Facebook Reels से पैसे कैसे कमाए – Top तरीके [ 2023 ]
अगर आपके पास एक Smartphone है तो आपने Phone में कभी न कभी तो Internet से Online पैसे कैसे कमाए Search तो किये ही होंगे तो आपको Internet से पैसे कमाने के अनगिनत तरीके मिल जाएंगे जिनमे से एक Facebook Reels है

तो आज के इस आर्टिकल में मैं आप लोगों को Facebook Reels से पैसे कमाने के बारे में बताने वाला हु तो अगर आप भी Facebook Reels से पैसे कमाने की बारे में सोच रहे है तो आप सही जगह पर आए हैं।
ऐसे बहुत से लोग है जिनको Facebook Reels क्या है, के बारे में पता नही है तो चलिए सबसे पहले Facebook Reels के बारे में जान लेते हैं।
Facebook Reels क्या है ?
अगर आप Facebook Reels का इस्तेमाल करना चाहते है तो आपको Facebook Application को Install करना पड़ेगा उसके बाद आपको Facebook में Facebook Reels का Option मिल जाएगा इस तरीके से आप Facebook Reels का इस्तेमाल कर सकते हैं
Facebook Reels एक Short Video Platform है इसमें आप 1 मिनट तक के वीडियो को शेयर कर सकते है और इसमें आप अपना खुद का Video बनाके शेयर कर सकते हैं तो चलिए अब आप Facebook Reels से पैसे कैसे कमा सकते हैं इसके बारे में जानते हैं।
Facebook Reels से पैसे कमाने के तरीके –
Facebook Reels से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है चलिए इन्हें हम एक – एक कर के जानते हैं। –
1. Page को Monetize करके –
आप Facebook Page Monetize करके भी पैसे कमा सकते है, जब आपके Reels Video को कोई देखेगा तो उसके पहले उसको Ads दिखायेगा उस Ads से आप Facebook Reels से पैसे कमा सकते हैं।
Monetize करके पैसे कमाने के लिये सबसे पहले आपको अपने Facebook Page को Monetize करना होगा और Page को Monetize करने के लिए कुछ क्रिटेरिया है 10k Followers और Last 60 दिनों के अंदर 6 लाख का Watch Minute Complete करना होगा तभी आप अपने Facebook Page को Monetize करके Ads के Thrue पैसे कमा सकते हैं।
2. Reels Play Bonus के जरिये –
आप Reels Play Bonus के जरिये पैसे कमा सकते हैं Bonus के जरिये पैसे कमाने के लिए आपके किसी Video में अच्छा खासा View आना चाहिए तभी आप इसका लाभ ले सकते है अगर आपका कोई Video वायरल हो जाता है और उस Video में लाखों Views आ जाते है तो उस Video के माध्यम से आपको Reels Play Bonus मिल सकता है
साथ ही उस Bonus में आपको अच्छा खासा Amount देखने को मिलता है अगर आप Facebook Reels से पैसे कमाने की सोच रहे है तो आप Reels Play Bonus के जरिये कमा सकते हैं।
3. Affiliate Marketing से –
आज के समय मे हजारों लोग Internet पर Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए Search करते हैं और अगर आप भी Facebook Reels से पैसे कमाने की सोच रहे तो Affiliate Marketing आपके लिए Best Option है
अगर आप Affiliate Marketing से पैसे कमाना चाहते है तो आपका Page Monetize हो या नही हो इससे कोई फर्क नही पड़ता है आप Facebook Reels से Affiliate Marketing करके पैसे कमा सकते हैं।
Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको अपने Topic से Releted Product को Select कर लेना है जैसे :- अगर आप Tech में काम करते है तो आप Mobile, Tv, Powerbank इन जैसे Product को Select कर सकते हैं।
उसके बाद उस Product के Link को आप अपने Facebook Reels Video के Link में Share या फिर अपने Facebook Page पर Share कर सकते हैं।
जिस Link को आपने Share किया है उस Link से कोई भी उस Product को खरीदता है तो उससे आपको कुछ कमीशन मिलता है मतलब उससे आपको कुछ पैसे मिलेंगे और पैसे आपके Product के ऊपर Depend करता है
कि आपने जिस Product का Affiliate किये है उसका Price कितना है अगर उसका Price ज्यादा रहेगा तो आपको ज्यादा पैसे मिल जाएंगे या फिर अगर कम Price होगा तो आपको कम पैसे मिलेंगे।
Affiliate Marketing के Partner Program में Join करने के लिए आपको बहुत सारे Platform मिल जाएंगे जैसे :- Amazon Partner Program , Flipkart Affiliate Program , Meesho Partner Program ऐसे आपको बहुत सारे Platform मिल जाएंगे Affiliate Marketing करने के लिए
4. कॉलेब्रेशन करके –
आपको Facebook पर बहुत से कम Followers वाले Creater मिल जाएंगे और वो Creater अपने Page में पैसे देकर कॉलेब्रेशन करते हैं तो अगर आपके Facebook Page पर लाखों में Followers है साथ ही आपके हर Video पर लाखों Views आते है तो आप कॉलेब्रेशन करके अच्छा खासा कमाई कर सकते हैं।
अगर आपके Video में अच्छा खासा View आता है तो आपको किसी के पास जाने की जरूरत नही है आपके पास खुद कम Followers वाले Creater आपके साथ कॉलेब्रेशन करने के लिए आएंगे जिससे आप कॉलेब्रेशन करने की अच्छी खासी फीस Charge कर सकते हैं।
5. Promotion करके –
अगर आपके Video पर अच्छा खासा Views आता है तो आपके पास बड़ी बड़ी कंपनियां अपने Product को Promote करवाने के लिये आपके पास आएंगे जिससे वो Company अपने Product को Promote करवाने के लिए अच्छे खासे पैसे Charge करते है
तो आप अपने Followers के हिसाब से Promotion करने के लिए अच्छे खासे पैसे Charge कर सकते हैं अगर आप Promotion से पैसे कमाते है और आपका Channel भी Monetize है तो आपको डबल फायदा है ।
6. Facebook Page बेचकर –
अगर आप बिना Page को Monetize करके पैसे कमाना चाहते हैं तो आप Facebook Page को Sell करके पैसे कमा सकते हैं।
अगर आपके कोई Page में बहुत ज्यादा Followers है तो आपको उससे Releted और भी बहुत सारे Page बना लेना है और उस Page पर आप Content Post करके Followers बढ़ा सकते हैं।
उसके बाद जब ऐसे करके आपके सभी Page पर Followers बढ़ जाता है तब आप उस Page को Sell करके पैसे कमा सकते हैं
और अगर आपके Page पर बहुत ज्यादा Followers है तो आप उस Page को अच्छे खासे Amount में sell करके पैसे कमा सकते हैं।
7. Refer And Earn करके –
आप Facebook पर Refer करके भी बड़ी आसानी से पैसे कमा सकते हैं आपको Internet पर बहुत सारी Application मिल जाएंगे जिन App में आप Refer करके पैसे कमा सकते हैं।
अब आप सोच रहे होंगे कि Refer करने से पैसे कैसे मिलते हैं तो Refer से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको जिस App को Refer करना है उस App में सबसे पहले आपको अपना Account बनाना है।
App में Id बनाने के बाद अब आपको उस App के link Copy करना है
Copy करने के बाद App के Link को आप अपने Video के Description में Share कर सकते हैं।
उसके बाद उस Link से कोई अपना नया Account बनाते समय आपके Refer Code का इस्तेमाल करता है तो आपको कुछ कमीशन मिलता है और जो आपके रेफरल Code से नया Account बनाता है तो उसको भी कुछ कमीशन मिलता है।
इस प्रकार से आप अपने रेफरल कोड को Facebook Page, Reels, Post, Description में Share करके Facebook से पैसे कमा सकते हैं।
ध्यान देने योग्य महत्वपूर्ण बातें –
- Facebook Reels से पैसे कमाने के लिए आपको एक भी रुपये खर्च करने के जरूरत नही है।
- आपको जो भी चीज करना पसंद है उससे Releted ही आपको अपना Facebook Page बनाना है।
- अब आप अपने Facebook Page को Monetize करके भी पैसे कमा सकते हैं।
- Facebook Reels से पैसे कमाने के लिए आपको किसी भी प्रकार की डिग्री की जरूरत नही है आप अपने Skill से इससे पैसे कमा सकते हैं।
- अगर आपके किसी भी में लाखों Views आ जाते है तो आप Reels Play Bonus के जरिये पैसे कमा सकते हैं।
- आपको Internet पर Affiliate Marketing करने के बहुत सारे Platform मिल जाएंगे।
FAQ – अतिमहत्वपूर्ण 4 सवालों के जवाब
Q1. क्या Facebook में Account बनाने के लिए पैसे लगते हैं ?
Ans. जी बिल्कुल नही आप बिल्कुल Free में Facebook पर Account बना सकते हैं।
Q2. Facebook Reels को Viral कैसे करे ?
Ans. Facebook Reels को Viral करने के लिए अपनी Video की Quality को और रोज Video अपलोड करना होगा।
Q3. Facebook पर पैसे कब मिलते है ?
Ans. जब आपके Facebook Page Monetize हो जाएगा तब आपको पैसे मिलते हैं।
Q4. Facebook पर कितने Followers होने पर पैसे मिलते हैं ?
Ans. Facebook से पैसे कमाने के लिए आपके Page पर कम से कम 10K Followers होना जरूरी है।
Comments
Comment...!!