Telegram से पैसे पैसे कैसे कमाए – Top 7+ तरीके [ 2023 ]

आज के समय में हर कोई ऑनलाइन पैसा कमाना चाहता है और आज के समय मे ऑनलाइन पैसे कमाने का बहुत सारे साधन है ।

इनमें से एक तरीका Telegram भी है, जी हां आपने सही पढ़ा Telegram से भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं ।

Telegram Se Paise Kaise Kamaye - Digital Madad
Telegram Se Paise Kaise Kamaye – Digital Madad

तो आज के इस आर्टिकल में हम आप लोगों को बताने वाले है,  Telegram से पैसे कमाने के तरीके के बारे में बतानेवाले है।  अगर आप भी Telegram से पैसे कमाना चाहते हैं, तो आज के इस आर्टिकल को शुरू से लेकर आखरी तक ध्यान से पढ़े, ताकी सही ढंग से समझ आए ।

Telegram क्या है ?

Telegram एक Social Media Application है ।

यह ऐप Android, IOS, और  Computer  सभी जगह उपलब्ध है। Telegram को इन सभी प्लेटफार्म में चला सकते हैं।Telegram में अपने दोस्तों के साथ बातचीत कर सकते हैं, इसमें अपना Photo Video भी  Share कर सकते हैं ।

इसमें कॉल या वीडियो कॉल करके भी बात कर सकते है और इसमें Video, Movie, Song और भी बहुत सारे चीज Download कर सकते है ।

आपने तो Whatsapp जरूर चलाया होगा और चलाते भी होंगे तो Telegram App भी Whatsapp के जैसा है ।

जैसा आप Whatsapp में करते हैं, वह सारी चीज Telegram में भी आप कर सकते हैं ।

Telegram से पैसे कैसे कमाए ?

Telegram से पैसे कमाने की तरीके बहुत सारे हैं तो चलिए इन तरीकों को हम विस्तार से जानते हैं –

1. Affiliate Marketing  से –

 Telegram से Affiliate Marketing से पैसे कमा सकते हैं ।

Internet पर बहुत सारे Affiliate Partner Program मिल जाते है जैसे :- Amazon, Flipkart, Myntra और भी ऐसे बहुत सारे Affiliate Partner Program मिल जायेंगे, जिनमे Join हो सकते है  ।

Affiliate Marketing  करने करने के लिए अपने Niche से Releted Product Select करना है ।

उसके बाद उस Product के Link को अपने Channel में Share कर देना है

फिर जब लोग उस Link से Product को खरीदते है तो उसके बदले में कुछ पैसे मिलते है

अगर ऐसे करके बहुत से लोग उस Product को खरीदते है तो आपका अच्छा खासा Income हो जायेगा

2. Study चैनल बनाकर –

आप Telegram में Study Channel बनाकर भी पैसा कमा सकते है।

आज के समय में हर किसी के पास मोबाइल फोन होता है तो आप Telegram में पढाई से रिलेटेड उस Group बनाकर Content Share कर सकते है।

जैसे कि Notes, Book, Pdf,   Gk Question Paper, Gk, Question Answer यह भी Share कर सकते है ।

उसके बाद जब Channel में अच्छा खासा Followers हो जायेगा, उसके बाद अपने Pad Course Sell करके पैसे कमा सकते है

3. Paid पोस्ट करके –

Telegram Group में अच्छा Followers है तो ऐसे बहुत से लोग Pad Promotion करवाने के लिए आपसे Contact करेंगे तो अपने Group से Pad Promotion करके पैसे कमा सकते है

अगर Telegram Channel में Follower बहुत ज्यादा है तो आप Pad Post करने के लिए अच्छा खासा पैसा मांग सकते हैं तो यह तरीका भी काफी अच्छा मैं पैसे कमाने के लिए ।

4. Refer and Earn कर के –

आपने ऐसे बहुत सारे App देखे होंगे जहां से Refer करने के बदले अच्छा खासा पैसा देता है और अगर Telegram Group में अच्छा Folowers है, तो इससे बहुत ही ज्यादा फायदा होगा

तो Telegram Group में Refer करके भी काफी अच्छा खासा पैसा कमा सकते है ।

5. Sponsorship करके –

अगर Telegram में Followers अच्छा खासा है तो बड़े-बड़े कंपनी की तरफ से Sponsership मिलता है ।

अगर आपको Sponsership के बारे में नहीं पता है तो चलिए इसके बारे में थोड़ा जानते हैं ।

अगर आपका Content Technology से Releted है, तो  Tech से Releted Company वाले आपसे Contect करेंगे अपना किसी Product का Promotion करवाने के लिए।

तो अगर Product के बारे में अपनी ऑडियंस को बताना चाहते है तो Company से Sponsership ले सकते है और Product के बारे में बता सकते है ।

इस प्रकार से आप Telegram से Sponsership करके पैसे कमा सकते है ।

6. Telegram Channel Sell करके –

अगर Telegram Group में बहुत ज्यादा Followers है तो आप उस Telegram Group को बेचकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।

अगर आपके पास ऐसे 15 – 20 Telegram Group है, जिसमें अच्छा खासा Followers है तो काफी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं तो यह तरीका भी काफी अच्छा है पैसे कमाने के लिए ।

7. सब्सक्रिप्शन चैनल बनाकर –

अगर आपका कोई Private Group है तो आप उस Group में Join होने के लिए Suscription लगा सकते हैं ।

अगर आप लोगों को Subscription के बारे में नहीं पता तो चलिए जानते हैं ।

मान लीजिए आपका एक पढ़ाई से Releted Group है ।

आप उस Group में Notes, Question paper, Book, Pdf Share करते है जो कि काफी यूनिक हो तो उस Group में आप Suscription लगा सकते हैं कि अगर आप इस Group में आना चाहते हो तो आपको कुछ पैसे देने होंगे

तो यह तरीका भी काफी अच्छा है Telegram से पैसे कमाने के लिए ।

8. Telegram में Account Promote करके –

अगर Telegram में Followers अच्छा खासा है, तो बहुत सारे ऐसे लोग आएंगे जो अपने Telegram Group में Followers बढ़ाने के लिए आपसे अपना Account Promote करने के लिए कहेंगे ।

तो उसके Account को Promote करने के लिए अच्छा खासा पैसा मांग सकते है।

यह आपके ऊपर निर्भर है, कि आप उस व्यक्ति को कितना पैसा मांग सकते है तो यह तरीका भी बहुत ही अच्छा है पैसे कमाने के लिए ।

Telegram App Download कैसे करे ?

चलिए सबसे पहले Telegram App को Download करना सीखते हैं –

  1. सबसे पहलेPlaystore open करना है,  ऐसा Same Prosses Ios में भी होता है ।
  2. Playstore में आने के बादTelegram Search करना है
  3. अबInstall का Option दिख जाएगा ।
  4. Download करने के लिए install वाले Option में Click कर देना है
  5. उसके बादTelegram App Install हो जाएगा ।

Telegram App में Account कैसे बनाए – 

  1.  सबसे पहले  Telegram App को Open करना है
  2. अबStart Messaging में Click करना है ।
  3. अब अपना Mobile Number  डालना है ।
  4. उसके बाद फोन में एक OTP आएगा
  5. OTP आने के बाद account बन जायेगा ।

Telegram Group में Join कैसे करें ?

  1. Telegram Group में Join होना बहुत ही आसान है ।
  2. सबसे पहले Telegram App को Open करना है ।
  3. उसके बाद जिस Group मर Join होना चाहते है उसे लिखकर Search करना है ।
  4. जैसे कि मैं Whatsapp Status वाले Group Join होना चाहता हूं तो उसी को  लिखकर Search कर दूंगा
  5. उसके बाद  जिस भी Group में Join होना है उसमें Click करना है ।

Telegram Group कैसे बनाएं ? 

  1. Telegram Group बनाने के लिए सबसे पहले Telegram App को Open करना है
  2. उसके बाद नीचे में पेन वाला Option दिखाई देगा उसी में Click करना है ।
  3.  उसके बाद ऊपर की तरफ New Group का Option मिलेगा उसी में Click कर देना है ।
  4. उसके बाद अगर किसी को Group में Join करना चाहते हैं तो उसमें Click कर देना है ।
  5. अब अपने Group का नाम लिखना है अब राइट वाले Option में Click कर देना है ।

धयान देने योग्य महत्वपूर्ण बातें –

  1. आपको Telegram में मोनेटाइजेशन का ऑप्शन देखने को नही मिलता, मतलब आपको Telegram पैसा नही देता आप Telegram में मदद से पैसे कमा सकते है ।
  2. Telegram से पैसे कमाने के लिए आपको क्रिटेरिया नही रहता है ।
  3. आप व्हाट्सएप में अपने दोस्तों के साथ चैट कॉल वीडियो कॉल करते हो आप ये सभी काम को Telegram में भी कर सकते हो
  4. अगर आपको Telegram से पैसे कमाना है तो आपको अपना ओरिजनल कंटेंट शेयर करना होगा ताकि आपको कोई कॉपीराइट न दे पाए 
  5. आप Telegram ऐप्प को एंड्रॉइड, ios, कंप्यूटर, ipad सब मे आप चला सकते हो ये एप्प सभी जगह उपलब्ध है ।
  6. आप Telegram से फ़ोटो, वीडियो, गाना, हर चीज download कर सकते हो ।
  7. आपको Telegram में एक बेहतरीन फीचर देखने को मिलता है मतलब अगर आपके पास अगर किसी का नंबर नही है और वो अगर Telegram चलाता है तो आप उसका नाम सर्च करके उससे बात कर सकते हो 

इन्हें भी पढ़े –

  1. फ्री में पैसे कैसे कमाए
  2. इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए
  3. लूडो से पैसे कैसे कमाए
  4. गेम से पैसे कैसे कमाए
  5. मोबाइल से पैसे कैसे कमाए
  6. गूगल से पैसे कैसे कमाए
  7. टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए
  8. अमेजॉन से पैसे कैसे कमाए
  9. फेसबुक से पैसे कैसे कमाए
  10. मीशो ऐप से पैसे कैसे कमाए
  11. यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए
  12. ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए
  13. व्हाट्सएप से पैसे कैसे कमाए

FAQ – Telegram से कमाई से जुड़े 9 अतिमहत्वपूर्ण सवालों के जवाब

क्या Telegram से पैसे कमाए जा सकते है ?

सबसे पहले में आपको बता दूं कि आपको Telegram पैसा नही देता लेकिन आप Telegram के मदद से पैसा कमा सकते हो

Telegram में हम क्या क्या कर सकते है ?

हम Telegram में अपने दोस्तों के साथ बातचीत कर सकते है । हम अपने फोटो वीडियो शेयर कर सकते है हम Telegram में ग्रुप बना सकते है और इसमें हम गाना मूवी वीडियो डाउनलोड कर सकते है ।

Telegram कोड क्या है ?

जब आप Telegram में नया एकाउंट बनाते हो, उस समय फोन नंबर डालते है तो उसके बाद आपके नम्बर में जो otp आएगा इसी को Telegram कोड कहते है ।

Telegram पर वीडियो कैसे देखे ?

Telegram में वीडियो देखने के लिए आपको सर्च बार मे New Video सर्च करना है, उसके बाद उससे रिलेटेड बहुत सारे ग्रुप मिल जाएगा और आप वहाँ जाके वीडियो को देख सकते है ।

क्या Telegram में कॉपीराइट आता है ?

जी हा, अगर आप किसी का कंटेंट अपने ग्रुप में डाल रहे हो और अगर उसका Owner उसे देख लेता है तो आपके ऊपर वो कॉपीराइट दे देगा या फिर Telegram के सॉफ्टवेयर खुद समझ जाता है कि ये कॉपीराइट मटेरियल है, उसके बाद वो खुद डिलीट कर देता है ।

Telegram कौन से देश का ऐप है ?

Telegram रूस देश का ऐप है ।

भारत मे अंतिम Telegram कब भेजा गया ?

भारत मे अंतिम Telegram 14 जुलाई 2013 को भेजा गया था अस्वनी मिश्रा ने राहुल गांधी को भेजा था ।

Written by

तो दोस्तों, अगर आपको Telegram से पैसे पैसे कैसे कमाए से Related और कोई भी जानकारी चाहिए तो नीचे Comment में जरुर पूछें या नीचे Click कर ऐसे ही Posts पढ़ना न भूलें ...!

Earning Tips in Hindi

Comments (2)

Comment...!!
  1. kunal

    bhai aap ye theme de skate ho ap apni insta id de do mere help kr do blogging me plz plzz

Leave a Comment