नमस्कार दोस्तों, स्वागत है हमारे एक और शानदार आर्टिकल पर आज के इस आर्टिकल में हम आपको MPL गेम से पैसे कमाने के तरीके के बारे में बताएंगे। अगर आप भी इंटरनेट से पैसे कमाने वाले गेम की तलाश कर रहे हैं तो आप MPL गेम से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
वैसे अगर आप MPL गेम को पैसे कमाने के उद्देश्य से डाउनलोड किए हैं तो आपने बिल्कुल सही किया है क्योंकि इंटरनेट से पैसे कमाने के लिए यह बेहतरीन गेमिंग एप है।
MPL गेम से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले पैसे ऐड करने होते हैं लेकिन हम आपको MPL एप से फ्री में पैसे कमाने के तरीके के बारे में बताएंगे क्योंकि ज्यादातर लोग गेम खेलने के लिए पैसे इन्वेस्ट करते हैं
लेकिन फ्री में गेम खेल कर पैसे कमाने के लिए कुछ ही लोगों को पता है तो अगर आप इस आर्टिकल को अच्छे से पढ़ते हैं तो हम यकीन के साथ कह सकते हैं कि आप भी फ्री में MPL गेम पैसे कमा सकते हैं।
मोबाइल एक ऐसा यंत्र है जिनमें हर प्रकार के काम को किया जा सकता है और उन सभी काम को करने के लिए हर प्रकार के प्लेटफार्म की सुविधा है लेकिन मोबाइल से पैसे कमाना हर कोई नहीं जानता है और जो लोग जानते हैं वह अपने मोबाइल से पैसे कमाने के लिए कोई काम करते हैं।
तो अगर आप अपने मोबाइल से पैसे कमाने के तरीके ढूंढ रहे हैं तो MPL गेम में से गेम खेल कर पैसे कमा सकते हैं। तो इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको MPL गेम क्या है, MPL गेम डाउनलोड कैसे करें, MPL गेम में अकाउंट कैसे बनाएं और पैसे को कैसे निकालें इसके बारे में हम जानकारी देने वाले हैं
तो अगर आपको भी MPL से पैसे कमाना है तो इस आर्टिकल को अच्छे से पढ़ें जिससे आप भी आसानी से MPL गेम से पैसे कमा सकते हैं।
Mpl Game क्या है ?
MPL गेम एप मोबाइल एप्लीकेशन है जिसमें गेम खेल कर पैसे कमा सकते हैं और MPL गेम में पैसे कमाने के लिए हर प्रकार के गेम मिल जाते हैं। लोग अपने अनुसार गेम को सेलेक्ट करके खेल सकते हैं।
ऐसे लोग जिनको फेंटेसी गेम में इंटरेस्ट है तो वह भी फेंटेसी स्पोर्ट्स ऐसे गेम पर पैसे लगाकर पैसे कमा सकते हैं जिन लोगों को dream11 के बारे में पता है तो उनमें से अधिकांश लोगों को MPL गेम के बारे में पता ही होगा क्योंकि MPL गेम से पैसे कमाने के लिए टूर्नामेंट में पार्टिसिपेट करना होता है और पार्टिसिपेट करने के बाद उसे जितना होता है।
और जीतने के बाद MPL गेम से पैसे कमा सकते हैं। जिन लोगों को ज्यादा गेम में लगाव है तो वह पार्ट टाइम MPL से गेम खेल कर पैसे कमा सकते हैं।
MPL गेम में लाइव क्रिकेट टूर्नामेंट पर भी टीम बना सकते हैं और टीम बनाने के बाद फर्स्ट रैंक लाकर MPL से पैसे कमा सकते हैं। MPL गेम एक सुरक्षित एप्लीकेशन है इसे आप बिना कोई परेशानी के अपने फोन में इस्तेमाल कर सकते हैं।
Mpl से पैसे कमाने के तरीके
आप Mpl में बहुत सारे तरीके से पैसे कमा सकते हैं। चलिए वह तरीका कौन कौन सा है जानते हैं। –
1. रेफेर करके
अगर आपके पहचान में बहुत सारे दोस्त हैं तो आप MPL के जरिए अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं। MPL से पैसे कमाने के लिए हमारा पहला तरीका है रेफर करके। जी हां दोस्तों आपने सही पड़ा आप अपने रेफरल कोड को अपने दोस्तों के साथ शेयर करके पैसे कमा सकते हैं।
MPL पर रेफरल कोड से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको अकाउंट बनाना है और अकाउंट बनाते ही आपको एक रेफरल कोड मिल जाएगा। उस कोड को आपको अपने दोस्तों के साथ शेयर करना है।
कोड को शेयर करने के लिए आप सोशल मीडिया का यूज कर सकते हैं जैसे इंस्टाग्राम, फेसबुक, टि्वटर, व्हाट्सएप, यूट्यूब इन सभी प्लेटफार्म पर आप आसानी से रेफर कर सकते हैं।
फिर जब आपके रिफेरल लिंक पर क्लिक करके जो भी MPL ऐप को डाउनलोड करता है और डाउनलोड करने के बाद अकाउंट बनाने के सभी प्रोसेस को पूरा करता है उसके बाद सक्सेसफुली आपके MPL अकाउंट में पैसे क्रेडिट हो जाएंगे।
इस तरीके से आप जितना ज्यादा लोगों को अपना रेफरल लिंक शेयर करेंगे उतना ज्यादा पैसे कमा सकते हैं। MPL गेम से पैसे कमाने का यह बेस्ट तरीका है क्योंकि इसमें आपको पैसे लगाने नहीं पड़ेंगे और ना ही गेम खेलना पड़ेगा तो आप बिना पैसे लगाए MPL से फ्री में पैसे कमा सकते हैं।
जितने भी लोग आपके रेफरल लिंक पर क्लिक करके ऐप को डाउनलोड करके अकाउंट बनाएंगे तो जो पैसे आपके MPL अकाउंट में पैसे ऐड होंगे उनको आप ऑनलाइन पेमेंट मेथड के जरिए अपने खाते में पैसे को ट्रांसफर कर सकते हैं।
और पैसे को ट्रांसफर करने के लिए कुछ एक्स्ट्रा चार्ज देना पड़ता है जो कि बहुत कम होता है तो इस तरीके से आप MPL गेम से रेफर करके पैसे कमा सकते हैं।
2. कॉन्टेस्ट में जॉइन होकर
अगर आप कुछ ही समय में MPL गेम से पैसे कमाना चाहते हैं तो आप कांटेक्ट में ज्वाइन हो सकते हैं कॉन्टेस्ट में ज्वाइन होने के लिए सबसे पहले आपको एंट्री फीस देना पड़ता है और एंट्री फीस देने के बाद आपको अच्छा गेम प्ले करके फर्स्ट रैंक लाना होता है।
फिर फर्स्ट रैंक लाने के बाद आप टूर्नामेंट का प्राइस फूल जीतकर अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं। MPL में जितने भी कांटेक्ट होते हैं उन सभी के प्राइस फूल अलग-अलग होते हैं आप एंट्री फीस के अनुसार कांटेक्ट में ज्वाइन होकर पार्टिसिपेट कर सकते हैं।
ऐसा नहीं है कि आप जो कॉन्टेस्ट में पार्टिसिपेट कर रहे हैं उसे जितना आसान है क्योंकि हजारों लाखों लोग कॉन्टेस्ट में पार्टिसिपेट करते हैं तो अगर आपके गेम के लिए बहुत ही अच्छा है तो आप MPL पर कॉन्टेस्ट में ज्वाइन होकर अच्छा खासा कमाई कर सकते हैं।
3. गेम खेलकर
अगर आप तुरंत पैसे कमाना चाहते हैं तो MPL पर गेम खेल कर पैसे कमा सकते हैं। MPL से पैसे कमाने का यहां बेस्ट तरीका है क्योंकि इस गेमिंग एप को गेम खेलने के लिए ही बनाया गया है तो जिनको गेमिंग में इंटरेस्ट है तो वह MPL पर गेम खेल सकते हैं।
अगर आपको MPL में जितने भी गेम है उसके बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं है तो आप सबसे पहले फ्री वाले ऑप्शन पर क्लिक करके फ्री में गेम खेल सकते हैं। फिर जब आप MPL में जितने भी गेम है उन सभी में ट्रेन हो जाएंगे उसके बाद आप भी MPL पर गेम खेल कर पैसे कमा सकते हैं।
MPL में गेम खेलने के लिए अलग-अलग के केटेगरी मिल जाते हैं आप अपने जानकारी के अनुसार कैटेगरी को सेलेक्ट कर सकते हैं। अगर आपको स्पोर्ट्स में इंटरेस्ट है या फिर क्विज में इंटरेस्ट है तो इन सभी के लिए अलग-अलग कैटेगरी की सुविधा है
तो आप उनके केटेगरी के अनुसार ही गेम को सेलेक्ट कर सकते हैं क्योंकि इससे आपको गेम खेलने में आसानी होगी इस तरीके से आप भी MPL पर गेम खेल कर पैसे कमा सकते हैं।
चलिए हम कुछ Game के बारे में जान लेते हैं जिन्हें खेल का आप पैसे कमा सकते हैं। –
4. लूडो गेम खेल कर
आजकल लूडो गेम काफी ट्रेंड पर चल रहा है क्योंकि इस गेम को खेलना अभी हद से ज्यादा सरल है तो अगर आप भी जुड़े से पैसे कमाना चाहते हैं तो MPL एप पर लूडो गेम भी उपलब्ध है जिन्हें आप खेल कर पैसे कमा सकते हैं।
लेकिन हम बता दें कि MPL पर लूडो गेम खेलने के लिए 6 लोगों की आवश्यकता होती है। या फिर आप 4 लोगों वाले भी लूडो गेम खेल सकते हैं और जितनी भी आपके सामने और भी लोग खेलने वाले हैं उनको भी ध्यान में रखकर खेलना है
क्योंकि सामने वाला भी अच्छा खासा ट्रेनर वाला ही होगा तो अगर आपको लूडो गेम से पैसे कमाना है तो उन सभी से आगे जितना होगा जीतने के बाद ही आप MPL पर लूडो गेम खेल कर पैसे कमा सकते हैं।
MPL पर लूडो गेम खेलने के लिए सबसे पहले आपको एंट्री फीस देना है एंट्री फीस देने के बाद अपना गेम प्ले शुरू कर सकते हैं। ध्यान रहे जब आप अपना गेम प्ले शुरू करें तो आपके पास अच्छा खासा नेटवर्क होना चाहिए क्योंकि कभी-कभी नेट स्लो हो जाने के कारण गेम प्ले रुक जाता है जिससे आपका पैसा भी बर्बाद हो सकता है।
इसीलिए आपको गेम प्ले शुरू करने से पहले अच्छा खासा नेटवर्क पर चले जाना है। इस तरीके से आप अपना अच्छा गेम फ्री का प्रदर्शन करके MPL पर लूडो गेम खेल कर पैसे कमा सकते हैं।
5. Carrom खेलकर
आपने कभी ना कभी तो Carrom जरूर खेला होगा और आपको Carrom Game का Option MPL में मिलता है और अगर आप Carrom Game के king हो तो आप Mpl में Game खेल कर पैसे कमा सकते है तो अगर आप Carrom खेल कर पैसे कमाना चाहते हो तो एक बार MPl में जरूर Try करना।
6. क्रिकेट खेलकर
वैसे तो इंटरनेट से पैसे कमाने के लिए आपको बहुत सारे एप्लीकेशन मिल जाएंगे लेकिन अभी बात हो रही है MPL की तो आप MPL पर क्रिकेट से पैसे कमा सकते हैं।
वैसे तो क्रिकेट के हर नियम के बारे में ज्यादातर लोगों को पता ही होगा तो अगर आपको भी क्रिकेट के बारे में हर एक नॉलेज है तो MPL पर क्रिकेट गेम खेल सकते हैं।
अगर आप एंपियर पर क्रिकेट गेम खेलना चाहते हैं तो आपको एक भी मिल जाएगा जिसका नाम है क्रिकेट कैश इस गेम को सेलेक्ट करके आप MPL से क्रिकेट गेम खेल कर पैसे कमा सकते हैं।
7. Bouble Shooter Game खेलकर
Bouble shooter Game बहुत ही आसान Game है, जिन्हें हर व्यक्ति खेल सकता है, क्योंकि इसमें आपको color के हिसाब से join करना होता है ।
अगर आपको Bouble shooter Game खेलना बहुत ही अच्छा लगता है तो आप Bouble shooter Game को Mpl में खेल कर अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
अगर आप फालतू की timepass के लिए भी खेलना चाहते हैं तो आपको इसलिए free का भी option देखने को मिलता है।
8. Fruit chop Game खेलकर
Fruit chop Game भी आपको mpl में मिलता है तो अगर आप इस Game को खेल कर पैसा कमाना चाहते हो तो आप mpl में आकर इस Game को खेल सकते हो क्योंकि यह सभी Game बहुत ही आसान हैं और अगर आपको इस Game को अच्छे से खेलना आता है तो आप इस Game को खेलकर बहुत ही अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
MPL से फ्री में पैसे कैसे कमाए
अधिकतर लोगों के पास गेम खेलने के लिए पैसे नहीं होते हैं तो अगर आपके पास भी MPL पर गेम भेजने के लिए पैसे नहीं है तो आप फ्री में MPL से गेम खेल कर पैसे कमा सकते हैं।
इसके लिए आपको सबसे पहले MPL के रेफरल कोड को कॉपी करना है और वह रेफरल कोड आपका ही होना चाहिए जब आप MPL पर अकाउंट बनाए होंगे उतने समय आपको रेफरल कोड दिखाई दिए होंगे और अगर आप कोड को भूल गए हैं तो अपने MPL एप पर जाकर रेफरल कोड को देख सकते हैं।
फिर आपको अपने रिफेरल लिंक को शेयर कर देना है। फिर शेयर करने के बाद जितने भी लोग आपके लिए उनके ऊपर क्लिक करके अकाउंट बनाएंगे उसके अनुसार आपके MPL अकाउंट के वॉलेट पर पैसे ट्रांसफर हो जाएंगे। उसके बाद आप उस पैसे से MPL ऐप पर फ्री में गेम खेल कर पैसे कमा सकते हैं।
क्या MPL से पैसे कमा सकते हैं ?
अगर आप MPL एप को अपने फोन में पैसे कमाने के उद्देश्य से डाउनलोड किए हैं तो हम बता दें कि MPL ऐप पर सच में पैसे कमा सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे MPL एप पर पैसे कमाने के लिए इसके सभी नियम और शर्त का पालन करना है
और MPL एप से पैसे कमाने के लिए आपको बहुत सारे तरीके मिल जाते हैं जैसे MPL पर गेम खेल कर पैसे कमा सकते हैं। अपने दोस्तों के साथ रेफर करके पैसे कमा सकते हैं या फिर आप अपने MPL के गेम प्ले को सोशल मीडिया में अपलोड करके भी पैसे कमा सकते हैं।
इस तरीके से आप MPL एप से पैसे कमा सकते हैं।
MPL पर सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाला गेम का नाम
वैसे तो MPL ऐप पर सभी गेम को खेल कर अच्छा खासा कमाई कर सकते हैं लेकिन अगर आप भी MPL एप पर सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाला गेम के बारे में जानना चाहते हैं तो नीचे दिए गए कुछ गेम है जिनमें आप सबसे ज्यादा पैसा कमा सकते हैं।
- MPL में क्रिकेट गेम से ज्यादा पैसे कमाए – क्रिकेट एक ऐसा गेम है जिस गेम को खेल कर MPL के सबसे ज्यादा पैसा कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको फर्स्ट रैंक लाना होता है तभी आप एंपियर पर क्रिकेट गेम से सबसे ज्यादा पैसा कमा सकते हैं।
- MPL में कैरम गेम खेल के सबसे ज्यादा पैसे कमाए – MPL में कैरम गेम से सबसे ज्यादा पैसे मिलते हैं जी हां आपने बिल्कुल सही पढ़ा। अगर आप MPL में कैरम गेम को खेलते हैं तो इस गेम से इससे भी अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं।
- लूडो गेम खेल कर MPL से सबसे ज्यादा पैसे कमाए – लूडो एक प्रकार का गेम है जिसमें आपको अच्छा खासा पैसा मिल जाता है क्योंकि जब MPL पर लूडो गेम खेलते हैं तो 4 लोग या फिर 6 लोगों का टीम बनता है तो जो भी कुछ गेम को जीतेगा तो उन सभी के पैसे 1 लोगों को मिलेगा। इस तरीके से लूडो गेम खेल कर भी MPL से सबसे ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।
Mpl app को download कैसे करे ?
- Mpl App को download करने के लिए सबसे पहले आपके Google crome में जाना है, उसमें आपको search करना है Mpl।
- उसके बाद आपको इसके में official website में चले जाना है।
- उसके बाद आप को download करने का option दिखेगा।
- उसमें click करके आप Mpl App को download कर सकते हैं।
Mpl app में account कैसे बनाये ?
Mpl App में Account बनाना बहुत ही आसान है –
Step 1. सबसे पहले आपको Mpl App को open करना है। open करने के बाद आपको ऐसा interface देखने को मिलेगा। अब आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है।
Note :- अगर आप अपने Account को मोबाइल नंबर से बना रहे हैं तो आपको सिर्फ 10 token ही मिलेगा तो अगर आपको 20 token चाहिए तो आप Referral कोड का इस्तेमाल कर सकते हैं ।
Step2. उसके बाद आपके नंबर में एक otp आएगा। otp automatic verify कर लेगा उसके बाद आपका mpl Account बन जाएगा ।
Mpl में Game कैसे खेलते है ?
Mpl में Game खेलने के लिए सबसे पहले आपको Mpl App को open करना है।
उसके बाद आपको बहुत सारे Game देखने को मिल जाते हैं। आप जिस भी Game को खेलना चाहते हैं उसमें आपको click कर देना है।
अगर आप उस Game को practice करना चाहते हैं तो free वाले option में click करके practice कर सकते हैं।
उसके बाद उस Game में आप train हो जाते है तो आप पैसे लगाकर Game खेल सकते हैं उसके बाद आप में जीत जाते हैं तो आपको पैसे मिलेंगे अगर आप हार जाते हैं तो आपका पैसा भी चला जाएगा।
तो इस बात का जरूर ध्यान रखना है कि जब तक आप उस Game को नहीं खेल सकते तब तक आप को उस Game को practice करना है ।
अगर आप सही ढंग से practice कर लेते हो उसके बाद आप पैसे लगाकर खेल सकते हैं।
MPL से पैसे कैसे निकाले
ज्यादातर लोग MPL पर गेम खेल कर जो पैसे जीत जाते हैं लेकिन पैसे को किस तरीके से निकालते हैं इसके बारे में पता नहीं होता है तो चलिए आज ही MPL से पैसे किस तरीके से निकाल सकते हैं इसके बारे में जानकारी प्राप्त करते है।
- MPL से पैसे निकालने के लिए सबसे पहले आपको एप्लीकेशन को ओपन करना है।
- जैसे ही ओपन करेंगे फिर आपको माय वॉलेट के ऑप्शन पर चले जाना है।
- अब आपके सामने आपके MPL वॉलेट पर जितने भी पैसे होंगे वह सब शो हो जाएंगे।
- आपको सामान के नीचे एक Withdraw का ऑप्शन भी मिलेगा उस Withdraw के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपको MPL ऐप के माध्यम से जितने भी पैसे निकालना चाहते हैं उतने अमाउंट को डालना है।
- अमाउंट डालने के बाद विथड्र पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आपके बैंक खाते पर पैसे ट्रांसफर हो जाएंगे हालांकि पैसे को बैंक खाते में ट्रांसफर होने में 24 घंटे का समय भी लग सकता है या फिर उससे पहले भी आ सकता है।
फ्री में एमपीएल गेम से पैसे कैसे कमाए
आजकल हर कोई इंटरनेट से फ्री में पैसे कमाना चाहते हैं इसी वजह से लोग इंटरनेट पर तरह-तरह के पैसे कमाने के तरीके ढूंढते रहते हैं इनमें से एक एमपीएल भी है तो अगर आपको पर गेम में दिलचस्पी है तो इससे आप बिल्कुल फ्री में भी पैसे कमा सकते हैं।
जिसके लिए सबसे पहले आपको पर एप्लीकेशन को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करना है जब आप डाउनलोड कर लेंगे फिर अपने मोबाइल नंबर से अकाउंट बना लेना है। जब आप पर में अकाउंट बनाएंगे तो अकाउंट बनाते समय आपको कुछ रिवॉर्ड मिल जाते हैं और उसे रिवॉर्ड के माध्यम से आप एमपीएल में बिल्कुल फ्री गेम खेल कर पैसे कमा सकते हैं।
उसी के साथ ही इसमें आपको फ्री में गेम खेलना है तो अपने दोस्तों के साथ रेफरल लिंक को शेयर कर सकते हैं जिससे आपको अच्छा खासा कमीशन मिलेगा और उसे कमीशन से आप बिल्कुल फ्री में गेम खेल कर पैसे कमा सकते हैं।
एमपीएल में ज्यादा पैसे कैसे कमाए
पर में ज्यादा पैसे कमाने के लिए आपको बहुत सारे तरीके मिल जाते हैं जिनमें से पहले तरीका गेम खेल कर जी हां दोस्तों एंपियर में आपको अनगिनत गेम देखने को मिल जाते हैं जिन गेम को खेल कर आप अच्छे खासे ज्यादा पैसे कमा सकते हैं और अगर आपको पर में गेम खेलने नहीं आता है।
लेकिन ज्यादा पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपना रेफरल लिंक शेयर करना होगा जिससे आप कम समय में ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।
एमपीएल से कितना पैसा कमा सकते हैं
एमपीएल गेम से महीने के ₹5000 से लेकर ₹12000 तक आसानी से कमा सकते हैं और जिन लोगों को पर में गेम खेलना अच्छा खासा आ जाता है तो वह पर से महीने के 20000 से लेकर ₹30000 तक की कमाई कर सकते हैं।
एमपीएल में गेम कैसे जीते
जितने भी लोग पर गेम को पैसे कमाने के उद्देश्य से डाउनलोड किए हुए होते हैं उनका सबसे असफल कम गेम जितना ही है तो जितने भी लोग पर गेम को डाउनलोड करते हैं तो वह पल में गेम ज्यादातर जीत नहीं पाते हैं तो उन लोगों की सबसे बड़ी गलती यह होती है कि वहां प्रेक्टिस नहीं करते हैं।
जी हां दोस्तों एमपीएल में आपको फ्री में प्रेक्टिस करने के लिए गेम मिल जाते हैं जिनको आपको खेलना होगा आपको बार-बार इस गेम को खेल कर प्रेक्टिस करना है फिर जब आप अच्छे से गेम में ट्रेनिंग कर लेंगे उसके बाद आप भी पर में हर गेम को जीत सकते हैं क्योंकि इससे आपको अच्छा खासा एक्सपीरियंस के बारे में पता चल जाएगा।
क्या हम एमपीएल गेम से पैसे कमा सकते हैं ?
ऐसे बहुत से लोग हैं जो इंटरनेट पर पैसे कमाने की तरह-तरह तरीके के बारे में जानकारी प्राप्त कर रहे होते हैं तो उनका प्रमुख सवाल यह होता है कि क्या हम कमीशन गेम से पैसे कमा पाएंगे तो हमारा आंसर होगा जी हां आप सच में एमपीएल गेम से पैसे कमा सकते हैं।
एमपीएल गेम रियल है या फेक
एमपीएल गेम एक बेहद पॉपुलर गेम है जो की बिल्कुल रियल गेम है। लेकिन ध्यान रहे अगर आप इसकी ऑफिशल वेबसाइट से डाउनलोड करेंगे तभी आपको रियल पैसे मिलेंगे नहीं तो अगर आप किसी और लिंक पर क्लिक करके अंपायर गेम को डाउनलोड करेंगे तो इससे आपके साथ फ्रॉड भी हो सकता है।
ध्यान देने योग्य महत्वपूर्ण बातें –
- Mpl app में अपना Account बनाते समय आपके फोन में जो नंबर लगा रहता है उसी नंबर से अपना Account बनाएं। क्योंकि उसमें एक otp आता है और otp को verify करना होता है।
- आपको Mpl App को download करने के लिए इनके official website में चले जाना है। अगर आप कोई fraud website में जाकर इस App को download करते हैं तो इसमें froud होने का चांस बना रहता है।
- आपको Game में पैसे लगाने के पहले आपको जरूर practice करना है। अगर आपका practice सही ढंग से हो जाए तभी आप इस Game में पैसे लगाकर Game खेल सकते है।
- Mpl में Game खेलने के लिए आपके Account में token का होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है तभी आप इसमें Game खेल सकते हैं। इसमें आपको free का भी option देखने को मिलता है लेकिन उसमें खेलने से आपको पैसा नहीं मिलेगा ।
- अगर आप Game को बार-बार हार रहे हो किसी एक व्यक्ति के साथ खेलकर तो ऐसा आप कभी मत करना आपको एक ही व्यक्ति के साथ Game नहीं खेलना है आपको बार-बार new matchmaking करना है इससे मैच हारने का डर नहीं रहता है।
- आपको Mpl में बहुत सारे Game देखने को मिल जाते हैं जिनको आप खेल कर पैसे कमा सकते हैं। इसमें आपको एक ही प्रकार के Game देखने को नहीं मिलते इसमें आपको बहुत प्रकार के Game देखने को मिल जाते हैं यह चीज बहुत ही ज्यादा अच्छा है।
FAQ – MPL से कमाई से जुड़े 6 अतिमहत्वपूर्ण सवालों के जवाब
Mpl app से पैसे कैसे कमाये जाते है ?
Mpl app से पैसे कमाने के लिए इसमें आपको Game खेलना होता है और आपको आपकी compititer से ज्यादा score लाना होता है ज्यादा score लाने के बाद जब आप मैच जीत जाते हो उसके बाद Mpl से पैसे कमा सकते हैं।
Mpl से कितने रुपए सकते हैं ?
देखिए Mpl से पैसे कमाने के लिए कोई सीमा नहीं है आपकी Game खेलने के ऊपर निर्भर है अगर आप दिनभर Game खेल रहे हो और हर मैच को जीत रहे हो तो इसमें आप बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते हो यह आपके पैसे लगाने के ऊपर निर्भर रहता है।
क्या ludo Game से पैसे कमाये जा सकते है ?
जी हां आपको Mpl में ludo Game भी देखने को मिलता है अगर आप ludo Game को अच्छे से खेल लेते हो तो आप Mpl में ludo Game को खेल कर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
Mpl कैसे खेले ?
Mpl Game खेलने के लिए आपको सबसे पहले उस Game को select करना है जिस Game को आप खेलना चाहते हैं। उसके बाद अगर आप practice करना चाहते हैं तो free वाले option में click करके आप practice कर सकते हैं और अगर आपको पैसे लगाकर Game खेलना है तो आपको पैसे वाले oltion में click करके आप Mpl में Game खेल सकते हैं।
जिओ फोन में Mpl Game कैसे खेले ?
देखिए सबसे पहले आप जियो के फोन Mpl Game को नहीं चला सकते है। बहुत सारे लोगों के मन में रहता है कि क्या हम जियो फोन में Mpl Game को चला सकते हैं तो मैं बता दूं कि आप जियो फोन में Mpl Game को नहीं चला सकते हैं।
Mpl token क्या होता है ?
देखिए अगर आपको Mpl में पैसे लगाकर Game खेलना है तो आपको token कर रहना बहुत ही ज्यादा जरूरी है बिना token कि आप Mpl में पैसे लगाकर Game नहीं खेल सकते हैं।