बिना पैसे लगाए पैसे कैसे कमाए – Top 6 तरीके [ 2023 ]

दोस्तों, आज के समय में पैसे कमाने वाले Apps बहुत सारे हैं लेकिन उन Apps में पैसे कमाने के लिए आपको पैसे Invest करना पड़ता है लेकिन अगर आप बिना पैसे Invest किए पैसे कमाना चाहते हैं तो आप सही जगह पर आए हैं।

Bina Paise Lagaye Paise Kaise Kamaye - Digital Madad
Bina Paise Lagaye Paise Kaise Kamaye – Digital Madad

आप घर में बैठकर बिना पैसे Invest के काम करके महीने के अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं तो अगर आप भी बिना पैसे लगाएं पैसे कमाने वाले Apps ढूंढ रहे हैं तो आज की इस आर्टिकल को शुरू से लेकर आखिरी तक ध्यान से पढ़ना।

आज के इस आर्टिकल में मैं आप लोगों को कुछ ऐसे Apps के बारे में बताने वाला हूं जिनमें आप काम करके महीने के अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं और आपको एक भी रुपया खर्चा करने की जरूरत नहीं है ।

Note:- आपके पास Mobile या Computer का होना जरूरी है उसी के साथ साथ आपके पास Internet Connection का भी होना जरूरी है।

बिना पैसे लगाए पैसे कमाने वाला Apps

बिना पैसे लगाए पैसे कमाने वाला App बहुत सारे हैं चलिए हम इन्हें विस्तार से जानते हैं  –

1. Youtube

Youtube एक Online OTT Platform है।

अगर आपके पास एक अच्छा Mobile Phone है तो आप Youtube में काम करके महीने के अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं क्योंकि Youtube एक बहुत बड़ा प्लेटफार्म है और Youtube का Ussers बहुत ही ज्यादा है।

आप Youtube में काम करके कम समय में जल्दी से Grow होकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं और आपको Youtube में पैसे कमाने के लिए एक भी रुपया खर्चा करने की जरूरत नहीं है।

जब आपके Channel में 1000 Subscribers और 4000 Hour का Whatchtime पूरा हो जाएगा उसके बाद आप अपने Channel को Monetize करके पैसे कमा सकते हैं।

2. Instagram

Instagram एक Social Media Platform है

अगर आप ज्यादा मेहनत किए बिना पैसे कमाना चाहते हैं तो आप Instagram की मदद से कमा सकते हैं क्योंकि Instagram एक ऐसा Platform है जहां पर आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है।

बस आपको अपने Account से Related ही Post करना है जब आपके Instagram Account में Followers बढ़ेंगे इसके बाद आप Instagram की मदद से पैसे कमा सकते हैं।

3. Facebook 

अगर आपके पास Android Mobile फोन है तो आपको Facebook के बारे में तो जरूर जानते ही होंगे

आज के समय मे Facebook बहुत ही ज्यादा Grow हो रहा है तो अगर आप बिना पैसे लगाए पैसे कमाना चाहते है तो Facebook के माध्यम से कमा सकते है।

आपको Facebook से पैसे कमाने के लिए एक भी रुपये खर्च करने की जरूरत नही है आप बिलकुल Free में Facebook से पैसे कमा सकते हैं।

Facebook से पैसे कमाने के लिए आपको एक Facebook में Page बना लेना है उसके बाद आप Facebook Page में अपना Content Post कर सकते है उसके बाद आप अपने Facebook Page को Monetize करके पैसे कमा सकते है वो भी बिना पैसे खर्च किये।

4. Blogging से 

आज के समय मे Google Search इंजन बहुत बड़ा Platform बन चुका है अगर किसी को किसी भी चीज की जानकारी चाहिए तो वो Google Platform में जाता है आपको Google में हर चीज की जानकारी बड़ी ही आसानी से मिल जाती है और Google में Search करने के बाद जो जो Result आता है उन सभी को Blogger लिखते है

और उन Article की मदद से Blogger पैसे कमाते है तो अगर आपको भी किसी चीज के बारे में जानकारी है तो आप Article लिख सकते है। अगर आपके पास Blog Account बनाने के लिए पैसे नही है तो आप Free में भी Blog बना सकते है आपको Blogging Start करने के लिए एक भी रुपये खर्चे करने की जरूरत नही है आप बिल्कुल Free में Blog बनाके पैसे कमा सकते है।

आप Blogging में बहुत सारे तरीके से पैसे कमा सकते है जैसे :– Adsense की मदद से, Affiliate Marketing करके, Pramotion करके आदि ऐसे बहुत सारे तरीके है जिनके मदद से आप Blogging से पैसे कमा सकते है।

5. Game खेलकर 

आज के समय मे Game के बारे में कौन नही जानता है आपको हर किसी के Phone में कोई न कोई Game देखने को मिल जायंगे कोई Game को Timepass के लिए खेलते है तो कोई उससे पैसे कमाने के लिए खेलते है तो अगर आपके पास Mobile Phone है तो आप Game खेलकर पैसे कमा सकते है।

आपको Internet पर ऐसे बहुत सारे Game देखने को मिल जाते है जिन Game को आप खेलकर पैसे कमा सकते है चलिये कुछ Game के नाम को जानते है जिन Game को खेलकर पैसे कमा सकते है।

जैसे :- Mpl, ड्रीम11, Winzo Game से, और भी ऐसे बहुत सारे Game देखने को मिल जाएंगे जिनके मदद से आप Game खेलकर पैसे कमा सकते है और इन सभी Platform में आपको हर प्रकार के Game देखने को मिल जाते है आप जिस Game को खेलना चाहते है उस Game को खेलकर पैसे कमा सकते है।

6. Fiverr से 

अगर आप अपने Phone या Laptop की मदद से काम करके पैसे कमाना चाहते है तो आप Fiverr Platform का इस्तेमाल कर सकते है आप Fiverr में सभी प्रकार के काम कर सकते है चलिये कुछ तरीके के बारे में जानने वाले है।

आप दूसरे के लिए Content Writing का काम कर सकते है, Photo व Video Eaditing कर सकते है,Photo Sell कर सकते है, और भी अनगिनत काम है जिसे आप Fiverr की मदद से कर सकते है Fiverr में काम करने के लिए आपके पास Mobile या Laptop का होना बहुत जरूरी है।

उसी के साथ आप Fiverr Platform का इस्तेमाल App और Website दोनो जगह पे कर सकते है Fiverr से पैसे कमाने के लिए आपको दूसरे के लिए काम करना होगा आप जिस भी काम को आसानी से कर सकते है उस काम को आप करके पैसे कमा सकते है

और Fiverr Platform से पैसे कमाने के लिए एक भी रुपये खर्च करने की जरूरत नही है आप Fiverr में बिना मेहनत के पैसे कमा सकते है।

ध्यान देने योग्य महत्वपूर्ण बातें

  1. अपने Youtube Channel को Monetize करने के लिए 1k Suscribers और 4k का Whatching Time होना जरूरी है।
  2. Youtube में Adsense का Approvel मिल जाने के बाद आप अपने वीडियो में एड्स लगाकर पैसे कमा सकते है।
  3. अगर आप Blogging करके पैसे कमाना चाहते है तो आपको सही ढंग से लिखना आना चाहिए।
  4. अगर आप Fiverr से पैसे कमाना चाहते है तो उसमें आपको पहले Account बनाना जरूरी है।
  5. अगर आप Instagram से पैसे कमाना चाहते है तो आपके Account में जितने भी फोलोवर्स है वो सभी Real होने चाहिए।
  6. इन सभी प्लेटफार्म से पैसे कमाने के लिए आपको एक भी रुपये खर्चे करने की जरूरत नही है।

FAQ –  बिना पैसे लगाये पैसे कमाने वाले Apps से जुड़े महत्वपूर्ण 6 सवालों के जवाब

Q1. पैसे कमाने का सबसे Best App कौन सी है ?

Ans. अगर आप अच्छा खासा पैसे कमाने वाला App ढूंढ रहे है तो आपके लिए Google, Youtube, Instagram, Facebook ये सभी App से पैसे कमाने के लिए आपके लिए Best रहेगा।

Q2. Free में पैसे कैसे कमाए App ?

Ans. अगर आप बिना पैसे कमाना चाहते है तो आज के इस आर्टिकल में मैं पैसे कमाने के जितने भी तरीके बताया है आप उन सभी तरीको से अच्छा पैसे कमा सकते है।

Q3. 500 रुपये रोज कैसे कमाए ?

Ans. अगर आप इस Article के सभी स्टेप को Follow करेंगे तो आप रोज के 500 रुपये से ज्यादा बढ़ी ही आसानी से कमा सकते है।

Q4. Youtube से पैसे कैसे कमाए ?

Ans. आप Youtube में बहुत सारे तरीके से पैसे कमा सकते है जैसे प्रमोशन करके , Affiliate Marketing करके , Adsense की मदद से और भी बहुत सारे तरीके है जिनके मदद से आप Youtube से पैसे कमा सकते है।

Q5. Instagram कितने View का कितना पैसे देता है ?

Ans. देखिए Instagram App आपके व्यू हो या लाइक किसी के भी पैसे नही देते है लेकिन आप Instagram App की मदद से बहुत सारे तरीके से पैसे कमा सकते है।

Q6. क्या Youtube से पैसे कमाने के लिए पैसे लगते है ?

Ans. जी नही Youtube से पैसे कमाने के लिये एक भी रुपए खर्चे करने की जरूरत नही है आप बिल्कुल फ्री में Youtube से पैसे कमा सकते है।

Written by

तो दोस्तों, अगर आपको "" से Related और कोई भी जानकारी चाहिए तो नीचे Comment में जरुर पूछें या कुछ Trending Topic जैसे पैसे कैसे कमाए , पैसे कमाने वाला गेम , UPI ID क्या होती है , ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए या पैसे कमाने वाला ऐप पढ़ना न भूलें ...!

और उपयोगी पोस्ट ↙

अपना पसंदीदा विषय चुनें

Comments

Comment...!!

Leave a Comment