Telegram से पैसे पैसे कैसे कमाए – Top 7+ तरीके [ 2022 ]
आज के समय में हर कोई ऑनलाइन पैसा कमाना चाहता है और आज के समय मे ऑनलाइन पैसे कमाने का बहुत सारे साधन है ।
इनमें से एक तरीका Telegram भी है, जी हां आपने सही पढ़ा आप Telegram से भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं ।

तो आज के इस आर्टिकल में मैं आप लोगों को बताने वाला हूं कि Telegram से पैसे कैसे कमाए ? अगर आप भी Telegram से पैसे कमाना चाहते हैं, तो आज के इस आर्टिकल को शुरू से लेकर आखरी तक ध्यान से पढ़ना ताकी सही ढंग से समझ आए ।
Telegram क्या है ?
Telegram एक ऐप्स है । यह ऐप Android, IOS, और Computer सभी जगह उपलब्ध है । आप Telegram को इन सभी प्लेटफार्म में चला सकते हैं । आप Telegram में अपने दोस्तों के साथ बातचीत कर सकते हैं, आप इसमें अपना फोटो वीडियो शेयर कर सकते हैं ।
आप इसमें कॉल या वीडियो कॉल करके भी बात कर सकती है और आप इसमें वीडियो, मूवी, गाना और भी बहुत सारे चीज डाउनलोड कर सकते है ।
आपने तो व्हाट्सएप जरूर चलाया होगा और चलाते भी होंगे तो Telegram एप भी सेम व्हाट्सएप के जैसा है ।
जैसा आप व्हाट्सएप में करते हैं, वह सारी चीज Telegram में भी आप कर सकते हैं । बस Telegram में आप मूवी, वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं ।
Telegram से पैसे कैसे कमाए ?
Telegram से पैसे कमाने की तरीके बहुत सारे हैं तो चलिए इन तरीकों को हम विस्तार से जानते हैं –
1. एफिलिएट स्टोर चैनल से –
आप एफिलिएट स्टोर चैनल बनाकर Telegram से अच्छा पैसा कमा सकते हैं ।
आपने ऑनलाइन एफिलिएट स्टोर वेबसाइट जरूर देखे होंगे, जैसे कि amazon, flip kart, Myntra और भी ऐसे बहुत सारे वेबसाइट हैं जहां से लोग ऑनलाइन सामान खरीदते हैं ।
और यह सभी कंपनी बहुत सारे सामान में offer भी देते रहता है तो आप अपनी Telegram ग्रुप में इन ऑफर का लिंक शेयर कर सकते हैं ।
मतलब आपके शेयर किए हुए लिंक से अगर कोई सामान खरीदेगा तो वहां से आपको कमीशन मिलेगा आप ऐसा करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं ।
2. Study चैनल बनाकर –
आप Telegram में स्टडी चैनल बनाकर भी पैसा कमा सकते हो ।
आज के समय में हर कोई के पास मोबाइल फोन होता है तो आप Telegram में ग्रुप बनाकर आप study से रिलेटेड उस ग्रुप में शेयर कर सकते हो जैसे कि Notes, Book, Pdf, Gk Question Paper, Gk, Question Answer यह भी आप शेयर कर सकते हो ।
इससे आपके ग्रुप में एक अच्छा ऑडियंस बन जाएगा और इससे आप एफिलिएट कर सकते हैं ।
मतलब आप किसी भी पुस्तक का लिंक आप अपने ग्रुप में शेयर सकते हो या फिर किसी कोचिंग का प्रमोशन कर सकते हो तो यह भी अच्छा तरीका है Telegram से पैसे कमाने का ।
3. Paid पोस्ट करके –
अगर आपके Telegram ग्रुप में अच्छा फॉलोअर्स वर्ष है तो आपको बहुत सारे लोग पैड प्रमोशन करवाने के लिए आपसे कांटेक्ट करेंगे तो आप अपने ग्रुप में किसी चीज का पैड प्रमोशन करने के लिए उससे अच्छा खासा पैसा मांग सकते हैं ।
अगर आपके Telegram चैनल में फॉलोअर्स बहुत ही ज्यादा रहेगा तो आप पैड पोस्ट करने के लिए अच्छा खासा पैसा मांग सकते हैं तो यह तरीका भी काफी अच्छा मैं पैसे कमाने के लिए ।
4. Refer and Earn कर के –
आपने ऐसे बहुत सारे ऐप देखे होंगे जहां से आपको Refer करने के बदले अच्छा खासा पैसा देता हो और अगर आपका Telegram ग्रुप में अच्छा फॉलोअर्स है, तो इससे आपको बहुत ही ज्यादा फायदा होगा तो आप Telegram ग्रुप में Refer and Earn करके भी काफी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो ।
5. Sponsorship करके –
अगर आपके Telegram में फॉलोअर्स अच्छा खासा है तो आपको बड़े-बड़े कंपनी की तरफ से स्पॉन्सरशिप मिलता है ।
अगर आपको स्पॉन्सरशिप नहीं पता तो चलिए इसके बारे में थोड़ा जानते हैं ।
अगर आपका कंटेंट टेक्नोलॉजी से रिलेटेड है, तो आपके पास टेक्नोलॉजी वाला कंपनी आएगा और अपना किसी प्रोडक्ट का प्रचार करने को बोलेगा कि आप इस प्रोडक्ट के बारे में आप अपने ऑडियंस को बताएं कि यह प्रोडक्ट आपके लिए अच्छा रहेगा ।
तो अगर आप इस प्रोडक्ट के बारे में अपनी ऑडियंस को बताना चाहते हो तो आप इस कंपनी से स्पॉन्सरशिप ले सकते हो और आप इस प्रोडक्ट के बारे में बता सकते हो ।
आपको इस प्रोडक्ट के बारे में बताने के लिए यह कंपनी आपको अच्छा खासा अमाउंट भेजा और इसी को कहते हैं स्पॉन्सरशिप लेना ।
6. Telegram चैनल सेल करके –
अगर आपके Telegram ग्रुप में बहुत ज्यादा फॉलोअर्स है तो आप उस Telegram ग्रुप को बेचकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो ।
अगर आपके पास ऐसे 15 – 20 Telegram ग्रुप है, जिसमें अच्छा खासा फॉलोअर्स है तो इससे आप काफी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं तो यह तरीका भी काफी अच्छा है पैसे कमाने के लिए ।
7. सब्सक्रिप्शन चैनल बनाकर –
अगर आपका कोई प्राइवेट ग्रुप है तो आप उस ग्रुप में ज्वाइन होने के लिए सब्सक्रिप्शन लगा सकते हो ।
अगर आप लोगों को सब्सक्रिप्शन के बारे में नहीं पता तो चलिए जानते हैं ।
मान लीजिए आपका एक पढ़ाई से रिलेटेड ग्रुप है ।
आप उस ग्रुप में नोटस, क्वेश्चन पेपर, बुक, पीडीएफ शेयर करते हो जो कि काफी यूनिक हो तो उस ग्रुप में आप सब्सक्रिप्शन लगा सकते हैं कि अगर आप इस ग्रुप में आना चाहते हो तो आपको कुछ पैसे देने होंगे
तो यह तरीका भी काफी अच्छा है Telegram से पैसे कमाने के लिए ।
8. Telegram में अकाउंट प्रमोट करके –
आपके Telegram में फॉलोअर्स अच्छा खासा है, तो आपके पास बहुत सारे ऐसे लोग आएंगे जो अपने Telegram ग्रुप में फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए आपसे अपना अकाउंट प्रमोट करने के लिए कहेंगे ।
तो आप उसके अकाउंट को प्रमोट करने के लिए अच्छा खासा पैसा मांग सकते हो यह आपके ऊपर निर्भर है, कि आप उस व्यक्ति को कितना पैसा मांग सकते हो तो यह तरीका भी बहुत ही अच्छा है पैसे कमाने के लिए ।
Telegram में एकाउंट कैसे बनाये ?
चलिए सबसे पहले Telegram ऐप्प को डाऊनलोड करना सीखते हैं –
सबसे पहले आपको अपना प्ले स्टोर ओपन करना है ऐसा सेम प्रोसेस आईओएस में भी होता है । प्ले स्टोर में आने के बाद आपको सर्च करना है Telegram उसके बाद आपको इसमें क्लिक करना है ।
क्लिक करने के बाद आपको इंस्टॉल वाला ऑप्शन दिख जाएगा । आपको डाउनलोड करने के लिए इंस्टॉल वाले ऑप्शन में क्लिक कर देना है उसके बाद आपका Telegram एप इंस्टॉल हो जाएगा ।
1. Telegram ऐप्प को ओपन करने के बाद आपको ऐसा इंटरफ़ेस देखने को मिलेगा अब आपको Start Messaging में क्लिक करना है ।

2. अब आपको अपना फ़ोन नंबर डालना है ।

3. उसके बाद आपके फोन में एक ओटीपी आएगा ओटीपी आने के बाद आपका account बन जायेगा ।

Telegram ग्रुप में जॉइन कैसे करें ?
Telegram ग्रुप में जॉइन होना बहुत ही आसान है ।
आपको ग्रुप में ज्वाइन होने के लिए सबसे पहले आपको जिस ग्रुप में ज्वाइन होने हैं उसका नाम लिखकर सर्च करना है ।
जैसे कि मैं व्हाट्सएप ग्रुप स्टेटस वाले ग्रुप में ज्वाइन होना चाहता हूं तो आपको सर्च बार में लिखना है व्हाट्सएप स्टेटस ग्रुप उसके बाद आपको जिस भी ग्रुप में जॉइन होना है उसमें क्लिक करना है ।
उसके बाद नीचे में Join वाले बटन आपको दिखेगा, आपको ज्वाइन वाले बटन में क्लिक करना है उसके बाद उस ग्रुप में आप ज्वाइन हो जाओगे ।
Telegram ग्रुप कैसे बनाएं ?
1. Telegram ग्रुप बनाने के लिए आपको सबसे पहले यह नीचे में पेन वाला ऑप्शन दिख रहा होगा उसी में आपको क्लिक करना है ।

2. उसके बाद आपको ऊपर की तरफ न्यू ग्रुप का ऑप्शन देखने को मिलेगा उसी में आपको क्लिक कर देना है ।

जैसे ही आप क्लिक करेंगे उसके बाद आपको ऐसा दिखाई देगा अगर आपका कोई फ्रेंड है अगर आप उसे ग्रुप में ज्वाइन करना चाहते हैं तो आपको उसमें क्लिक कर देना है ।
3. आप जितने बंदे को जोड़ना चाहते हैं उन सभी में आपको क्लिक करते जाना है, अब आपको नीचे की तरफ नेक्स्ट का ऑप्शन देखने को मिलेगा उसी में आपको क्लिक कर देना है ।

4. अब आपको अपने ग्रुप का नाम लिखना है अब आपको राइट वाले ऑप्शन में क्लिक कर देना है ।

5. जैसा कि आप देख सकते हैं ग्रुप बन गया है ।

धयान देने योग्य महत्वपूर्ण बातें –
- आपको Telegram में मोनेटाइजेशन का ऑप्शन देखने को नही मिलता, मतलब आपको Telegram पैसा नही देता आप Telegram में मदद से पैसे कमा सकते है ।
- Telegram से पैसे कमाने के लिए आपको क्रिटेरिया नही रहता है ।
- आप व्हाट्सएप में अपने दोस्तों के साथ चैट कॉल वीडियो कॉल करते हो आप ये सभी काम को Telegram में भी कर सकते हो
- अगर आपको Telegram से पैसे कमाना है तो आपको अपना ओरिजनल कंटेंट शेयर करना होगा ताकि आपको कोई कॉपीराइट न दे पाए
- आप Telegram ऐप्प को एंड्रॉइड, ios, कंप्यूटर, ipad सब मे आप चला सकते हो ये एप्प सभी जगह उपलब्ध है ।
- आप Telegram से फ़ोटो, वीडियो, गाना, हर चीज download कर सकते हो ।
- आपको Telegram में एक बेहतरीन फीचर देखने को मिलता है मतलब अगर आपके पास अगर किसी का नंबर नही है और वो अगर Telegram चलाता है तो आप उसका नाम सर्च करके उससे बात कर सकते हो
FAQ – Telegram से कमाई से जुड़े 9 अतिमहत्वपूर्ण सवालों के जवाब
Q1. क्या Telegram से पैसे कमाए जा सकते है ?
Ans. सबसे पहले में आपको बता दूं कि आपको Telegram पैसा नही देता लेकिन आप Telegram के मदद से पैसा कमा सकते हो
Q2. Telegram में हम क्या क्या कर सकते है ?
Ans. हम Telegram में अपने दोस्तों के साथ बातचीत कर सकते है ।
हम अपने फोटो वीडियो शेयर कर सकते है हम Telegram में ग्रुप बना सकते है और इसमें हम गाना मूवी वीडियो डाउनलोड कर सकते है ।
Q3. Telegram कोड क्या है ?
Ans. जब आप Telegram में नया एकाउंट बनाते हो, उस समय फोन नंबर डालते है तो उसके बाद आपके नम्बर में जो otp आएगा इसी को Telegram कोड कहते है ।
Q4. Telegram पर वीडियो कैसे देखे ?
Ans. Telegram में वीडियो देखने के लिए आपको सर्च बार मे New Video सर्च करना है, उसके बाद उससे रिलेटेड बहुत सारे ग्रुप मिल जाएगा और आप वहाँ जाके वीडियो को देख सकते है ।
Q5. क्या Telegram में कॉपीराइट आता है ?
Ans. जी हा, अगर आप किसी का कंटेंट अपने ग्रुप में डाल रहे हो और अगर उसका Owner उसे देख लेता है तो आपके ऊपर वो कॉपीराइट दे देगा या फिर Telegram के सॉफ्टवेयर खुद समझ जाता है कि ये कॉपीराइट मटेरियल है, उसके बाद वो खुद डिलीट कर देता है ।
Q6. Telegram कौन से देश का ऐप है ?
Ans. Telegram रूस देश का ऐप है ।
Q7. भारत मे अंतिम Telegram कब भेजा गया ?
Ans. भारत मे अंतिम Telegram 14 जुलाई 2013 को भेजा गया था अस्वनी मिश्रा ने राहुल गांधी को भेजा था ।
Comments
Comment...!!