे में ले सकते है और अगर Free में टोकन चाहिए तो अपना Reffrel Code को शेयर कर सकते है।
जब आपके Reffrel Code को Account बनाते समय उपयोग करेंगे तो बहुत सारे फ्री में टोकन मिल जाएंगे। ऐसे करके आप Mpl में फ्री टोकन ले सकते है।
● Mpl से पैसे कमाने के लिए Game खेलना पड़ेगा और Game को जीतने के लिए सबसे पहले अपने Interest के हिसाब से Game Select करना है।
● Game Select करने के बाद Game Start हो जाएगा।
● उसके बाद जब उस Game को जीत जाते है, तब खाते में पैसे Add हो जाएंगे।
● जितने भी पैसे उस Game में लगाए है, उसके हिसाब से खाते में पैसे Add हो जाएंगे।
10. Dream11 Game से
अगर आप Cricket से सबसे बड़े Fan है तो आप जरूर Dream 11 के बारे में जरूर ही जानते होंगे, लेकिन बहुत सारे लोगो को Dream11 के बारे में पता नही है, तो चलिये इसके बारे में जान लेते है।
Dream 11 से बहुत अच्छा खासा पैसा कमा सकते है ।
Dream11 से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले एक टीम बना लेना है।
जब टीम अच्छे Score से मैच जीत जाता है, उसके बाद पैसा मिलता है।
लेकिन Dream11 में First Rank लाने के लिए अच्छे टीम बनाना आना चाहिए।
Dream11 मेंटीम बनाने के लिए सबसे पहले इसमे पैसे Deposit करना है । पैसे Add करने के बाद ही आप इसमें अपना टीम बना सकते है।
और अगर आपको Dream11 के बारे ज्यादा कुछ जानकारी नही है तो सबसे पहले इसके बारे में आप Youtube में माध्यम से जानकारी ले सकते है।
क्योंकि जब आप इसके बारे अच्छे से जानने लगेंगे तब आप इसमें अच्छे से काम करके पैसा कमाने में ज्यादा आसानी होगी।
11. Winzo Game से
आज के समय मे Winzo Game के बारे में कौन नही जानता है।
Winzo Game से Game खेलकर अच्छे पैसे कमा सकते है।
इस App में बहुत सारे Game मिल जाते है। आप जिस Game को अच्छे से खेल लेते है। उस Game को खेलकर पैसे कमा सकते है।
अगर आप बिना Game खेले पैसा कमाना चाहते है तो इसमे Reffrel के बदले पैसे मिलते है तो अगर आपको ज्यादा Game खेलने नही आता है तो Refer करके अच्छे पैसे कमा सकते है।
अगर आप देश दुनिया के बारे में जानकारी रखते है तो ये App आपके लिए Best रहेगा क्योंकि इसमें आपको देश दुनिया से जुड़े हर सवाल को पूछा जाता है ।
आपको उन सभी से सवाल के जवाब देना होता है। अगर आप देश दुनिया के बारे में ज्यादा जानकारी रखते है तो ये App आपके लिए अच्छा रहेगा।
12. Roz Dhan App से
अगर आप News पड़ने के शौकीन रखते है, तो ये App आपके लिए Best रहेगा।
इस App में Account बनाते समय कुछ पैसे मिल जाते है, जिन पैसे से App Game खेल सकते है और उससे अच्छे पैसे कमा सकते है।
इस App में बहुत सारे Game देखने को मिल जाते है, आप अपने हिसाब से Game खेलकर अच्छे पैसे कमा सकते है।
13. Loco App से
अगर आप एक अच्छे Gamer है तो आप Loco App की मदद से इसमें Live Streaming करके अच्छे पैसे कमा सकते है ।
इसमे हर तरह के Game को Live कर सकते है क्योंकि आज के समय मे Online Game का Crez दिनों दिन बढ़ता जा रहा है और इससे पैसा कमाना बहुत आसान है।
अगर आप अच्छे से Voice Over कर सकते है और आपके पास Game खेलने के लिए अच्छे Device है तो आप Loco App में Live करके अच्छे पैसे कमा सकते है।
इस App मे Reffer And Earn करने का Option भी मिलता है।
अगर आपका बहुत ज्यादा Friend है तो आप अपने दोस्तों के साथ आप Refer And Earn करके पैसे कमा सकते है,
ये App आपको Official PlayStore में मिल जाएगा आप वहां से Download कर सकते है।
14. Qureka App से
अगर पैसा तुरंत चाहिए तो आप इस App की मदद से कमा सकते है। इस App में Quiz जैसा Game देखने को मिल जाता है।
इसमे पूछे गए सवालों का जवाब देना होता है, जितने ज्यादा सवालो का जवाब देंगे, उतना ज्यादा पैसा कमा सकते है और Qureka App एक भरोसेमंद App है।
इस App को PlayStore से Download कर सकते है।
बिना पैसे लगाए गेम खेल कर पैसे कैसे कमाए
अगर आप भी पैसे कमाने वाले गेम से बिना पैसे लगाकर गेम खेल कर पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले पैसे कमाने वाला गेम को डाउनलोड कर लेना है।
डाउनलोड करने के बाद एक अकाउंट बना लेना है जब आप अकाउंट बनाएंगे उसके बाद एक रेफरल कोड का ऑप्शन मिल जाता है तो आपको रेफरल कोड बना लेना है। बनाने के बाद उसको सभी सोशल मीडिया पर शेयर करना है या फिर आप अपने किसी दोस्त या फिर रिश्तेदार के साथ शेयर कर सकते हैं।
जब आपके लिंक पर क्लिक करके वहां एप्लीकेशन को डाउनलोड करके अकाउंट बनाया जाए उसके बाद आपको फ्री में पैसे मिल जाएंगे और उस पैसे के माध्यम से आप बिना पैसे लगाए गेम खेल कर पैसे कमा सकते हैं।
मतलब आसान भाषा में कहें तो आप अपना रेफरल लिंक को दूसरों के साथ शेयर करके फ्री में गेम खेल कर पैसे कमा सकते हैं।
जिओ फोन से गेम खेल कर पैसे कैसे कमाए
वैसे देखा जाए तो अभी के समय में हर किसी के पास एंड्राइड मोबाइल फोन नहीं है तो ऐसे लोग जिनके पास जियो का फोन है तो वह अपने जिओ फोन से गेम खेल कर पैसे कमा सकते हैं।
इसके लिए सबसे पहले आपको अपने जिओ फोन के ब्राउजर को ओपन करना है और ओपन करने के बाद आपको एक वेबसाइट पर चले जाना है। जिस वेबसाइट का नाम है GameZoop है।
इस वेबसाइट में आपको हर प्रकार के गेम मिल जाएंगे जिन्हें आप अपने जिओ मोबाइल से खेल सकते हैं हालांकि जियो फोन में खेलना बहुत ही मुश्किल का काम है अगर आप इस मुश्किलों का सामना करके गेम खेल सकते हैं तो आप जियो फोन में गेम खेल कर पैसे कमा सकते हैं।
ध्यान देने यौग्य महत्वपूर्ण बातें –
- आपको Free Fire,Call Of Duty, Battleground Mobile India ये सभी Game आपको Game खेलने के लिए पैसे नही देते है बल्कि आप इस Game को खेलकर बहुत सारे तरिके से पैसे कमा सकते है।
- अगर आपको ज्यादा Game खेलने नही आता है तो आपको इन सभी Game में Reffrel करने का भी Option मिलता है आप Reffrel करके भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।
- आज के इस आर्टिकल में मैंने जितने भी Game के बारे में बताए है और आपको उनके बारे में ज्यादा जानकारी नही है तो आपको सबसे पहले इसके बारे में जानकारी ले लेना है।
- इन सभी से जीते हुए पैसे निकालने के लिए आप Payment Option की सुविधा मिलती है आप इन सभी Option से अपना पैसा Withdraw कर सकते है।
- आपको इन सभी Game में Account बनाते समय कुछ Coin देखने को मिल जाते है आप उन Coin की मदद से आप Free में Game खेलकर पैसा कमा सकते है।
FAQ – Game खेलकर पैसे कैसे कमाए से कमाई से जुड़े 6 अतिमहत्वपूर्ण सवालों के जवाब
[sc_fs_multi_faq headline-0=”h5″ question-0=”कौन सा Game खेलने से पैसा मिलता है ?” answer-0=”. अगर आप तुरंत Game खेलकर पैसा कमाना चाहते है तो आप Dream11,Mpl, Winzo जैसे Game को खेल सकते है आप इन सभी App से Game खेलकर तुरंत पैसा कमा सकते है और उस पैसे को आप अपने खाते में तुरंत Withdraw भी कर सकते है।” image-0=”” headline-1=”h5″ question-1=”बिना पैसे लगाए Game खेलकर पैसे कैसे कमाये ?” answer-1=”आप बिना पैसे लगाए Game खेलकर पैसे कमाना चाहते है तो हर Game में Reffrel करने का Option मिलता है आप Reffrel करके भी बिना पैसे लगाए हर Game को खेल सकते है और उससे अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।” image-1=”” headline-2=”h5″ question-2=”पैसे कमाने वाला Apps कौन कौन सा है ?” answer-2=”पैसे कमाने वाला Apps बहुत सारे है जैसे – Mpl, Dream11,Winzo, Loco, Rozdhan इन सभी Game से आप अच्छे पैसे कमा सकते है।” image-2=”” headline-3=”h5″ question-3=”सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाला Game कौन सा है ?” answer-3=”. सबसे ज्यादा पैसा कमानेवाला Game बहुत सारे है जैसे Free Fire,Battleground Mobile India, Call Of Duty और भी ऐसे बहुत सारे Game है जो Game बहुत ज्यादा पैसे कमाता है।” image-3=”” headline-4=”h5″ question-4=”कौन सा Game ज्यादा पैसा देता है ?” answer-4=”ज्यादा पैसे देने वाला Game भी बहुत सारे है जैसे – Mpl,Dream11,Winzo, Big Cash और भी बहुत सारे Game है तो बहुत अच्छा पैसा देता है।” image-4=”” headline-5=”h5″ question-5=”क्या Free Fire Game खेलने पैसे देता है ?” answer-5=”जी नही Free Fire आपको Game खेलने के लिए आपको पैसा नही देता है लेकिन आप Free Fire Game की मदद से बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है।” image-5=”” count=”6″ html=”true” css_class=””]