Facebook Reels से पैसे कैसे कमाए 2023 – 11 तरीके
नमस्कार दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में हम आपको Facebook Reels से पैसे कमाने के तरीके के बारे में बतानेवाले है। अगर आप भी सोशल मीडिया का यूज करते हैं तो आपको फेसबुक एप्लीकेशन के बारे में तो पता ही होगा और अगर नहीं पता है तो हम बता दें कि फेसबुक एक सोशल मीडिया एप्लीकेशन है।
जिसमें एक फीचर लॉन्च किया गया है जिसका नाम है फेसबुक रील्स। जो अभी के समय में काफी पॉपुलर हो रहा है। हर कोई फेसबुक रील्स से वीडियो बनाकर पैसे कमा रहे हैं। अगर आप भी फेसबुक रील्स पैसे कमाना चाहते हैं तो आज का यह आर्टिकल ध्यान से पढ़ें।
आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको फेसबुक रील्स बनाकर पैसे कमाने के तरीके बताने वाले हैं। मोबाइल से पैसे कमाना अभी के समय में आम बात हो गया है मोबाइल एक ऐसा यंत्र है जिसमें पैसे कमाने वाले ऐप्स भरे पड़े हैं जिन एप्स के जरिए काम करते पैसे कमा सकते हैं। इसी में से फेसबुक रील्स है।
आज हम जानेंगे फेसबुक रील्स क्या है, फेसबुक रील्स वीडियो कैसे बनाएं और फेसबुक रील्स से पैसे कैसे कमाए इनके बारे में सभी जानकारी जानने वाले हैं।
अगर आपको शॉर्ट्स विडियो बनाने में दिलचश्पी है तो फेसबुक रील्स के जैसे ही एक और प्लेटफार्म है जिसका नाम Instagram रील्स है। इस फीचर के जरिये ऐसे बहुत से लोग है जो Instagram रील्स बनाकर पैसे कमा रहे है।
Facebook Reels क्या है ?
फेसबुक रील्स एक शॉर्ट्स वीडियो फीचर है। यह फीचर फेसबुक पर उपलब्ध है इसका ऑफिशल एप्लीकेशन इसलिए नहीं लांच हुआ है क्योंकि यह फीचर अभी-अभी आया है। कुछ दिनों बाद अलग से फेसबुक रील्स एप्लीकेशन लॉन्च हो जाएगा, लेकिन अभी फेसबुक रील्स को यूज करने के लिए फेसबुक ऐप पर ही एक ऑप्शन उपलब्ध है।
जिससे इस फीचर का यूज कर सकते हैं। फेसबुक रील्स में छोटे-छोटे वीडियो के क्लिप शेयर किए जाते हैं। उन रील्स के जरिए पैसे कमा सकते हैं वैसे तो जिन जिन तरीके से फेसबुक के जरिए पैसे कमाया जा सकता है उसी तरीके से फेसबुक रील्स से भी पैसे कमा सकते हैं।
इस ऐप का एक्टिव यूजर्स करोड़ों में है और अभी के समय में शार्ट वीडियो काफी देखना पसंद करते हैं तो अधिकतर लोग शार्ट वीडियो देखने के लिए फेसबुक रील्स का यूज़ करते हैं।
इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करके यूज कर सकते हैं।
Facebook Reels से पैसे कमाने के तरीके –
Facebook Reels से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है चलिए इन्हें हम एक – एक कर के जानते हैं। –
1. Page Monetize करके
वर्तमान में कुछ समय पहले फेसबुक ने अपने क्रिएटर्स के लिए फेसबुक रील्स को लॉन्च किया है। जिस फीचर में छोटे-छोटे वीडियो के क्लिप देखने को मिल जाते हैं अब फेसबुक रील्स को भी मोनेटाइज करके पैसे कमा सकते हैं।
जो भी लोग फेसबुक रील्स पर वीडियो शेयर करते हैं। तो अब वह लोग अपने रील्स वीडियो को मोनेटाइज कर के भी पैसे कमा सकते हैं।
फेसबुक रील्स को मोनेटाइज करने के लिए कुछ नियम व शर्ते हैं जिन शर्तों को पालन करके अपने फेसबुक रील्स को मोनेटाइज करके पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।
2. Play Bonus के जरिये
आप Reels Play Bonus के जरिये पैसे कमा सकते हैं।
Bonus के जरिये पैसे कमाने के लिए किसी Video में अच्छा खासा View आना चाहिए तभी इसका लाभ ले सकते है।
अगर कोई Video वायरल हो जाता है और उस Video में लाखों Views आ जाते है तो उस Video के माध्यम से Reels Play Bonus मिल सकता है।
साथ ही उस Bonus में आपको अच्छा खासा Amount देखने को मिलता है अगर आप Facebook से पैसे कमाने की सोच रहे है तो Reels Play Bonus के जरिये कमा सकते हैं।
3. Affiliate Marketing करके
आज के समय मे हजारों लोग Internet पर Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए Search करते हैं और अगर आप भी Facebook Reels से पैसे कमाने की सोच रहे तो Affiliate Marketing आपके लिए Best Option है।
अगर Affiliate Marketing से पैसे कमाना चाहते है तो Page Monetize हो या नही हो, इससे कोई फर्क नही पड़ता है। Facebook Reels से Affiliate Marketing करके पैसे कमा सकते हैं।
Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको अपने Topic से Releted Product को Select कर लेना है। जैसे :- अगर आप Tech में काम करते है तो आप Mobile, Tv, Powerbank इन जैसे Product को Select कर सकते हैं।
उसके बाद Product के Link को अपने Facebook Reels Video के Link में Share कर सकते है या फिर अपने Facebook Page पर Share कर सकते हैं।
जिस Link को Share किया है। उस Link से कोई भी Product को खरीदता है तो उससे कुछ कमीशन मिलता है मतलब उससे कुछ पैसे मिलेंगे और पैसे Product के ऊपर Depend करता है।
कि आपने जिस Product का Affiliate किये है, उसका Price कितना है। अगर उसका Price ज्यादा रहेगा तो ज्यादा पैसे मिल जाएंगे या फिर अगर कम Price होगा तो कम पैसे मिलेंगे।
Affiliate Marketing के Partner Program में Join करने के लिए बहुत सारे Platform मिल जाएंगे।
जैसे :- Amazon , Flipkart , Meesho ऐसे आपको बहुत सारे Platform मिल जाएंगे Affiliate Marketing करके पैसे कमा सकते है ।
4. कॉलेब्रेशन करके
Facebook पर बहुत से कम Followers वाले Creater मिल जाएंगे और वो Creater पैसे देकर कॉलेब्रेशन करते हैं तो अगर आपके Facebook Page पर लाखों में Followers है।
साथ ही आपके हर Video पर लाखों Views आते है तो आप कॉलेब्रेशन करके अच्छा खासा कमाई कर सकते हैं।
अगर आपके Video में अच्छा खासा View आता है तो आपको किसी के पास जाने की जरूरत नही है आपके पास खुद कम Followers वाले Creater आपके साथ कॉलेब्रेशन करने के लिए आएंगे
जिससे आप कॉलेब्रेशन करने की अच्छी खासी फीस Charge कर सकते हैं।
5. Promotion करके
अगर आपके Video पर अच्छा खासा Views आता है तो आपके पास बड़ी बड़ी कंपनियां अपने Product को Promote करवाने के लिये आपसे Contact करेंगे, Company अपने Product को Promote करवाने के लिए अच्छे खासे पैसे Charge करते है
तो आप अपने Followers के हिसाब से Promotion करने के लिए अच्छे खासे पैसे Charge कर सकते हैं।
अगर आप Promotion से पैसे कमाते है और आपका Channel भी Monetize है तो आपको डबल फायदा है ।
6. Facebook Page बेचकर
अगर बिना Page को Monetize करके पैसे कमाना चाहते हैं तो Facebook Page को Sell करके पैसे कमा सकते हैं।
अगर आपके कोई Page में बहुत ज्यादा Followers है तो उससे Releted और भी बहुत सारे Page बना लेना है और उस Page पर आप Content Post करके Followers बढ़ा सकते हैं।
उसके बाद जब ऐसे करके आपके सभी Page पर Followers बढ़ जाता है तब उस Page को Sell करके पैसे कमा सकते हैं
और अगर आपके Page पर बहुत ज्यादा Followers है तो आप उस Page को अच्छे खासे Amount में sell करके पैसे कमा सकते हैं।
7. Refer And Earn करके –
आप Facebook पर Refer करके पैसे कमा सकते हैं। Internet पर बहुत सारे App मिल जाएंगे, जिन App में Refer करके पैसे कमा सकते हैं।
अब आप सोच रहे होंगे कि Refer करने से पैसे कैसे मिलते हैं तो Refer से पैसे कमाने के लिए।
सबसे पहले जिस App को Refer करना है। उस App में सबसे पहले अपना Account बनाना है।
App में Id बनाने के बाद अब उस App के link Copy करना है।
Copy करने के बाद App के Link को अपने Video के Description में Share कर सकते हैं।
उसके बाद उस Link से कोई नया Account बनाते समय आपके Refer Code का इस्तेमाल करता है तो आपको कुछ कमीशन मिलता है और जो आपके रेफरल Code से नया Account बनाता है तो उसको भी कुछ कमीशन मिलता है।
इस प्रकार से अपने रेफरल कोड को Facebook Page, Reels, Post, Description में Share करके Facebook से पैसे कमा सकते हैं।
8. खुद के वेबसाइट को प्रमोट करके
अगर आप एक ब्लॉगर है तो आप अपनी वेबसाइट को फेसबुक रील्स जरिए प्रमोट करके पैसे कमा सकते हैं। अगर आपकी रील्स वीडियो पर अच्छा खासा व्यूज जाता है और लोग देखना भी पसंद करते हैं तो आप अपने वीडियो के माध्यम से अपने वेबसाइट को प्रमोट करके पैसे कमा सकते हैं।
इसके लिए आप अपने वीडियो के टाइटल पर अपने वेबसाइट का नाम दे सकते हैं या फिर आपने जो वीडियो बनाया है उसकी लास्ट में अपने वेबसाइट का नाम दे सकते हैं इस तरीके से आप अपने फेसबुक रील्स वीडियो के जरिए वेबसाइट को प्रमोट करके पैसे कमा सकते हैं।
9. डांस टिप्स देकर
अगर आपको डांस स्टेप के बारे में पता है और नए नए डांस स्टेप कर लेते हैं। जिसे बहुत बहुत ही कम लोग कर पाते हैं तो आप उससे रिलेटेड एक फेसबुक पेज बना सकते हैं और उस पेज के माध्यम से छोटे-छोटे वीडियो बनाकर वीडियो शेयर कर सकते हैं।
फिर जब आपकी वीडियो वायरल हो जाएगा तब आप अपने डांस टिप्स को बेच कर भी पैसे कमा सकते हैं क्योंकि अभी के समय में जितने भी स्टेट हैं उन सभी को कोई न कोई व्यक्ति फेमस जरूर करता है।
अगर आपके पास भी कोई अच्छा सा स्टेप है या फिर स्टेप बना सकते हैं तो उस स्टेट को आप फेसबुक रील्स पर शेयर कर सकते हैं और जब आपका कोई वीडियो वायरल हो जाएगा तो आप इसे काफी पॉपुलर हो सकते हैं।
10. कांटेस्ट में पार्टिसिपेट करके
फेसबुक रील्स प्लेटफार्म की तरफ से बहुत से कॉन्टेस्ट पुरस्कार आयोजित किए जाते हैं जिन आयोजन में पार्टिसिपेट ले सकते हैं और उन पार्टिसिपेट को जीत कर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
ऐसा नहीं है कि सिर्फ आप उस आयोजन में पार्टिसिपेट कर के पैसे कमा सकते हैं आप उसके जरिए ज्यादा से ज्यादा फेमस हो सकते हैं क्योंकि जहां फेमस होने का एक बहुत ही बड़ा प्लेटफार्म होता है जहां पर बड़े-बड़े क्रिएटर्स भी पार्टिसिपेट करते हैं
तो अगर आपके अकाउंट पर अच्छा खासा फॉलोअर्स है तो आप फेसबुक रील्स कॉन्टेस्ट पर पार्टिसिपेट कर के भी और ज्यादा पैसा कमा सकते हैं।
11. ऑनलाइन सेवाएं देकर
आप ऑनलाइन सेवाएं देकर भी फेसबुक रील्स पैसे पैसे कमा सकते हैं। आज के समय में ऐसे बहुत से काम है जो ऑनलाइन तरीके से किए जाते हैं। जैसे फोटो एडिटिंग, वीडियो एडिटिंग, ऑनलाइन टाइपिंग, कंटेंट राइटिंग, वीडियो ग्राफिक्स जैसे बहुत से ऑनलाइन सेवाएं हैं जिन्हें आप देकर पैसे कमा सकते हैं।
इसके लिए आपको एक फेसबुक पर पेज बनाना है और पेज बनाने के बाद अच्छा-अच्छा कंटेंट शेयर करना है जिसमें आप जिस चीज के बारे में सेवाएं देना चाहते हैं उस से रिलेटेड कंटेंट शेयर करना है फिर जब लोगों के पास आपका वीडियो जाना शुरू हो जाएगा।
उसके बाद आप लोगों को ऑनलाइन सेवाएं देकर अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं क्योंकि अभी के समय में ऐसे बहुत से क्रिएटर हैं जो इस तरीके से अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं।
12. अपने गाने को बेचकर
अभी के समय में जितने भी बड़े बड़े सिंगर आ रहे हैं उनमें से बहुत से लोग सोशल मीडिया के गरीब फेमस होकर ही आगे बढ़े हैं क्योंकि सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है अगर आप वहां पर फेमस हो जाते हैं तो आप बड़ी आसानी से सभी जगह फेमस हो सकते हैं
तो अगर आपको गाने का शौक है और अच्छा-अच्छा गाना गा लेते हैं तो आप फेसबुक पर एक पेज बनाकर अपने गाने की क्लिप वीडियो को शेयर कर सकते हैं फिर जब लोगों को आप का गाना पसंद आएगा और ज्यादा लोगों से आकर आप का गाना पहुंचेगा।
उसके बाद आप अपने गाने को बेच कर भी पैसे कमा सकते हैं क्योंकि आपने देखा होगा ऐसे बहुत से मूवी है जिन मूवी पर पहले से गाए हुए गाने पर डांस करते हैं उसी प्रकार आप भी अपने गाने को बेचकर पैसे कमा सकते हैं जिसके लिए आपको पैसे खर्च करना ही नहीं पड़ेगा।
फेसबुक रील्स वीडियो कैसे बनायें
अगर आप भी फेसबुक रील्स वीडियो बनाना चाहते हैं और रील्स वीडियो किस तरह से बनाया जाता है इसके बारे में पता नहीं है तो आप दिए गए स्टेप को फॉलो करें। इसमें हम फेसबुक रील्स वीडियो बनाने के तरीके के बारे में बताया है।
- फेसबुक रील्स वीडियो बनाने के लिए सबसे पहले फेसबुक ऐप को ओपन करना है।
- ओपन करने के बाद रील्स वाले आइकन पर क्लिक करना है।
- अब आपको क्रिएट रील्स के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- अब आपके मोबाइल फोन का कैमरा ओपन हो जाएगा अब अपने वीडियो के क्लिप को रिकॉर्ड करना है।
- आप तो 1 मिनट तक की वीडियो बना सकते हैं। अगर आप पूरा 1 मिनट तक वीडियो बनाएंगे तो वहां लास्ट 1 मिनट होने के बाद ऑटोमेटिक स्टॉप हो जाएगा।
- रिकॉर्डिंग करने के बाद अब अभी एडिटिंग का ऑप्शन मिलता है जिस ऑप्शन में आप अपने वीडियो को और ज्यादा एडिटिंग कर सकते हैं।
- इस तरीके से आप फेसबुक रील्स वीडियो पर वीडियो बना सकते हैं।
Facebook Reels Viral कैसे करे –
- Video के Quality को जितना हो सके उतना बेहतरीन रखे।
- Daily Content Share करे। उसके साथ साथ Content Post करने के लिए Time Set करे।
- Viral Music पर Video को बनाये।
- Video से Releted Tags का इस्तेमाल करे।
- लोगों के पसंद के अनुसार Video Share करे।
- Comment का Reply करे ।
- अपने से ज्यादा या फिर बराबरी Followers वाले के साथ कॉलेब्रेशन करे।
ये है कुछ Facebook Reels को Viral करने के तरीके जिन्हें Follow करके Reels Video को Viral कर सकते हैं।
ध्यान देने योग्य महत्वपूर्ण बातें –
- Facebook Reels से पैसे कमाने के लिए आपको एक भी रुपये खर्च करने के जरूरत नही है।
- आपको जो भी चीज करना पसंद है उससे Releted ही आपको अपना Facebook Page बनाना है।
- अब आप अपने Facebook Page को Monetize करके भी पैसे कमा सकते हैं।
- Facebook Reels से पैसे कमाने के लिए आपको किसी भी प्रकार की डिग्री की जरूरत नही है आप अपने Skill से इससे पैसे कमा सकते हैं।
- अगर आपके किसी भी में लाखों Views आ जाते है तो आप Reels Play Bonus के जरिये पैसे कमा सकते हैं।
- आपको Internet पर Affiliate Marketing करने के बहुत सारे Platform मिल जाएंगे।
FAQ – अतिमहत्वपूर्ण 4 सवालों के जवाब
[sc_fs_multi_faq headline-0=”h5″ question-0=”क्या Facebook में Account बनाने के लिए पैसे लगते हैं ?” answer-0=”जी बिल्कुल नही आप बिल्कुल Free में Facebook पर Account बना सकते हैं।” image-0=”” headline-1=”h5″ question-1=”Facebook Reels को Viral कैसे करे ?” answer-1=”Facebook Reels को Viral करने के लिए अपनी Video की Quality को और रोज Video अपलोड करना होगा।” image-1=”” headline-2=”h5″ question-2=”Facebook पर पैसे कब मिलते है ?” answer-2=”जब आपके Facebook Page Monetize हो जाएगा तब आपको पैसे मिलते हैं।” image-2=”” headline-3=”h5″ question-3=”Facebook पर कितने Followers होने पर पैसे मिलते हैं ?” answer-3=”Facebook से पैसे कमाने के लिए आपके Page पर कम से कम 10K Followers होना जरूरी है।” image-3=”” count=”4″ html=”true” css_class=””]