Ebook से पैसे कैसे कमाए 2023 – 3 तरीके

आज के समय मे हर कोई Mobile Phone का इस्तेमाल करता है क्योकि हर किसी के पास Mobile Phone हो गया है इंसान के पास में कुछ रहे या न रहे लेकिन Mobile Phone जरूर होता है।

Mobile Phone के आ जाने से बहुत सारे काम बड़ी आसानी से हो जाते है उसी के साथ साथ Education के Field में भी Mobile Phone का बहुत बड़ा योगदान है।

Ebook Se Paise Kaise Kamaye - Digital Madad
Ebook Se Paise Kaise Kamaye – Digital Madad

आप अपने Phone में पढ़ाई से Releted हर जानकारी पा सकते है और जानकारी दे भी सकते हैं तो अगर आपको भी Book लिखना पसंद है और आप Book के माध्यम से पैसे कमाना चाहते हैं तो Ebook आपके लिए Best Option है

तो आज के इस Article में Ebook क्या है और इससे पैसे कैसे कमा सकते हैं इन सभी के बारे में हम  Detail के साथ जानकारी देनेवाला है तो अगर आपको भी Ebook में Intrest है तो इस Article को शुरू से लेकर आखरी तक ध्यान से पढ़ना।

Ebook क्या है ?

Ebook को आसान भाषा मे कहे तो आप Ebook को Pdf के माध्यम से पढ़ सकते हैं, मतलब आप अपने Ebook को Phone या Computer में Typing करके लिख सकते हो या फिर Copy में लिखकर उसे Pdf बनाकर रखोगे तो उसी को Ebook कह सकते हैं

क्योकि आज के समय मे बहुत से लोग Book लेना पसंद नही करते है या फिर उसके Area में जरूरत के Book नही मिल पाते है इसी कारण से लोग Internet पर जरूरत के Book को ढूंढते है और वहां से Book को खरीदकर अपनी पढ़ाई करते है

तो आप आपको Ebook के बारे में पता हो गया होगा है  तो चलिए अब आप इससे पैसे कैसे कमा सकते हैं इसके बारे में जानते हैं।

Ebook से पैसे कमाने के तरीके –

1. Ebook Sell करके –

आप अपने Ebook को Online Sell करके पैसे कमा सकते हैं।

आपको Internet में बहुत सारे Social Media Apps मिल जाएंगे जिनमे आप अपने Ebook के Link को Share कर सकते हैं फिर आपके Link से लोग Ebook को खरीदेंगे तो आप पैसे कमा सकते हैं।

आप अपने Book के Price को बहुत ज्यादा नही रखना है लोगों के बजट को देखते हुए ही अपने Book का Price रखना है।

चलिये कुछ App के नाम के बारे में जान लेते है जिनके माध्यम से अपने Ebook को Sell कर सकते हैं।

A. Youtube –

Youtube एक बहुत ही बड़ा Social Media Apps है।

आप अपने Video के माध्यम से अपने Book के बारे में बताकर उस Book के Link को आप अपने Video के Description में दे कर Sell कर सकते हैं और इससे आपको दोनों जगह से फायदा हो जायेगा ।

B. Facebook, Whatsapp, Instagram से –

ऐसे ही आपको बहुत से Social Media Apps मिल जाएंगे जिनमे आप अपने Ebook के Link को Share करके Sell कर सकते हैं क्योकि हर कोई Social Media App का इस्तेमाल करते है तो इससे आप ज्यादा लोगो को Product Sell कर सकते है ।

C. Website से –

आप अपने लिए Education से Releted Website बना सकते है, फिर जब आपके Website में Traffic आते है तो आप अपने Website के माध्यम से भी Ebook को Sell करके पैसे कमा सकते हैं।

2. Affiliate Marketing करके –

Ebook से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका Affiliate Marketing है।

आज के समय मे बहुत से लोग Affiliate Marketing से अच्छा खासा पैसे कमा रहे है Internet में ऐसे बहुत से Affiliate Partner Program मिल जाते है जिनमे Join होकर खुद का Product व Company के Product का Affiliate Marketing कर सकते हैं।

3. Application से –

आज के समय मे हर चीज में Technology देखने को मिलता है।

Internet में हर प्रकार के Application मिल जाते है।

उसी प्रकार अगर आप भी अपने Ebook के जरिये पैसे कमाना चाहते हैं तो अपने Liye एक App बनवाकर उस App के माध्यम से अपना Ebook को Pad Course के रूप में Sell करके पैसे कमा सकते हैं।

अगर आपको App बनाने के बारे में कुछ भी जानकारी नही है तो आप App बनाने वाले से Contact करके अपने लिए App बनवा सकते हैं।

ध्यान देने योग्य महत्वपूर्ण बातें –

  • किसी दूसरे के Ebook को Copy Paste करके Sell नही कर सकते हैं।
  • Ebook को बनाने के लिए आपके पास एक Smartphone या फिर Computer होना भी जरूरी है।
  • Ebook को कम समय मे ज्यादा लोगों को Sell करना चाहते हैं तो Pad Ads के माध्यम से Sell कर सकते हैं।
  • Pad Ads हर Platform में मिल जाएंगे जैसे Youtube, Google, And Other Social Media Apps जो कि बहुत सारे है।
  • अगर Coding के बारे में कुछ भी जानकारी नही है और App बनवाना चाहते है तो Social Media के जरिये Apps बनाने वाले से Contact करके App बनवा सकते हैं।
  • Ebook से Releted App को Play Store में Publish कर सकते हैं।

FAQ – अतिमहत्वपूर्ण 6 सवालों के जवाब

क्या Ebook बनाने के लिए पैसे लगते हैं ?

अगर खुद Ebook बनाते है तो एक भी रुपये Investment करने की जरूरत नही है लेकिन वही आप किसी दूसरे से Ebook तैयार करवा रहे है तो वो Ebook बनाने के लिए पैसे ले सकते हैं।

क्या Apps बनाने के लिए Coding आना जरूरी है ?

जी बिल्कुल, बिना Coding के Apps को नही बनाया जा सकता है इसीलिए Apps बनाने के लिए Coding बहुत जरूरी है।

Ebook Sell करके कितना पैसे कमा सकते हैं ?

ये बताना मुश्किल है क्योंकि यह Income आपके Ebook के Price के ऊपर Depend करता है उसके साथ साथ एक दिन में Ebook को कितने लोग Buy खरीद रहे हैं ।

Ebook से पैसे कमाने के लिए कितने Ebook की जरूरत है ?

Ebook से पैसे कमाने के लिए एक ही Ebook काफी है उस एक ही Ebook से Daily के अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

क्या Website के माध्यम से Ebook को Sell कर सकते हैं ?

जी बिल्कुल, Website के माध्यम से Ebook को Sell बिना कोई परेशानी के कर सकते हैं।

क्या Blog बनाने के लिए पैसे की आवश्यकता होती है ?

Blog को Free में भी बना सकते हैं और पैसे देकर भी बना सकते हैं ये आपके ऊपर Depend करता है कि आपको कौन से बनाना है।

Leave a Comment