MOJ App से पैसे कैसे कमाए -Best 10+ तरीके [ 2023 ]

Moj App से पैसे कैसे कमाए क्या आप भी इस तरह के सवालों के जवाब जानना चाहते हैं यदि हां तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए है। आज इस आर्टिकल में हम Moj App पैसे कमाने के कुछ आसान तरीके जाने वाले हैं। अगर बात हो रही है Moj App की तो इस तरह के पैसे कमाने वाले एप्स इंटरनेट पर बहुत सारे हैं।

अगर आप भी इंटरनेट से पैसे कमाने में इंटरेस्टेड है तो Moj App के जैसे अनगिनत ऐप है जिससे आसानी से पैसे कमा सकते हैं । आजकल हर एक व्यक्ति मोबाइल चलाने लगा है, लेकिन हर कोई मोबाइल का सही उपयोग नहीं कर पाते हैं

Moj App Se Paise Kaise Kamaye - Digital Madad
Moj App Se Paise Kaise Kamaye – Digital Madad

लोगों को लगता है कि इंटरनेट से पैसे कमाने के लिए पैसे की जरूरत पड़ती है। अगर आप भी यही सोच रहे हैं तो यह बिल्कुल गलत है आपको इंटरनेट पर ढेर सारे फ्री में पैसे कमाने के तरीके मिल जाएंगे। जिन तरीकों के कारण हजारों लाखों लोग इंटरनेट पर काम कर रहे हैं।

और काम करने के लिए कोई महँगे कंप्यूटर की जरूरत भी नहीं पड़ता है मतलब आप अपने मोबाइल से पैसे कमा सकते हैं। वैसे देखा जाए तो आज के समय में इंस्टाग्राम रील्स से पैसे हर कोई कमा रहे हैं।

इसी कारण से लोग Moj App से पैसे कमाना चाहते हैं तो चलिए अब हम जानते हैं कि आप किस तरह से इस ऐप के जरिए पैसे कमा सकते हैं ।

Moj App क्या है ?

यह एक ऐसा ऐप है जिस ऐप से शार्ट वीडियो बनाकर पैसे कमा सकते हैं। Moj ऐप छोटे-छोटे वीडियो देखने को मिल जाते हैं और उस वीडियो को डाउनलोड करने का भी ऑप्शन है। डाउनलोड करने के साथ-साथ वीडियो को शेयर भी बड़ी आसानी से कर सकते हैं।

अगर आप भी अपना वीडियो बनाकर पोस्ट करना चाहते हैं तो इस ऐप में यह फंक्शन भी उपलब्ध है। आप अपना खुद का वीडियो बनाकर इस ऐप पर शेयर कर सकते हैं। यह एक ऐसा ऐप है जिसमें विभिन्न प्रकार के भाषा में जाता है

क्योंकि हमारे देश में अनेकों प्रकार के भाषा बोलने वाले व्यक्ति हैं। जिन लोगों को जो भाषा समझ में आता है वह अपने भाषा को सेलेक्ट करके इस ऐप का यूज कर सकते हैं। उसके साथ-साथ आप अपने लैंग्वेज हिसाब से वीडियो भी बना सकते हैं। मतलब आप जिस राज्य के रहने वाले हैं उस राज्य के गानों पर भी आसानी से वीडियो बना सकते हैं।

यह एक ऐसा ऐप है जिस पर पैसे कमाने के तरीके बहुत से हैं। मतलब अगर आप फेसबुक का यूज़ करते हैं तो आप जरूर फेसबुक रील्स देखते ही होंगे जिस प्रकार फेसबुक रील्स बनाकर पैसे कमा सकते हैं।

उसी प्रकार Moj ऐप सेभी वीडियो बनाकर पैसे कमाया जा सकता है। जिनके बारे में हम आगे विस्तार से जाने वाले हैं।

Moj App से पैसे कैसे कमाए

Moj एक ऐसा ऐप है जिस ऐप पर पैसे कमाने के लिए बहुत सारे तरीके मिल जाते हैं। जिनमें से कुछ तरीके कंटेंट क्रिएटर बनकर, एफिलिएट मार्केटिंग करके, स्पॉन्सरशिप करके, रेफर एंड अर्न करके और भी बहुत सारे पैसे कमाने के तरीके हैं जिन तरीके से आप पैसे कमा सकते हैं।

लेकिन ऐसे बहुत से नए लोग हैं जिन्हें Moj App से पैसे कमाने के बहुत से तरीके जानना हैं तो चलिए वह कौन-कौन से तरीके हैं जिस तरीके से Moj App के जरिए पैसे कमा पाएंगे उन सभी को विस्तार से जानते हैं।

Moj App से पैसे कमाने के तरीके –

1. Moj App पर वीडियो बनाकर –

आप Moj App में Shorts वीडियो बनाकर पैसे कमा सकते हैं।

आपके वीडियो में जितने भी View और Like आएंगे उनके हिसाब से आप Moj Application से पैसे कमा सकते हैं।

आप दिन में जितना ज्यादा Moj App में वीडियो बनाकर Upload करेंगे आप उतना ही ज्यादा Moj App से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

आपको Moj App में वीडियो बनाने के लिए ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है।

आप 10 मिनट में एक Moj वीडियो बना सकते हैं और अगर आप ऐसे कर के दिन के बहुत सारे Moj App में वीडियो बनाएंगे तो आप हर महीने के अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

2. Moj App से Promotion करके –

जब आपके Moj App में अच्छे खासे Followers हो जाएंगे तब आप Moj Application के मदद से आप Promotion करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

जब आपके Moj Application में अच्छे खासे Followers रहेंगे तब आपसे बड़े-बड़े कंपनी अपने Product को Promote करवाने के लिए बड़े-बड़े कंपनी आपसे Contact करेंगे।

बड़े-बड़े कंपनी ही नहीं बल्कि छोटे-छोटे Account वाले भी अपने Followers बढ़ाने के लिए आपसे Contact करेंगे

और आप अपने Followers के हिसाब से अपना फीस रख सकते हैं।

Promotion करने का तो अगर आपके Moj Application में आपका अच्छा खासा Followers है तो आप Moj Application में Promotion करके आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते।

3. Moj Account बेचकर –

अगर आपको Moj Application की मदद से पैसे कमाना है तो आप Account बेचने का काम कर सकते हैं।

आप Moj Application में Account बनाकर और उस Account में अच्छे खासे Followers बढ़ाकर उस Account को बेचकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

क्योंकि बहुत सारे लोगों को Moj Application में Followers बढ़ाना मुश्किल लगता है तो आप Moj Application में Account बनाकर और उस Account में Followers बढ़ाकर उस Account को बेचकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं ।

4. Product Review करके –

अगर आपके Moj Application में अच्छे खासे Followers हैं तो आप Product Review करके भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

अगर आपके Moj Application में अच्छे खासे Followers हैं तो आपके पास बड़े-बड़े कंपनियां अपनी Product का Review करवाने के लिए आपसे Contact करेंगे।

अगर आपके Moj Application में ज्यादा Followers रहेंगे तो आप उस Product को Review करने के लिए अच्छे खासे पैसे ले सकते है।

तो अगर आपके Moj Application में Followers अच्छे खासे तो आप Product रिव्यु करके भी अच्छे पैसे कमा सकते है।

5. Moj App से Affiliate Marketing करके –

आप Moj App की मदद से Affiliate Marketing  से पैसे कमा सकते है।

जब आपके Moj App में ज्यादा Followers रहेंगे तो आप किसी Product का लिंक अपने प्रोफाइल में या वीडियो के Description में डाल सकते है।

जब आपके लिंक से कोई Product Buy करेगा तो आपको कुछ Commision के रूप में पैसे मिलेंगे और ये पैसे आपके Product के ऊपर निर्भर रहता है।

अगर आपके Product ज्यादा price वाला रहेगा तो आपको ज्यादा पैसा मिलेगा और अगर आपके Product कम कीमत है तो आपको कमीशन के रूप में कम पैसा मिलेगा।

अगर आप Moj Application में पैसे कमाना चाहते हैं तो आप अपनी Affiliate Marketing करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

6. Moj App से Refer And Earn करके –

आप Moj Application में Refer And Earn से पैसे सकते हैं।

इसमें आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है।

बस आप अपना Referral लिंक को अपने दोस्तों के साथ Share करना होता है।

जब आपका दोस्त आपके Referral लिंक से अपना नया Account बनाता है तो आपको उसके बदले कुछ पैसे देखने को मिल जाते हैं

तो अगर आप Moj Application से पैसे कमाना चाहते हैं तो आप अपने दोस्तों के साथ Refer करके अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

7. Moj App पर Spin And Win –

आपको Moj Application में Spin करने का भी Option देखने को मिल जाता है।

आपको Moj Application में Spin वाले Option में अच्छे खासे Reaward देखने को मिल जाते हैं तो अगर आप Moj Application चलाते हैं तो आप Spin करके भी अच्छे खासे Prize Pool जीत सकते हैं।

8. Moj App पर Sponsorship Post करके – 

अगर आप Moj App का इस्तेमाल करते है और आपका अच्छा खासा Followers है तो आप Sponsor Post करके पैसे कमा सकते हैं।

आपको Sponsership लेने के लिए किसी के पास जाने की जरूरत नही है, Sponser करवाने वाले खुद आपके पास आएंगे और आप Sponser करने के लिए अच्छा खासा पैसे मांग सकते है।

9. Moj App पर कंटेंट क्रिएटर बनकर

Moj App से पैसे कमाने का यह एक ऐसा तरीका है जिनसे महीने के अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं और ना ही ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है। अगर आप कंटेंट क्रिएटर बन जाते हैं तो आपको बहुत से पैसे कमाने के तरीके मिल जाते हैं।

जैसे कोलैबोरेशन कर सकते हैं, क्रिएटर रेफरल प्रोग्राम से कमा सकते हैं और नए-नए इवेंट होते हैं उन इवेंट पर पार्टिसिपेट करके पैसे कमा सकते हैं।

10. वेबसाइट पर ट्रैफिक भेजकर

अगर आपका कोई वेबसाइट है तो आप अपनी वेबसाइट पर Moj App की सहायता से ट्रैफिक भेज सकते है। अगर आपको ब्लॉग क्या है या फिर फ्री ब्लॉग कैसे बनाएं इसके बारे में जानकारी नहीं है तो आप जानकारी ले सकते हैं

क्योंकि आजकल हर कोई बहुत से तरीके से पैसे कमाते हैं तो अगर आपके पास Moj App पर बेहतरीन फॉलोअर्स है तो एक ब्लॉग बनाकर ब्लॉगिंग से पैसे कमा सकते हैं। जिस तरह के कंटेंट आप Moj App पर बनाते हैं उसी से रिलेटेड एक ब्लॉग भी बना सकते हैं।

11. यूट्यूब के लिंक को शेयर करके

अगर आपका यूट्यूब चैनल है और आप अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो बनाकर रोज अपलोड करते हैं तो आप अपने वीडियो के लिंक को Moj App पर शेयर करके ज्यादा ऑडियंस ला सकते हैं

और अगर आपके यूट्यूब चैनल मोनेटाइज नहीं है या फिर सब्सक्राइबर बहुत कम है तो Moj ऐप की सहायता से यूट्यूब के लिंक को शेयर करके सब्सक्राइबर बढ़ा सकते हैं। फिर जब यूट्यूब चैनल मोनेटाइज हो जाएगा। ऐडसेंस से पैसे कमा सकते हैं।

Moj App पर कंटेंट क्रिएटर बनने के लिए अप्लाई कैसे करें ?

अगर आपके भी Moj अकाउंट पर अच्छे खासे फॉलोअर हो चुके हैं और आप भी कंटेंट क्रिएटर ज्वाइन करना चाहते हैं, लेकिन ज्वाइन करने नहीं आता है तो चलिए हम जानते हैं कि आप किस तरीके से Moj App पर कंटेंट क्रिएटर के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

अगर आप भी कंटेंट क्रिएटर के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें –

  1. कंटेंट क्रिएटर की अप्लाई करने के लिए सबसे पहले Moj ऐप को ओपन करें।
  2. ओपन करने के बाद साइड पर प्रोफाइल का आइकॉन मिलेगा जिस पर क्लिक करें।
  3. अब आपके सामने बहुत से ऑप्शन दिखाई देंगे जिनमें से आपको क्रिएटर के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  4. जैसे ही क्लिक करेंगे उसके बाद कुछ टर्म्स एंड कंडीशन है जिन्हें फॉलो करना है।
  5. महीने की भीतर किसी एक वीडियो पर Moj ऐप में वीडियो रिकॉर्डिंग करके अपलोड करना है।
  6. आपको अपना खुद का वीडियो रिकॉर्ड करके अपलोड करना है मतलब कहां जाए तो कॉपीराइट कंटेंट अपलोड नहीं करना है।
  7. इन दोनों टर्म एंड कंडीशन को फॉलो करने के बाद कंपलीट एप्लीकेशन का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर क्लिक करें।
  8. इसके बाद कंटेंट क्रिएटर बनने के लिए सक्सेसफुली अप्लाई हो जाएगा।

Moz App को Download कैसे करे –

Step1. Moj App को Download करने के लिए सबसे पहले आपको Play Store को Open करना है।

Step2. उसके बाद आपको Search आइकॉन में क्लिक करके Moj लिखकर Search कर देना है।

Step3. आपको पहले नम्बर में इनके offiicial Application देखने को मिल जाएंगे आपको Install के Option में Click करके Install कर लेना है।

Step4. उसके बाद आपके Phone में Moj App Install हो जाएगा।

Moj ऐप में Account कैसे बनाएं – 

Step1. Moj App में Account बनाने के लिए सबसे पहले आपको Moj Application को Open करना है।

Step2. Open करने के बाद आपको दिखे हुए Interface में Profile वाले Icon पर Click करना है।

step3. उसके बाद आपको Account बनाने के लिए आपको तीन प्रकार के Option देखने को मिलेंगे Google, Facebook या Phone Number आप इन तीनों में से एक Option में आपको Click कर देना है।

step4. उसके बाद आपको अपना Age डालना है, मतलब आप कितने साल के हैं उसे आपको Select करना है।

step5 उसके बाद आपका Moj Application में Account बन जाएगा।

Moj App में वीडियो कैसे बनाएं – 

Step1. Moj Application में वीडियो बनाने के लिए सबसे पहले आपको Moj Application को Open करना है।

Step2. Open करने के बाद आपको Plus वाले Icon पर Click कर देना है।

Step3. आप जितने Second का वीडियो बनाना चाहते हैं आपको उस पर Click कर देना है।

Step4. उसके बाद आपको Recording वाले Option पर Click करके अपना वीडियो Record कर लेना है।

Step5. Clip की Recording करने के बाद आपको Next वाले Option पर Click कर देना हैं।

Step6. उसके बाद आपको अपने वीडियो का Title डाल देना है आप भी Hastag भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Step7. उसके बाद Post वाले वाले Option में क्लिक करके आप अपने वीडियो को Moj Application पर Post कर सकते हैं।

निष्कर्ष

हम आशा करते हैं कि यह पोस्ट आपको अच्छा लगा होगा। अगर आपको Moj App से संबंधित कोई भी समस्या है तो आप सोशल मीडिया की सहायता से पूछ सकते हैं या फिर कमेंट का ऑप्शन भी है जिसे आप अपने सवालों को पूछ सकते हैं।

ध्यान देने योग्य महत्वपूर्ण बातें – 

1. आप जिस की Niche के बारे में ज्यादा जानकारी रखते हैं,उसके हिसाब से अपने Account पर Post करना है।

2. अगर आप Moj में जल्दी Grow होना चाहते हैं तो आपको रोज वीडियो Upload करना है तभी आप Moj Application में जल्दी से Grow हो सकते हैं।

3. आप Moj Application में बहुत सारे तरीके से पैसे कमा सकते हैं, इनमें से बेहद ही आसान तरीका Refer And Earn करने से है।

आप अपने दोस्तों के साथ Refer करके अच्छे से कमाई कर सकते हैं।

4. आप Moj Application की मदद से Affiliate Marketing का काम भी अच्छे से कर सकते हैं।

5. आपको Moj Application में Reel वीडियो बनाने के भी पैसे देते हैं तो आप Moj Application में वीडियो बनाकर और उसे Post करके भी कमाई कर सकते हैं।

FAQ – MOJ App से कमाई से जुड़े 6 अतिमहत्वपूर्ण सवालों के जवाब

Q1. Moj पर कितने Followers होने पर पैसे मिलते है ?

Ans. देखिए Moj Application आपको आपके Followers की पैसे नहीं देते हैं

Q2. Moj App किस देश का है ?

Ans. Moj App भारत देश का App है।

Q3. Moj App में वीडियो वायरल कैसे करे ?

Ans. Moj App में वीडियो वायरल करने के लिए आपको रोज वीडियो पोस्ट करना है, उससे आपका वीडियो जल्दी वायरल हो सकता है।

Q4. क्या Moj App से पैसे कमाने के लिए पैसे की जरूरत है ?

Ans. जी नही, आपको Moj App से पैसे कमाने के लिए आपको एक भी रुपए खर्च करने की जरूरत नही है।

आप बिना इन्वेस्टमेंट के Moj App से पैसे कमा सकते है।

Q5. Moj App में कितने समय तक वीडियो बना सकते है?

Ans. आप Moj App में 1 मिनट तक के वीडियो बनाकर पोस्ट कर सकते है।

Q6. क्या Moj App में Refer करने का Option मिलता है?

Ans. जी हाँ, आपको Moj App में Refer करने का Option मिलता है आप अपने दोस्त के साथ अपना Refer Link Share करके पैसे कमा सकते है।

Written by

तो दोस्तों, अगर आपको MOJ App से पैसे कैसे कमाए से Related और कोई भी जानकारी चाहिए तो नीचे Comment में जरुर पूछें या नीचे Click कर ऐसे ही Posts पढ़ना न भूलें ...!

Earning Tips in Hindi

Comments

Comment...!!

Leave a Comment