39+ Top पैसे कमाने वाले Mobile Apps – 2023
आज कंप्यूटर और इंटरनेट के इस दौर में हर कोई मोबाइल का इस्तेमाल करता है और इसमें दी जाने वाली ढेर सारी Apps का आनंद लेता है।
बहुत सारे लोग इन Apps की मदद से अपना Entertainment करते हैं।
अगर बात की जाए मोबाइल Apps की तो आज हजारों Apps Available है जिसमे Gaming Apps, Camera Apps, Status Apps, और भी बहुत सारी अलग अलग तरह की Apps है जिन्हें लाखों-करोड़ों लोग इस्तेमाल करते हैं ।
बहुत सारे लोग इन Apps की मदद से हजारों लाखों रुपए कमा भी रहे हैं लेकिन ज्यादातर लोग इन Apps का इस्तेमाल सिर्फ मनोरंजन के लिए करते हैं क्योंकि उनको इस चीज के बारे में Knowledge नहीं है कि इन Apps से आप बहुत अच्छी Earning भी कर सकते हैं।
आज हम आपको बताएंगे कि आप इन मोबाइल Apps को Use करके किस तरह से पैसे कमा सकते हैं और वह कौन कौन सी Apps है जिससे कमाई की जा सकती है ?
क्या Mobile Apps से भी पैसे कमाए जा सकते है ?
जी हां, Mobile Apps से पैसे कमाए जा सकते हैं।
आप चाहें तो इन Apps का इस्तेमाल करके घर बैठे लाखों रुपए कमा सकते हैं।
वैसे तो Online पैसा कमाने के और भी बहुत सारे तरीके हैं जैसे कि YouTube , Facebook , Whatsapp , Instagram आदि लेकिन आज हम जानेंगे कि Mobile Apps से पैसे किस प्रकार कमाए जातें हैं ?
इसके लिए बस आपको इन Apps को Google Play Store में जाकर Download करना है और उनमें अपना Account Create करना है । इसके बाद आप Earning करनी शुरू कर सकते हैं।
यह Business बिल्कुल Free of Cost होता है जिसमें आप लाखों रुपए की कमाई कर सकते हैं और ऐसा आप किसी और Business में नहीं कर सकते, क्योंकि अगर आप कोई भी और काम शुरू करे तो उसमें पैसा Invest करना पड़ता है लेकिन इसमें Investment की कोई जरूरत नहीं है।
आज पहले के जमाने वाली बात नहीं है कि लोग Jobs के पीछे भागते रहते थे और अगर उन्हें Job नहीं मिलता था तो एक तरह से उनका Future ही खराब हो जाता था।
आज आपको Job के पीछे भागने की जरूरत नहीं है, बल्कि आप Online ही किसी भी Job से ज्यादा पैसे कमा सकते है।
आपको बस घर बैठे अपने फोन की मदद से ही काम करना है और इसमें कोई ज्यादा मुश्किल बात नहीं है क्योंकि फोन तो आप लोग इस्तेमाल करते ही हैं तो आप आसानी से यह सब कर सकते हैं और साथ मे इसके लिए ज्यादा पढ़ाई लिखाई की जरूरत है।
अगर आप कम पढ़े है, पर आपको फोन और Apps के बारे में अच्छी Knowledge है तब भी आप एक पढ़े लिखे व्यक्ति से ज्यादा कमा सकते हैं।
आजकल लोग Jobs से ज्यादा Online पैसा कमाना ज्यादा पसंद कर रहे हैं क्योंकि इसमें कमाई की कोई सीमा नहीं होती है।
अगर आप अच्छी तरह से काम करोगे तो बहुत अच्छी कमाई की जा सकती है। आज Technology इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि आप मोबाइल से ही बिना कहीं पर जाए सभी काम कर सकते हैं।
जैसे कि Entertainment करना, Shopping करना, पढ़ाई करना और पैसे कमाना भी तो चलिए इन अलग-अलग Mobile Apps के तरीकों को जानकर उनसे पैसा कमाने के तरीकों के बारे में Detail में Study करे।
इसमें पैसे कैसे मिलते है ?
इन Apps में पैसा मिलने के अलग-अलग तरीके हैं।
यह आप पर Depend करता है कि आप कमाई करने के लिए कौन सी App Use कर रहे हैं, और उसी App के हिसाब से आपको पैसे मिलेंगे।
जैसे कि Google Opinion Rewards जैसी Apps में आप पैसों को Withdraw नहीं करवा सकते बल्कि उनसे Google Play Store में जाकर कुछ Purchase कर सकते हैं।
ऐसे ही कुछ और Apps है जैसे कि Free Recharge, True Recharge आदि, जिसमें आप कमाए गए पैसों का सिर्फ Mobile Recharge कर सकते हैं।
कुछ Apps में आपको Points दिए जाते हैं, जिनको आप Cash में Convert कर सकते हैं और फिर इस्तेमाल कर सकते हैं।
कुछ Apps में तो आपको Real Cash भी दिया जाता है जिसे आप अपने PayTM या फिर आप जो भी Online Payment Method Use करते हैं, उसमें Trasnfer करके बाद में Withdraw करवा सकते हैं।
इन सारी Apps में पैसा मिलने के तरीके अलग-अलग है, लेकिन इनमें पैसा जो आप कमाओगे वह मिलता जरूर है और आप उसे इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
कुछ Apps में जब आप कोई Payment का Recharge करवाते हैं, उसमें आपको Cashback मिलता है जिसे आप किसी और Purpose के लिए भी Use कर सकते हैं या फिर अगर आप Shopping करना चाहते हैं तो आप उसके लिए भी इसे इस्तेमाल कर सकते हैं।
Foap जैसी App जिसमें आप Customers को App के Through कुछ Share करते हैं तो उसमें पैसे मिलने का अलग Method है। Customers आपको PayTM के Through भी पैसे दे सकता है या फिर वह Directly आपके Bank Account में भी Trasnfer कर सकता है।
अगर हम YouTube जैसी Apps की बात करें तो इसमें आपकी Payment महीने की 21 तारीख को Bank Account में Transfer कर दी जाती है जिससे कि आप एक हफ्ते के बाद Withdraw करवा सकते हैं।
इसी तरह Facebook और WhatsApp पर Payment करने का अलग तरीका है जिसमें आप Affiliate Marketing के Through कमाई करते हैं और वह Companies आपको Payment करती हैं।
Companies आपके Bank Account में भी Transfer कर सकती हैं या फिर किसी और Online Payment Method का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। कुछ Apps में आपको सिर्फ Cashback मिलता है जिसे आप जब Mobile Recharge करते हैं उस समय इस्तेमाल कर सकते हैं।
पैसे कमाने वाले ऐप
चलिए जानते हैं कि वे कौनसे Apps है जिनका इस्तेमाल आप कमाई करने के लिए कर सकते हैं –
1. PhonePe
PhonePe एक बहुत अच्छी App है, जो कि एक तरह का आपका Digital Wallet है जिसके Through आप किसी भी Payment को बहुत आसानी से Transfer कर सकते हैं।
जब आप इस App को Download करते हैं और इसके बाद पहली Transaction करते हैं तो उस पर आपको 50% Cashback मिलता है।
यह इस App को Download करने का पहला Benefit है और इसके बाद आप इसके Referral Link को शेयर करके Profit ले सकते है।
इसी के साथ ही आप PhonePe पर कोई भी Bill Payment कर सकते हैं।
जैसे Electricity Bill, Phone Bill, DTH Bill और Shopping भी कर सकते हैं।
इस App पर आप 1 दिन में 1,00,000 तक की Transaction कर सकते हैं।
Steps:
- सबसे पहले आपको Play Store में जाकर App को Download करना है।
- फिर इससे पहली Transaction करनी है जिस पर आपको आपका पहला Cashback मिलेगा।
- इसके Referral Code को अपने Friends के साथ Share करना हैं।
2. Google Opinion Rewards
Google Opinion Rewards Google की तरफ से किया जाने वाला एक तरह का Survey है।
जब आप इस App को Download करेंगे तो उसमें आपको एक Survey दिखाई देगा जिसमें आपको कुछ सवाल पूछे जाएंगे और जब आप इस Survey को Complete कर देंगे तो आपको कुछ Rewards दिए जाते हैं।
इसमें Cash नहीं मिलता बल्कि कुछ Points दिए जाते हैं जिनको Use करके आप Google Play Store में जाकर कुछ भी Purchase कर सकते हैं जैसे के Movies, Books. और इस तरह से यह App आपको Cash की तरह ही कमाई करके देता है।
Steps:
- सबसे पहले आपको Play Store में जाकर App को Download करना है।
- इसके बाद इसे Google Account में Login करना है।
- और Screen पर दिख रहे Survey के Option पर Click करना है।
- हर एक Survey की अलग-अलग कीमत होती है जिसे Complete करने के बाद Credit आपके Account में Add हो जाएगा।
- और इस Credit की मदद से आप Google Play Store में जाकर कुछ भी Purchase कर सकते हैं।
3. MPL App से
MPL App में आपको बहुत सारे Games मिलती हैं, जिनको खेलने के लिए आपको पैसे दिए जाते हैं।
वैसे भी आप अपनी और रोजाना जिंदगी में कोई ना कोई Game खेलते ही हैं तो अब आप उन्हें Games को खेल सकते हैं जिनसे आप कमाई भी कर पायो।
इस App को Download करने के बाद आपके सामने ऐसी बहुत सारी Games आ जाएगी।
आप उनमें से जो भी Game खेलना चाहते हैं वह खेलकर कमाई कर सकते हैं और आप जितनी अच्छी तरह से Game को खेलेंगे आप की कमाई भी उतनी ज्यादा होगी।
यह App उन लोगों के लिए बहुत फ़ायदेमंद है जिनको Game खेलने का बहुत शौक है।
वह अपने शौक को भी पूरा कर सकते हैं और साथ ही कमाई भी कर सकते हैं।
Steps:
- सबसे पहले आपको Play Store में जाकर App को Download करना है।
- किसी एक Game को Select करना है और उसे खेलना है।
4. Meesho App से
Meesho App एक Online Business की तरह है, जिसमें आप Products को बेचकर कमाई कर सकते हैं।
यह बिल्कुल Business की तरह है जिसमें आप जितनी ज्यादा Sale करोगे, आप का Profit भी उतना ज्यादा होगा।
इस App में बहुत सारी कंपनी अपने Product को Sale करवाने के लिए लोगों को Commission देती हैं।
यह App भी बहुत फ़ायदेमंद है क्योंकि आप जानते हैं कि आजकल लोग Online Shopping कितना पसंद कर रहे हैं।
अगर आपके आसपास भी ऐसे लोग हैं जो Online Shopping ज्यादा करते हैं, तो आप इस App को तुरंत Download करके आज ही यह काम शुरू कर सकते हैं।
Steps:
- सबसे पहले आपको Play Store में जाकर App को Download करना है।
- अपना Account Create करना है
- उसके बाद आपको उन Products को Select करना है जिन्हें आप बेच सकते हैं और फिर अपना Margin Set करना है
- App में दिए गए Products के Link को Whatsapp पर शेयर करना है।
- और Product के Sale होने के बाद इसका Margin आपके Meesho Account में Add हो जाएगा।
5. Google Pay से
Google Pay के बारे में तो आपने जरूर सुना होगा।
आप इससे कोई भी Payment Online कर सकते हैं और अगर आप किसी को पैसे भेजना चाहते हैं तो आप Google Pay से Money Transfer भी कर सकते हैं।
आजकल तो इससे बहुत सारी Shops में भी Use किया जाता है।
यहां पर आप इसके Through Payment कर सकते हैं लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि Google Pay से पैसे भी कमाए जा सकते हैं।
इसमें आप Referral Link के द्वारा कमाई कर सकते हैं।
आप इसके Referral Link को WhatsApp या जो भी Platform आप इस्तेमाल करते हैं, उस पर ज्यादा से ज्यादा Share करके कर सकते हैं और जब कोई उस Referral Link के Through Payment करता है तो उसके लिए आपको Bonus दिया जाता है।
Steps:
- सबसे पहले आपको Play Store में जाकर App को Download करना है।
- App के Referral Link को WhatsApp पर Share करना है।
6. RojDhan App से
RojDhan App भी काफी Famous है और बहुत सारे लोग इसको इस्तेमाल भी कर रहे हैं।
यह एक Entertainment App है जिसमें आप बहुत सारी Videos को देखकर मनोरंजन कर सकते हैं।
इसमें आपको Video देखने के पैसे मिलते हैं।
इसमें भी आप Referral Code को Share करके Earning कर सकते हैं और जितने ज्यादा लोग उस Code को इस्तेमाल करके इस App को Download करेंगे।
आपको आपकी तरफ से प्रत्येक व्यक्ति पर कुछ राशि दी जाएगी जिसे आप Add करके बाद में Withdraw भी करवा सकते हैं।
Steps:
- सबसे पहले आपको Play Store में जाकर App को Download करना है।
- App के Referral Code को ज्यादा से ज्यादा Share करना है और इसे Download करवाना है।
7. Swagbucks App से
Swagbucks App में आप Online पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके देख सकते हैं जैसे के Game खेलना, Video देखना आदि |
इसमें कुछ Surveys भी होते हैं, जिनको Complete करने पर आपको पैसे दिए जाते हैं और साथ ही कुछ प्रश्नों के उत्तर देकर आप कमाई कर सकते हैं।
इसमें कमाए गए पैसे को आप Amazon या फिर किसी दूसरी Website पर Shopping करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसमें आपको और भी बहुत सारी Activities मिल जाएगी, जिनको आप इस App को Download करने के बाद इस्तेमाल कर सकते है।
Steps:
- सबसे पहले आपको Play Store में जाकर App को Download करना है।
- Surveys को Complete करना है और दिए गए प्रश्नों के उत्तर देने हैं।
- App में दी गई Activities को Join करना है।
8. Quora App से
Quora App के बारे में तो आप सब जानते होंगे और बहुत बार जब आप Internet पर Search करते हैं, तो इस App के बारे में एक Website आती है।
अब इसी Website ने एक App Launch किया है इसे Quora App कहते हैं।
आप इसे Google Play Store में जाकर Download कर सकते हैं।
इससे पैसा कमाने के लिए आपको इसमें Questions और Answers लिखने हैं, जो किसी भी Subject या Topic Related हो सकते हैं।
जैसे कि आपने इस Website में भी देखा होगा कि बहुत सारे लोगों ने Question पूछे हैं और कई लोगों ने उसके उत्तर दिए होते हैं।
आप इस तरह से Quora Partnership Earning Program से कमाई कर सकते हैं।
Steps:
- सबसे पहले आपको Play Store में जाकर App को Download करना है।
- App में पूछे गए प्रश्नों के उत्तर देने हैं।
9. USpeak We Pay App से
Uspeak We Pay App Online पैसे कमाने का एक बहुत बढ़िया App है।
जैसे कि इसके नाम से ही पता चल रहा है कि इसमें आपको बोलने के पैसे दिए जाते हैं।
सबसे पहले तो आपको इस App को Google Play Store में जाकर Download करना है।
Download करने के बाद आपको App में Language को Select करना है और फिर उसी Selected Language में आपको Screen पर एक Message दिखाई देगा उसे बोलना है।
जब आप वह Sentence Complete कर देंगे तो आपको इसके पैसे मिल जाएंगे।
अगर आप एक बहुत अच्छे Speaker है या आप Speaking Skills बहुत अच्छी हैं तो यह आपके लिए एक बहुत बढ़िया तरीका है।
Steps:
- सबसे पहले आपको Play Store में जाकर App को Download करना है।
- फिर App की Language को Select करना है, और
- उसमें दिख रहे Message को बोलना है
10. YouTube App से
Youtube App के बारे में तो हर कोई जानता है और आप ऐसे बहुत सारे Famous YouTubers के बारे में भी जानते हैं जो लाखों रुपए कमा रहे हैं।
आप भी YouTube की मदद से इन्ही YouTubers की तरह लाखों की कमाई कर सकते हैं।
इसके लिए आपको अपना YouTube Channel बनाना है और उसे Monetize करवाना है।
उसके बाद आप उस Channel पर Video Upload करना शुरू कर दीजिए और जैसे-जैसे आपके Views और Subscribers बढ़ते जाएंगे, आपकी कमाई भी बढ़ती जाएगी।
आप यह सब अपने मोबाइल से बहुत आसानी से कर सकते हैं और ज्यादा Views के लिए आप अपने चैनल का Link WhatsApp, Facebook आदि पर Share कर सकते हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आपके Channel के बारे में जान पाए।
Steps:
- सबसे पहले आपको Play Store में जाकर App को Download करना है।
- अपना YouTube Channel बनाना है और उसे Monetize करवाना है।
- Channel पर रोज Videos Upload करनी है।
- और Channel का Link WhatsApp पर Share करना है।
11. mCent App से
आजकल हर कोई Internet Use कर रहा है और अगर फोन में Internet ना हो तो मानो फोन का कोई काम ही नहीं है और कई लोगों को तो Recharge के खत्म होने से पहले ही है चिंता हो जाती है कि अगला Recharge करवाना पड़ेगा।
इस चिंता को दूर करने के लिए आप इस App को Download कर सकते हैं।
इस App में आपको Download करने के बाद अपना एक Account बनाना है जिसके लिए आपको कुछ पैसे मिल जाएंगे।
इसके बाद जब आप इस App में Internet पर कुछ Search करोगे, तो आपको उसके भी अलग से पैसे मिलेंगे।
मतलब आप जितना ज्यादा Search करोगे आपको उतने ज्यादा पैसे दिए जाएंगे। आप इन पैसों का इस्तेमाल सिर्फ अपने Mobile Recharge करने में कर सकते हैं।
Steps:
- सबसे पहले आपको Play Store में जाकर App को Download करना है।
- नया Account Create करना है।
- App को Browser की तरह Use करना है।
- और जब आप इस App को दूसरों को Refer करते हैं तो आपको mCent Bonus दिया जाता है।
- App को Share करने पर आपको Referral Commission दिया जाता है।
12. Dream11 App से
अगर आप क्रिकेट के बहुत बड़े Fan हैं और इसे खेलना बहुत पसंद करते हैं, तो यह App आपके लिए एक Best तरीका है जिसमें आप क्रिकेट खेलकर कमाई कर सकते हैं।
आप इस App को Free में Download कर सकते हैं और Download करने के बाद जब आप इस Game को Join करेंगे तो आपको इसके लिए Rs.100 मिलते हैं।
इसके बाद आपने अपनी एक टीम बनानी है जिस खिलाड़ी की Team ज्यादा अच्छा खेलती है, उस उसे उतने ही अच्छे Points दिए जाते हैं।
इस तरह से आप Cricket खेलकर बहुत बढ़िया कमाई कर सकते है।
Steps:
- सबसे पहले आपको Play Store में जाकर App को Download करना है।
- गेम को Join करना है।
- अपनी क्रिकेट टीम बनानी फिर अगर आपकी Team के खिलाड़ी अच्छा खेलती है तो उसमे Income होती है।
13. PayTM App से
इस App के बारे में तो बहुत सारे लोग जानते हैं और इसे इस्तेमाल भी करते हैं।
आप PayTM से अपने मोबाइल का Recharge कर सकते हैं और कोई भी Bill Online ही Pay कर सकते हैं।
आजकल तो इसे बहुत सारी Shops में भी इसे Use किया जाता है और बहुत सारे Restraurents में भी आप इससे Bill Pay कर सकते हैं।
इसमें आपको मोबाइल Recharge या फिर DTH Recharge पर Cashback दिया जाता है।
आप इसके Refferal Link को अपने दोस्तों के साथ Share कर सकते हैं।
जब वह इस Link को Use करके पहले Payment करते हैं तो आपको इसके 100 मिलते हैं और इसमें आपको Coupen Code भी दिए जाते हैं जिनको Use करके आप Online Recharge कर सकते हैं।
Steps:
- सबसे पहले आपको Play Store में जाकर App को Download करना है।
- App के द्वारा Mobile Recharge, DTH Recharge करना है और आपको Cashback मिल जाएगा।
- इसके Referral Link को ज्यादा से ज्यादा Share करना है।
14. BigCash Pro App से
शायद आप इस App के बारे में ज्यादा नहीं जानते होंगे, लेकिन मैं आपको बता दूँ इसमें भी आप कमाई कर सकते हैं।
जब आप इस App को Download करोगे तो आपको इसके पैसे मिल जाएंगे और इसके बाद आप इसमें अलग-अलग तरह की Games जैसे Cricket और भी बहुत सारी गेम खेलकर कमाई कर सकते हैं।
जब आप मैच जीत जाओगे तो आपको पैसे मिल जाते है।
यह App MPL App की तरह ही काम करती है और जिन लोगों को Game खेलने का ज्यादा शौक है वह इस App को आज ही Download करके Join कर सकते हैं।
Steps:
- सबसे पहले आपको Play Store में जाकर App को Download करना है।
- अलग-अलग तरह की Games में Participate करना है और उनको जीतना है।
15. Bigly App से
इस App पर आप एक Salesman की तरह काम करके पैसे कमा सकते हैं।
जैसे Traditional Marketing में Salesman को Door-to-Door जाकर समान को Sale करना होता था, और वह बहुत मुश्किल काम भी होता था लेकिन इसमें आप घर बैठे ही Online Products को Sale करके कमाई कर सकते हैं।
आप इन Products को अपने दोस्तों के साथ Whatsapp, Facebook पर Share कर सकते हैं और उन्हें आगे भी Share करने के लिए बोल सकते हैं और जो लोग इन Products को Purchase करेंगे, आप उसमें से कुछ Margin अपने लिए रख सकते हैं।
यह Business आजकल बहुत लोग कर रहे हैं जैसे कि College Students और Teachers भी।
आपने Whatsapp पर भी बहुत सारे Gropus को देखा होगा जिनमे लोग बहुत सारे Products को Sale करने के लिए Send करते रहते है। इस App में भी आपको इसी तरह काम करना है।
Steps:
- सबसे पहले आपको Play Store में जाकर App को Download करना है।
- नया Account Create करना है।
- App में दिए गए Products को Whatsapp Group में Share करना है, और
- ज्यादा से ज्यादा Sale करवाना है।
16. Millionaire App से
इस App में आप Quiz जैसी Game को खेल सकते हैं, जिसमें आपको कुछ प्रश्नों के उत्तर देने होंगे।
इस Game के लिए एक Fixed Time Period होता है जिसके अंदर आप अगर इस Game में अच्छा खेलते हैं, तो लाखों के Prize जीत सकते हैं।
अगर आपको Quiz खेलना पसंद है या फिर आपको बहुत अच्छी Knowledge है, तो आप इस Game को Prefer कर सकते हैं। और साथ ही लाखों की कमाई भी कर सकते हैं।
Steps:
- सबसे पहले आपको Play Store में जाकर App को Download करना है।
- App में दिए गए Quiz Contest में Participate करना है और पूछे गए प्रश्नों के उत्तर देना है।
- अगर आपको Quiz पसंद नहीं है तो आप कोई और Game भी खेल सकते हैं।
17. Earn Money Online App से
इस App में आपको App को Download करने के और उसे अपने Friends के साथ Share करने के पैसे दिए जाते हैं।
आप इस App को Download करने के बाद अपने बहुत सारे Friends को इसके लिए Invite कर सकते हैं और जब वह इसे Download करेंगे तो आपको उसके पैसे मिल जाएंगे।
इसी के साथ आपको इसमें कुछ Surveys दिखाई देंगे जिनको Complete करके आप कमाई कर सकते हैं।
जैसे कि आपने Google Opinion Rewards में भी देखा होगा।
Steps:
- सबसे पहले आपको Play Store में जाकर App को Download करना है।
- App को Download करने के लिए अपने ज्यादा से ज्यादा Friends को Invite करना है |
- Rewards लेने के लिए दिए गए Surveys को Complete करना है।
Download
18. Cash Boss App से
इस App में आपको कुछ Task किए जाते हैं, जिनको Complete करने के आपको पैसे मिलते हैं।
Task को Complete करने के लिए आपको थोड़ी सी मेहनत करनी होती है।
आप Task में जीते गए पैसे को अपने Paytm Account में Transfer कर सकते हैं और जब आप इस App को अपने दोस्तों के साथ Share करते है तो भी आपको इसके प्रत्येक व्यक्ति Share पर कुछ राशि दी जाती हैं।
यह बिलकुल ऐसा ही है जैसे आप किसी जगा पर Physically जाकर कोई Game खेलते है, जिसमे आपको कुछ Task दिए जाते है।
Steps:
- सबसे पहले आपको Play Store में जाकर App को Download करना है।
- App में दिए गए Task को Complete करना है और,
- ज्यादा Earning के लिए इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों से Share करना है।
19. SquadRun App से
इस App में आप Online Business करने के अलग अलग तरीके से काम कर सकते हैं।
जैसे कि Product के बारे में Information देना, लोगों को Products की Detail बताना, Products को अलग अलग Categories में रखना और भी बहुत सारे तरीके हैं।
इसके लिए आपको Shopping Websites जिनके Products का आप काम करोगे की तरफ से Payment मिल जाएगी।
यह एक तरह का Online Platform है जिसमे आपको Products को Sale करने से Related ही दूसरे काम कर सकते है।
यह बिल्कुल वैसा ही Experience है जैसा आप किसी Store में काम करते हैं और वहां पर आए Customers को Products के बारे में बताते हैं।
आपको इस App पर भी यही करना है और यह इतना मुश्किल काम भी नहीं है, पर आप इससे कमाई बहुत अच्छी कर सकते हैं।
Steps:
- सबसे पहले आपको Play Store में जाकर App को Download करना है।
- किसी एक Particular Website का Account बनाना है
- उस Website के दिए गए Products के बारे में Customers को Detail में बताना है।
20. Taskbucks App से
यह App भी बिल्कुल Cash Boss App की तरह है, जिसमें आपको Task को Complete करने के पैसे मिलते हैं।
इसमें आप Different Types के Task को देख सकते हैं, जिन्हें आपको Complete करना है।
इसमें और भी बहुत सारे Daily Basis पर Contest किए जाते हैं जिनमें Participate करके आप बहुत Prizes भी प्राप्त कर सकते हैं।
यह App आपको Free Mobile Recharge जैसी Facilities भी देती है।
Steps:
- सबसे पहले आपको Play Store में जाकर App को Download करना है।
- App में दिए गए Task को Complete करना है और,
- Priizes जीतने के लिए Daily Contest में Participate करना है।
21. Cash Karma Rewards App से
यह भी पैसे कमाने का एक बढ़िया App है, जिसमें Surveys को Complete करके या फिर Video देखकर पैसे कमा सकते हैं।
अगर आप इन Videos को Facebook पर Share करते हैं तो आपको इसके अलग से पैसे दिए जाते हैं।
उसी के साथ ही आप इसके Refferal Code को अपने Friends के साथ Share करके उनको भी इस App में Join करा सकते हैं।
इसके लिए आपको पैसे मिलते है।
अगर आप इस App को Daily Basis पर Use करते हैं तो इसकी तरफ से आपको Rewards भी दिए जाते हैं।
इस App में कमाए गए पैसे को आप Amazon Pay या फिर Paypal के द्वारा प्राप्त कर सकते हैं।
Steps:
- सबसे पहले आपको Play Store में जाकर App को Download करना है।
- App में दी गई Videos और Refferal Code को अपने Friends के साथ Share करना है, और
- App को Daily Basis पर इस्तेमाल करना है
22. Instagram App से
Instagram के बारे में तो आप सब जानते ही है।
Facebook के बाद यह भी सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला App है, और अब तो इससे कमाई भी की जा सकती है।
Instagram से कमाई करने के लिए जरूरी है कि आपके पास ज्यादा से ज्यादा Followers हैं।
जब आपके Followers बढ़ जाते हैं तो Companies उनके Products Promote करने के लिए आपको Approach करती हैं।
आपको अपने Instagram Page पर उस Product को Post करना होता है, जिसके लिए आपको बहुत अच्छी Payment दी जाती है। आप इससे हजारों लाखों रुपए कमा सकते है।
आप Internet पर Search करके भी देख सकते हैं कि Instagram पर जिनके Followers ज्यादा है। वह एक Post के ही लाखों रुपए लेते हैं, तो आप भी उनकी तरह ही लाखों की कमाई कर सकते हैं।
Steps:
- सबसे पहले आपको Play Store में जाकर App को Download करना है।
- Instagram Account बनाकर अपने Followers को बढ़ाना है।
- और जब आपके Followers बढ़ जाए, तो आप किसी कंपनी के Product को अपने Instagram Page पर Promote करके कमाई शुरू कर सकते हैं।
23. Whatsapp से
Whatsapp को तो हर एक Mobile User इस्तेमाल करता है। इसमें आप Affiliate Marketing के द्वारा कमाई कर सकते हैं।
आप बहुत सारी Shopping Websites के बारे में जानते होंगे जैसे कि Amazon और Flipkart ।
आपको इन Websites के Affiliate Link को Join करना है।
इसके बाद इस Link को अपने Whatsapp पर Share करना है, जितने ज्यादा लोग उस Link पर Click करके Products को Purchase करेंगे, आपको Website की तरफ से उतने पैसे दिए जाएंगे।
इसी के साथ इसमें और भी बहुत सारे तरीके हैं, जिसमें आप जान सकते हैं कि Whatsapp से पैसे कैसे कमाए ?
Steps:
- सबसे पहले आपको Play Store में जाकर App को Download करना है।
- Shopping Websites Visit करके Affiliate Account बनाना है, और
- उनके Products के Link को Whatsapp पर ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ Share करना है।
24. Facebook
Facebook सबसे ज्यादा पसंद और इस्तेमाल की जाने वाली Social Media App माना जाता है।
इसमें भी आप Affiliate Marketing के द्वारा पैसे कमा सकते हैंलेकिन क्या आपने कभी सोचा है की Facebook से पैसे कैसे कमाए ?
सबसे पहले आपको इन Shopping Websites में जाकर अपना Affiliate Account बनाना है और फिर अपने Facebook Page पर उस Website के Products का Link Share करना है।
Facebook पर आप अपने Facebook Account या फिर अपने Page को Sale करके भी कमाई कर सकते हैं और भी इसमें बहुत सारे तरीके हैं जिनकी मदद से आप हजारों रुपए कमा सकते हैं।
Steps:
- सबसे पहले आपको Play Store में जाकर App को Download करना है।
- Affiliate Account बनाना है।
- अपने Facebook Page पर उन Products के Link को Share करना है।
- अपने Followers को बढ़ाने के बाद आप Facebook Page पर Sponsered Post डाल कर भी कमाई कर सकते हैं।
25. My11 Circle App
यह भी एक Cricket Game App है, इसमें आप क्रिकेट खेलकर कमाई कर सकते हैं।
इसके अलावा आप इस App के Refferal Link को दूसरे लोगों के साथ Share कर सकते हैं, और आपको इसके लिए Bonus दिया जाता है।
इस App को भी बहुत सारे लोगों द्वारा Download किया जा चुका है जिनमें कि वह Free में Cricket खेलते हैं और इस App को Share करके पैसे भी कमाते हैं।
इसमें आपको मैच में पैसे लगाने की जरूरत नहीं है बल्कि बिना पैसे लगाए ही खेल सकते हैं।
Steps:
- सबसे पहले आपको Play Store में जाकर App को Download करना है।
- इसमें दिए गए क्रिकेट मैच को खेलना है, और
- App के Refferal Link को Share करना है।
26. OneAd App
इसमें आप Game खेलकर कमाई कर सकते हैं, और बाकी Apps की तरह इसमें भी आप Refferal Link को Share करके ज्यादा Earning कर सकते हैं, जितने ज्यादा लोग इस Refferal Link के Through Join करते हैं, आपको उतने ही पैसे मिलते हैं।
इस App में एक Chain जैसी बन जाती है, मतलब कि आपने जिन लोगों को Refferal Link के Through Join कराया है।
वह आगे इसे Share करेंगे और इस तरह से आपके Refferal Link के Throguh हजारों लोग Join करने लगेंगे जिससे आपकी कमाई भी हजारों के बाद लाखों तक पहुंच सकती है तो आज ही लाखों की कमाई करने के लिए आप इस App को Download कर सकते हैं और उसके तुरंत बाद ही काम करना शुरू कर सकते हैं।
Steps:
- सबसे पहले आपको Play Store में जाकर App को Download करना है।
- Refferal Link को Share करके ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस App में Join करवाना है।
27. 4Fun Lite App
इस App में आप Video बनाकर और उसे Share करके कमाई कर सकते हैं।
अगर आपको Video बनाना नहीं आता तो आप यह सीख भी सकते हैं या फिर दूसरों की Video को Share करके भी कमाई कर सकते हैं।
इसमें आपको ज्यादा लंबी Video नहीं बनानी होती।
आप Short Video बनाकर उसे Share कर सकते हैं।
जब आप इस App को Download करेंगे तो आप देख सकते हैं कि इसमें बहुत सारी Funny और Entertainment Videos देख सकते है।
आपको इसी तरह की वीडियो बनानी है और पैसे कमाने हैं।
जब आप इस App पर बनाई गई वीडियो को Share करते हैं तो आपको एक Video Share करने पर RS.1 दिया जाता है और जब उस Video के Throguh कोई इस App को Download करता है, तो उसके 7 रुपए दिए जाते जाते हैं।
इस तरह से आप अच्छी कमाई कर सकते हैं।
Steps:
- सबसे पहले आपको Play Store में जाकर App को Download करना है।
- आप App में Video बनाकर उसे Social Media Platform पर Share करना है।
- और Video को Viral करवाना है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस App को Download करें।
28. Roposo App
यह एक Indian App है, जिससे कि थोड़े समय पहले ही Launch किया गया था।
इसमें भी आप 4Fun की तरह ही बहुत सारी Funny और Entertainment Videos को देख सकते हैं।
आप इन Videos को Share करके कमाई कर सकते हैं।
यह App भी धीरे-धीरे काफी Popular होता जा रहा है, क्योंकि लोगों को ऐसी Apps का इस्तेमाल करना पसंद आता है जिसमें कि Funny और Whatsapp Status वाली Videos हो।
आप इन Videos को अपने Whatsapp पर Share करके Profit ले सकते हैं।
Steps:
- सबसे पहले आपको Play Store में जाकर App को Download करना है।
- App की Videos को लोगों के साथ Share करना है।
29. Loco App
यह App भी पैसे कमाने का एक अच्छा साधन है जिसमें आप अलग अलग तरह की Game खेलकर कमाई कर सकते हैं।
अगर आप Game खेलना ज्यादा पसंद नहीं करते तो इसमें आपके लिए कुछ Contest भी होते हैं जिसमें आपसे कुछ सवाल पूछे जाते हैं।
यह सवाल बहुत आसान होते हैं, जिनका जवाब देकर आपको Points मिलते हैं।
इससे आपकी Knowledge भी बढ़ती है और आप Entertainment के लिए इसमें बहुत सारी Game भी खेल सकते हैं जिससे आप Bore भी नहीं होंगे और आपकी Knowledge भी Increase हो जाएगी।
यह App एक बढ़िया App है, जिसमें कमाई के साथ-साथ आप अपना दिमाग भी तेज कर सकते हैं।
Steps:
- सबसे पहले आपको Play Store में जाकर App को Download करना है।
- App में अलग-अलग तरह के Game खेलकर कमाई कर सकते हैं, और
- App के Contest में Participaate करके Prizes भी जीत सकते हैं।
30. Scoopshot App
अगर आपको Photography करने का बहुत शौक है, तो यह App आपके लिए Best है जिसमें कि आप अपनी Click की गई Pictures से पैसे कमा सकते हैं।
यह Website आपकी इन फोटो को अपनी App के लिए Use करती है और बदले में आपको इसके पैसे दे देती है।
यह एक बहुत ही Simple और बढ़िया App है, जिसमें आप बिल्कुल आसानी से Pictures को Click करके कमाई कर सकते हैं।
जब आप कमाई करना शुरू कर देंगे तो ज्यादा से ज्यादा Pictures Click करके इसे बढ़ा भी सकते है।
Pictures का मतलब यहां पर Selfies से नहीं है, आप Nature से Related Pictures को Click कर सकते है।
Steps:
- सबसे पहले आपको Play Store में जाकर App को Download करना है।
- अपने द्वारा Click की गई Photos को App पर Upload करना है, और
- उन्हें Sale करना है।
31. Free Recharge App
इस App से भी आप अच्छी Earning कर सकते हैं।
सबसे पहले आपको इस App को Download करना है, और Download करने के बाद अपना एक Account बनाना है जिसमें आपको Rs.30 का Recharge करना है और Promo Code डालना है।
इसके तुरंत बाद ही आपको Rs.50 का Cashback मिल जाएगा जिसमें के Rs.20 आपकी कमाई होगी तो इतनी आसान तरीके से ही आप इस App के Through ज्यादा कमाई कर सकते हैं, और बहुत सारे Recharges पर Cashback ले सकते हैं।
Steps:
- सबसे पहले आपको Play Store में जाकर App को Download करना है।
- फिर App को Download करने के बाद Account बनाना है।
- इस Account में अपना पहला Recharge करना है और Cashback लेना है।
32. Pocket Money App
इस App में आप इसके Refferal Link को Share करके कमाई कर सकते हैं और कमाए गए पैसों से आप अपना Mobile Recharge करवा सकते हैं।
इसमें कमाई के साथ-साथ आपको कुछ रुपए का Bonus भी दिया जाता है जिससे आप बहुत आसानी से अपने Digital Wallet की तरह Use कर सकते हैं।
इसीलिए इस App का नाम Pocket Money रखा गया है।
यह एक तरह से आपकी Pocket Money ही है, जिससे आप पैसे निकालकर Recharge या फिर किसी और Purpose के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
Steps:
- सबसे पहले आपको Play Store में जाकर App को Download करना है।
- Refferal Link को Social Media पर Share करना है।
33. Money View App से
यह भी एक अच्छा App है जिसमें कि आपको कमाई करने के अलग अलग तरीके मिल जाएंगे।
जैसे कि Game खेल के, Surveys को Complete करके, Video देखकर।
इसके साथ ही आप इसमें अपने Online Opinion देकर भी कमाई कर सकते हैं।
इसमें आपको दूसरी Apps की तरह कुछ Task भी दिए जाते हैं, जिनमें Participate करके आप इन्हे Complete करना है।
Task Complete करने के बाद आपको पैसे मिलते है।
इस App को भी बहुत लोगों द्वारा Download किया जा चुका है, क्योंकि इसमें बहुत सारे अच्छे Features हैं।
Steps:
- सबसे पहले आपको Play Store में जाकर App को Download करना है।
- दिए गए Surveys और Task को Complete करना है।
- किसी Topic या Product के बारे में Opinion देना है।
34. DooCash App से
इस App में आपको Video देखने के पैसे मिलते हैं, और आप Game खेलकर या फिर Tasks को Complete करके भी कमाई कर सकते हैं।
जैसे कि आपने बहुत सारी Apps में भी देखा होगा कि कुछ Tasks दिए जाते हैं, जिनको पूरा करने के बाद आपको Payment मिल जाती है।
अगर देखा जाए तो यह App Entertainment के लिए भी एक बढ़िया App है, क्योंकि इसमें दी गई Video और Task का आपको कभी भी Bore नहीं होने देंगे और साथ ही इसकी Games भी बहुत अच्छी होती हैं, जिनसे आप कमाई कर सकते हैं।
इस App को Use करने के लिए आपको App की तरफ से Rewards भी दिए जाते हैं और आप Free Gift Card भी प्राप्त कर सकते हैं, और इतने सारे फायदे आप इस एक App में देख सकते हैं।
Steps:
- सबसे पहले आपको Play Store में जाकर App को Download करना है।
- Tasks को पूरा करना है, और
- अगर आप यह नहीं करना चाहते तो Game भी खेल सकते हैं।
35. TV-Two App
अगर आप TV Shows और Videos देखना बहुत पसंद करते हैं, तो यह आपके लिए एक बढ़िया App है जिसमें आप Entertainment के साथ आप कमाई कर सकते हैं।
इसमें आपको TV Shows देखने को मिलते हैं, और उन्हें देखने के लिए आपको कुछ Points मिलते हैं जिन्हें आप Redeem करके Cash में Convert कर सकते हैं।
इसमें आप Netflix या Amazon Prime Videos को भी देख सकते हैं।
अगर आप अपने Favorite TV Shows को Miss नहीं करना चाहते और साथ में कमाई भी करना चाहते हैं, तो आज ही इस App को Play Store से Download कर लीजिए क्योंकि ऐसा Offer आपको किसी और Platform पर नहीं दिया जाएगा।
Steps:
- सबसे पहले आपको Play Store में जाकर App को Download करना है।
- अपने Favorite TV Shows को देखना है और Points इकट्ठे करने हैं।
- बाद में आप इन Points को Cash में Convert करके इस्तेमाल कर सकते हैं।
36. Telegram App से
यह भी बिल्कुल Whatsapp की ही तरह है, लेकिन बहुत कम लोगों को इस App के बारे में पता है।
आप इसमें Whatsapp की तरह ही Affiliate Marketing या फिर Link Shortening से कमाई कर सकते हैं।
आप इस App में Whatsapp से भी ज्यादा कमाई कर सकते हैं, और इसका तरीका भी बहुत आसान है।
Steps:
- सबसे पहले आपको Play Store में जाकर App को Download करना है।
- Whatsapp की तरह Affiliate Marketing का प्रयोग करके Products की Sale करवानी है, और
- Link Shortening Websites का इस्तेमाल करके Links को Short करके Share करना है।
37. Cashbuddy App
इस App में आपको इसको Download करने पर Rs.10 मिलते हैं और जब आप इसे अपने Friends के साथ Share करते हैं, और उस Link के Through कोई यह App Install करता है, तो आपको इसके Rs.20 दिए जाते हैं।
इस तरह से आप इस App की मदद से कमाई कर सकते हैं।
आप इस App को ज्यादा से ज्यादा Share करके Download करवा सकते हैं और ज्यादा कमाई कर सकते हैं।
इसके अलावा आप इसमें Video देखकर भी पैसे कमा सकते हैं।
इसलिए इसे एक बहुत अच्छी कमाई करने वाली App माना जाता है, जो लोगों को घर बैठे ही बहुत सारे काम करने के Offer देती है।
Steps:
- सबसे पहले आपको Play Store में जाकर App को Download करना है।
- Download करने के बाद अपने दोस्तों के साथ को इसके बारे में बताना है, और
- Link Share करके आपको ज्यादा से ज्यादा लोगों द्वारा इसे Install करवाना है।
38. True Recharge
यह भी एक बहुत बढ़िया App है, जिसमें आप इसे Install करने के बाद जब अपने Mobile Recharge करते हैं तो आपको बहुत अच्छा Cashback मिलता है।
आप इस App को अपने दोस्तों को भी Refer कर सकते हैं और इसके लिए आपको अलग से पैसे मिलते हैं।
एक तरह से इस App की कमाई से आपके Mobile Recharge का Bill आराम से निकल जाता है। और साथ ही ज्यादा Share करवा कर आप कुछ पैसे बचा भी सकते हैं।
Steps:
- सबसे पहले आपको Play Store में जाकर App को Download करना है।
- App मदद से Mobile Recharge करना है और Cashback प्राप्त करना है।
- ज्यादा कमाई के लिए किसी और App को इस्तेमाल ना करके इस App से ही Mobile Recharge करना है जिससे हर Recharge पर Cashback मिल सके।
39. Foap App
अगर आप अपनी द्वारा खींची गई Photos को Online बेचना चाहते हैं, तो यह App आपके लिए Best है।
इसमें आप अपनी Photos को अच्छी कीमत पर Sell कर सकते हैं, और अच्छी कमाई कर सकते हैं।
अगर आपकी Photos ज्यादा अच्छी होगी तो आपको Customer की तरफ से Payment भी अच्छी दी जाएगी।
यह App उन लोगों के लिए भी बहुत अच्छी है, जिनको फोटो खींचने का शौक है।
आप इस App को Free में Download करके Join कर सकते हैं, और उनको Sale करके कमाई कर सकते हैं।
Steps:
- सबसे पहले आपको Play Store में जाकर App को Download करना है।
- अपने द्वारा Click की गई Best Photos को App में Upload करना है।
- ज्यादा से ज्यादा Customers को Attract करना है, और
- इसके बाद इन फोटो को अच्छी कीमत पर बेच देना है।
40. Dhani App से
यह भी एक बहुत अच्छी App है, लेकिन बहुत कम लोग इसके बारे में जानते है।
यह आपको Personal Loan, Car Loan, Bike Loan, और भी काफी तरह का Loan देती है।
इस App की मदद से आप कमाई भी कर सकते हैं।
जैसे कि जब आप इस App को दूसरों को Refer करते हैं तो आपको पैसे दिए जाते हैं और आप इससे Mobile Recharge भी कर सकते हैं, जिसमें के आपको प्रत्येक Recharge पर Rs.10 दिए जाते हैं।
इस तरह से आपने छोटी-छोटी Activities से पैसों को Add कर सकते हैं, और बाद में Withdraw भी करवा सकते हैं।
यह App अभी इतना ज्यादा Popular नहीं है, क्योंकि ज्यादा लोगों को इसके बारे में पता नहीं है लेकिन कमाई करने के माध्यम से यह एक अच्छा App है जिसमें कि आप कमाई के साथ-साथ Loan जैसे Facilities को भी ले सकते हैं।
Steps:
- सबसे पहले आपको Play Store में जाकर App को Download करना है।
- ज्यादा लोगों को इस App के बारे में बताना है और उन्हें Download करने के लिए भी कहना है।
- Mobile Recharge इसी App के Through करना है ताकि Cashback मिल सके।
Mobile Apps से Monthly कितना कमाया जा सकता है?
शुरुआती समय में थोड़ी कम Earning होती है क्योंकि यह काम आपके लिए नया होता है और आपको इसके बारे में इतनी Knowledge नहीं होती लेकिन जैसे-जैसे आप इस काम को करते रहोगे वैसे वैसे आपकी Earning भी बढ़ती जाएगी।
अगर हम Starting Earning की बात करें तो आप एक Month में 10 से 12000 तक तो आराम से कमा सकते हैं।
इसके 1 साल तक यह कमाई लाखों तक बढ़ सकती है जो कि आपको किसी और Job पर नहीं मिलेंगे क्योंकि इतनी जल्दी किसी भी Job पर इतना अच्छा Promotion नहीं होता है कि आपको 1 साल के बाद ही लाखों रुपए की Salary दी जाए लेकिन Mobile Apps से आप एक डेढ़ साल के अंदर ही लाखों रुपए की कमाई कर सकते हैं।
इस तरह से आपके मोबाइल और समय का बहुत अच्छा Utilize होगा और आपको भविष्य के बारे में सोच कर चिंता करने की भी जरूरत नहीं है क्योंकि यह काम आपको Future में भी बहुत Benefits देगा।
क्या आपने कभी भी यह सोचा है कि Youtube से पैसे कैसे कमातें हैं ?
आपने YouTube पर भी देखा होगा कि ऐसे बहुत सारे YouTubers है जो अभी बहुत Famous है और लाखों रुपए कमा रहे हैं लेकिन उन्होंने भी अपना YouTube Channel काफी समय से शुरू किया हुआ है और धीरे-धीरे करके उन्होंने इस Channel को Grow करवाया और Audience तक पहुंचाया है।
Mobile Apps में भी ऐसा ही है, जब आप इसके सारे तरीकों को अच्छी तरह सीख जाओगे तो आपको यह लाखों हजारों रुपए कमाने भी बहुत आसान लगने लगेंगे।
अगर हम Online कमाई करने की बात करें तो इसमें कमाई की कोई सीमा ही नहीं है।
आप लाखों रुपए 1 महीने में ही कमा सकते हैं और इस Platform पर एक काम नहीं है।
आपको ऐसे हजारों काम मिल जाएंगे जिन्हें Online करके आप कमाई कर सकते हैं और आजकल देखा जाए तो हर एक Platform पर कमाई की जा सकती है।
जैसा कि WhatsApp जिसे आप सिर्फ बात करने के लिए या कुछ Share करने के लिए Use करते हैं।
इससे भी कई तरीके हैं जिनका Use करके Whatsapp से कमाई भी की जा सकती है तो आप सोच सकते हैं कि ऐसी कितनी Apps है उनको इस्तेमाल करके आप महीने के कितने पैसे कमा सकते हैं, जो कि आपकी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए काफी होंगे।
इससे जुड़े अजीबोगरीब तथ्य
- PayTM, Mobile Recharge और DTH Recharge के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला App है।
- लड़कों के मुकाबले लड़कियां Instagram को ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। Instagram Users में से केवल 21% ही लड़के इसे Use करते हैं और 79% लड़कियां इस्तेमाल करती हैं।
- पूरी दुनिया में भारत और ब्राज़ील ही ऐसे दो देश है जो Whatsapp का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं।
- पूरी दुनिया में जितने Internet Users हैं, उसमें 50% से भी ज्यादा लोग Facebook को इस्तेमाल करते हैं।
- YouTube, Google और Facebook के बाद दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी Website है।
- Google Pay, PayTM के बाद सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला App है और Google ही ऐसी एकमात्र Website है जिसमें सबसे ज्यादा लोग Visit करते हैं और Google दुनिया का सबसे बड़ा Search Engine है।
- दुनिया में 150 Million लोग PhonePe का इस्तेमाल करते हैं और इसे 2015 को Launch किया गया था जिसके कुछ सालों बाद ही इसमें काफी तरक्की कर ली।
- Google Opinion Rewards में पूछे गए सवाल बहुत ही सामान्य होते हैं जिनका जवाब देकर आप एक Survey से ही Rs.32 तक कमा सकते हैं।
- Telegram App में आप Group बनाकर 2 लाख से ज्यादा लोगों को भी Add कर सकते हैं। इसलिए कहा जाता है कि आप Telegram पर Whatsapp से भी ज्यादा कमाई कर सकते हैं।
- Dhani App को इंडिया बुल्स कंपनी द्वारा बनाया गया है, जो कि 18 साल से लोगों को Loan देने का काम कर रही है और इस App के Through भी वह लोगों को लोन देते हैं।
- YouTube, Google के बाद दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला Search Engine है।
- mCent App में आप खुद के Mobile Recharge के साथ-साथ अपने Friends का Mobile Recharge भी कर सकते हैं और उनसे पैसे ले सकते हैं।
ध्यान देने योग्य महत्वपूर्ण बातें
- सबसे पहले आपने यह Check करना है जो App आप Download कर रहे है, उससे सचमुच कमाई की जा सकती है या नहीं कि कुछ Apps Fake होती है और वह सिर्फ कमाई करने का दावा करती है लेकिन जब आप उसे उन्हें Install करके Use करते हैं तो ऐसा कुछ भी नहीं होता।
- कुछ Apps में जब आप उनको Install करने पर वह Apps आपके Camera आदि को Access करने की Permission मांगती है। ऐसे में सिर्फ उन्ही Apps को अपना फोन Access करने की Permission दे जिन पर आपको Trust हैं। ताकि बाद में आपकी Personal Information का Misuse ना किया जा सके।
- किसी भी App को इस्तेमाल करने के बाद ही उसे अपने दोस्तों के साथ Share करें ताकि आप किसी गलत App को Download न करवा दे।
- जब आप Whatsapp या Facebook के Through Affiliate Marketing करते हैं, तो सिर्फ Trusted Websites के Products को ही Sell करे ताकि बाद में आपको Products की Quality से Related Complaints जैसी Problems ना आए।
- अगर आप किसी भी App के Through Online कमाई करना शुरू करना चाहते हैं तो पहले App के बारे में Internet से सारी Detail को ध्यान से पढ़ ले और साथ ही उसकी Terms और Conditions को भी ध्यान में रखें।
- Telegram जैसी App जिसमें आप 200000 से भी ज्यादा लोगों को Group में Add कर सकते हैं। उसमें कभी भी ज्यादा Unknown लोगों को Add ना करें क्योंकि आपको कमाई के साथ साथ Security का भी ध्यान रखना है।
- Facebook इस्तेमाल करते समय ज्यादा Friend Request ना भेजें, क्योंकि इससे आपका Account Block किया जा सकता है। कमाई करने के लिए आप धीरे-धीरे अपने Followers को बढ़ा सकते हैं लेकिन साथ में Facebook के Rules को भी ध्यान में रखे।
- जब भी आपको इन Apps में कुछ Share करने के लिए कहा जाता है तो इस बात का ध्यान रखे हैं कि आप जो भी Information Share कर रहे हैं वह बिल्कुल सही हो और उसमें कोई Fraud ना हो।
- Apps के द्वारा कमाई करने में थोड़ा सा समय लग सकता है। इसके लिए आपको 1 साल तक का समय भी लग सकता है, तब जाकर आप की कमाई लाखों रुपए तक हो जाएगी, लेकिन अगर आप यह सोचते हो कि 1 महीने में ही आप लाखों रुपए कमा सकते हैं तो ऐसा Possible नहीं है।
- अगर आपके पास Sharing के लिए ज्यादा बड़ा Whatsapp Group नहीं है, तो आप Internet पर Search करके ढेरों Groups को देख सकते हैं और उन में Join करके Share कर सकते हैं लेकिन इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि आप कैसा Group Join कर रहे हैं। उस Group में सिर्फ Content ही Share करना है कोई Personal Information Share नहीं करनी है।
FAQ – अतिमहत्वपूर्ण 13+ सवालों के जवाब
[sc_fs_multi_faq headline-0=”h5″ question-0=”क्या Mobile Apps से कमाई करना Secure है ?” answer-0=”जी हां, Mobile App से कमाई करना Secure है लेकिन Security के लिए App के Terms and Conditions को ध्यान में रखना है।” image-0=”” headline-1=”h5″ question-1=”सबसे ज्यादा कमाई किस Mobile Apps की जाती है ?” answer-1=”सबसे ज्यादा कमाई YouTube से की जाती है, आप चाहे तो महीने के भी लाखों करोड़ों रुपए कमा सकते हैं जो आपको किसी और App पर नहीं मिलेंगे और ना ही इसके लिए ज्यादा Investment की जरूरत है।” image-1=”” headline-2=”h5″ question-2=”Instagram पर Followers बढ़ाने के कौन से तरीके हैं ?” answer-2=”Instagram पर Followers बढ़ाने के लिए सबसे पहले आपको आपका Instagram Account Optimize करना है। मतलब कि उसमें अपनी Profile Picture और Instagram Bio को अच्छी तरह से Set करना है। उसके बाद आपको Daily Basis पर कुछ ना कुछ Post जरूर करना है।” image-2=”” headline-3=”h5″ question-3=”क्या Internet पर Whatsapp Group Join करना Secure है ?” answer-3=”जी हां, Internet पर WhatsApp Group Join करना Secure है। आप Group Admin के बिना ही Unlimited Whatsapp Groups Join कर सकते है, और अपना Content Share कर सकते है। यह WhatsApp Groups सिर्फ Content Share करने के लिए ही होते है Chat के लिए नहीं।” image-3=”” headline-4=”h5″ question-4=”Paytm के द्वारा 1 दिन में कितने रुपए तक की Payment की जा सकती है ?” answer-4=”Paytm के द्वारा 1 दिन में 50 लाख रुपए तक की Payment की जा सकती है, जिसमे कि PayTM Wallet, UPI, Bank Account के लिए अलग अलग Maximum Limit है।” image-4=”” headline-5=”h5″ question-5=”Google Opinion Rewards के क्या–क्या फायदे हैं ?” answer-5=”Google Opinion Rewards में दिए गए Surveys में भाग लेकर आप Credit ले सकते हैं। इसमें दिए गए Surveys Market Research पर Based होते हैं जिससे आपकी Knowledge भी Increase होती है, और साथ ही कमाई भी हो सकती है।” image-5=”” headline-6=”h5″ question-6=”Google Pay के क्या–क्या फायदे हैं ?” answer-6=”इसका सबसे बड़ा फायदा तो यह है कि आप Payments को बहुत आसान तरीके से कर सकते हैं और साथ ही प्राप्त भी कर सकते हैं। इसके अलावा आप Payments करने के लिए बहुत सारे इनाम भी प्राप्त कर सकते हैं और इसमें आपकी Payments की सारी History Available होती है जिसे आप जब चाहे देख सकते हैं।” image-6=”” headline-7=”h5″ question-7=”Quora App क्या है ?” answer-7=”Quora App एक ऐसा Online Platform है। यहां पर आप किसी भी Topic से Related सवाल पूछ सकते हैं और अपने ज्ञान को बढ़ा सकते हैं। अगर आपको किसी और प्रश्न का उत्तर आता है तो आप उसे दूसरों के साथ Share भी कर सकते हैं और इसी के साथ आप इससे कमाई भी कर सकते हैं।” image-7=”” headline-8=”h5″ question-8=”Dhani App से Loan लेने के लिए क्या Requirements है ?” answer-8=”इसके लिए सबसे पहले आपको App को Play Store में जाकर Download करना है और फिर अपने Mobile Number से Login करना है। इसके बाद आपके Mobile Number पर OTP का मैसेज आएगा जिससे Fill करने के बाद आपका Account Verify हो जाएगा। उसके बाद आपके सामने Loans की List खुल जाएगी कि आप Personal Loan, Car Loan या फिर भी तरह का Loan ले सकते हैं और इसके बाद आपको आपकी सारी Personal Detail Fill कर देनी है।” image-8=”” headline-9=”h5″ question-9=”Short Videos देखने के लिए सबसे Best App कौन सी है ?” answer-9=”सबसे पहले App को Download करके उसमें से जो सामान आप बेचना चाहते हैं, उसे Select करना है और फिर Margin बटन पर Click करना है और जब वह Products आप Sale करवा देते है तो आप Rs. 100 तक का Margin अपने लिए कमा सकते हैं।” image-9=”” headline-10=”h5″ question-10=”क्या MPL एक Trusted App है ?” answer-10=”जी हां, MPL एक Trusted Website है आप चाहे तो इस App को इस्तेमाल करके कमाई कर सकते हैं। इस App ने थोड़े ही समय में काफी तरक्की कर ली है और आप अपने TV पर भी बहुत सारे Celebrities को इसकी Advertisement करते देखा होगा।” image-10=”” headline-11=”h5″ question-11=”क्या Facebook और Whatsapp एक ही कंपनी के Product है ?” answer-11=”जी हां, Whatsapp और Facebook एक ही कंपनी के Product हैं। सन 2014 में Facebook ने Whatsapp को $19 Billion में खरीद लिया था। यह Facebook की सबसे बड़ी Deal थी।” image-11=”” headline-12=”h5″ question-12=”RojDhan App क्या है ?” answer-12=”RojDhan App Online पैसे कमाने का एक बहुत अच्छा App है, जिसमें आप Entertainment के साथ साथ पैसे भी कमा सकते हैं। आप इसे अपने दोस्तों को Refer करके कमाई कर सकते हैं और इन पैसों से आप अपना Mobile Recharge या फिर DTH Recharge करवा सकते हैं।” image-12=”” headline-13=”h5″ question-13=”Mobile Apps से 1 महीने में कितने पैसे कमाए जा सकते हैं ?” answer-13=”Mobile Apps को इस्तेमाल करके आप घर बैठे ही 10 से 12000 रुपए तक की कमाई कर सकते हैं और साथ ही अपना Entertainment भी कर सकते हैं। इसमें आपको कमाई के अलग-अलग तरीके मिल जाएंगे, जिनको इस्तेमाल करके आप बहुत अच्छी Earning कर सकते हैं।” image-13=”” count=”14″ html=”true” css_class=””]
Conclusion
वैसे तो आप Internet पर या फोन पर Search करके देखोगे, तो आपके सामने ऐसी हजारों Apps आ जाएगी लेकिन इनमें से बहुत सारी Apps Fake होती हैं, या फिर उनमें Security नहीं होती और जब आप इन्हें Download करते हैं तो आपको इसका कोई फायदा नहीं होता।
इस Article को पढ़ने के बाद आज आप जान गए होंगे कि आपके लिए कौन सी मोबाइल Apps Best है जिनसे आप सचमुच कमाई कर सकते हैं।
इसके लिए आपको कोई Investment की जरूरत नहीं है।
बस आपके पास एक Smartphone होना चाहिए और इन Apps को Download करके आप पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं |
788…
Kripya apna personal number , adress yaha share n kare..Bahut bahut dhanywad