Mx Taka Tak से पैसे कैसे कमाए – Top 6 तरीके [ 2023]

अगर आपके पास Mobile Phone है तो आप Shorts Video के बारे में तो जानते ही होंगे आजकल हर कोई टाइमपास के लिए Shorts Video देखते है और आप भी जरूर देखते होंगे।

Mx Taka Tak Se Paise Kaise Kamaye - Digital Madad
Mx Taka Tak Se Paise Kaise Kamaye – Digital Madad

लेकिन बहुत से ऐसे लोग है जो Shorts Video बनाते है लेकिन उन लोगो को Shorts Video के बारे में ज्यादा जानकारी नही रहते है और वो लोग मनोरंजन के लिए Video बनाते है लेकिन बहुत से ऐसे लोग है जो ऐसे Shorts Video बनाते है और Shorts वीडियो बनाकर पैसे कमाना चाहते है

लेकिन उन लोगो को कोई अच्छा सा Application के बारे में नही पता रहता है और वो लोग Internet पर पैसे कमाने के तरीके ढूंढते रहते है इनमे से एक Mx Taka से पैसे कैसे कमाये भी है।

 अगर आप भी Mx Taka Tak से पैसे कमाना चाहते है तो आज में इस Article को ध्यान से पढ़ना आज के इस Article में मैं Mx Taka Tak से पैसे कमाने के कुछ ऐसे तरिके बताने वाला हु जिन तरीके से आप Mx Taka Tak से पैसे कमा सकते है।

Mx Taka Tak क्या है ?

अगर आप Shorts वीडियो देखते है तो आपको Mx Taka Tak के बारे में तो जरूर ही पता ही होगा लेकिन बहुत से ऐसे भी लोग है जिनको Mx Taka Tak के बारे में पता ही नही है तो चलिए सबसे पहले Mx Taka Tak के बारे में जान लेते है।

Mx Taka Tak एक Social Media Application है।

आप इस App की मदद से Shorts वीडियो बना भी सकते है और देख भी सकते है आप Shorts Video को Upload करके अपने Mx Account में अच्छे खासे Followers बढ़ाकर Mx की मदद से पैसे कमा सकते है।

Mx Taka Tak से पैसे कमाने के तरिके –

Mx Taka Tak से आप बहुत सारे तरीके से पैसे कमा सकते है :-

1. Sponsership करके –

अगर आप Mx Taka Tak में Reels Video बनाते है और आपके Mx Taka Tak पर अच्छा खासा Followers है तो आप Pramotion करके कमाई कर सकते है।

अभी के समय मे ऐसे बहुत से बड़े बड़े कम्पनी है जो अपनी प्रचार प्रसार करवाने के लिए Poster का सहायता या Tv par Add करवाते है उसी प्रकार से Social Media Platform भी है।

आप सभी को पता है कि हर Social Media Platform में Add आता है तो उसी प्रकार से अगर आपके भी अच्छे खासे Followers है तो आपके पास भी बड़े बड़े Company आएंगे अपना Pramotion करवाने के लिए

और Pramotion करवाने के लिए आपको अच्छा खासा पैसा देता है तो अगर आप भी Mx Taka Tak में Video बनाते है और आपका भी अच्छा खासा Followers है तो आप Pramotion करके अच्छे खासे कमाई कर सकते है।

2. Contest में Join होकर – 

अगर आप भी Mx Taka Tak पर Video बनाते है तो आपको Mx Taka Tak के नए नए Event के बारे में तो पता ही होगा।

Mx Taka Tak Application में आपको बहुत सारे Contest देखने को मिलते है आप उस Contest में Join होकर उस Contest को जीतकर अच्छी खासी कमाई कर सकते है।

तो अगर आप Mx Taka Tak में Video बनाते है तो आप Contest को जीतकर भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।

3. Friend को Invite करके –

आप Mx Taka Tak में अपने Friend को Invite करके पैसे कमा सकते है और अगर आप Mx Taka Tak App का इस्तेमाल करते है तो इसके बारे में जरूर पता ही होगा।

अगर आप Mobile Phone चलाते है तो आपके हर Social Media में Friend तो होगा ही तो आप अपने Friend को Invite कर सकते है और एक व्यक्ति के Invite करने के लिए आपको अच्छे खासे पैसे Pay करते है।

 अगर आप ऐसे करके बहुत सारे दोस्तों को Invite कर देते हो तो आप एक दिन मे बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते है है।

4. Pramote करके –

अगर आपके Mx Taka Tak में अच्छा खासा Audience है मतलब आपका अच्छा खासा Followers है तो आप Pramote करके भी पैसे कमा सकते है

क्योकि बहुत से ऐसे लोग है तो Account तो बना लेते है और Video भी रोज Video डालते है लेकिन उन लोगों को जल्दी सफलता नही मिलती है और वो लोग Video डाल – डाल के थक जाते है तो ऐसे लोग ही अपने Account को Pramote करते है

तो अगर आपके Mx Taka Tak में अच्छी खासी Audience रहेगा तो आपके पास अपने Account Promote करवाने के लिए आएंगे और अगर आपके पास अच्छे खासे Audience रहेगा तो आप Pramote करने के लिए अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।

5. Affiliate Marketing करके –

ऐसे बहुत से लोग है जो Affiliate Marketing से पैसे कमाना चाहते है लेकिन उन लोगो को इसके बारे में ज्यादा पता नही रहते है और वो लोग Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाये भी Search करते है तो अगर आपको इसके बारे में नही पता है तो इस Point में इसी के बारे में जानेंगे।

अगर आपके Mx Taka Tak में अच्छे Followers है तो आप किसी Product का Affiliate Marketing कर सकते है आप उस Product के बारे में अपने वीडियो में बता सकते है या फिर आप उस Product के Link को अपने Description में दे सकते है।

जब आपका Audience उस Link से उस Product को खरीदेगा तो उसके जरिए आपको अच्छे खासे Commission मिलेगा तो अगर आप Mx Taka Tak से पैसे कमाना चाहते है तो आप Affiliate Marketing कर सकते है।

6. Youtube Monetize करके –

अगर आप Mx Taka Tak में Video बनाते है तो आपके Audience तो होगा ही जो आपका Video देखना पसंद करता है तो आप Mx Taka Tak के मदद से अपनी Audience को Youtube में ला सकते है।

 जब आप अपनी Audience को Youtube में लाएंगे तो वो लोग आपका Video को देखेगा और जब वो लोग आपका Video देखेगा तो आपका Channel का Whatchtime और Subscriber पूरा होगा और Complete होने के बाद आप अपने Channel को Monetize कर सकते है।

तो आप Youtube के मदद से भी Mx Taka से पैसे कमा सकते है।

ध्यान देने योग्य महत्वपूर्ण बातें – 

  1. Mx Taka Tak App आपको Android और Ios दोनों जगह मिल जाता है।
  2. अगर आप Mx Taka Tak से पैसे कमाना चाहते है तो आपके Account में अच्छे खासे Followers होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है।
  3. Mx Taka Tak आपको पैसे नही देता है बल्कि आप इस App की मदद से बहुत सारे तरीके से पैसे कमा सकते है ।
  4. अगर आप Pramotion से पैसे कमाना चाहते है तो आपके Mx Taka Tak Account में अच्छा Followers होना चाहिए।
  5.  आप Amazon, Flipkart, Meeso जैसे Platform में Affiliate Marketing कर सकते है।
  6.  अगर आप अपना खुद का Shorts वीडियो बनाते है तो Mx Taka Tak App आपके लिए Best रहेगा।

FAQ – अतिमहत्वपूर्ण 4 सवालों के जवाब

Q1. क्या Mx Taka Tak पैसे देते है ?

Ans. जी नही Mx Taka आपको पैसे नही देते है लेकिन आप Mx Taka Tak App की मदद से बहुत सारे तरीके से जैसे Affiliate Marketing करके, Pramotion करके , Product Sell करके और भी बहुत सारे तरीके से आप Mx Taka Tak से पैसे कमा सकते है।

Q2. Mx Taka Tak में Sponsership कब मिलता है ?

Ans. अगर आपके Account में ज्यादा Followers ही नही रहेगा तो आपके पास कौन ही आएगा Sponser करवाने के लिए तो अगर आपके Account में अच्छा खासा Followers है तो आपको बहुत ज्यादा Sponsership मिल सकता है।

Q3. Mx Taka Tak पर कितने Followers पर पैसे मिलते है ?

Ans. अगर आपके Mx Taka Tak Account में 1 लाख भी Followers क्यो न हो आपको Mx Taka Tak एक भी रुपये नही देगा मतलब Mx Taka Tak आपके Followers का पैसा नही देता है।

Q4. Mx Taka Tak App किस देश का है ?

Ans. Mx Taka Tak एक Indian Application है।

Written by

तो दोस्तों, अगर आपको "" से Related और कोई भी जानकारी चाहिए तो नीचे Comment में जरुर पूछें या कुछ Trending Topic जैसे पैसे कैसे कमाए , पैसे कमाने वाला गेम , UPI ID क्या होती है , ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए या पैसे कमाने वाला ऐप पढ़ना न भूलें ...!

और उपयोगी पोस्ट ↙

अपना पसंदीदा विषय चुनें

Comments

Comment...!!

Leave a Comment