Cricket से पैसे कैसे कमाए – Top 6 तरीके [ 2023 ]
भारत मे Cricket के बारे में किसको पता नहीं है भारत मे Cricket एक ऐसा लोकप्रिय खेल है जिन्हें बच्चो से लेकर बुजर्ग तक देखना पसंद करते हैं लेकिन सभी का अपना – अपना पैशन रहता है इसी कारण से लोग अपने पैसन के हिसाब से पैसे कमाने के तरीके ढुंढते रहते हैं।

ऐसे बहुत से लोग है जिनका मन Cricket में बहुत ज्यादा रहता है इसी कारण से लोग Cricket से पैसे कमाने के तरीके ढुंढते रहते हैं तो अगर आप भी Cricket से पैसे कमाने की सोच रहे है तो ये Article आपके लिए ही है आज के इस Article में मैं आप लोगों को Cricket से पैसे कमाने के Online और Offline दोनों तरिके बताने वाला हु ।
Cricket से पैसे कैसे कमाए –
तो चलिए सबसे पहले Offline के तरिके के बारे में जानते है।
1. Tournament से –
आप सभी को पता है कि सभी खेलो में Tournament होता है वैसे Cricket में भी Cricket का भी सभी जगह Tournament होता है चाहे गांव हो या फिर शहर
तो अगर आप Cricketer है तो आपके टीम तो जरूर होगा ही आप अपने टीम के साथ Tournament खेलकर और उस Tournament को जीतकर आप Cricket से पैसे कमा सकते हैं।
2. खिलाड़ी बनकर –
अगर आपको Cricket खेलना आता है तो आप एक अच्छा खिलाड़ी बनकर भी पैसे कमा सकते हैं क्योकि आप सभी को पता है हमारे भारतीय टीम के Player अलग अलग राज्य से है अगर आपके पास Cricket खेलने की Skill है तो आप एक अच्छा खिलाड़ी बनकर Cricket से पैसे कमा सकते हैं।
3. Tournament कराकर –
अगर आपको Cricket खेलने नही आता है लेकिन आप Cricket से पैसे कमाना चाहते हैं तो आप Tournament कराकर पैसे कमा सकते हैं क्योकि आप सभी को पता है कि जितने भी Cricket खेलने वाले खिलाड़ी है वो सभी लोग Tournament खेलना पसंद करते हैं।
अगर आपके पास भी थोड़ा बहुत पैसे है तो आप भी Tournament कराकर पैसे कमा सकते हैं लेकिन जब आप Tournament कराते है तो आपको Entry को Free नही रखना है आपको अपने Prizepool के हिसाब से Entry Fees रखना है
क्योकि हर Cricket खिलाड़ी को Tournament खेलना है पसंद है तो अगर आपको भी Cricket खेलने नही आता है तब भी आप Tournament कराकर Cricket से पैसे कमा सकते हैं।
ये तो बात रही Offline की अब बात करते है Online से आप Cricket से पैसे कैसे कमा सकते हैं।
4. Youtube से –
अगर आप एक Cricketer है तो आपको Cricket के बारे में कोई न कोई तो Knowledge तो जरूर होगा तो आप उस उस Knowledge को Youtube के माध्यम से लोगों को Share कर सकते हैं क्योकि Youtube को हर कोई इस्तेमाल करता है।
Youtube को दुनिया भर में चलनेवाले मिल जाएंगे तो अगर आप बिना पैसे लगाए पैसे कमाना चाहते हैं तो आपके लिए Youtube से अच्छा कोई Platform नही है तो अगर आपको Cricket से Releted कोई भी जानकारी है तो आप Youtube के माध्यम से Share कर सकते हैं।
अगर आप Cricket से Releted Video Youtube पर Upload करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपना Youtube Channel बना लेना है Youtube Channel बनाने के बाद आप अपना Content Share कर सकते हैं उसके बाद जब आपके Channel में Monetize की Criterita पूरा हो जाएगा उसके बाद आप Adsense की मदद से Youtube से पैसे कमा सकते हैं।
आप Youtube पर Cricket से Releted बहुत सारे Content Upload कर सकते हैं जैसे :- आज किस टीम के साथ मैच होने वाला है , किस Player ने सबसे ज्यादा रन बनाए है , किस Player को Man Of The Match मिला इन सभी प्रकार के जानकारी आप Youtube के माध्यम से Share करके पैसे कमा सकते हैं।
5. Blogging से –
आज के समय मे हर एक कोई Inernet से पैसे कैसे कमाए Search करते हैं जिसमे से Blogging भी आपके लिए Best Option है तो अगर आप Cricket से पैसे कमाना चाहते हैं तो आप Blogging कर सकते हैं Blogging में आप Cricket से Releted बहुत सारे Content Post कर सकते हैं।
जैसे :- आप आप Live Score के बारे में बता सकते हैं , किस टीम के साथ मैच होने वाला है साथ ही किस Player ने सबसे ज्यादा रन बनाए है और आप Cricket के बारे में जानकारी भी दे सकते हैं उसके साथ साथ आप अनगिनत Post Share कर सकते हैं।
उसके बाद आप Adsense का Approvel लेकर Blogging से अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं और Blogging करने के लिए आपको एक भी रुपये Investment करने की जरूरत नही है।
6. Facebook से –
Facebook भी एक बहुत बड़ा Platform है।
आप इस App में भी क्रिकेट से Releted Content Post करके पैसे कमा सकते हैं Cricket से Releted Content को Share करने के लिए सबसे पहले आपको Facebook Page बना लेना है उसके बाद आप Facebook पर Content Share कर सकते हैं।
उसके बाद आप अपने Page को Monetize करके बड़ी ही आसानी से पैसे कमा सकते हैं सिर्फ आप Monetize करके ही नही बल्कि आप बहुत सारे तरीके से कमा सकते हैं जैसे :- Affiliate Marketing करके , Promotion करके , Product Sell करके और भी बहुत सारे तरिके है जिनसे आप Facebook Page से पैसे कमा सकते हैं।
तो अगर आपको Cricket के बारे में कोई न कोई जानकारी है तो आप Facebook पर अपना Conent Share करके Facebook से आप बड़ी ही आसानी से पैसे कमा सकते हैं और इससे पैसे कमाने के लिये आपको एक भी रुपये खर्च करने की जरूरत नही है।
ध्यान देने योग्य महत्वपूर्ण बातें –
- आप एक अच्छा खिलाड़ी बनकर पैसे कमा सकते हैं।
- अगर आपको Cricket खेलने नही आता है तो आप Tournament कराकर Cricket से पैसे कमा सकते हैं।
- Facebook में Page बनाकर आप IPL से जुड़े Content Share कर सकते हैं।
- आप Blogger पे Free में Blogging कर सकते हैं।
- अगर आप ज्यादा लिखने के शौकीन है तो आप Blogging कर सकते हैं।
FAQ – अतिमहत्वपूर्ण 4 सवालों के जवाब
Q1. क्या क्रिकेट से पैसे कमा सकते हैं ?
Ans. जी हाँ, इस Article के माध्यम से मैंने जितने भी पैसे कमाने के तरीके बताया हु उन सभी से आप Cricket से पैसे कमा सकते हैं।
Q2. क्या Cricket में पैसा है ?
Ans. जी हाँ, Cricket से आप बहुत पैसे कमा सकते हैं।
Q3. Cricket Game खेलने वाले कौन से App है ?
Ans. आप Cricket Game को Winzo App में भी खेल सकते हैं।
Q4. क्या MPL में Cricket Game खेल सकते हैं ?
Ans. जी बिल्कुल आप MPL में Cricket Game खेलकर पैसे कमा सकते हैं।
Comments
Comment...!!