फ्री में पैसे कैसे कमाएं – आसान 25+ तरीके [ 2023 ]
हेलो दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में हम Free में पैसे कमाने के तरीके के बारे में जानने वाले हैं।
यह आर्टिकल उन लोगों के लिए ज्यादा Important हो जाता है, जिनके पास Invest करने के लिए पैसे नहीं है।
अगर आप भी फ्री में पैसे कमाने के तरीके ढूंढ रहे हैं तो आपने सही पोस्ट पर Click किया है। इस पोस्ट के माध्यम से आपको वह सभी तरीके मिल जाएंगे, जिन तरीके से महीने में हजारों लाखों रुपए तक कमा सकते हैं।
हमने इस आर्टिकल में जितने भी तरीके बताए हैं, उन सभी तरीकों में हर कोई अपने काम को अपने हिसाब से Select करके काम कर सकते हैं।
जैसा कि हर किसी के पास एक समान टैलेंट नहीं होता है। हर किसी का अपना अपना टैलेंट होता है और आप भी अपने टैलेंट को Select कर सकते हैं।
इंटरनेट के आ जाने से ना जाने कितने लोग महीने के अच्छे खासे पैसे कमा रहे हैं तो अगर आप भी इंटरनेट से जुड़े हुए हैं और इंटरनेट के जरिए पैसे कमाना चाहते हैं तो आप भी आसानी से कमा सकते हैं क्योंकि इंटरनेट एक ऐसा Platform है जो हर किसी को आगे बढ़ने का मौका देता है।
अगर आपके पास कोई अच्छा सा टैलेंट है तो उस टैलेंट के बदौलत आप बेहतरीन पैसे कमा सकते हैं।
ऐसे लोग जिनके पास काम करने के लिए ज्यादा Time नहीं है या फिर Part Time काम करना चाहतें है तो वह लोग भी काम कर सकते हैं क्योंकि इसमें Time का कोई Boundadation नहीं रहता है।
ऐसे में हर कोई अपने हिसाब से Time निकाल कर अपना काम कर सकते हैं।
अगर आप Student हैं, Part Time Job वाले हैं या फिर आप एक House Wife हैं, जितने भी तरीके हमने बताए हैं, उन सभी तरीकों से हर कोई काम करके पैसे कमा सकते हैं।
फ्री में पैसे कमाने के तरीके
1. Youtube से
अगर आप फ्री में पैसा कमाना चाहते हैं तो Youtube के माध्यम से अच्छा खासा कमाई कर सकते हैं और आजकल Youtube Shorts से कमाई भी बहुत ज्यादा Trend कर रहा हैं, क्योंकि अभी Youtube Shorts भी बहुत ज्यादा Viral हो रहे हैं।
इस काम को करने के लिए आपके पास Internet का सुविधा होना बहुत जरूरी है क्योंकि Youtube से कमाई करना पैसे कमाने का ऑनलाइन तरीका है जो केवल Internet पर ही संभव है ।
आपके पास Youtube से पैसे कमाने के लिए कोई Skill होना बहुत जरूरी है। तभी आप उस काम को अच्छे से करके आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
2. Instagram से
फ्री में कमाने के लिए आपके लिए Instagram सबसे अच्छा रहेगा क्योंकि इसमें आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं होती है।
बस आपका Acting Skill अच्छा रहना चाहिए और अपने प्रोफाइल को सही ढंग से रखना हैं।
आप जिस Category में अपना Content बना रहे हो, उसी से Related Content आपको अपने Instagram Account में Upload करते रहना है।
3. Facebook से
Facebook में काम करने के लिए आपको अपने Facebook Account में एक Facebook Page बना लेना है।
उसके बाद अपने Facebook Page में अपना Content Upload करना है।
फिर आप अपने Facebook से Promotion करके या फिर Monetization करके पैसे कमा सकते है।
4. Game खेलकर
अगर आप दिन भर Game खेलते रहते हैं तो आप Game खेलकर भी फ्री में पैसे कमा सकते हैं, क्योंकि आज के समय में Youtube, Facebook इन सभी जगह Game का Live Stream होता है, और बहुत सारे लोग उन सभी के Stream Video को देखते हैं और मनोरंजन करते हैं।
अगर आप भी Game खेलते हैं तो आप अपने Gameplay को इन सभी Platform में Upload करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते है, क्योंकि इस काम को करने के लिए आपको एक भी रुपए देने की जरूरत नहीं है।
बस आपको अपने काम मे एक अच्छा रूचि और थोड़े बहुत Expert बनने की जरूरत है।
5. Blogging करके
आप फ्री में Blogging से भी अच्छे पैसे कमा सकते है।
अगर आपका Interest लिखने में है तो आप अपना एक Website बनाकर वहां पर Article लिख सकते है और ज्यादा जानकारी के लिए यह Blogging से पैसे कैसे कमाएं पोस्ट पढ़ें ।
और वहीं अगर आप अपनी Website को Niche Based एक ही Category में बनाते हैं तो थोड़ा जल्दी Grow हो सकते है क्योंकि Google आजकल एक ही Category वाले Niche Based Blog को ज्यादा Preference दे रहा है।
6. Affiliate Marketing करके
अगर आप किसी भी सामान को बेचने की क्षमता रखते हैं तो आपके लिए Affiliate Marketing करना बहुत ही ज्यादा अच्छा रहेगा।
Affiliate Marketing एक ऐसा Field है जिसमें आप काम करके करोड़पति भी बन सकते हैं।
ज्यादातर लोग Affiliate Marketing करके अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं।
तो अगर आप भी ऐसे किसी Product को Sell करने में रूचि रखतें हैं तो आप Affiliate Marketing की तरफ जा सकते हैं ।
7. Telegram से
Telegram आपको एक Group बनाना है और अगर आपके Group में बहुत ज्यादा Member हो जाते हैं।
उसके बाद आपको Promotion करना है या फिर आप किसी के Product को प्रचार प्रसार भी कर सकते हैं।
इसके साथ-साथ और भी ऐसे बहुत सारे काम हैं जिनको Telegram पर किया जा सकता है जैसे पढ़ाई से संबंधित जानकारी, न्यूज़ से Related या अगर आपको किसी काम में महारत हासिल है तो उन काम को भी लोगों को Telegram पर सिखाया जा सकता है।
8. Coding करके
आज के इस बदलते युग मे Computer और Technology का ट्रेंड बहुत ज्यादा बढ़ने वाला है।
अगर किसी को Coding जैसी चीजें करना अच्छा लगता है तो यह और बहुत अच्छी बात है क्योंकि इस फील्ड में बहुत ही अच्छा Future है।
Coding से पैसे कमाने की बात करें तो बड़े बड़े Businessman जैसे Bil Gates, मार्क जुकरबर्ग जिन्होंने फेसबुक बनाया है तो इन सब ने अपने कैरियर की शुरुआत कोडिंग से ही करी थी और आज आप देख सकतें हैं, वो कहाँ से कहाँ पहुँच गए हैं।
9. OLX से
Olx एक ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट है जिसमें कोई भी अपना पुराना या फिर नया सामान बेच सकता है।
अगर आपके पास बहुत ज्यादा ऐसे समान है जिसे आप Use नहीं करना चाहते तो आप उसे Olx पर बेच सकते हैं और अगर आप ऐसे ही पुराने सामान को बेचना पसंद करते हैं या आपका कोई ऐसा बिजनेस है तो आप ऐसा ही करके भी Olx से एक अच्छा खासा अमाउंट जनरेट कर सकते हैं।
10. मोबाइल Apps से
अगर आपका कोई App है तो आप उस Apps से पैसे कमा सकते हैं।
अभी के समय में हर किसी के पास फोन है तो अभी जिस भी चीज का ज्यादा Trend चल रहा है, उस टॉपिक पर App बनाकर एक अच्छा पैसा कमाया जा सकता है।
App को बनाने के लिए पैसा भी खर्च नहीं करना पड़ता है। बस आपको उसके लिए Coding आना चाहिए ।
11. Refer and earn करके
आप Refer And Earn करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
आपको बहुत सारी Platform में Refer And Earn करने का Option मिलता है।
आप फ्री में पैसा कमाना चाहते हैं तो Refer And Earn ऑप्शन भी एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन है क्योंकि ये भी सिर्फ मेहनत मांगता है।
अगर आपके पास ऐसे ग्रुप है जिनमें बहुत ज्यादा मेंबर हैं और जिनको आप पर विश्वास है तो आप यह Refer and Earn करके एक बढ़िया बिजनेस भी स्टार्ट कर सकते हैं क्योंकि Refer and Earn करने के लिए बहुत ज्यादा संख्या में आपके पास Groups का होना जरूरी है।
12. Translation करके
अगर आपको बहुत सारा भाषा बोलना और समझ आता है तो आप Translation वाला काम भी कर सकतें हैं।
आज के समय मे हर किसी को कई प्रकार के भाषा बोलने नहीं आता है और वो दूसरों से Translation करवाते हैं तो अगर आपको Translation करने आता है तो यह भी एक अच्छा काम हो सकता है।
13. Fiverr से
अगर आप फ्री में पैसा कमाने चाहते है तो आपके लिये Fiverr Best रहेगा।
आप Fiverr से बहुत सारे पैसे कमा सकते है।
इसमे पैसे कमाने के लिए आपको बहुत सारे Options देखने को मिल जाते है ।
जैसे – Graffic And Design, Digital Marketing, Writing And Translation,Video And Animation,Music And Audio, Business Ideas in Hindi और Lifestyle.
और भी ऐसे बहुत सारे तरीके है जिनमे आप Fiverr के मदद से अच्छा खासा बिजनेस शुरू कर सकतें हैं।
14. फ्रीलांस करके
अगर आपके पास किसी एक फील्ड में अच्छा खासा नॉलेज है और आप उस फील्ड में अच्छा खासा काम कर सकते हैं तो आप फ्रीलांसिंग करके फ्री में पैसे कमा सकते हैं।
आपको फ्रीलांसिंग करने के लिए बहुत सारे सोशल मीडिया वेबसाइट या एप्लीकेशन मिल जाएंगे जिनके माध्यम से आप फ्रीलांसिंग कर सकते हैं।
अब ऐसे बहुत से लोग हैं जिनको शायद फ्रीलांसिंग के बारे में पता नही होगा तो हम सबको बता देते हैं कि फ्रीलांसिंग का मतलब लोगों को सेवाएं देकर पैसे कमाने से हैं।
अगर आपके पास स्किल है तो उस स्किल के जरिए दूसरों के लिए काम करना जैसे –
आप फ्रीलांसिंग करने के लिए अपने हिसाब से वेबसाइट या फिर ऐप खोज सकते हैं, फिर उसमें आपको अपने केटेगरी से रिलेटेड कस्टमर खोजना है, जिस कस्टमर के लिए आपको काम करना है और वह आपको काम करने के बदले पैसे देगा।
हमने फ्रीलांसिंगग करने के लिए नीचे कुछ वेबसाइट व एप्लीकेशन के बारे में बताया है जिनके बारे में आप और अच्छे से रिसर्च करके काम शुरू कर सकतें हैं।
15. बुक लिखकर
अगर आप एक लेखक हैं तो आप बुक लिखकर भी पैसे कमा सकते हैं।
आज के समय में हर एक के पास मोबाइल हो गया है और वह लोग अपने जरूरत के हिसाब से पुस्तक को डाउनलोड करके पढ़ाई करते हैं।
अगर आपके पास भी पुस्तक लिखने की क्षमता है तो एक अच्छा पुस्तक लिखकर इंटरनेट पर पोस्ट कर सकते हैं या फिर एप्लीकेशन बनाकर Play Store पर भी पब्लिश कर सकते हैं।
आप अपनी पुस्तक का एक कीमत सेट कर सकते हैं जिसको भी आपका बुक पढ़ने का मन करेगा तो वह खरीद कर पढ़ सकता है, इस प्रकार से आप भी बुक लिखकर फ्री में पैसे कमा सकते हैं।
16. ऑनलाइन पढ़ाकर
अगर आप एक शिक्षक हैं या फिर पढ़ाई के बारे में सभी जानकारी प्राप्त हैं तो आप अपनी जानकारी को सोशल मीडिया पर पढ़ा सकते हैं।
मतलब ऑनलाइन पढ़ाने के लिए आपको बहुत सारे फ्री में सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन मिल जाते हैं जहां पर आप पढ़ा सकते हैं और पढ़ाने के बाद आप वहां से अच्छा खासा पैसे भी कमा सकते हैं।
पढ़ाने के लिए आपको ₹1 भी पैसे देने नहीं होंगे।
उदाहरण के लिए अगर आप पढ़ाना चाहते हैं तो यूट्यूब के जरिए पढ़ा सकते हैं।
यूट्यूब में पढ़ाने के लिए सबसे पहले आपको एक यूट्यूब चैनल बना लेना है। चैनल बनाने के बाद आप पढ़ाने का काम शुरू कर सकते हैं।
फिर जब आपके Video पर अच्छा खासा View आने लगेगा, उसके बाद आप अपने चैनल को मोनेटाइज करके पैसे कमा सकते हैं।
इसमे आप यूट्यूब मोनेटाइज करने के साथ-साथ दूसरे तरीके से भी पैसे कमा सकते हैं।
जैसे प्रमोशन करके, स्पॉन्सरशिप के जरिए , कोलैबोरेशन करके, इस प्रकार के तरीकों से Youtube से पैसे कमाया जा सकता है।
17. Content राइटिंग करके
आप कंटेंट राइटिंग करके फ्री में पैसे कमा सकते हैं।
यह तरीका खासकर उन लोगों के लिए है जिनको लिखने के बारे में अच्छा खासा नॉलेज है।
मतलब कंटेंट को किस तरीके से लिखा जाता है, इसके बारे में जानकारी है, वह कंटेंट राइटिंग करके फ्री पैसे कमा सकते हैं।
अगर आप भी फ्री में कंटेंट राइटिंग करके कमाई करना चाहते हैं तो आपको ऐसे बहुत सारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म में जाएंगे जहां पर आप अपने लिए कस्टमर ढूंढ सकते हैं, फिर जब कस्टमर मिल जाएंगे, उसके बाद आप अपने कस्टमर की जरूरत के अनुसार कंटेंट राइटिंग का काम कर सकतें हैं।
18. Logo बनाकर
आजकल सभी कंपनियों का अपना एक Logo मतलब पहचान चिन्ह होता है, जिसके द्वारा दूसरे लोग उस कंपनी को पहचानतें हैं।
अगर आप बिल्कुल फ्री में पैसे कमाना चाहते हैं तो आप Logo बनाकर भी एक अच्छा खासा काम शुरू कर सकतें हैं।
इसके लिए आपके पास एक मोबाइल फोन होना चाहिए।
फिर आपको अपने मोबाइल फोन में फोटो एडिटिंग एप्लीकेशन डाउनलोड करना है और उन फोटो एडिटिंग एप्लीकेशन में अच्छे-अच्छे लोगों बनाना है।
जब आप अच्छे-अच्छे फोटो एडिटिंग करने सीख जाएंगे, उसके बाद आप अपने फोटो एडिटिंग के जरिये Logo बनाकर उसको बेच सकतें हैं या किसी के लिए Logo बनाने का बस काम भी कर सकतें हैं।
19. Thumbnail बनाकर
अगर आप दिन भर सोशल मीडिया पर इस Scroll करते रहते हैं या फिर सोशल मीडिया का उपयोग करते हैं तो आपको इस थंबनेल के बारे में तो जानते ही होंगे।
जैसे आप यूट्यूब देखते हैं तो जब आप Scroll कर रहे होते हैं तो एक फोटो दिखाता है जिस पर आप क्लिक करते हैं तो वीडियो प्ले हो जाता है, वही Thumbnail कहलाता है।
आप भी अपने मोबाइल के जरिए दूसरे Youtubers के लिए Thumbnail बनाने का काम कर सकतें हैं।
Thumbnail बनाने के लिए आपको प्ले स्टोर से एप्लीकेशन डाउनलोड कर लेना है।
फिर आप सामने वाले के जरूरत के अनुसार थंबनेल का डिजाइन कर सकते हैं।
20. Sponsorship करके
अगर आपके किसी सोशल मीडिया हैंडल पर अच्छा खासा फॉलोअर्स है तो आप उन सोशल मीडिया के माध्यम से स्पॉन्सरशिप भी कर सकतें हैं।
उदाहरण के लिए अगर आपके पास एक फेसबुक पेज है और उस फेसबुक पेज पर लाखो फॉलोअर्स है तो आप उस फेसबुक पेज के माध्यम से एक अच्छा खासा स्पॉन्सरशिप प्रोग्राम डेवलप कर सकते हैं।
21. लूडो गेम खेलकर
वैसे इंटरनेट में आपको ऐसे बहुत से पैसे कमाने वाले लूडो गेम मिल जाएंगे जिन लूडो गेम को खेलकर आप बिल्कुल फ्री में पैसे कमा सकते हैं।
और उन Ludo को खेलने के लिए आपको पैसे भी देने की आवश्यकता नहीं है, बस आपको उनको को डाउनलोड करके खेलना है, लेकिन बड़े सावधानी से और बिना किसी बड़ा Risk लिए।
22. Dream11 से
Dream11 एक फेंटेसी एप्लीकेशन है, जिसमें आप बिल्कुल फ्री में टीम बनाकर पैसे कमा सकते हैं।
फ्री में टीम बनाने के लिए सबसे पहले आपको इसमें अपना रेफरल लिंक को शेयर करना है।
उसके बाद आपको फ्री में अच्छा खासा कॉइन देखने को मिलेगा और उस कॉइन से आप बिल्कुल फ्री में टीम बनाकर Dream11 से पैसे कमा सकते हैं।
23. Moj App से
Moj App एक प्रकार का सोशल मीडिया एप्लीकेशन है जिसमें आपको केवल रील्स Video देखने को मिलता है लेकिन उन रील्स के साथ ही इसमें आपको पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके भी मिल जाते हैं।
उदाहरण के लिए अगर आप मौज ऐप पर अकाउंट बनाए हैं।
और आपके अकाउंट पर अच्छा खासा फॉलोअर्स है तो आप अपने फॉलोवर्स के जरिए किसी भी अकाउंट को प्रमोट कर सकतें हैं जिसका आपको एक अच्छा खासा अमाउंट मिल जाता है।
24. Zupee App से
Zupee App एक प्रकार का लूडो गेम है।
इसमे आपको लूडो गेम खेलना होता है और उस गेम को खेलकर अगर आप जीत जाते हैं तो इससे आपको इससे पैसे मिलता है।
इसमे किसी भी गेम को खेलने के लिए आपको पैसे की आवश्यकता नहीं होती है।
आप बिल्कुल फ्री में इस गेम को खेल सकतें हैं।
25. MPL Game
MPL अभी के समय में एक बेहद ही पॉपुलर फेंटेसी एप्लीकेशन है, जिसमें आपको अनेक प्रकार के पैसे कमाने वाले गेम मिल जाते हैं।
आप उन सभी गेम को बिल्कुल फ्री में खेल सकते हैं।
हालांकि फ्री में खेलने के लिए आपको अपना रेफरल कोड शेयर करना होगा जिसके उसके बाद ही आप इसमें फ्री में टीम बनाकर खेल सकते हैं।
26. Snapchat से बिल्कुल
अगर आप सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहते हैं और अपना फोटो, Video रिकॉर्ड करना भी पसंद करते हैं तो आपको Snapchat के बारे में तो पता ही होगा।
उसी प्रकार अगर आपके स्नैपचैट अकाउंट पर अच्छा खासा फॉलोअर्स हो चुका है तो आप अपने स्नैपचैट के जरिए भी बिल्कुल फ्री में पैसे कमा सकते हैं।
और फ्री में पैसे कमाने के लिए आपको किसी भी ब्रांड के प्रोडक्ट को प्रमोट करना होगा जिससे उस Product के Sell होने पर आपको Income होगी।
ध्यान देने योग्य महत्वपूर्ण बातें
- अगर आप सोच रहे हैं कि आज की इस आर्टिकल में बताए गए तरीके को करने के लिए पैसे लगते हैं तो आप बहुत ही गलत सोच रहे हैं। ऊपर बताये गए लगभग सभी तरीकों को आप बिना पैसे के कर सकतें हैं।
- यहाँ बताए गए सभी तरीकों के लिए आपके पास Internet Connection का होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है। तभी आप इन कामों को कर सकतें हैं।
- अगर आप इन कामों को करना चाहतें हैं तो आपके पास मोबाइल या कंप्यूटर का होना भी बहुत जरूरी है।
- जितने भी तरीके बताए हैं उन तरीकों को करने के लिए कोई डिग्री की भी जरूरत नहीं है, बस आपके पास उस काम को करने के लिए स्किल होना चाहिए।
- आप अपने Job के साथ-साथ भी इन कामों को कर सकते हैं क्योंकि Job के साथ साथ Extra Income करना भी हर कोई चाहता है।
Note1:- फ्री में पैसे कमाने के लिए आपके पास मोबाइल या कंप्यूटर का होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है, तभी आप ऐसे में पैसे कमा सकते हैं।
Note2:- और इसके साथ साथ Internet की भी सुविधा होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है, उसके बाद आप इसमे काम कर सकतें हैं।
Note3:- हम आप लोगों को जो जो तरीके बताने वाले है, उस काम को सिर्फ Job वाले नहीं बल्कि वह हर व्यक्ति कर सकता है, जो करना चाहता है।
क्योंकि इस काम को करने के लिए कोई डिग्री की जरूरत नहीं है, बस आपको उस काम को करना आना चाहिए तभी आप ऐसे काम कर सकतें हैं।
FAQ – फ्री में कमाई से जुड़े 9 अतिमहत्वपूर्ण सवालों के जवाब
[sc_fs_multi_faq headline-0=”h5″ question-0=”क्या ₹20000 फ्री में Daily के कमा सकते हैं ?” answer-0=”जी हाँ, आप ₹20000 Daily के बिल्कुल फ्री में पैसे कमा सकते हैं।
हालांकि इसके लिए आपको ऑनलाइन फील्ड में काम करना पड़ेगा, तभी आप कमा सकते हैं।
उदाहरण के लिए आप एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं जिसमें आपको किसी भी प्रोडक्ट को बचना होगा, Blogging कर सकतें हैं जिसमे आप Daily Content Publish करेंगे , और ऐसे काम मे आप रोज के 2000 रुपये तो क्या , रोज के लाखों रूपयों तक कमा सकतें हैं।
” image-0=”” headline-1=”h5″ question-1=”क्या हम बिना पैसे लगाए मोबाइल से पैसे कमा सकते हैं?” answer-1=”जी हां, आज के समय में बिना पैसे लगाए आप मोबाइल से पैसे कमा सकते हैं। ऐसे बहुत सारे तरीके हैं जिन काम को करके आप मोबाइल से ही पैसे कमा सकते हैं।” image-1=”” headline-2=”h5″ question-2=”मोबाइल से पैसे कमाने के लिए आपके पास कैसी स्किल होना जरूरी है?” answer-2=”देखिए अगर आप मोबाइल से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपके पास कोई ना कोई फील्ड में Skill रहना बहुत जरूरी है क्योंकि बिना Skill के आप कोई भी काम अच्छे से नहीं कर पाएंगे ।” image-2=”” headline-3=”h5″ question-3=”क्या ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए पैसे की जरूरत पड़ती है?” answer-3=”ऐसे बहुत सारे तरीके हैं जहां पर आपको एक भी रुपए खर्च नहीं करना पड़ेगा। जैसे- YouTube, Instagram, Facebook, Google जैसे बहुत सारे तरीके हैं।” image-3=”” headline-4=”h5″ question-4=”क्या ऑनलाइन काम करके महीने के लाखों कमा सकते हैं?” answer-4=”देखिए आज के समय में Online काम करके महीने के लाखों नहीं बल्कि करोड़ों भी कमा रहे हैं लेकिन उतना पैसा कमाने के लिए आपको लगन से मेहनत करना पड़ेगा और आपको सब रखना पड़ेगा। अगर आप सोच रहे हैं कि आप 1 साल काम करके महीने के करोड़ कमा सकते हैं तो ऐसा सोचकर आप कभी Online काम मत करना क्योंकि Online में पैसे कमाने के लिए समय देना पड़ता है।” image-4=”” headline-5=”h5″ question-5=”कौन से काम मे ज्यादा पैसा है?” answer-5=”आज के इस आर्टिकल में हमने जितने भी तरीके बताये हैै, उन सभी तरीके से आप बहुत ज्यादा पैसा कमा सकते है लेकिन आपको ज्यादा पैसा कमाने के लिए अच्छे Skill के साथ काम करना है। मतलब आप जिस Field में अच्छे से काम कर सकते है, उस Field में अपना काम Start करना है।” image-5=”” headline-6=”h5″ question-6=”क्या महिलाये भी इस काम को कर के पैसे कमा सकते है?” answer-6=”अगर महिलाएं भी इस काम को करना चाहते है तो वो भी कर सकते है क्योंकि इस काम को हर कोई कर सकता है और कहीं से भी कर सकता है।” image-6=”” count=”7″ html=”true” css_class=””]