Dhani App से पैसे कैसे कमाए 2023 – 12 तरीके

दोस्तों, क्या आप लोग भी Dhani App से पैसे कमाने के तरीके की खोज कर रहे हैं और हां तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। आज की आर्टिकल के माध्यम से हम आपको धनी App से पैसे कमाने की कुछ बेहतरीन तरीके के बारे में बताएंगे वैसे इंटरनेट एक ऐसा प्लेटफार्म है।

जिसका यूज करने वाले हर एक यूजर को इंटरनेट से पैसे कमाने के बारे में पता है क्योंकि इंटरनेट पर जितने भी बड़े-बड़े प्लेटफार्म हैं उनमें पैसे कमाने के तरीके भरे पड़े हैं।

अगर आपने भी अपने मोबाइल से पैसे कमाने के लिए धनी ऐप को डाउनलोड किया है तो इस आर्टिकल के माध्यम से आपको हम Dhani App से पैसे कमाने के हर एक तरीके के बारे में बताएंगे जिससे आप बिना कोई समस्या के पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।

Dhani App se Paise Kaise Kamaye - Digital Madad
Dhani App se Paise Kaise Kamaye – Digital Madad

आजकल हर कोई अपने काम में व्यस्त रहता है, लेकिन ऐसे भी लोग हैं जिनके पास काम करने के लिए कुछ नहीं है और वह दिनभर खाली बैठकर मोबाइल पर टाइम पास करते रहते हैं।

अगर आप ही की स्टूडेंट है और पढ़ाई करते-करते Dhani App से पैसे कमाना चाहते हैं तो आप भी धनी ऐप के माध्यम से पार्ट टाइम काम करके पैसे कमा सकते हैं। क्योंकि इतनी एप से पैसे कमाने के लिए ज्यादा समय देने का जरूरत नहीं है।

अगर आपके पास दिन में 3 – 4 घंटे भी मिल जाते हैं फिर भी आप उतने समय में Dhani App से बेहतरीन पैसे कमा सकते हैं। Dhani App ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म है जिसके माध्यम से आप अपना कमाई कर सकते हैं।

तो चलिए बिना देरी करते हुए Dhani App क्या है, Dhani App पर अकाउंट कैसे बनाएं, Dhani App से पैसे कैसे कमाए और Dhani App से कमाए हुए पैसे को कैसे निकाले इसके बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं तो हम आपसे निवेदन करते हैं।

कि अगर आप सच में Dhani App से पैसे कमाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को शुरू से लेकर आखिरी तक ध्यान से पढ़ें।

Dhani App क्या है ?

Dhani App एक प्रकार का ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म है जिसमें आप घर बैठे ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं जिसमें शॉपिंग करने के लिए आपको हर प्रकार के प्रोडक्ट में जाते हैं और जो प्रोडक्ट मिलते हैं वह कम कीमत पर भी देखने को मिल जाते हैं।

उसके साथ ही साथ इसमें रिचार्ज करने का भी सुविधा है। अगर आप अपने मोबाइल पर रिचार्ज करना चाहते हैं तो धनी ऐप के माध्यम से कैशबैक प्राप्त करके रिचार्ज कर सकते हैं क्योंकि इसमें रिचार्ज करने पर अच्छा खासा कैशबैक देखने को मिल जाता है।

धनी पर मोबाइल रिचार्ज, टीवी रिचार्ज, बिजली बिल रिचार्ज, मनी पेमेंट इस तरीके के सुविधा का लाभ ले सकते हैं। वैसे जिन लोगों को लोन की आवश्यकता है तो वह भी Dhani App पर उपलब्ध है जी हां आपने सही पढ़ा आप धनी पर लोन भी ले सकते हैं

और लोन आपको नियमित ब्याज के तौर पर मिल जाता है इस तरीके से आप प्ले स्टोर से धनी को डाउनलोड करके सभी सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं।

Dhani App से पैसे कमाने के तरीके

1. Game खेलकर 

ऐसे बहुत ही कम एप्लीकेशन मिलते हैं जिनमें पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके मिलते हैं क्योंकि हर एप्लीकेशन का अलग-अलग उद्देश्य होता है। उसी प्रकार Dhani App पर ऑनलाइन शॉपिंग करने के साथ-साथ गेम खेलने का भी फीचर उपलब्ध है।

अगर आप भी Dhani App से पैसे कमाना चाहते हैं तो आप गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं। इसमें पैसे कमाने वाले गेम्स बहुत सारे है। तो अगर आप एक गेमर है और गेम के बारे में सभी जानकारी है तो आपके लिए Dhani App एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है।

इसमें कमाए हुए पैसे को ऑनलाइन पेमेंट मेथड के जरिए बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं। वैसे अगर आप धनी से पैसे कमाना चाहते हैं तो गेम को खेलने के साथ साथ जितना भी जरूरी है, मतलब जीतने के बाद ही आप धनी से गेम खेल कर पैसे कमा सकते हैं।

2. पैसे ट्रांसफर कर के 

आजकल जिसको भी पैसे की आवश्यकता होती है वह ऑनलाइन पेमेंट मेथड के जरिए पैसे ट्रांसफर करते हैं तो अगर आप भी इसी प्रकार के ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करते हैं तो धनी ऐप के माध्यम से कर सकते हैं क्योंकि धनी पर पैसे को ट्रांसफर करने के बदले कैशबैक मिल जाता है।

और धनी पर जितने भी पैसे ट्रांसफर करेंगे उनमें ₹10 का कैशबैक मिल जाता है इस तरीके से अगर आप दिन में बहुत सारे लोगों को पैसे ट्रांसफर करते हैं तो धनी के माध्यम से भी पैसे ट्रांसफर करके पैसे कमा सकते हैं।

यह तरीका इसलिए खास है क्योंकि हर कोई किसी चीज को खरीदने के लिए ऑनलाइन पेमेंट मेथड का यूज करते हैं उसी प्रकार आप भी किसी चीज को खरीदते हैं तो Dhani App के माध्यम से ज्यादा कैशबैक प्राप्त करके पैसे कमा सकते हैं इसे आपका पैसे भी बचत होगा और कमाई भी हो जाएगा।

3. बिल पेमेंट करके

आजकल चाहे घर में कोई टीवी क्यो ना हो ऑनलाइन पेमेंट करना पड़ता है। उसी प्रकार अगर आपके घर में बिजली का बिल आता है तो उस बिजली बिल का पेमेंट करने के लिए ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करना पड़ता है

तो अगर आप धनी ऐप के माध्यम से अपना घर का बिजली बिल पेमेंट करते हैं तो आपको अच्छा कैशबैक मिल जाएगा, मतलब आप भी धनी ऐप के माध्यम से जितने भी प्रकार के बिल पेमेंट हैं उसको करके पैसे कमा सकते हैं।

4. टास्क को पूरा करके 

Dhani App में कुछ टास्क मिल जाते हैं उन टास्क को पूरा करके Dhani App से पैसे कमा सकते हैं। जिस तरीके से दूसरे पर ट्रांसफर किया जाता है उसी प्रकार इससे पर भी करना पड़ता है।

इस टास्क में आपको किसी App को डाउनलोड करने के लिए मिल सकता है। या फिर वीडियो देखने का टास्क मिल जाता है आप इन टास्क को पूरा करके Dhani App से पैसे कमा सकते हैं।

5. Refer And Earn करके 

Dhani App से पैसे कमाने का बेहद ही आसान तरीका यही है कि आप इस App को Refer करके Earn सकते हैं।

अब आप सोच रहे होंगे कि इस App को कहाँ Refer करे तो यह सवाल आना भी बनता है।

अगर आप Smartphone चलाते है तो आपके Phone में Whatsapp , Instagram , Facebook , जैसे App तो जरूर ही होंगे तो आप इन Social Media के Help से Refer करने का काम कर सकते हैं।

इस App में Per Refer अभी के समय मे 200 रुपये मिल जाते है और ये पैसे बढ़ भी सकता है तो अगर आपके पहचान में बहुत लोग रहते है जो Smartphone चलाते है तो आप उनके पास Refer करके अच्छे खासे कमाई कर सकते हैं।

6. Recharge करके 

इस App में Reacharge करने का भी सुविधा है।

इस App में हर प्रकार के Reacharge कर सकते हैं तो अगर आप भी खुद Reacharge करते है तो आपको Cashback के बारे में तो जरूर पता होगा।

इस App में भी Cashback मिलता है। अगर आप इस App से किसी Product को खरीदते है तो कुछ Cashback मिल जाते है।

साथ ही Reacharge करने पर भी Cashback मिलता है और Reacharge व Payment करते है तो उन सभी मे Cashback की सुविधा उपलब्ध है।

7. फूड ऑर्डर करके

धनी एप में फ़ूड ऑर्डर करने का भी ऑप्शन देखने को मिल जाता है। अगर आप ऑनलाइन फूड खरीदते हैं तो उसके बदले में आपको अच्छा खासा कैशबैक रिटर्न देखने को मिल जाता है और उन्हीं कैशबैक के माध्यम से आप धनी एप से पैसे कमा सकते हैं। वैसे धनी एप अगर आपके एरिया में वर्क करता है, तभी आप इस प्लेटफार्म का उपयोग कर सकते हैं क्योंकि ऐसे बहुत से इलाके हैं, जिन इलाकों में नेटवर्क की बहुत ही ज्यादा समस्या होती है।

इसी वजह से किसी से कांटेक्ट करने में बहुत ही ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। अगर आपके भी एरिया में धनी ऐप की सुविधा है फिर फूड ऑर्डर करके भी कैशबैक के जरिए कमाई कर सकते हैं।

8. क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट करें

अभी के समय में अधिकांश लोग जिनके पास पैसे की कमी होती है वह क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन खरीदारी करते हैं और हर किसी के पास क्रेडिट कार्ड जरूर होता है। इसीलिए हम आपको बताना चाहते हैं कि आप अपने जितने भी बिल पेमेंट हैं,

उन्हें धनी एप के माध्यम से अगर आप पेमेंट करते हैं और वह भी क्रेडिट कार्ड के माध्यम से तो उसके बदले में आपको अच्छा खासा रिटर्न कैशबैक देखने को मिल जाता है और इन्हीं कैशबैक के माध्यम से आप धनी एप से कमाई कर सकते हैं। अगर आपका क्रेडिट कार्ड नहीं बना है तो आप बनवा सकते हैं, उसके बाद अपनी कमाई प्रारंभ कर सकते हैं।

9. कांटेस्ट गेम खेलें

धनी एप क्रेडिट लोन देने के साथ ही साथ इसमें बहुत सारे गेम भी मिल जाता है जिन गेम में आप जीत कर अच्छा खासा कमाई कर सकते हैं, लेकिन हम बात कर रहे हैं कॉन्टेस्ट की तो इसमें बहुत सारे गेमिंग से रिलेटेड कांटेस्ट होते हैं जिन कॉन्टेस्ट में आपको पार्टिसिपेट करना है।

जैसे ही आप पार्टिसिपेट करेंगे उसके बाद अगर आप कांटेस्ट को जीत जाते हैं फिर आपको अच्छा खासा प्राइज पूल मिलेगा और यह प्राइस पूल आपके टूर्नामेंट कॉन्टेस्ट के ऊपर निर्भर करता है। आप जितने ज्यादा प्राइस पूल वाले टूर्नामेंट में पार्टिसिपेट करेंगे उतना ज्यादा कमाई कर सकेंगे।

10. ऐड देखकर कमाए

आप धनी एप में कमाई करने के लिए गेम खेलने के साथ ही साथ वीडियो को वॉच भी कर सकते हैं, मतलब इसमें आपको डेली के बहुत सारे एप्स देखने को मिलते हैं और उन ऐड को देख कर भी अच्छा खासा रिवॉर्ड प्राप्त कर सकते हैं, लेकिन आपको एक बात का ध्यान रखना है आप जितना ज्यादा ऐड देखेंगे उतना ज्यादा कॉइन मिलेगा। तो यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप किस तरीके से अपना कमाई को करना चाहते हैं।

अगर आप धनी एप के माध्यम से अच्छा कमाई करना चाहते हैं और वह भी बिना मेहनत किए तो आप धनी एप में एड्स देख सकते हैं। जैसे कि आप सभी जानते हैं एड्स को वॉच करने के लिए अच्छा खासा नेट की आवश्यकता होगी तो अगर आपके मोबाइल फोन में अच्छे रिचार्ज प्लान हुआ है, फिर आप अनलिमिटेड एड्स वॉच करके अच्छा खासा कमाई कर सकते हैं।

11. अपना ओपिनियन दें

धनी ऐप से अगर आपको कमाई करना है तो उसके लिए इसमें एक शानदार तरीका है जिन तरीके से आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। जैसे इसमें आपको अनेक प्रकार के सर्व ऑप्शन मिल जाते हैं जिन सर्वे के माध्यम से आप अपने ओपिनियन दे सकते हैं। इसके बदले में आपको अच्छा खासा रिवॉर्ड मिल जाएगा।

अब हम रिवॉर्ड बोल रहे हैं तो ऐसे नहीं है कि आपको कुछ भी प्राइस में मिल जाएगा। इसमें आपको अनेक प्रकार के प्राइस देखने को मिल जाते हैं। जैसे कॉइन या फिर विभिन्न प्रकार के कैशबैक। इस तरीके से आप धनी एप में कमाई करने के लिए अपना ओपिनियन भी दे सकते हैं।

12. इन्वेस्टमेंट करें

आजकल के लोग जिन्हें ट्रेडिंग के बारे में नॉलेज होता है वह शेयर मार्केट में पैसे इन्वेस्ट करके महीने के अच्छा खस्ता पैसा कमा लेते हैं तो जिन लोगों पर शेयर मार्केट में दिलचस्पी है उन लोगों के लिए धनी एप में इन्वेस्टमेंट का भी ऑप्शन देखने को मिल जाता है जिनके माध्यम से लोग अनेक प्रकार के ट्रेडिंग करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

अगर आपको भी धनी एप से कमाई करना है तो उसके लिए आप अपनी ट्रेडिंग में सही इस्तेमाल करके शेयर मार्केट में पैसे इन्वेस्ट कर सकते हैं एवं जबरदस्त पैसे कमा सकते हैं।

Dhani App Download कैसे करे

इस App को Android और Apple दोनों User इस्तेमाल कर सकते है तो चलिए जानते हैं कि इस ऐप को Download कैसे किया जा सकता है –

  • इस App को Download करने के लिए सबसे पहले अपने Phone के Play StoreApp Store को Open कर लेना है।
  • अब दोनों ही App भी Search का Option मिलेगा उसमे Click करे।
  • जिसमे Dhani App लिखकर Search कर देना है।
  • फिर Dhani App के Official App में Click करना है।
  • उसके बाद Dhani App को अपने Phone में Install कर सकते हैं।

 

Dhani App ( Android )   Dhani App ( IOS )

Dhani App में Account कैसे बनाये

  • सबसे पहले Dhani App को Open करे।
  • Open करने के बाद Get Started का Option मिलेगा उसी में Click करे।
  • अब अपने Language को Select करे। आप जिस Language को अच्छे से बोल व समझ लेते है, उसी Language को Select करे।
  • अब आपको अपना Phone Number डालना है आपको उसी Number को डालना है जो Sim आपके Phone में उस समय लगा हो।
  • अब आपके Number में OTP आएगा जिसको Verify करे।
  • अब आपको एक Password बनाना है और वह Password जब Dhani App में Login करेंगे उस समय काम आएगा तो आप जो Password बनाएंगे उसको याद रखना है फिर आपको Next कर देना है।
  • अब आपके Number पर फिर से एक OTP आएगा, उसको Verify कर ले।
  • उसके बाद Dhani App पर आपका Account बन जायेगा।

Dhani App से पैसे कैसे Transfer कैसे करे –

Dhani App से पैसे Transfer करने के लिए नीचे बताए गए Step को Follow करे। –

  • सबसे पहले Dhani App को Open करना है।
  • अब Transfer Money के Option में Click करे।
  • इसके बाद Bank Transfer पर Click करे।
  • अब जिस भी Bank खाते में पैसे Transfer करना है उसका सभी Details ध्यान से भरना हैं। Detail में खाता Number, IFSC Code, खाताधारक का नाम इत्यादि।
  • अभी जानकारी सही से भरने के बाद अब Amount डालना है।
  • Amount डालने के बाद Continue पर Click करना है। उसके बाद सफलतापूर्वक पैसे Transfer हो जाएगा।

धनी रियल है या फिर फेक ऐप है ?

आजकल किसी भी ऐप को यूज करते समय उसके बारे में जानना बहुत ही ज्यादा आवश्यक है क्योंकि उसे उसके बारे में अगर कुछ भी पता नहीं होगा तो इससे आपका काफी नुकसान हो सकता है।

अगर आप भी धनी ऐप को यूज करते हैं तो इसके बारे में आपको जानना बहुत ही ज्यादा जरूरी है उसी प्रकार Dhani App के बारे में भी जानना बहुत जरूरी है ऐसे लोग जो Dhani App को एक एप्लीकेशन को डाउनलोड नहीं करते हैं।

तो उन्हें हम बता दें कि Dhani App बिल्कुल हंड्रेड परसेंट स्टेप एप्लीकेशन है इसमें किसी भी प्रकार का फ्रॉड है नहीं किया जाता है तो अगर आप भी Dhani App का यूज़ करते हैं तो इससे आपको किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होने वाला है आप बिना कोई परेशानी के इसका लाभ ले सकते हैं।

क्या Dhani App असली पैसा देता है ?

ऐसे बहुत से एप्लीकेशन देखने को मिल जाते हैं जिसमें लोग मेहनत से कमाते हैं और कमाए हुए पैसे को बैंक में ट्रांसफर करने के लिए कोई भी ऑप्शन नहीं देते हैं और लोगों का सारा मेहनत बर्बाद हो जाता है लेकिन धनी App ऐसा नही है।

अगर आप इस ऐप पर अच्छा मेहनत से काम करते हैं तो आप धनी आपसे सच में असली पैसे कमा सकते हैं और उसे बिना कोई परेशानी के अपने खाते में भी ट्रांसफर कर सकते हैं।

Dhani App से कितना लोन निकाल सकते हैं ?

वैसे तो धनी ऐप के माध्यम से लोन निकालने के लिए अलग अलग प्रोसेस है मतलब हर केटेगरी के लिए अलग-अलग लोन मिल जाते हैं लेकिन अगर Dhani App से लोन निकालने की है तो आप धनी ऐप के माध्यम से सबसे ज्यादा लोन 1500000 रुपए तक निकाल सकते हैं।

जी हां दोस्तों अगर आप भी धनी ऐप के माध्यम से लोन निकालना चाहते हैं तो 15 लाख तक की लोन निकाल सकते हैं।

Dhani App से क्या फायदा होता है ?

जब भी अगर कोई लोन लेने जाता है तो लोन लेने से पहले उसके ब्याज के बारे में पूछा जाता है उसी प्रकार Dhani App पर भी है लेकिन इसमें एक अंतर देखने को मिलता है जो आप लोन लेते हैं उसमें बेहद ही कम ब्याज के दर पर लोन दिया जाता है।

मतलब आप Dhani App से लोन लेते हैं तो उस राशि का आपको बहुत ही कम ब्याज पर दिया जाता है जिससे आपका अच्छा खासा फायदा मिल जाता है।

ध्यान देने योग्य महत्वपूर्ण बातें

  • Dhani App से घर बैठे Online Shoping कर सकते हैं।
  • इस App के माध्यम से हर प्रकार के Payment व Reacharge किया जा सकता हैं।
  • Dhani App में नए नए Cashback मिल जाते है जिनका लाभ हर कोई ले सकता है।
  • Dhani App को बड़ी आसानी से Play Store से Download कर सकते हैं।
  • इस App में Account बनाने के लिए Mobile Number की आवश्यकता होगी।
  • Dhani App में बहुत से Game मिल जाते है जिन्हें खेलकर पैसे कमाए जा सकतें हैं।

FAQ – अतिमहत्वपूर्ण 2 सवालों के जवाब

क्या Dhani App से सच मे पैसे कमा सकते हैं ?

जी हाँ, Dhani App से एक नही बल्कि बहुत सारे तरीकों से पैसे कमा सकते हैं।

क्या Dhani App से Loan लिया जा सकता हैं ?

जी हाँ, Dhani App से Loan भी ले सकते हैं जिसमे Loan लेने के लिए Requirment Ducoments आपको देने पड़ेंगे।

Leave a Comment