Quora से पैसे कैसे कमाए – Top 4+ तरीके [ 2023 ]
नमस्कार दोस्तों, आज के समय में Internet पर पैसे कमाने के तरीके हर कोई Search कर रहा है।
अगर आपको भी किसी ऐसे Website या Application की तलाश है जिससे पैसे कमाने के लिए खर्चे करने की जरूरत न पड़े तो आप बिलकुल सही जगह पर आए हैं।

क्या आपने कभी सोचा है कि Quora में पूछे गए सवालों में जवाब देने वाले को क्या मिल है और अगर नही पता है तो आप परेशान न हो।
आज के इस Article में Quora App क्या है, इससे पैसे कैसे कमाए ? इन्ही सब प्रश्नों के बारे में बात करने वाले हैं तो अगर आप भी इससे पैसे कमाना चाहते हो तो ये Article आपको जरुर पढ़ने चाहिए।
Quora क्या है ?
Quora एक प्रकार का Question Answer Website है।
अगर आप एक Smartphone User है तो आपको Quora Website के बारे में जरूर पता होगा और आप उस Site में कभी न कभी Visit किये ही होंगे।
इस Website में आपको हर छोटे बड़े सवालो के जवाब मिल जाएंगे और अगर आपको किसी सवाल का जवाब अच्छे से पता है तो आप उस सवाल का जवाब भी दे सकते है।
Quora से पैसे कमाने के तरीके
Quora एक Foreign Website है और ये Website दुनिया के बड़े बड़े Websites में से एक हैं। Quora से आप बहुत सारे तरीको से पैसे कमा सकते हैं जिनके बारे में हम आगे जानने वाले है।
1. Quota Partner Program से
आप Quora में Partner Program Join करके पैसे कमा सकते हैं।
अब आपके मन में एक सवाल जरूर आ रहा होगा कि Quora में तो Partner Program Join करने का तो कोई Option ही नही दिया है तो हम आपको बता दें कि आप खुद Quora के Partner Program में खुद Join नही हो सकते हैं,
बल्कि Quora खुद आपको Partner Program में Join होने ले लिए Invite करेगा तभी आप Partner Program में Join हो सकते हैं।
अगर आप भी चाहते हैं कि हमे भी Partner Program में Join होने के लिए Invite करे तो आप नीचे बताये गए Steps को Follow कर सकतें हैं –
- सबसे पहले आपको Quora में Account बना लेना है।
- उसके बाद अपने Niche से Related जितने भी सवाल मिलते हैं तो उन सभी सवालों के जवाब देने है।
- फिर आपके द्वारा दिये गए सवालों के जवाब में अच्छा खासा Views आने लगेगा उसके बाद Quora खुद Quora Partner Program में Join होने के लिए Invite करेगा।
2. Youtube Link को Quora में Share करके
अगर आप एक Youtube Creator है और आपके Video में ज्यादा Views नही आते है लेकिन आपके Content की Quality अच्छी है तो आप Quora के मदद से अपने Channel में Views लाकर पैसे कमा सकते हैं।
सबसे पहले आपको अपने Youtube Channel से Related Quora Account को Follow कर लेना है। उसके बाद जितने भी सवाल लोगों ने पूछें है, उन सभी सवालों के जवाब आपको एक – एक कर के देने है।
जब आपके द्वारा दिये गए सवालों के जवाब लोगों को अच्छे लगेंगे तो वो खुद आपके Video के Link को Click करके आपके Channel को Visit करेंगे और अगर आपका Content लोगों को पसंद आता है तो वो आपके Channel को भी जरूर Subscribe करेंगे।
उसके बाद जब वहाँ से लोग आपके Channel में आएंगे तो आपके Channel का Watchtime और Subscriber दोनों बढ़ेंगे जिसके बाद आप अपने Channel को Monetize करके पैसे कमा पाएंगे।
3. Quora से Affiliate Marketing करके
अगर आप एक Affiliate Makreter है तो आप Quora के Help से और भी अच्छे से Affiliate Marketing कर सकतें हैं।
ऐसे बहुत से लोग है जिसको किसी Product की जरूरत होती है लेकिन Product के बारे में ज्यादा जानकारी नही होती,
तो आप जिस भी Cetegory से Related Affiliate Marketing कर रहे हैं तो उससे Related सवालों के जवाब देने है और उस जवाब में आपको Products के Link को भी देने है,
जिससे लोग उस Product के बारे में जानने के बाद वहां से Product के Link पर Click करके खरीद सकेंगे जिससे आप Quora के Help से Affiliate Marketing करके और भी ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।
Affiiate Marketing क्या होती है और इससे पैसे कैसे कमातें हैं, इसके लिए आप यह Post Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए पढ़ सकतें हैं।
4. Ebook बेचकर
अगर आप एक Ebook Creator है या फिर अपना कोई Online Course बेचते है तो आप अपने Course को Quora के माध्यम से भी Sell कर सकतें हैं,
क्योंकि ऐसे बहुत से लोग है जिनको Books पढ़ने का शौक रहता है तो वो लोग Quora में जाकर Online पढ़ने के लिए Ebook ढुंढते है तो आप उन लोगों को अपने Online Courses के बारे में बताकर Course को बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं।
5. Website पर Traffic भेजकर –
Quora में एक दिन में हजारों सवाल पूछे जाते है। और जितने भी सवाल पूछे जाते है वह सभी Category व Language में होते हैं। तो अगर पहले से एक Website है तो उस Website के माध्यम से एक दिन में हज़ारों Traffic ला सकते हैं।
और अगर New Website है तो Quora से Traffic लाकर आसानी से Adsense का Approval लेकर Website से और भी ज्यादा पैसे कमा सकते है ।
ध्यान देने योग्य महत्वपूर्ण बातें
- Quora में सवालों के जवाब देने के लिए Account बनाना जरूरी है, तभी आप जवाब दे पाएंगे।
- अगर आपको किसी सवाल का जवाब पता है तो आप भी जवाब दे सकते हैं।
- आपको इसमे सभी Type के Content से Related सवाल मिल जाते हैं।
- Quora एक Foreign Website है।
- आप Quora से बहुत अच्छे ढंग से Affiliate Marketing कर सकते हैं।
इन्हें भी पढ़े –
- फ्री में पैसे कैसे कमाए
- इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए
- लूडो से पैसे कैसे कमाए
- गेम से पैसे कैसे कमाए
- मोबाइल से पैसे कैसे कमाए
- गूगल से पैसे कैसे कमाए
- टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए
- अमेजॉन से पैसे कैसे कमाए
- फेसबुक से पैसे कैसे कमाए
- मीशो ऐप से पैसे कैसे कमाए
- यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए
- ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए
- व्हाट्सएप से पैसे कैसे कमाए
FAQ – अतिमहत्वपूर्ण 4 सवालों के जवाब
क्या सच मे Quora से पैसे कमाए जा सकते हैं ?
जी हाँ, आप Partner Program Join करके पैसे कमा सकते हैं।
Quora Website किस लिए Popular है ?
इसमे आपको हर सावलो के जवाब मिल जाएंगे। साथ ही आप सवाल पूछ भी सकते हैं और सवाल के जवाब भी दे सकते हैं।
क्या Quora से Affiliate Marketing कर सकते हैं ?
जी हाँ, आप Quora से बहुत ही बेहतरीन ढंग से Affiliate Marketing कर सकते हैं।
Quora से कितना पैसे कमाए जा सकतें है ?
ये आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप काम को किस तरह से कर रहे हैं ? आप जितने ज्यादा मेहनत से यहाँ काम करेंगे, उतने ही ज्यादा Helpful आपके लिए कोई भी काम शाबित होता है।
Comments
Comment...!!