Howzat App से पैसे कैसे कमाए – Top 3+ तरीके [ 2023 ]
ऐसे बहुत से लोग है, जिनको Game के बहुत ज्यादा Intrest रहता है और इसी वजह से लोग Internet से पैसे कैसे कमाए, Paise कमाने वाला Game Search करते हैं अगर आप भी Game खेलते – खेलते पैसे कमाना चाहते हैं तो ये Article आपके लिए है।

आज के इस Article में हम आपको Howzat App के बारे में बतानेवाले है की आप इस App से किस तरह से पैसे कमा सकते हैं साथ ही इसके बारे में बहुत कुछ जानकारी देने वाले है ।
इस App कि खास बात यह है कि इसमें पैसे खर्च करके और फ्री में पैसे कमा सकते है ।
Howzat App क्या है ?
Howzat App एक Sports Cricket Fantacy Application है।
इस App में आप अपना खुद का Cricket Team बनाकर पैसे कमा सकते हैं इस App की शुरुआत सन 2020 में हुआ था ये App बिल्कुल Safe Application है इस App से आपको कोई भी परेशानी नही आनेवाली है।
Howzat App से पैसे कमाने के तरीके –
1. Game खेलकर –
Howzat से Game खेलकर पैसे कमा सकते हैं।
अगर Team बनाने के बारे में अच्छी जानकारी है कि इसमें First Rank कैसे लाये तो इसमें Team बनाकर पैसे कमा सकते हैं।
इस तरीके से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको Team बनाना है।
हर Prize के अलग – अलग Contest मिल जाएंगे आप अपने बजड के हिसाब से Contest में Participate ले सकते हैं।
उसके बाद अगर आपका Score Top आता है तो आप अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं।
2. Refer And Earn करके –
अगर Account में Game खेलने के लिए पैसे नही है तो निराश होने की जरूरत नही है। इस App में Refer का Option है।
Howzat App को Social Media में Share कर सकते हैं
फिर जब लोग Refrrel Code से New Account बनाते है तो आप Game खेलने का खर्चा निकाल सकते हैं
और अगर Refer करने के लिए बहुत से लोग है तो आप Refer करके पैसे कमा सकते हैं।
ऐसा नही है कि सिर्फ Howzat में Game खेलकर ही पैसे कमा सकते हैं इस तरिके से पैसे कमाने के लिए कोई भी नही बताएगा लेकिन हम कुछ Extra तरीके बतानेवाले है।
3. Blogging से –
Howzat में हर कोई Game खेलता है, लेकिन हर किसी का अच्छा Score नही आता है लोगों को First Rank लाने के बहुत परेशानी होती है
तो अगर इसके बारे के अच्छा खासा Knowledge है तो इससे Releted एक Blog बना सकते हैं क्योंकि हज़ारो लोगो को Howzat में बहुत से परेशानी होता है
तो उस परेशानी का समाधान अपने Website के माध्यम से दे सकते हैं
उसके बाद Adsense के माध्यम से Blogging से पैसे कमा सकते हैं।
4. Youtube से –
आज के समय मे Youtube में बारे में कौन नही जानता है। ऐसे बहुत से लोग है, जिनको Howzat App से Releted ज्यादा जानकारी नही होती है
तो इसके बारे में जानकारी लेने के लिए ज्यादातर लोग Youtube Apps में ही जाते है तो अगर Howzat के बारे हर चीज पता है तो इसका सही इस्तेमाल कर सकते हैं।
एक Youtube Channel बनाकर उसमें Howzat App से Releted Content Share कर सकते हैं।
फिर Youtube से पैसे कमा सकते हैं जैसे :- Affiliate Marketing, Adsense, Promotion
Howzat App Download कैसे करे –
इस App को Website और Play Store से Download कर सकते हैं। चालिए दोनों तरीके से Howzat App को Download करते हैं।
A. Play Store से –
- सबसे पहले Playstore App को Open कर ले।
- उसके बाद Search बार पर Click करे।
- फिर Howzat App लिखकर Search कर ले
- अब इसका Official App मिल जाएगा।
- अब आप Install पर Click करके इस App को Download कर सकते हैं।
B. Website से –
- Howzat App को Download करने के लिए सबसे पहले कोई भी Browser Open कर ले।
- उसके बाद Howzat App लिखकर Search कर लेना है।
- उसके बाद पहले Number पर इसका Official App मिल जाएगा।
- फिर Official Site पर Click करना है।
- उसके बाद Download का Option मिल जाएगा।
- Download पर Click करके Howzat App को Download कर सकते हैं।
Howzat App में Account कैसे बनाये –
- Howzat App में Account बनाने के लिए सबसे पहले इस App को Open करना है।
- अब Mobile Number डालना है।
- उसके बाद उस Number पे Otp आएगा।
- उस Otp कोVerify कर लेना है है उसके बाद Account बन जायेगा।
Howzat App में पैसे Add कैसे करे –
- Howzat App में पैसे Add करने के लिए सबसे पहले इस App को Open करना है।
- उसके बाद Wallet के Option पर Click करना है।
- अब अपना Amount डालना है।
- अब अपना Payment Method Select करना है।
- उसके बाद Payment Method से Howzat App में पैसे Add कर सकते हैं।
ध्यान देने योग्य महत्वपूर्ण बातें –
- Howzat में Game खेलने के लिए इसके बारे में सभी चीज के बारे में जानकारी होना जरूरी है।
- इस App में Account बनाते ही कुछ पैसे मिल जाते हैं।
- इस App में आपको ज्यादा पैसे Invest नही करना है।
- अगर आपको इसके बारे में ज्यादा जानकारी नही है तो पहले जानकारी प्राप्त कर ले।
- इस App को Play Store और Website दोनों जगह से Download कर सकते हैं।
- अपना Bank Account Add करते है किसी दूसरे Bank Account को Add कर सकते हैं।
- अगर आपका उम्र कम है तो उम्र होने तक इसे इस्तेमाल न करे।
इन्हें भी पढ़े –
- फ्री में पैसे कैसे कमाए
- इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए
- लूडो से पैसे कैसे कमाए
- गेम से पैसे कैसे कमाए
- मोबाइल से पैसे कैसे कमाए
- गूगल से पैसे कैसे कमाए
- टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए
- अमेजॉन से पैसे कैसे कमाए
- फेसबुक से पैसे कैसे कमाए
- मीशो ऐप से पैसे कैसे कमाए
- यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए
- ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए
- व्हाट्सएप से पैसे कैसे कमाए
FAQ – अतिमहत्वपूर्ण 7 सवालों के जवाब
क्या Howzat App को Playstore से Download कर सकते हैं ?
जी हाँ, Howzat App Playstore पर भी उपलब्ध है Howzat App को Playstore से भी Download कर सकते हैं।
क्या Howzat App के Contest में Participate करने के लिए पैसे लगते हैं ?
जी हाँ, Howzat App के Contest में Participate करने के लिए पैसे लगते हैं।
क्या Howzat App Safe है ?
जी हाँ, Howzat App बिल्कुल Safe Application है इस App से आपको कोई परेशानी नही होनेवाली है।
क्या इस App में Cricket के अलावा कौन कोई Game है ?
जी हाँ, इस App में Cricket के अलावा और भी Game मिल जाते हैं।
इस App में Refer करने के कितने रुपये मिलते हैं ?
वर्तमान समय मे Per Refer के 500 रुपये मिलते हैं भविष्य में Amount Change भी हो सकता है।
Comments
Comment...!!