Meesho App से पैसे कैसे कमाये 2023 – 5 तरीके

नमस्कार दोस्तों, आज के समय मे Online Shoping का Crez दिनों दिन बढ़ता जा रहा है और Online Shoping करने के बहुत सारे Platform है।

इनमे से एक का नाम Meesho है। Meesho App भी Other Platform की तरह है आप Meesho App से कम कीमत पर Product को खरीद सकते है।

Meesho App Paise Kaise Kamaye - Digital Madad
Meesho App Paise Kaise Kamaye – Digital Madad

लेकिन बहुत सारे लोग घर बैठे बिना मेहनत किये पैसा कमाना चाहते है और वो लोग Internet पर पैसे कमाने के  तरह तरह के तरीके ढूंढते रहते है।

इनमे से एक Meesho App से पैसे कैसे कमाये भी है, अगर आप भी Meesho App से पैसे कमाने के तरीके ढूंढ रहे है तो आप सही जगह पे आये है ।

आज के इस आर्टिकल में Messo App से पैसे कमाने के तरीके बताने वाला हूँ तो अगर आप भी Meesho App से पैसा कमाना चाहते है तो आज के इस आर्टिकल को शुरू से लेकर आखरी तक ध्यान से पढ़ना।

Meesho App क्या है ?

Meesho App एक Online Shoping करने का एक अच्छा साधन है।

आप Meesho App की मदद से कम कीमत पर Product खरीद सकते है, आपको Messo App में हर तरह के Product मिल जाते है।

ऐसा नही है कि आप सिर्फ इसमे Shoping बस कर सकते है। आप Meesho App की मदद से Online Business भी कर सकते है और इस App में Business करने के लिए एक भी रुपये खर्च करने की जरूरत नही है।

आप जीरो Investment से अपना Business Start करके अच्छे पैसे कमा सकते है।

Meesho App से पैसे कमाने के तरीके

1. Refer And Earn करके

आप Meesho App की मदद से अपने दोस्तों को Refer करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

आपका कहीं ना कहीं प्लेटफार्म में Friend होगा ही तो आप अपने Referral Link को अपने दोस्तों के साथ Share कर सकते हैं।

जब आपका दोस्त आपके उस Link से Meesho App को Download करके अपना नया Account बनाता है तो आप उसकी मदद से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

अगर आपका बहुत सारा Friend है तो आप अपने दोस्तों के साथ अपना Reffrel Link Share करके Meesho App से अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

तो यह तरीका बहुत ही आसान है, इसमें आपको ज्यादा कुछ मेहनत करने की जरूरत नहीं है तो अगर आप बिना मेहनत किए Meesho App से पैसा कमाना चाहते हैं तो आप Refer And Earn कर के अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

2. अपना खुद का Product बेचकर

आप Meesho App की मदद से अपना खुद का Product बनाकर बेच सकते हैं।

जैसे आपको पुस्तक लिखने का बहुत ही ज्यादा शौकीन है, आप बहुत ज्यादा पुस्तक लिखते हैं तो आप इस काम को करते करते इसकी मदद से अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

आप इस पुस्तक को Meesho App की मदद से बेच सकते हैं।

ऐसा नहीं है कि सिर्फ पुस्तक लिखने वाले ही अपने Product बेच सकते हैं, आप किसी भी प्रकार के समान क्यों ना हो आप हर तरह के समान को Meesho App की मदद से  बेच सकते है

तो अगर आपका कोई खुद का Product है तो आप Meesho App की मदद से अपना Product बेचकर महीने के अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

3. Affiliate Marketing करके

अगर आपको नहीं पता कि Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाते हैं  तो हम आपको बता दें कि Meesho App में  Affiliate Marketing करके भी बहुत अच्छा खासा पैसा कमाया जा सकता हैं।

आप Meesho के Product को Sell करके कमीशन के रूप में पैसे कमा सकते हैं और यह कमीशन आपके Product के ऊपर निर्भर रहता है।

अगर आप ज्यादा कीमत वाले Product को Sell करते हो तो आपको बहुत ही अच्छा खासा Commission के रूप में पैसे मिल जाएंगे।

आप बहुत सारे Platform में अपने Product का Affiliate Marketing का काम कर सकते हैं।

जैसे –  Blogging , Youtube , Instagram , Facebook और भी ऐसे बहुत सारे सोशल मीडिया Application है जिनकी मदद से आप अच्छे खासे Affiliate Marketing का काम कर सकते हैं

तो अगर आप Meesho App से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपके लिए Affiliate Marketing करना बहुत ही अच्छा रहेगा।

4. डिलीवरी ब्वॉय बन कर

आज के समय में Online सामान खरीदने का Crez दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है।

उसी के साथ-साथ Delivery करने की जनसंख्या भी बहुत ही तेजी से बढ़ रहा है तो अगर आप Meesho App से पैसा कमाना चाहते हैं तो आप Delivery करने का काम कर सकते हैं।

मतलब जो Costumer सामान को Order करते हैं उस सामान को उसके घर तक पहुंचाने का काम आप कर सकते हैं क्योंकि अगर आप दिनभर घर में खाली बैठे रहते हैं तो आप Delivery Boy बनकर महीने के अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

उसी के साथ साथ आपके वाहन के इंधन की खर्चा Company द्वारा प्रदान की जाती है तो आप Meesho App से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपके लिए यह तरीका भी बहुत ही अच्छा है।

5. Social Media से

आज के समय में Social Media Usser की जनसंख्या दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है तो आप इसका भरपूर लाभ ले सकते हैं क्योंकि किसी भी Product का प्रचार – प्रसार करना Social Media का महत्वपूर्ण योगदान है।

आपको Internet पर ऐसे बहुत सारे Platform मिल जाएंगे जिस Platform में आप अपने Product के इस Link को Share कर सकते हैं और आपके Product के Link से जो भी Customer उस सामान को खरीदना है

तो आप उससे अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। आप बहुत सारे Social Media Platform में अपने Product के Link को Share कर सकते है

जैसे –  व्हाट्सएप की मदद से, फेसबुक की मदद से, यूट्यूब की मदद से, इंस्टाग्राम की मदद, से टेलीग्राम की मदद से, ब्लॉगिंग की मदद से और भी ऐसे बहुत सारे Social Media Platform हैं जिनकी मदद से आप अपने Product को आसानी से बेचकर उससे अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

6. Collaboration करके

अगर आप एक Social Media Enfluencer है तो आप Meesho से Collaboration कर सकते हैं क्योंकि जब आपके Social Media में बहुत ज्यादा Audience रहेगा तो आप उसके Product के बारे में अपने Social Media के माध्यम से जानकारी दे सकते हैं।

उसी के साथ साथ आप Product के Link को भी शेयर कर सकते हैं।

जब आपका Audience आपकी लिंक से सामान खरीदेगा तो इसमें Meesho Company का हर जगह से फायदा होगा।

उसी के साथ-साथ आपको भी बहुत ज्यादा फायदा होगा तो अगर आप एक Social Media Influencer है तो आप Meesho App से Collaboration करके भी महीने के अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं तो Meesho App से पैसे कमाने के लिए यह तरीका भी बेहद ही अच्छा है।

Meesho App को Download कैसे करे

बहुत सारे लोगों को Meesho App को Download करने नहीं आता है तो चलिए जानते हैं Meesho App को Download कैसे करते हैं और Download करने का Procces Android Usser और Ios Usser दोनों के लिए बताया गया है  – 

Step1. सबसे पहले आपके मोबाइल फोन के Play Store और App Store को Open करना है।

Step2. Play Store और App Store Open होने के बाद आपको Search वाले Icon में Click करके Meesho App Search करना है।

Step3. उसके बाद आपको First नंबर पर इसका Official Application देखने को मिल जाएगा आप Install वाले बटन पर Click करके अपने फोन में App को Download कर सकते हैं।

तो यह था Meesho App को Download करने का  Process.

Meesho App में Account कैसे बनाएं

Step1. Meesho App को Install करने के बाद आपको Meesho App को Open करना है।

Step2. उसके बाद आपको अपना Language Select करना है आप जिस भी भाषा की जानकारी रखते हैं आपको उसी Language पर Select करना है।

Sabse Pehle Apko Apna Language Select Karna Hai
Sabse Pehle Apko Apna Language Select Karna Hai

 

Step3. उसके बाद आपको कुछ ऐसा इंटरफ़ेस देखने को मिलेगा अब आपको अकाउंट पर क्लिक करना है।

Language Select Karne Ke Account Me Click Karna Ha
Language Select Karne Ke Account Me Click Karna Ha

Step4. उसके बाद आपको Sign Up के Option देखने को मिलेगा उसमें आपको Click कर देना है।

Uske Baad Apko Sign Up Par Click Karna hai
Uske Baad Apko Sign Up Par Click Karna hai

Step5. जैसे ही आप Click करेंगे आपको आपका मोबाइल नंबर मांगेगा आपको अपना मोबाइल नंबर डाल देना है।

Step6. उसके बाद आपका Meesho App पर Account बन जाएगा।

तो ये था Meesho App में Account बनाने का Process

Meesho App में Shopping कैसे करे –

Step1. Meesho App में Shopping करने के लिए सबसे पहले आपको Meesho App को Open करना है।

Step2. Open करने के बाद आपको कुछ ऐसा Interface देखने को मिलेगा अब आपको उस Product पर Click करना है जिस Product को आप खरीदना चाहते हैं।

Sabse Pehle Apna Product Select Kar Lena hai
Sabse Pehle Apna Product Select Kar Lena hai

Step3. Click करने के बाद आपको ऐसा Interface देखने को मिलेगा अब आपको Buy Now पर Click कर देना है। Buy Now पर Click करने के बाद अब आपको अपने Product का Size Select करना है अगर आप कपड़े Order करते हो तो Size Select करने के बाद आपको Buy Now की कर देना है।

Uske Baad Size Select Karna hai
Uske Baad Size Select Karna hai

Step4. उसके बाद आपको अपना Details डाल देना है Details डालने के बाद Deliver To This Address पर Click कर देना है।

Uske Baad Apko Apna Address Dalna Hai
Uske Baad Apko Apna Address Dalna Hai

Step5. उसके बाद आपको अपना Payment Method Select करना है अगर आप Upi से Payment करना चाहते हैं तो कर सकते हैं या फिर आप Cash On Delivery करना चाहते हैं तो आप वह भी कर सकते है।

Uske Baad Apko Apna Payment Option Dalna hai
Uske Baad Apko Apna Payment Option Dalna hai

Step6. अपना Payment Method Select करने के बाद आपको Continue पर Click कर देना है।

Step7. उसके बाद आपको अपना सारा Details एक बार फिर से Check करना है उसके बाद आपको Pleace Order पर Click कर देना है उसके बाद आपका Product Order हो जाएगा।

Uske Baad Apka Order Confirm Ho Jayega
Uske Baad Apka Order Confirm Ho Jayega

Meesho App में Order Cancel कैसे करें

Step1. Meesho App में Order Cancel करने के लिए सबसे पहले Meesho App को Open करना है।

Step2. Open करने के बाद अपना Order Cancel करने के लिए Order पर Click कर देना है।

Sabse Pehle Apko Order Par Click Karna Hai
Sabse Pehle Apko Order Par Click Karna Hai

अब आपने जितने भी Product Order किए हैं उन सभी का List आपके मोबाइल screen में दिखाई देने लगेगा।

Step3. अब आप जिस भी Product को Cancel करना चाहते हैं उस Product पर आपको एक बार Click कर देना है।

Abb Cancel Karne Wale Product Ko Select Karna Hai
Abb Cancel Karne Wale Product Ko Select Karna Hai

Step4. उसके बाद आपको नीचे की तरफ Cancel Order का Option देखने को मिलेगा उसी में आपको Click कर देना है।

Uske Baad Apko Cancel Order Par Click Karna Hai
Uske Baad Apko Cancel Order Par Click Karna Hai

Step5. Cancel पर Click करने के बाद आपको वो पूछेगा कि आप किस लिए इस Product को Cancel कर रहे हैं। आपको वो Reason को बताना है।

Uske Baad Apko Cancel Karne Ka Reason Batana Hai
Uske Baad Apko Cancel Karne Ka Reason Batana Hai

Step6. अपना Reason बताने के बाद आपको Cancel Product पर Click कर देना है।

उसके बाद आपका Product Cancel हो जाएगा।

Uske Baad Apka Order Cancel Ho Jayega
Uske Baad Apka Order Cancel Ho Jayega

मीशो एप से फ्री में पैसे कैसे कमाए

जैसा कि आप सभी को पता है मीशो एप एक ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी है जिसमें आप अपने खुद के प्रोडक्ट को बेचकर बिल्कुल फ्री में पैसे कमा सकते हैं जी हां दोस्तों इसमें अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए आपको कंपनी की तरफ से एक भी रुपए इन्वेस्ट करने की आवश्यकता नहीं है बस आप मीशो एप पर रेसलर अकाउंट बना सकते हैं उसके बाद बिल्कुल फ्री में अपने प्रोडक्ट को बेचकर पैसे कमा सकते हैं।

मीशो एप से ₹1000 डेली कैसे कमाए

मीशो एप से ₹1000 डेली कमाने के लिए आप बहुत काम को कर सकते हैं जैसे रेफर एंड अर्न का उपयोग कर सकते हैं जिसमें आपको Meesho ऐप को रेफर करना है उसके बाद जितने भी लोग आपकी रेफेर लिंक पर क्लिक करके आपको डाउनलोड करेंगे तो उससे आपको पैसा मिलेगा।

तो इस तरीके से आप मुझे आपके जरिए डेली ₹1000 आसानी से कमा सकते हैं इसके लिए आपके पास अच्छा खासा ऑडियंस होना चाहिए तभी आप डेली ₹1000 कमा पाएंगे।

मीशो एप से महीने के कितने पैसे कमाए जा सकता है

मीशो एप से पैसे कमाने की कोई लिमिट नहीं है लेकिन अगर बात हो रही है इससे महीने की कमाई की तो अगर आपका प्रोडक्ट बहुत ज्यादा विक्रय होता है तो आप मीशो एप के जरिए महीने के ₹5000 से लेकर ₹40000 तक का पैसा आसानी से कमा सकते हैं।

मीशो एप रियल Or फेक

मीशो एप के जैसे मार्केट में और भी अनेक फेक एप्लीकेशन मिल जाते हैं जिनको आपको डाउनलोड नहीं करना है अगर आप मीशो एप का रियल एप्लीकेशन Use करते हैं तो इससे आपको परेशानी नहीं होने वाला है और रियल एप्लीकेशन को उसे करने के लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर ओपन करना है

फिर वहां से आप इस ऐप को डाउनलोड करके ऑफिशियल तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे आपको एक भी परेशानी नहीं होने वाला है और Meesho App बिल्कुल रियल है जिससे आप पैसे कमा सकते हैं।

Meesho App को कैसे Use करें ?

मीशो एप को Use करना अभी के समय में बहुत ही ज्यादा आसान हो गया है जी हां दोस्तों अगर आपको भी मीशो एप Use करने नहीं आता है तो चलिए हम आपको जानकारी देते हैं कि आप किस प्रकार से Meesho App का उपयोग कर सकते हैं सबसे पहले आपको अपने मोबाइल पर Meesho आपको डाउनलोड कर लेना है।

और डाउनलोड करने के लिए आप इसके ऑफिशल वेबसाइट या फिर प्ले स्टोर का उपयोग कर सकते हैं जब आप डाउनलोड कर लेंगे उसके बाद मोबाइल नंबर देकर रजिस्ट्रेशन कर लेना है उसके बाद आपको जो भी प्रोडक्ट खरीदने हैं उस प्रोडक्ट को सर्च करना है फिर वहां पर अपना एग्जैक्ट लोकेशन ऐड करके प्रोडक्ट को ऑर्डर कर सकते हैं।

उसी के साथ हमेशा ऐप पर रेफर एंड अर्न करने का सिस्टम उपलब्ध है जिसमें आप Meesho App को रेफर करके पैसे कमा सकते हैं और अगर बात रही Meesho App में अपने प्रोडक्ट को बेचने की तो इसके लिए आपको अपना रीसेलर अकाउंट बनाना है उसके बाद आप अपने खुद के प्रोडक्ट को बेचकर मीशो एप से पैसे कमा सकते हैं।

इसी प्रकार से Meesho ऐप पर आपको हर प्रकार के प्रोडक्ट मिल जाते हैं जिन्हें आप आसानी से शॉपिंग कर सकते हैं तो इस प्रकार से Meesho ऐप को आप उपयोग कर सकते हैं बिल्कुल आसान तरीके से।

मीशो एप का स्थापना कब हुआ था ?

मीशो एप जब लॉन्च हुआ था तो उस समय यह पॉपुलर नहीं था लेकिन जैसे ही टेक्नोलॉजी का युग आया उसके बाद मीशो एप काफी ट्रेंड पर आ गया है और बात रही Meesho App की स्थापना की तो यह सन 2015 में हुआ था और लांच होने के बाद यह कुछ ही समय में काफी पापुलैरिटी हासिल कर लिया है। और इसका उपयोग लोग ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए काफी कर रहे हैं और इसमें कम पैसे पर आसानी से प्रोडक्ट मिल जाता है।

ध्यान देने योग्य महत्वपूर्ण बातें

1. समान Order करते समय आप जिस भी जगह में अपने Product को मंगाना चाहते हैं उसी जगह का Location डालना है तभी आपके पास वह Product पहुंचेगा अगर आप किसी और Location में अपना Product Order कर दोगे तो वह Product उसी Location में पहुंचेगा जिस Location पर आप उस Product को Order कर रहे हैं।

2. अगर आप Online Payment नहीं करना चाहते हैं तो आप Cash On Delivery पर Click करके Product आने के बाद अपना Payment कर सकते हैं।

3. आप अपने Product को Cancel कर रहे हैं तो आपको reason पूछेगा कि आप अपना Product किस लिए Cancel कर रहे हैं जब तक आप अपना Reason बताना है अगर आप Reason नहीं बताएंगे तब तक आप का Product Cancel नहीं होगा।

Meesho App में कम से कम बजट में आपको बहुत ही शानदार Product देखने को मिलता है।

Meesho में आपको हर प्रकार के product मिल जाते है चाहे वह बच्चों के लिए हो, महिलाओं के लिए हो, या पुरुषों के लिए आपको हर Category में product देखने को मिलता है।

FAQ – Meesho App से कमाई से जुड़े 6 अतिमहत्वपूर्ण सवालों के जवाब

क्या Meesho App Safe है ?

जी हाँ, Meesho App बिल्कुल Safe App है ये App भारत का विश्वसनीय App है।

Meesho के Product की Quality कैसे होती है ?

अगर आप Meesho App से अपना कोई Product खरीदते है तो आपको कोई परेशानी नही होगी क्योंकि Meesho के Product की Quality Best रहता है।

क्या Meesho App में हर तरह के Product मिलता है ?

जी हाँ, आपको Meesho App में हर तरह के Product मिल जाते है अगर आप किसी चीज को Meesho App से खरीदना चाहते है तो आप खरीद सकते है।

क्या Meesho App में Account बनाने के लिए पैसे जी जरूरत होती है ?

जी नही, आपको Meesho App में Account बनाने के लिए एक भी रुपये देने की जरूरत नही है आप बिलकुल Free में अपना Account Meesho App पर बना सकते है।

Meesho App के सीईओ कौन है ?

Meesho App के सीईओ संजीव बर्नवाल और विदित आत्रेय छवि।

Meesho App किस देश का है ?

Meesho App भारत देश का Application है।

Leave a Comment