Coding से पैसे कैसे कमाए – Top 6 तरीके [ 2023]
नमस्कार दोस्तों स्वागत है हमारे एक और नई पोस्ट में इस पोस्ट के माध्यम से हम आप सभी को कोडिंग से पैसे कैसे कमाए के बारे में जानकारी देने वाले हैं अगर आप भी इंटरनेट पर कोडिंग से पैसे कमाने के तरीके ढूंढ रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं इस आर्टिकल के माध्यम से आपको कोडिंग से पैसे कमाने के बारे में सभी जानकारी आसानी से मिलने वाला है।
जब से इंटरनेट पर सोशल मीडिया का ट्रेंड है। तब से लोग अब समझ गए हैं कि आने वाले समय में सोशल मीडिया का बहुत ज्यादा क्रेज बढ़ जाएगा इसी वजह से लोग तरह-तरह की इंटरनेट से पैसे कमाने के तरीके ढूंढते रहते हैं और जिन लोगों को कोडिंग में दिलचस्पी होता है वह भी इंटरनेट पर कोडिंग से पैसे कमाने के तरीके सर्च करते रहते हैं।

तो आज यह पोस्ट उन लोगों के लिए है जिन्हें कोडिंग में अच्छा खासा दिलचस्पी है वैसे अभी के समय में अधिकांश लोग जिन्हें कोडिंग के बारे में अच्छा खासा नॉलेज है वह मोबाइल एप बनाकर अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं
तो अगर आपको थोड़ा बहुत कोडिंग के बारे में नॉलेज है तो आप आसानी से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं जिसके लिए आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है बस आप अपने कोडिंग मदद से पार्ट टाइम पैसे कमा सकते हैं। तो चलिए अब हम बिना कोई वक्त गवाय कोडिंग से पैसे कमाने के तरीके के बारे में जानते हैं।
Coding क्या है ?
कोडिंग एक प्रकार का लैंग्वेज है जो लैंग्वेज बहुत ही अलग होता है मतलब उसे लैंग्वेज को केवल कंप्यूटर ही समझ सकते हैं जितने भी मोबाइल एप्लीकेशन फॉर वेबसाइट बनते हैं वह कोडिंग के माध्यम से ही बनते हैं।
आसान शब्दों में कहें तो कोडिंग एक प्रकार का लैंग्वेज है जिनका उपयोग वेबसाइट बनाने के लिए किया जाता है उसके साथ ही जो मोबाइल में एप्लीकेशन होते हैं या फिर सॉफ्टवेयर होते हैं उन सभी को कोडिंग के माध्यम से ही बनाया जाता है।
कोडिंग से पैसे कैसे कमाए
अगर आपको कोडिंग करने आता है तो हम बताते कि आप कोडिंग करके महीने के लाखों रुपए आसानी से कमा सकते हैं जी हां दोस्तों कोडिंग एक ऐसा तरीका है जिससे आप घर बैठे लाखों रुपए कमा सकते हैं।
जैसे आप कोडिंग करके मोबाइल एप्लीकेशन बना सकते हैं और उसे ऐप को प्ले स्टोर पर डालकर जबरदस्त कमाई कर सकते हैं या फिर आप कोडिंग के माध्यम से किसी दूसरे के लिए वेबसाइट डेवलप कर सकते हैं और अपने कस्टमर से वेबसाइट डेवलप करने के बदले में अच्छा खासा पैसा चार्ज कर सकते हैं।
तो दोस्तों इस तरीके से आप कोडिंग से पैसे कमा सकते हैं तो चलिए अब हम कोडिंग से पैसे कमाने की और भी तरीके हैं जिनके बारे में जानते हैं।
Coding से पैसे कमाने के तरीके –
Coding से पैसे कमाने के तरीके | महीने के कितना कमा सकते है |
Website Develope करके कोडिंग से पैसे कमाए | 20000 – 150000 |
Youtube Channel के जरिये कोडिंग सिखाकर पैसे कमाए | 12000 – 80000 |
नौकरी करके कोडिंग से पैसे कमाए | 10000 – 200000 |
कोडिंग के जरिये App Development करके पैसे कमाए | 50000 – 400000 |
कोडिंग के जरिये Data की सुरक्षा करके पैसे कमाए | 60000 – 500000 |
कोडिंग से गेम बनाकर पैसे कमाए | 200000 – 100000 |
Coding से पैसे कमाने के तरीके बहुत सारे है। चलिए वह तरीके कौन कौन से है उन्हें जानते है –
1. Website Develope करके कोडिंग से पैसे कमाए
अगर आपको Coding आता है तो आप Website Development करके पैसे कमा सकते है।
Website Development में Website को कैसे दिखना है, क्या रखना है इन जैसे काम को Website Devleper करते है तो अगर आपको भी Coding करने आता है तो आप Website Develope का काम करके अच्छी खासी कमाई कर सकते है।
2. Youtube Channel के जरिये कोडिंग सिखाकर पैसे कमाए
आज के समय मे Youtube के बारे में कौन नही जानता है आपको हर चीज की जानकारी Youtube के माध्यम से मिल जाता है तो अगर आप भी Youtube से पैसा कमाना चाहते है तो आप Youtube Channel बनाकर Youtube से पैसे कमा सकते है।
आप अपने Channel में Coding से Related अपनी वीडियो में जानकारी दे सकते है और अभी के समय में Coding सीखना कौन नही चाहता है लेकिन आप सभी को पता है Coding सीखने के लिए बहुत पैसे लग जाते है। अगर आपको Coding आता है तो आप अपने Channel में Coding से Releted हर प्रकार की जानकारी दे सकते हैं।
आप Coding में बहुत से प्रकार के Video डाल सकते है जैसे : Game बनाना, App बनाना, Web Devlepe करना, ऐसे बहुत सारे तरीके है जिनके बारे में आप अपने Channel में Video डालकर अच्छा खासा कमाई कर सकते है।
3. नौकरी करके कोडिंग से पैसे कमाए
अगर आपको Coding आता है तो आप नौकरी करके पैसे कमा सकते है।
ऐसे बहुत से Company है जहाँ पर Programmer करने वाले कि जरूरत होती है आप वहा पर नौकरी करके Coding से पैसे कमा सकते है ऐसा नही है कि आप सिर्फ Company में ही नौकरी कर सकते है आप हर जगह पर नौकरी कर सकते है
जैसे –: स्कूल व कॉलेज, बैंक में, पुलिस विभाग में, मूवी इंडस्ट्री में आप हर जगह में नौकरी कर सकते है क्योंकि इन सभी जगह में Coding से Releted कुछ न कुछ होता ही है तो अगर आपको Coding आता है तो आप इन सभी जगह में नौकरी करके अच्छी खासी कमाई कर सकते है।
4. कोडिंग के जरिये App Development करके पैसे कमाए
आप अपने फोन में Application का इस्तेमाल तो करते ही होंगे
बिना App के आप मोबाइल फ़ोन को कहा इस्तेमाल कर पाएंगे लेकिन क्या आपको पता है कि ये App किसमे बनता है अगर आपको नही पता है तो चलिए मैं बताता हूं आपके फोन में जितने भी प्रकार के Application रहते है वो सभी Application Coding से ही बनते है।
अगर आपको Coding करने आता है तो आप सिर्फ Coding करके मतलब बिना पैसे के Application बना सकते हैं लेकिन मैं आप लोगो को बता दु की ज्यादा से ज्यादा लोगो को Coding नही करने आता है तो वो लोग किसी दूसरे को कहकर अपने लिए Application बनवाते है तो अगर आपको Coding करने आता है तो आप इसका लाभ ले सकते है।
मतलब आप किसी दूसरे के लिए Coding करके Application बनाकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।
5. कोडिंग के जरिये Data की सुरक्षा करके पैसे कमाए
आज के समय मे बहुत बड़ी बड़ी Company रहती है लेकिन उन सभी के काम को Privacy में रखना पड़ता है मतलब उन सभी Company के काम के Data को सुरक्षित करना होता है और उस Company के Data को सुरक्षित रखने के लिए Coding करनेवाले की जरूरत होती है
जिन्हें ही Coding करने आता है वो ही लोग इस काम को कर सकते है तो अगर आपको Coding आता है तो ऐसी Company में Data सुरक्षित करने का काम कर सकते हैं।
लेकीन अब आप सोच रहे होंगे कि कौन कौन सी Company है जहाँ पर इन जैसे काम को कर सकते है लेकिन मैं बता दु की आप हर प्रकार के Company में इस काम को कर सकते है क्योंकि हर Company वाले अपनी Data को सुरक्षित रखना चाहता है तो अगर आपको Coding आता है तो आप बड़ी बड़ी Company में Data को सुरक्षित करने के काम को करके अच्छी खासी कमाई कर सकते है।
6. कोडिंग से गेम बनाकर पैसे कमाए
अगर आपके पास मोबाइल फोन है तो आपने कभी ना कभी तो Game तो खेला ही होगा।
लेकीन क्या आपको पता है Game कैसे बनता है अगर नही पता है तो चलिए मैं बताता हूं आप जितने भी प्रकार के Game खेलते हो चाहे वह Mobile में हो या Computer में वो सभी Game Coding से ही बनता है अगर आपको Coding आता है तो आप बड़ी ही आसानी से Game बना सकते है।
लेकिन ऐसे बहुत सारे Game है जिन्हें आप अकेले नही बना सकते है जैसे -: Free Fire, Pubg, Call Of Duty और अगर आप अकेले Game बनाना चाहते है तो ये आपके ऊपर है तो अगर आपको Coding करने आता है तो आप Game बनाकर अच्छी खासी कमाई कर सकते है।
ध्यान दिने योग्य महत्वपूर्ण सवाल –
- Coding करने के लिए आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप का होना जरूरी है।
- अगर आप घर बैठे Coding सीखना चाहते हैं तो आप इंटरनेट के जरिए सीख सकते हैं।
- अगर आपको सभी प्रकार का Coding करने आता है तो आप अपना ऐप बनाकर पैसे कमा सकते हैं।
- अगर आपको Coding के बारे में हर चीज की जानकारी है आप अपने यूट्यूब के माध्यम से अपने और Audience को जानकारी दे सकते हैं।
- आप अपना खुद का कोचिंग संस्थान खोल कर भी Coding से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
- अगर आपको Coding करना है तो आपको इंग्लिश भाषा की जानकारी होना जरूरी है।
FAQ – अतिमहत्वपूर्ण 6 सवालों के जवाब
Q1. क्या 4GB रैम वाले लैपटॉप के Coding कर सकते हैं ?
Ans. देखिए आप 4GB रैम वाले लैपटॉप से Coding तो कर सकते हैं लेकिन आपको बहुत ज्यादा परेशानी होगी
Q2. क्या हम Coding को घर बैठे सीख सकते हैं ?
Ans. जी बिल्कुल अगर आप घर बैठे Coding सीखना चाहते हैं तो आपको इंटरनेट में बहुत सारे तरीके में जाएंगे जिनकी मदद से आप बड़ी ही आसानी से Coding सीख सकते हैं
Q3. क्या Coding सीखने के लिए पैसे की जरूरत होती है ?
Ans. ये आपके ऊपर निर्भर करता है अगर आप Coding को Free में सीखते हो या पैसा देकर
Q4. Coding से क्या क्या कर सकते है ?
Ans. आप Coding की मदद से Software और Apps बना सकते है।
Q5. Coding सीखने के लिए क्या होना चाहिए ?
Ans. Coding सीखने के लिए आपके पास Computer या Laptop होना चाहिए।
Q6. Coding को Free में कैसे सीखें ?
Ans. आपको Internet पर ऐसे बहुत सारे Social Media App जिनकी मदद से आप Coding सिख सकते है।
Comments
Comment...!!