Dream11 से पैसे कैसे कमाएं – Top 5+ तरीके [ 2023 ]

अगर आप Tv देखते है तो आपने कभी न कभी Dream11 का Ads जरूर ही देखे होंगे लेकिन बहुत से लोगों को Dream11 के बारे में जानकारी नही है।

इसी कारण से आज के इस Article में Dream11 से पैसे कैसे कमाएं के अतिरिक्त Dream11 क्या है, Dream 11 को किसने बनाया है, क्या Dream11 Secure है, Dream11 को Download के साथ साथ इसके बारे में और भी बहुत कुछ जानने वाले है।

Dream11 se Paise Kaise Kamaye - Digital Madad
Dream11 se Paise Kaise Kamaye – Digital Madad

अगर आपको भी Dream11 के बारे में पता नहीं है तो आप परेशान न हो, आज के इस Article में आपको Dream11 के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिल जाएंगे।

Dream11 क्या है ?

Dream11 एक फेंटेंसी App है।

इस App में आपको बहुत से Game मिल जाते है जैसे :-  Cricket, Football, Basboll, Basketboll, Hockey, Handleboll, Volleyball इत्यादि Dream11 से आप अपना खुद का Team भी बना सकते हैं और Point के हिसाब से पैसे कमा सकते हैं।

अगर आप भी Dream11 में टीमें बनातें हैं और जानना चाहतें हैं कि उसमे 1st Rank कैसे लातें हैं तो आपको यह पोस्ट Dream11 में 1st Rank कैसे लाएं पढ़ना चाहिए।

साथ ही इस App में रोज प्रतियोगिता मिल जाते हैं और अगर आप प्रतियोगिता को जीत जाते है तो आप नगद इनाम भी जीत सकते हैं।

Dream11 से पैसे कमाने के तरीके –

1. Team बनाकर –

आप Dream11 पे Team बनाकर पैसे कमा सकते हैं। Team बनाकर पैसे कमाने के लिए आपको कम Prices वाले प्रतियोगिता में Participate करना है।

ऐसे करके आपको बहुत से प्रतियोगिता में Join कर लेना है।

अगर आप सभी प्रतियोगिता में हर जाते है तो जिसमे कुछ नुकसान हो सकता है लेकिन अगर आप 2 – 3 प्रतियोगिता में जीत जाते है तो आप अच्छा खासा Amount जीत सकते हैं।

2. Refer And Earn करके

अभी के समय मे आपको ज्यादा Application में Refer And Earn का Option नही मिलता है लेकिन Dream11 में आपको Refer And Earn का भी Option मिल जाता है।

जब आप इस App को अपने Dost या कोई रिश्तेदार को Share करते हैं और आपके Share किये हुए Link से कोई अपना Account Create करके Game खेलते है तो इसके बदले में आपको और जो आपके Link से App को Download करेगा उसे कुछ पैसे मिल जाते हैं।

3. Youtube पर जानकारी देकर –

अगर आपको Dream11 के बारे में बहुत ज्यादा Knowledge है तो आप Youtube में Video Upload करके पैसे कमा सकते हैं

क्योंकि नए Dream11 User को इसके बारे में ज्यादा जानकारी नही होती तो वो लोग जानकारी लेने के लिए Youtube में Search करते हैं।

तो अगर आपको Dream11 के बारे में Knowlede है तो आप Youtube में Video Share करके बड़ी आसानी से पैसे कमा सकते हैं।

4. Dream11 Bonus के जरिये

Dream11 अपने नए ग्राहक को कुछ Bonus देते है जिन Bonus से आप अपने Interest से Related Game खेलकर पैसे कमा सकते हैं।

उसके बाद उस पैसे को आप अपने खाते में भी Transfer कर सकते हैं।

5. Telegram के जरिये –

अगर आपके द्वारा बनाये गए Team Daily अच्छा खासा Score लाते है तो आपको Dream11 से Related, Telegram पर एक Group बना लेना है और उस Group में आपको Daily Team Create करने के बारे में जानकारी देने हैं।

उसके बाद जब आपके Group में अच्छा खासा ऑडिएंस हो जाएगा तो फिर आप Affiliate Marketing , Promotion या Product Sell करके पैसे कमा सकते हैं।

Dream11 Download कैसे करे – 

Dream11 App को Download करने के लिए नीचे दिए गए Step को Follow करे – 

  1. सबसे पहले आपको Crome Browser को Open करना है, Crome Browser या आप कोई भी Browser Open कर सकते हैं।
  2. अब आपको Dream11 Search करना है।
  3. उसके बाद पहले Number पे इसका Official Application मिल जाएगा, उसी Site पर आपको Click करना है।
  4. अब आपको Download App का Option मिलेगा, उसमे आपको Click करके Download कर लेना है।
  5. अब आपको उस App को Install कर लेना है।

Download 

Dream 11 में Account कैसे बनाये –

  1. सबसे पहले Dream11 App को Open करना है।
  2. Open करने के बाद आपको दो Option दिखाई देंगे Sign In और Ragister का  तो नया Account बनाने के लिए Ragister पर Click करना है।
  3. अब आपको अपना Information Fill कर देना है जैसे :- Name, Mobile Number, Email, अब आपको Ragister पर Click करना है।
  4. अब आपके द्वारा दिये गए Phone Number पे एक OTP आएगा उस OTP को Verify कर लेना है।
  5. Verify करने के बाद आपका Account बन जायेगा।

Dream11 में पैसे कैसे Add करे –

  1. सबसे पहले Dream11 App को Open कर लेना है।
  2. अब Side के तरफ Account का Option में Click करे।
  3. अब My Balance के Option में Click करे।
  4. उसके बाद Add Cash में करना है।
  5. अब आपको अपना Payment Option Select करना है
  6. उसके बाद आप जितना Amount Add करना चाहते है, उसे कर सकते हैं

ध्यान दे :-

  • पैसे Add करने से पहले आपको सभी Terms And Condition Read कर लेना है।
  • पैसे Add करते समय अपने Network को सही से Check कर ले।

Dream11 से पैसे कैसे निकाले  – 

  1. पैसे निकालने के लिए सबसे पहले Dream11 App को Open करना है।
  2. Open करने के बाद My Balance पर Click करना है।
  3. उसके बाद आपको Verify में Click करना है।
  4. अब आपको अपने सभी Detail को सही सही भरना है।
  5. सभी Details भरने के बाद Sumbit पर Click करना है।
  6. अब आपका Account Verify हो जाएगा उसके बाद आप Dream 11 से पैसे Withdraw कर सकते हैं।
  7. पैसे निकालने के लिए Withdraw पर Click करना है।
  8. अब आपको अपना Amount डालना है आप जितना Amount निकालना चाहते हैं उतना।
  9. Amount डालने के बाद आप Dream 11 से पैसे निकाल सकते हैं।

सावधानियां –

  1. Addiction से बचे – अगर आप Dream11 बहुत ज्यादा खेलते हैं तो आपको इसका लत भी लग सकता है तो आपको इस लत से बच के रहना है।
  2. Fraud से बचे – आपको Social Media में ऐसे बहुत सारे Fraud Application मिल जाएंगे तो आपको Fraud App से बचना है।
  3. Personal Data को सुरक्षित रखे – Dream11 एक Legal App है लेकिन आपको ऐसे App में अपना Personal Information ध्यानपूर्वक व सोच समझकर ही देना है।
  4. Age Limit – अगर आपका उम्र 18 साल से कम है तो इस App से आपको दूर ही रहना है।
  5. जोखिम से बचे – अगर आपके पास पैसे नही है तो इस App से आपको दूर ही रहना चाहिए।

हानियाँ (नुकसान) –

आपको हर App में कोई न कोई नुकसान मिल जाता है। इस App में भी आपको बहुत से नुकसान हो सकते हैं।

  1. अगर आप बड़े प्रतियोगिता में Participate करते है तो आपके जीतने का कम Chanse रहता है।
  2. अगर आप Dream11 में बिना जानकारी के Team बनाते है तो इससे आपको काफी नुकसान हो सकता है।
  3. अगर आप कम Score लाते है तो इससे भी आपको नुकसान हो सकता है।
  4. आपको Dream11 में Team बनाने की लत भी लग सकती है।

ध्यान देने योग्य महत्वपूर्ण बातें –

  1. इस App में अपने पैसे को सोच समझकर ही Add करना है।
  2. आपको Dream11 के बारे में सभी जानकारी ले लेना है।
  3. आपको Dream11 में ज्यादा Participate करने वाले प्रतियोगिता में सोच समझकर Participate करना है।
  4. आप अपने Dream11 में Account Number देने के लिए दूसरे Bank Account का इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे आपका Orignal Bank Account सुरक्षित रहेगा।

FAQ – Dream11 से कमाई से जुड़े अतिमहत्वपूर्ण सवालों के जवाब

क्या Dream11 App को Playstore से Download कर सकते हैं ?

जी हा, आप Dream 11 App को Playstore से Download कर सकते हैं। उसके लिए आप यहाँ से Download कर सकतें हैं ।

क्या Dream11 में Free में Team बना सकते हैं ? 

जी बिल्कुल, आप अपने दोस्तों के साथ Share करके Point Collect करके उस Point से आप Free में Team बना सकते हैं।

क्या Dream11 सच मे पैसे देते है ?

ऐसे बहुत से लोगो के मन मे ये सवाल होता है कि क्या Dream11 सच मे पैसे देते है तो जी हाँ Dream11 सच मे पैसे देता हैं।

Dream11 का मालिक कौन है ?

Dream11 का मालिक हर्ष जैन और भावित सेठ है।

Dream11 पे मैच टाई होने पर क्या होता है ?

जब Dream11 पे मैच टाई हो जाता है तो Prizpool दोनों को ही समान रूप से मिलता है।

Dream11 कौन से देश का App है ?

Dream11 भारत देश का Application है।

Written by

तो दोस्तों, अगर आपको "" से Related और कोई भी जानकारी चाहिए तो नीचे Comment में जरुर पूछें या कुछ Trending Topic जैसे पैसे कैसे कमाए , पैसे कमाने वाला गेम , UPI ID क्या होती है , ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए या पैसे कमाने वाला ऐप पढ़ना न भूलें ...!

और उपयोगी पोस्ट ↙

अपना पसंदीदा विषय चुनें

Comments

Comment...!!

Leave a Comment