MPL से पैसे कैसे कमाए – Top 7+ तरीके [ 2023 ]

आज के समय में हर कोई online पैसा कमाना चाहता है और online पैसे कमाने के लिए नए-नए तरीके ढूंढते रहते हैं तो अगर आप भी online पैसे कमाने के तरीके ढूंढ रहे हैं तो आप सही जगह पर आए हैं।

आपने Mpl का नाम तो जरूर ही सुना होगा और बहुत लोग इनके बारे में भी नहीं जानते होंगे। बहुत सारे लोग Mpl की मदद से अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं और बहुत लोगों की मन में यह सवाल रहता है की mpl से पैसे कैसे कमाए ?

Mpl se paise kaise kamaye - Digital Madad
Mpl Se Paise Kaise Kamaye – Digital Madad

तो आज के इस आर्टिकल में मैं आप लोगों को Mpl से पैसे कमाने की तरीके बताने वाला हूं ।

तो अगर आप भी Mpl से पैसे कमाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ना।

Mpl क्या है ?

Mpl एक online gaming platform app है। इसका पूरा नाम mobile premier league है जिसे हम सब Mpl के नाम से जानते है। आप Mpl मे Game खेलकर पैसे कमा सकते हैं।

आपको Mpl App के अंदर कई प्रकार के Game मिलते हैं। आप वहां पर बहुत सारे प्रकार के Game खेल सकते हैं।

जैसे – Cricket, free fire, PUBG, Ludo, Quiz ऐसे बहुत सारे Game देखने को मिल जाते हैं जिन्हें खेलकर आप पैसा कमा सकते हैं।

और यह सभी Game online चलेगा आप offline नहीं खेल सकते हैं, क्योंकि आपके सामने आपकी ही जैसे real व्यक्ति Game खेलता है और आप दोनों में से जिनका भी score ज्यादा रहेगा वही prizpool को भी जीतेगा तो अब आपको Mpl के बारे में पता चल गया होगा।

Mpl से पैसे कैसे कमाए ?

Mpl से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपके पास टोकन का होना बहुत ही जरूरी है। आपके पास जितना ज्यादा टोकन होगा उतना ज्यादा आप Game खेल सकते हो अब आपको अपने Game को select करना है। आप जिस भी Game को खेलना चाहते हैं उसमें आपको click करना है।

उसके बाद आपका matchmaking होगा। अब आपको पैसा कमाने के लिए आपकी जितनी भी compiteter है उन सभी के score से ज्यादा score लाना है, मतलब आपको top में आना है। top में आने के बाद आप की जितनी भी compiteter है उन सभी के पैसे आपके account में add हो जाएंगे और आप ऐसे करके Mpl से पैसे कमा सकते हैं।

तो चलिए अब हम Mpl से पैसे कमाने के तरीके जान लेते हैं –

Mpl से पैसे कमाने के तरीके 

आप Mpl में बहुत सारे तरीके से पैसे कमा सकते हैं। चलिए वह तरीका कौन कौन सा है जानते हैं। –

1. Referral करके –

आप Referral करके Mpl से अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

इसमें आपको अपना Referral कोड को share करना होता है उसके बाद आपको Referral कोड से जो भी व्यक्ति अपना Account बनाता है तो आपके Account में कुछ पैसे add हो जाएंगे और अगर आपके Referral कोड को इस्तेमाल करके बहुत सारे व्यक्ति Account बनाते हैं तो इससे आप बहुत ज्यादा पैसा कमा सकते हैं।

2. Contest में join होकर –

Mpl में रोज contest होता रहता है ।

आप उस contest में join होकर Game खेल सकते हैं और अगर आपका top में rank हो जाता है तो आप बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं और यह contest हर Game में होता है ।

3. Game खेलकर –

आप Mpl में Game खेलकर पैसा कमा सकते हैं और यह तरीका Mpl में पैसे कमाने के सबसे आसान तरीका है।

आपको इसमें Game खेलकर मैच को जीतना रहता है और अगर आप अच्छे score के साथ में win करते हो तो आप पैसा कमा सकते हैं।

आपको mpl में बहुत सारे Game देखने को मिल जाते है, जिन्हें आप खेल कर पैसे कमा सकते हैं।

चलिए हम कुछ Game के बारे में जान लेते हैं जिन्हें खेल का आप पैसे कमा सकते हैं। –

4. Ludo Game खेलकर –

अगर आपका Interest Ludo Game में बहुत ज्यादा है और आप ludo Game को अच्छे से खेल लेते हो तो आप इस game को खेल कर अच्छा पैसा कमा सकते है ।

5. Carrom खेलकर –

आपने कभी ना कभी तो Carrom जरूर खेला होगा और आपको Carrom Game का Option MPL में मिलता है और अगर आप Carrom Game के king  हो तो आप Mpl में Game खेल कर पैसे कमा सकते है तो अगर आप Carrom खेल कर पैसे कमाना चाहते हो तो एक बार MPl में जरूर Try करना।

6. Cricket game से  –

आज के समय में आप Cricket का Crez तो देख ही रहे हैं और हर कोई Cricket के बारे में जानता है और अगर आप ज्यादातर Cricket के वीडियो देखते हो और Cricket के बारे में हर चीज जानते हो तो आप Mpl में Cricket cash को खेलकर अच्छे पैसे कमा सकते है ।

7. Bouble Shooter Game से –

Bouble shooter Game  बहुत ही आसान Game है, जिन्हें हर व्यक्ति खेल सकता है, क्योंकि इसमें आपको color के हिसाब से join करना होता है ।

अगर आपको Bouble shooter Game खेलना बहुत ही अच्छा लगता है तो आप Bouble shooter Game को Mpl में खेल कर अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

अगर आप फालतू की timepass के लिए भी खेलना चाहते हैं तो आपको इसलिए free का भी option देखने को मिलता है।

8. Fruit chop Game से –

Fruit chop Game भी आपको mpl में मिलता है तो अगर आप इस Game को खेल कर पैसा कमाना चाहते हो तो आप mpl में आकर इस Game को खेल सकते हो क्योंकि यह सभी Game बहुत ही आसान हैं और अगर आपको इस Game को अच्छे से खेलना आता है तो आप इस Game को खेलकर बहुत ही अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

Mpl app को download कैसे करे ?

दोस्तों, सबसे पहले मैं आप लोगों को बता दूं की MPL App आपको Playstore में नहीं मिलेगा।

तो ऐसे में बहुत सारे लोगों को Mpl App को download करने नहीं आता है।

Mpl App को download करने के लिए सबसे पहले आपके  Google crome में जाना है, उसमें आपको search करना है Mpl।

उसके बाद आपको इसके में official website में चले जाना है।

उसके बाद आप को download करने का option दिखेगा।

उसमें click करके आप Mpl App को download कर सकते हैं।

Mpl app में account कैसे बनाये ?

Mpl App में Account बनाना बहुत ही आसान है –

Step 1. सबसे पहले आपको Mpl App को open करना है। open करने के बाद आपको ऐसा interface देखने को मिलेगा। अब आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है।

Note :- अगर आप अपने Account को मोबाइल नंबर से बना रहे हैं तो आपको सिर्फ 10 token ही मिलेगा तो अगर आपको 20 token चाहिए तो आप Referral कोड का इस्तेमाल कर सकते हैं ।

Step2. उसके बाद आपके नंबर में एक otp आएगा। otp automatic verify कर लेगा उसके बाद आपका mpl Account बन जाएगा ।

Mpl में Game कैसे खेलते है ?

Mpl में Game खेलने के लिए सबसे पहले आपको Mpl App को open करना है।

उसके बाद आपको बहुत सारे Game देखने को मिल जाते हैं। आप जिस भी Game को खेलना चाहते हैं उसमें आपको click कर देना है।

अगर आप उस Game को practice करना चाहते हैं तो free वाले option में click करके practice कर सकते हैं।

उसके बाद उस Game में आप train हो जाते है तो आप पैसे लगाकर Game खेल सकते हैं उसके बाद आप में जीत जाते हैं तो आपको पैसे मिलेंगे अगर आप हार जाते हैं तो आपका पैसा भी चला जाएगा।

तो इस बात का जरूर ध्यान रखना है कि जब तक आप उस Game को नहीं खेल सकते तब तक आप को उस Game को practice करना है ।

अगर आप सही ढंग से practice कर लेते हो उसके बाद आप पैसे लगाकर खेल सकते हैं।

ध्यान देने योग्य महत्वपूर्ण बातें –

  1. Mpl app में अपना Account बनाते समय आपके फोन में जो नंबर लगा रहता है उसी नंबर से अपना Account बनाएं। क्योंकि उसमें एक otp आता है और otp को verify करना होता है।
  2. आपको Mpl App को download करने के लिए इनके official website में चले जाना है। अगर आप कोई fraud website में जाकर इस App को download करते हैं तो इसमें froud होने का चांस बना रहता है।
  3. आपको Game में पैसे लगाने के पहले आपको जरूर practice करना है। अगर आपका practice सही ढंग से हो जाए तभी आप इस Game में पैसे लगाकर Game खेल सकते है
  4. Mpl में Game खेलने के लिए आपके Account में token का होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है तभी आप इसमें Game खेल सकते हैं। इसमें आपको free का भी option देखने को मिलता है लेकिन उसमें खेलने से आपको पैसा नहीं मिलेगा ।
  5. अगर आप Game को बार-बार हार रहे हो किसी एक व्यक्ति के साथ खेलकर तो ऐसा आप कभी मत करना आपको एक ही व्यक्ति के साथ Game नहीं खेलना है आपको बार-बार new matchmaking करना है इससे मैच हारने का डर नहीं रहता है।
  6. आपको Mpl में बहुत सारे Game देखने को मिल जाते हैं जिनको आप खेल कर पैसे कमा सकते हैं। इसमें आपको एक ही प्रकार के Game देखने को नहीं मिलते इसमें आपको बहुत प्रकार के Game देखने को मिल जाते हैं यह चीज बहुत ही ज्यादा अच्छा है।

इन्हें भी पढ़े –

  1. फ्री में पैसे कैसे कमाए
  2. इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए
  3. लूडो से पैसे कैसे कमाए
  4. गेम से पैसे कैसे कमाए
  5. मोबाइल से पैसे कैसे कमाए
  6. गूगल से पैसे कैसे कमाए
  7. टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए
  8. अमेजॉन से पैसे कैसे कमाए
  9. फेसबुक से पैसे कैसे कमाए
  10. मीशो ऐप से पैसे कैसे कमाए
  11. यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए
  12. ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए
  13. व्हाट्सएप से पैसे कैसे कमाए

FAQ – MPL से कमाई से जुड़े 6 अतिमहत्वपूर्ण सवालों के जवाब

Q1. Mpl app से पैसे कैसे कमाये जाते है ?

Ans. Mpl app से पैसे कमाने के लिए इसमें आपको Game खेलना होता है और आपको आपकी compititer से ज्यादा score लाना होता है ज्यादा score लाने के बाद जब आप मैच जीत जाते हो उसके बाद Mpl से पैसे कमा सकते हैं।

Q2. Mpl से कितने रुपए सकते हैं ?

Ans. देखिए Mpl से पैसे कमाने के लिए कोई सीमा नहीं है आपकी Game खेलने के ऊपर निर्भर है अगर आप दिनभर Game खेल रहे हो और हर मैच को जीत रहे हो तो इसमें आप बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते हो यह आपके पैसे लगाने के ऊपर निर्भर रहता है।

Q3. क्या ludo Game से पैसे कमाये जा सकते है ?

Ans. जी हां आपको Mpl में ludo Game भी देखने को मिलता है अगर आप ludo Game को अच्छे से खेल लेते हो तो आप Mpl में ludo Game को खेल कर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

Q4. Mpl कैसे खेले ? 

Ans. Mpl मैं Game खेलने के लिए आपको सबसे पहले उस Game को select करना है जिस Game को आप खेलना चाहते हैं। उसके बाद अगर आप practice करना चाहते हैं तो free वाले option में click करके आप practice कर सकते हैं और अगर आपको पैसे लगाकर Game खेलना है तो आपको पैसे वाले oltion में click करके आप Mpl में Game खेल सकते हैं।

Q5. जिओ फोन में Mpl Game कैसे खेले ?

Ans. देखिए सबसे पहले आप जियो के फोन Mpl Game को नहीं चला सकते है। बहुत सारे लोगों के मन में रहता है कि क्या हम जियो फोन में Mpl Game को चला सकते हैं तो मैं बता दूं कि आप जियो फोन में Mpl Game को नहीं चला सकते हैं।

Q6. Mpl token क्या होता है ?

Ans. देखिए अगर आपको Mpl में पैसे लगाकर Game खेलना है तो आपको token कर रहना बहुत ही ज्यादा जरूरी है बिना token कि आप Mpl में पैसे लगाकर Game नहीं खेल सकते हैं।

Written by

तो दोस्तों, अगर आपको MPL से पैसे कैसे कमाए से Related और कोई भी जानकारी चाहिए तो नीचे Comment में जरुर पूछें या नीचे Click कर ऐसे ही Posts पढ़ना न भूलें ...!

Earning Tips in Hindi

Comments

Comment...!!

Leave a Comment