नमस्कार दोस्तों स्वागत है हमारे एक और नया आर्टिकल में इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको Computer से पैसे कमाने के तरीके के बारे में जानकारी देने वाले हैं।
वैसे आज के समय में हर किसी को Computer के बारे में कुछ ना कुछ नॉलेज जरूर होता है लेकिन उसने वाले उसका सही उपयोग करके किस तरीके से पैसे कमाया जाता है।
उसके बारे में किसी को पता नहीं होता है तो जो लोग Computer से पैसे कमाना चाहता है तो वह इस पोस्ट को शुरू से लेकर आखिरी तक बिल्कुल ध्यान से पढ़ें।
वैसे जिनको इंटरनेट से पैसे कमाना है वह अपने Computer के जरिए अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। क्योंकि ऐसे भी लोग होते हैं जिनके पास कोई अच्छा सा स्मार्टफोन नहीं होता है तो अपने Computer में काम करके पैसे कमाना चाहता है तो उन लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से काफी मदद मिलने वाला है।
अभी के समय में जितने भी डिजिटल क्रिएटर है जो फ्री में पैसे कमा रहे हैं वह अपने Computer के जरिए काम करके कमा रहे हैं क्योंकि Computer एक ऐसा डिजिटल यंत्र है जिससे हर काम को बेहद ही आसानी से किया जा सकता है।
इसी में से पैसे कमाना भी है जिन लोगों को बिना पैसे लगाए पैसे कमाना है वह Computer में सारे कामों को करके कमा सकते हैं जिसके लिए एक भी रुपए पैसे खर्च करने नहीं पड़ेंगे।
हमारे भारत में ऐसे बहुत से लोग मिल जाएंगे जो दिन भर किसी दूसरे काम करवाते हैं और शाम को घर में आने के बाद पार्ट टाइम पैसे कमाने के लिए कोई दूसरा काम करते हैं
तो अगर आप एक हाउसवाइफ टीचर स्टूडेंट या फिर जॉब करने वाले क्यों ना हो आप अपने Computer में काम करके अच्छा कैसे पैसे कमा सकते हैं । तो चलिए अब हम Computer से पैसे कमाने के तरीके के बारे में जानकारी देते हैं।
Computer या Laptop से पैसे कमाने के तरीके
1. ब्लॉगिंग करके
अगर आपके पास Computer या Laptop है तो आप अपने Computer या Laptop की मदद से Blogging करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं
क्योंकि Blogging करने के लिए Computer या Laptop बेहद ही अच्छे साधन है तो अगर आपके पास Computer या Laptop है तो आप Blogging कर सकते हैं।
Blogging एक ऐसा Field है, जिसमे आपको ज्यादा कुछ मेहनत करने की जरूरत नहीं है और अगर आपके पास Blog बनाने के लिए एक भी रुपया पैसा नहीं है तो आप Free Blog Account भी बना सकते हैं और अगर आपके पास कुछ पैसे रहते हैं तो आप पैसे वाले Blog भी बना सकते हैं।
अगर आपको ऐसा लगता है, कि मैं इस Category में अपने Audience को बेहतर से बेहतर जानकारी दे सकता हूं करके तो आप Blogging Start कर सकते हैं
क्योंकि Blogging एक ऐसा Field है, जिसमें अगर आपका Audience आपके Content को पसंद करता है तो आपको Blogging से पैसे कमाने से कोई नहीं रोक सकता है। अगर आप लिखने में Intrested हैं तो आप Blogging कर सकते हैं
2. Youtube से
अगर आपके पास Computer या Laptop है तो आप Youtube के माध्यम से भी अच्छे खासे कमाई कर सकते हैं
Youtube से पैसे कमाने के लिए आपको ज्यादा कुछ मेहनत करने की जरूरत नहीं है और ना ही एक भी रुपये खर्च करने की जरूरत है
आप बिल्कुल फ्री में Youtube में अपना Channel बनाकर और उसमें काम करके अपने Channel को Monetize करके पैसे कमा सकते हैं।
लेकिन ऐसा नहीं है, कि आप Youtube में Channel बनाते ही Grow हो जाएंगे
अगर आप सही ढंग से Youtube में काम करते हैं और आपका Content को Audience पसंद करता है तो आप Youtube में जल्द ही Grow हो सकते हैं।
3. एफिलिएट मार्केटिंग करके
आप अपनी Computer या Laptop के माध्यम से Affiliate Marketing करके भी अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं
और Affiliate Marketing करने के लिए आपको ज्यादा कुछ मेहनत करने की जरूरत नहीं है और Affiliate Marketing से पैसे कमाना बहुत ही ज्यादा आसान है।
अब आप सोच रहे होंगे कि Affiliate Marketing में काम कैसे करें Affiliate Marketing के लिए आपको ज्यादा कुछ करना नहीं है बस आपको किसी Social Media के Affiliate Partner Program को Join कर लेना है।
उसके बाद आप जिस भी कंपनी के Partner Program Join किए हैं, उनके Product को Sell करना होता है।
जब आप उसके कंपनी के Product को Sell करते हो तो इस Product को Sell करने के बदले आपको कुछ Commission मिलता है और यह Commission आपके Product के ऊपर निर्भर रहता है।
अब आपको Affiliate Marketing के बारे में थोड़ा जानकारी हो गया होगा तो अगर आपके पास Computer या Laptop है तो आप Affiliate Marketing का काम कर सकते है।
4. Instagram
वर्तमान समय में Instagram कैसे Field है जो बहुत ही तेजी से Grow हो रहा है। अगर आप Instagram से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको किसी ऐसे Niche के बारे में अपना Account बनाना है जो Instagram में बहुत ही ज्यादा कम है
और उसकी जरूरत बहुत ही ज्यादा है तो अगर इस Type के Niche में आप अपना Account बनाते हो तो आप जल्द ही Grow हो सकते हैं।
Instagram में Followers बढ़ाना बहुत ही ज्यादा आसान है अगर आप यह सोच रहे हैं कि हमारे तो Followers ही नहीं है तो हम कैसे Famous होंगे तो यह सोच आपकी बहुत गलत है।
अगर आप अपने Instagram Account में रोज Active रहोगे तो आपका Followers जल्द ही बढ़ जाएगा।
Instagram में Account बनाने के लिए आपको एक भी रुपया खर्चा करने की जरूरत नहीं है।आप बिल्कुल फ्री में अपना Instagram Account बनाकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।
5. गेम खेलकर
अगर आपके पास Computer है तो आप अपने Computer में Game खेलकर भी पैसे कमा सकते हैं
अगर आप पैसे लगाकर Game खेलने की बात कर रहे हैं तो यह बात बिल्कुल नहीं है। आपको Internet पर ऐसे बहुत सारे पैसे कमानेवाला Game देखने को मिल जाएंगे जिनकी मदद से आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
इनमें से बहुत ही ज्यादा Famous है अभी के समय में Battleground Mobile Indian,Free Fire और Call Of Duty यह गेम बहुत ही ज्यादा प्रचलित Game है
तो अगर आप इस Game का Live Stream सारे Social Media में आप करते हो तो आप बहुत ही जल्दी Grow हो सकते है।
अगर आपको Game खेलने नहीं आता है तो आप Tournament Organization कर सकते हैं और उस Tournament को आप Social Media Platform में Live करके उसकी मदद से आप पैसे कमा सकते हैं।
6. Fiverr से
अगर आपके पास Computer या Laptop है तो आपके लिए Fiverr बेहद ही अच्छा साधन रहेगा पैसे कमाने के लिए।
Fiverr में आपको हर Category के काम देखने को मिल जाते हैं, जिन काम को करने के बदले अच्छे खासे पैसे मिल जाएंगे।
Fiverr से पैसे कमाने के लिए आपको कोई डिग्री लेने की आवश्यकता नहीं है। अगर आप पढ़े-लिखे नहीं है तब भी आप Fiverr में काम करके पैसे कमा सकते हैं।
जब आप Fiverr में अपना Account बनाएं तो अपने Profile को बेहद ही अच्छे ढंग से रखें, ताकि आपके Costumer आपके Profile को देखकर पता लगा सके कि यह व्यक्ति किस Cetegery में अपना Account बनाया है और यह किस काम को करता है अगर आप अपने Profile को सही ढंग से रखते हो तो आपके Costumer आसानी से समझ पाएंगे।और आपसे Contact करें
Fiverr में आपको हर Cetegery के Option देखने को मिल जाते हैं। ऐसा नहीं है कि आप सिर्फ एक ही काम कर सकते हैं, Fiverr में हर प्रकार के काम कर सकते हैं जो काम आपको आता है और उस Cetegery में आप अपना Account बना सकते हैं।
7. कोडिंग करके
अगर आपके पास Computer या Laptop है तो आप Coding से पैसे कमा सकते हैं
अगर आपको Coding करने आ गया तो आप बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते हैं क्योंकि Coding से Apps, Game और भी बहुत सारे चीज बनते हैं
तो अगर आपके पास Computer है और आपको Coding नहीं आता है तो आप Youtube के जरिए Coding सीख सकते हैं।
और अगर आपको Coding सही ढंग से आ जाता है तो आपके पास बहुत से ग्राहक Coding करवाने के लिए आएंगे तो अगर आप Computer से पैसे कमाना चाहते हैं तो आप Coding करके भी कमा सकते हैं
और अगर आपको Coding नहीं आता है तो आप Coding करना सीख सकते हैं।
8. एडिटिंग करके
अगर आपके पास Computer या Laptop है तो आप अपने Computer या Laptop के माध्यम से वीडियो व फोटो Editing करके भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं आपको वीडियो या फोटो Editing करवाने के लिए बहुत सारे Platform मिल जाएंगे।
जैसे News Channel, Youtube Channel और भी बड़े-बड़े Platform मिल जाएंगे जहां पर आप उसके लिए वीडियो व फोटो Edition का काम कर सकते हैं।
लेकिन आपको साधारण वीडियो को फोटो Editing नहीं करना है। आपको High Level का वीडियो व फोटो Editing करने आना चाहिए।
मतलब आपके फोटो व वीडियो Edition बहुत ही अच्छा होना जरूरी है और अगर आपको फोटो और वीडियो को बहुत ही सुंदर तरीके से Edition करने आ जाता है तो आप वीडियो व फोटो Edition करके भी महीने के अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
9. कंटेंट राइटिंग करके
ऐसे बहुत से लोग जिनके पास Computer होता है लेकिन कोई अच्छा सा मोबाइल नहीं होता है तो अगर आपके पास भी Computer है तो आप अपने Computer पर कंटेंट राइटिंग करके पैसे कमा सकते हैं।
अगर आप अपने Computer से बिना पैसे लगाए पैसे कमाना चाहते हैं तो कंटेंट राइटिंग एक बेहतरीन ऑप्शन है जिसमें आपको किसी दूसरे के लिए कंटेंट राइटिंग करना है मतलब आपको किसी दूसरे के लिए कंटेंट राइटिंग करके देना है जिसके बदले में वह आपको एक अमाउंट देगा।
पर वह अमाउंट आपके लिखने के कला के ऊपर निर्भर करता है आपको जितना ज्यादा अच्छा लिखने आएगा उतना ज्यादा अपने Computer के माध्यम से कंटेंट राइटिंग करके पैसे कमा सकते हैं।
10. वेबसाइट बनाकर
वैसे जितने भी लोग जो ब्लॉगिंग करना चाहते हैं और ब्लॉगिंग से पैसे कमाना चाहते हैं तो उन लोगों को वेबसाइट बनाना बहुत ही ज्यादा जरूरी है लेकिन अधिकांश लोग ऐसे हैं
जिन्हें वेबसाइट किस तरीके से बनाया जाता है इसके बारे में जानकारी नहीं होता है तो आप उन सभी के लिए अपने Computer के माध्यम से वेबसाइट बना सकते हैं और वेबसाइट बनाने के लिए आप लोगों से एक अच्छा खासा फीस वसूल सकते हैं।
मतलब आप एक वेबसाइट बनाने के लिए अपने हिसाब से पैसे मांग सकते हैं। इस तरीके से जो लोग वेबसाइट से पैसे कमाना चाहते हैं तो वह आपको वेबसाइट बनाने के लिए पैसे जरूर देगा और इस तरीके से आप अपने Computer के माध्यम से किसी दूसरे के लिए वेबसाइट बनाकर पैसे कमा सकते हैं।
ध्यान देने योग्य महत्वपूर्ण बातें –
- अगर आपके पास पैसे नही है Blog Account बनाने के लिए या फिर आप पैसे Invest नही करना चाहते है तो आप फ्री वाले Blog भी बना सकते है।
- Youtube से पैसे कमाने के लिए एक भी रुपये खर्च करने की जरूरत नही है आप बिना कोई खर्च किये Youtube में Channel बनाकर पैसे कमा सकते है।
- अगर आप Affiliate Marketing करके पैसे कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको Affiliate Partner Program Join करना पड़ेगा।
- Instagram आपको आपके Followers के पैसे नहीं देते हैं आप Instagram के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं।
- अगर आपको Game खेलने नहीं आता है तो आप उस Game का Tournament करा सकते हैं इनमें से बेहद ही Popular Game है Free Fire, Battleground Mobile India,Call Of Duty.
- Fiverr में अगर आपको ग्राहक नहीं मिल रहे हैं तो आप अपने ग्राहक के लिए Starting समय में फ्री में भी काम कर सकते हैं अगर आप करना चाहे तो
- अगर आपको Coding करने आता है तो आप खुद के लिए Apps बनाकर उससे पैसे कमा सकते हैं।
FAQ – Computer या Laptop से कमाई से जुड़े 6 अतिमहत्वपूर्ण सवालों के जवाब
क्या Laptop या Computer में Apps Install करने के लिए पैसे लगते है ?
जी नही Laptop या Computer में Apps Install करने के लिए पैसे नही लगते है।
क्या Laptop में whatsapp Use कर सकते है?
जी हा आप Laptop या Computer दोनों जगह Whatsapp का इस्तेमाल कर सकते है।
क्या Mobile में भी Blogging कर सकते है ?
जी हाँ आप Mobile में भी Blogging को बहुत ही आसानी से कर सकते है।
क्या Coding को घर मे ही सिख सकते है?
बिल्कुल अगर आप घर मे रहकर Coding सीखना चाहते है तो बिना कोई समस्या के सिख सकते है।
क्या Computer या Laptop से अपने लिए Application बना सकते है?
जी बिल्कुल अगर आपके पास Laptop या Computer है तो दोनों में Application बना सकते है।
क्या Computer या Laptop में Play Store Install कर सकते है?
जी बिल्कुल आप Computer हो या Laptop आप Play Store को Install कर सकते है।
Please Help me pase kese kamaye
Apko kaise pareshani aa rahi hai Vijay ji, yaha share kare, fir ham apki help jarur karenge.
Blogging kar kese pase kamaye
Uske liye aap ye post padhe – Blogging se paise kaise kamaye .