Photo Editing से पैसे कैसे कमाए – Top 5 तरीके [2023]

नमस्कार दोस्तों, आजकल अधिकांश लोगो के पास पैसे कमाने की काबिलियत होती है लेकिन सभी के पास एक जैसी काबिलियत नहीं होती क्योकि हर कोई अपने आप में Unique होता है और सभी के पास अपनी अपनी काबिलियत और इच्छाएँ होती है।

कोई बाहर में काम करके पैसे कमाना चाहता हैं तो कोई घर बैठे कोई काम करना चाहता  हैं।

Photo editing se paise kaise kamaye - Digital Madad
Photo editing se paise kaise kamaye – Digital Madad

तो अगर आप भी घर में बैठकर काम करके पैसे कमाने की सोच रहे है तो आपके लिए Photo Editing भी Best Option हो सकता  है जिसके बारे में आज हम इस Article में जानने वालें हैं।

Photo editing से पैसे कमाने के तरीके

देखिये अगर आपके अन्दर भी Photo editing का Art है और आप इसे अपने लिए एक Full time या Part time career के रूप में देख रहे हैं तो ऐसा बिल्कुल संभव है, नीचे हम कुछ तरीके आपके साथ Share कर रहें हैं जो आपके लिए जरुर Helpful हो सकतें हैं।

1. Thumbnail बनाकर

अगर आप एक Photo Editor है तो आप Thumbnail बनाकर पैसे कमा सकते हैं। 

आपको Youtube पर लाखों  Youtuber मिल जायँगे जो Video तो बनाते हैं लेकिन Thumbnail बनाने के लिए किसी और को रखते हैं।

अगर आप भी Photo Editing वाला काम करना चाहतें हैं तो आप बड़े बड़े Youtuber के लिए Thumbnail बनाकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

2. Tips देकर

अगर आपको Photo Editing के बारे में बहुत ज्यादा जानकारी है तो आप लोगों को Photo Editing करना सीखा सकते हैं क्योंकि ऐसे बहुत से लोग है जिनको Photo Editing करने नही आता है तो वो लोग Internet पर Photo Editing  कैसे करे के बारे में Search करते रहतें  हैं।

इसके लिए आपको Internet पर अनगिनत Platfrom मिल जायँगे जिनमे आप लोगो को Edting सिखा सकतें हैं।

जैसे – Youtube , Blogging , Instagram , Facebook , Mx Taka Tak  ,  Moj App  आप इन सभी App की मदद से लोगों को Photo editing सिखाकर पैसे कमा सकते हैं।

3. Photo Sell करके

अगर आपके पास कोई Camera है या फिर अच्छा Camera वाला Phone है तो आप उस Phone से कोई अच्छा सा Photo खींचकर  उस Photo को बेहतरीन ढंग से Editing करके Sell कर सकते हैं।

आपको Internet पर बहुत सारे Platform मिल जाएंगे जिन Platform में आप अपने Photo को Sell करके पैसे कमा सकते हैं।

चलिए कुछ Website के नाम जान लेते हैं जहाँ  आप ऐसा Work कर सकतें हैं जिसमे है Adobe Stock ,  Sutterstock , Fotomoto इत्यादि।

ऐसे Works site में आपको ज्यादा Time देने की जरुरत भी नहीं पड़ती है तो अगर आप एक Cameraman है तो आप इस काम को भी As a career option चुन सकतें हैं।

4. Website बनाकर

आपने कभी न कभी तो Internet से Photo Download किया ही होगा लेकिन क्या आपको पता है Inernet पर Paid और Free Photo दोनों मिल जाते है।

अगर आप अच्छे Editor के साथ साथ एक अच्छे Photographer  है तो आप नए नए Photo खींचकर और उसे Uniqe तरीके से Edit व Design करके उस Photo को अपने Website में Upload करके पैसे कमा सकते हैं।

इसके साथ साथ आप अपने Website से और बहुत सारे तरीकों से पैसे कमा सकते हैं, जैसे –

  • Edit किये हुए Photo को Sell करके कमा सकते हैं।
  • आप अपने Site में Ad लगा सकते हैं।
  • Affiliate Marketing से कमा सकते हैं, यहाँ पढ़ें
  • Promotion करके कमा सकते हैं।
  • Google adsense से कमाई कर सकतें हैं।

5. Party व समारोह

आए दिन किसी न किसी के घर कोई ना कोई फंक्शन जरूर होता है। उस Function में Photographer तो जरूर रखते हैं।

आजकल ज्यादातर शादियों में Photographer रखना पसंद करते हैं। ऐसे बहुत से लोग हैं जिसको अच्छा  Photography तो आता है लेकिन वो उस Photo को Edit नहीं कर सकते, तो आप अपने दोस्त के साथ काम कर सकते हैं।

आपका दोस्त Photo खींचेगा और उस Photo को आप Editing करने का काम कर सकते हैं और अगर Photographer और Editor को High Level का काम आता है तो आप अपनी फीस को भी अच्छे खासे रख सकते हैं।

ध्यान देने योग्य महत्वपूर्ण बातें

  1. Photo Editing करने के लिए आपके पास Smartphone या Computer होना जरूरी है।
  2. अगर आप Editing  में नए है तो आपको Starting में कम फीस लेना है।
  3. आप दुसरो को Editing सिखाकर भी पैसे कमा सकते हैं।
  4. आप अपने घर मे बैठे बैठे सीखकर भी एक High Level Editor बन सकते हैं।
  5. अगर आप एक Photographer और Editor है तो आप अपने Photo को  Sell भी पैसे कमा सकते हैं।
  6. आप Website/Blog को Free और Paid दोनों प्रकार के बना सकते हैं, इसके लिए आप यह Free Blog कैसे बनाए पढ़ सकतें हैं। 

FAQ – अतिमहत्वपूर्ण 4 सवालों के जवाब

क्या Phone में भी अच्छा Editing कर सकते हैं ?

जी बिल्कुल, आप अपने Smartphone से भी एक High Level का Photo Edtiting कर सकते हैं।

क्या Canva से Photo Editing कर सकते हैं ?

जी बिल्कुल, आप Canva से भी अच्छा Photo Edit कर सकते हैं।

क्या Photo को Free में Sell करके पैसे कमा सकते है ?

अगर आप बिना कोई पैसे Charge किये Photo को Sell करके पैसे कमाना चाहते हैं तो आप तो आप अपने Website में Advertisment के माध्यम से कमा सकते हैं।

क्या 2 Gb Ram के Phone से Edit कर सकते हैं ?

जी आप Editing तो कर सकते हैं लेकिन थोड़ा Phone Hang होने का चांस रहता है पर आप अच्छे से Editing उसमे भी कर सकते हैं।

Written by

तो दोस्तों, अगर आपको Photo Editing से पैसे कैसे कमाए से Related और कोई भी जानकारी चाहिए तो नीचे Comment में जरुर पूछें या नीचे Click कर ऐसे ही Posts पढ़ना न भूलें ...!

Earning Tips in Hindi

Comments

Comment...!!

Leave a Comment