आपने Jio Phone का नाम तो जरूर ही सुना होगा और कई लोग इस्तेमाल भी करते होंगे तो Jio Phone एक Keypad Mobile Phone है ।
इस Phone से Internet आसानी से चला सकते हैं और इसमें Youtube, Facebook, Jio Tv जैसे Application चला सकतें हैं।
लेकिन क्या आप यकीन करेंगे कि Jio Phone से पैसा भी कमाया जा सकता है। अगर आपको नहीं पता तो हम आप लोगों को बता दे कि Jio Phone से घर बैठे अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
आज के समय में Online पैसे कमाने के तरीके दिनों दिन बढतें जा रहे हैं जिसके बारे में बड़े विस्तार से इस ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं में बताया गया है तो बहुत सारे लोगों के पास Android Mobile नहीं रहता है
तो वह लोग Internet पर Jio Phone से पैसे कैसे कमाए Internet पर सर्च करते है।
अगर आप भी एक Jio Phone User है और Jio Phone से पैसे कमाना चाहते हैं तो आप सही जगह पर आए हैं।
Jio Phone क्या है ?
दोस्तों मेरे ख्याल से Jio Phone के बारे में ज्यादा कुछ बताने की जरूरत नहीं है। आप सभी को Jio Phone के बारे में पता होगा, इसलिए इसके बारे में हम लोग थोड़ा बहुत जानकारी ले लेते हैं।
Jio Phone एक Indian Company है और इस Company का मालिक मुकेश अंबानी है और Jio Phone को Reliance Company द्वारा Launch किया गया है।
इस Phone में आपको कम बजट में बहुत सारे सुविधाएं देखने को मिलता है।
Jio Phone में बहुत सारे Features देखने को भी मिलते हैं जो बहुत ही Advance हो जाता है तो Jio Phone में Youtube, Facebook, Google जैसे बड़े-बड़े Application को चला सकते हैं
और यहां तक कि इस Phone में Jio Tv, Jio Savan जैसे बहुत सारे Application भी देखने को मिल जाते हैं।
ये Phone बहुत कम कीमत पर देखने को मिल जाता है। Jio Phone कम बजट में बहुत अच्छा Features Provide कराता है।
ध्यान दे :- इस आर्टिकल में Jio फ़ोन से पैसे कमाने के जितने तरीके बताये गये है उनमे से कुछ तरीके एंड्राइड Jio फ़ोन वाले के लिए भी है।
Jio Phone से पैसे कमाने के तरीके –
Jio Phone से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं तो चलिए हम इन्हें विस्तार से जानते हैं –
1. Paytm से
आप Paytm App की मदद से पैसे कमा सकते हैं, जिसके लिए पहले अपने Jio Phone में Paytm App को Install करना पड़ेगा।
Install करने के बाद जब किसी के Phone में Recharge करेंगे तो इसके जरिए कुछ Cashback मिलता है
और उस Cashback से अच्छे पैसे कमा सकते हैं तो अगर आप Jio Phone में Paytm इस्तेमाल करते हैं तो इसका लाभ जरूर आप ले सकते हैं।
यहाँ पढ़ें -> Paytm से पैसे कैसे कमाएं ?
2. Youtube से
जी हां, आपने सही पढ़ा आप Youtube से भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
- सबसे पहले अगर आपके Jio Phone में Youtube नहीं है तो पहले Youtube को अपने Jio Phone में Install करेंगे।
- उसके बाद अपना एक Youtube Channel बना लेना है।
- Youtube Channel बनाने के बाद आपको एक Niche Decide करना है। जिस भी Field में अच्छे काम कर सकते हैं, उस Field में अपना एक Youtube Channel बनाना है और उस Channel में आपको रोज वीडियो Upload करना है।
- जैसे ही आपके चैनल में 4000 Hour का Watch Time और 1000 Subscriber पूरा हो जाता है, उसके बाद Channel को Monetization करने के लिए Apply कर सकते हैं।
- जब Channel Monetize हो जाएगा, उसके बाद Youtube से Adsense के जरिये अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं तो अगर आप Jio Phone का इस्तेमाल करते हैं तो आप Youtube से भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
पूरी जानकारी -> Youtube से पैसे कैसे कमाएं ?
3. Whatsapp से
आप अपने Jio Phone में Whatsapp का इस्तेमाल तो जरूर ही करते होंगे और अगर आप Jio Phone में Whatsapp का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो
- सबसे पहले अपने Jio Phone में Whatsapp Install कर लेना है।
- उसके बाद अपने Niche से Related अपना एक Whatsapp Group बनाना है।
- उसके बाद जितने भी Friend हैं, सबको Group में Add करने है और अगर आपका ज्यादा Friend नहीं है तो अपने Friend लोगों को बोलकर Group में Member जोड़ने के लिए बोल सकतें हैं।
- उसके बाद जब Whatsapp Group में ज्यादा Member हो जाते हैं तो अपने Whatsapp से Affiliate Marketing का काम कर सकते हैं।
- अगर आपको Affiliate Marketing के बारे में पता नहीं है कि Affiliate Marketing क्या होता है, कैसे काम करता है, इससे पैसे कैसे कमाते हैं तो आप यह Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाएं पढ़ सकतें हैं।
Whatsapp से कमाई के तरीकों को अच्छे से जानने और समझने के लिए आप यह पढ़ सकतें हैं -> Whatsapp से पैसे कैसे कमाएं ?
4. Blogging से
Jio Phone में Google का भी Option देखने को मिलता है तो आप Jio Phone की मदद से Blogging करके भी कुछ पैसे कमा सकते हैं।
अगर आपका Interest लिखने में बहुत ज्यादा है और आपके पास सही ढंग से Android मोबाइल भी नहीं है। आपके पास केवल Jio Mobile Phone है तो आप इसकी मदद से भी Blogging करके Income कर सकतें हैं।
अगर आपको Blogging से कमाई के बारे में और भी ज्यादा जानकारी चाहिए तो आप नीचे दिए हुए लिंक पर Click करके जानकारी ले सकते हैं।
Read -> Blogging से पैसे कैसे कमाएं ?
5. Facebook से
- Facebook से कमाई करने के लिए Jio Phone में Facebook Installed होना चाहिए।
- Install करने के बाद अपना Account बना लेना है।
- जैसे ही आप अपना Facebook Account बनाएंगे, उसके बाद एक Facebook में Group बना लेना है।
- जब आपके Facebook Page में बहुत ज्यादा Member हो जाएंगे तो आप अपने Facebook Page की मदद से Affiliate Marketing, Promotion, Advertisement और ऐसे कई सारे तरीकों पर Work कर सकतें हैं।
- अगर आपको Facebook से पैसे कमाने के तरीके जानने हैं या फिर आपको Facebook में Account बनाना नहीं आता है तो आप नीचे दिए हुए लिंक में Click करके जानकारी ले सकते हैं।
पूरी जानकारी -> Facebook से पैसे कैसे कमाएं ?
6. Quora से
- आप Quora से भी Jio Phone में कमाई कर सकतें हैं।
- इसके लिए आपको इसके Official Website https://www.quora.com/ पर चले जाना है।
- इसके Official Website में जाने के बाद अपना Account बना लेना है।
- Account बनाने के बाद अपना Language Select करना है। अगर आप हिंदी भाषा बोलते हैं तो हिंदी Select करना है या फिर उसमें बहुत सारे Language देखने को मिल जाएंगे जिसमे अपने अनुसार Select कर लेना है।
- उसके बाद Quora में बहुत सारे सवाल देखने को मिलेंगे।
- उन सभी के जवाब देने है।
- आप जितने ज्यादा सवालों के जवाब सही ढंग से देंगे, उतनी ज्यादा आपकी Reach बढ़ेगी और उस हिसाब से Income Quora पर होगी और इस हिसाब से आप Quora से कमाई कर पाएंगे ।
7. पैसे कमाने वाले ऐप –
आपके Jio Phone में बहुत सारे Social Media Application देखने को मिल जाएंगे जिनसे आप पैसे भी कमा सकते हैं।
चलिए कुछ Application के बारे में जान लेते हैं जिनसे आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। जैसे – Paytm, Facebook, Google, Youtube और भी ऐसी बहुत सारे Application हैं जिनकी मदद से आप पैसे कम सकतें हैं।
अगर Social Media Application से पैसे कमाना है और इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है तो आप नीचे दिए हुए लिंक पर Click करके जानकारी ले सकते हैं।
पढ़ें -> पैसे कमाने वाला App
8. पैसे कमाने वाला Game –
आप Jio Phone में Game खेलकर भी पैसे कमा सकते हैं।
ऐसे बहुत सारे Online Website है और Games हैं जिनमें बहुत सारे Game Provide कराते हैं, जिनसे आप कुछ कमाई भी कर सकतें हैं।
लेकिन ऐसे Games पर खेलते समय बहुत ज्यादा सतर्क रहने की जरुरत होती है। साथ ही सोच समझकर भी खेलना पड़ता है जिससे इसकी लत न लगे।
पैसे कमाने वाले Games के बारे में पूरी जानकारी के लिए आप यह Post पढ़ सकतें हैं -> पैसे कमाने वाला Game ।
9. एड्स देखकर
आजकल एड्स के बारे में किसको पता नही है। अगर आपके Jio Phone है तो उस Phone से एड्स देखकर पैसे कमा सकते हैं। अगर आपको एड्स देखकर पैसे कैसे कमाए के बारे में पता नही है तो हमने इसके बारे में पहले से पोस्ट लिख लिया है जिसमे एड्स से पैसे कमाने के बहुत से तरीके बताये हैं।
इंटरनेट में बहुत से वेबसाइट और ऐप उपलब्ध है जिनमे एड्स देखने के पैसे मिलते हैं। ये Jio Phone चलाने वाले लोगों के लिए बेहतरीन तरीका होगा क्योंकि इसमें पैसे इन्वेस्ट करना नही पड़ेगा।
10. Refer And Earn करके
अगर आप सोच रहे होंगे कि जिओ फोन से पैसे कमाना काफी मुश्किल है तो आप बिल्कुल गलत सोच रहे हैं। जिओ फोन रेफेर करके पैसे कमा सकते हैं। इंटरनेट में अनेक पैसे मिल जाएंगे जिन ऐप्स में रेफर एंड अर्न करने का फीचर दिया है तो वैसे एप्स को अपने दोस्तों के साथ शेयर करके कमीशन कमा सकते हैं।
आप जितना ज्यादा लोगों को शेयर करेंगे उतना ज्यादा रेफेर करके पैसे कमा पाएंगे। और ऐसे करना बहुत आसान है इस तरीके से छोटे बच्चे भी पैसे कमा सकते हैं।
11. Blogging करके
जियो फोन में ब्लॉगिंग करना काफी मुश्किल है, लेकिन जिओ फोन से पैसे कमाने के लिए यह भी बेहतरीन ऑप्शन है। अगर आपके पास मेहनत करने का जुनून है जियो फोन से ब्लॉगिंग करना कोई मुश्किल नहीं है।
आप ब्लॉगिंग करने के लिए किसी ऐसे नीच का चुनाव कर सकते हैं जिसमें ज्यादा मेहनत करना ना पड़े उसी के साथ साथ जियो फोन में ब्लॉगिंग का काम आसानी से हो जाए इस तरह के नीच को सेलेक्ट करना है फिर ब्लॉगिंग से पैसे कमा सकते हैं
और ध्यान रहे अगर आपके पास ब्लॉगिंग करने के लिए पैसे नहीं है तो हमने ब्लॉग कैसे बनाएं के बारे में हमने पहले से एक पोस्ट लिखा है जिनमें विस्तार से भी ब्लॉग बनाने के बारे में बताया गया है तो अगर आपके पास जियो फोन है तो अपने जियो फोन से ब्लॉगिंग कर के भी पैसे कमा सकते हैं।
ध्यान देने योग्य महत्वपूर्ण सवाल
- आज के इस आर्टिकल में हमने जितने भी पैसे कमाने के तरीके बताए हैं, इन सभी तरीकों से पैसे कमाने के लिए आपको एक भी रुपया खर्च करने की जरूरत नहीं है। आप बिल्कुल Free में ये काम करके इनसे अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
- इन सभी से पैसे कमाने के लिए आपके पास Internet की सुविधा होना बहुत ज्यादा जरूरी है। आप बिना Internet के ये काम नहीं कर सकते हैं।
- Dream11 जैसे Game App में Game खेलने से पहले आपको उसके बारे में सारा जानकारी ले लेना है। जानकारी लेने के बाद ही आप Dream11 से Game खेलकर पैसे कमा सकते हैं।
- आज के इस आर्टिकल में हमने जितने भी तरीके बताए हैं। अगर आपको उनके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है तो आप Youtube में सर्च करके जानकारी ले सकते हैं।
- आपको Blogging से पैसे कमाने के लिए पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है। आप Free blog बनाकर उसमें काम करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
- अगर आपको Jio Phone से पैसे कमाने के और भी ज्यादा तरीके जानने है या कुछ समझ नहीं आता है तो आप नीचे Comment करके पूछ सकतें हैं।
FAQ – Jio Phone से कमाई से जुड़े 7 अतिमहत्वपूर्ण सवालों के जवाब
JioPhone से पैसे कैसे कमाए ?
Jio Phone में Affiliate Marketing व Promotion करके पैसे कमा सकते हैं।
jio Phone में किन किन तरके से Youtube के जरिये पैसे कमा सकते है ?
Jio Phone में Youtube से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है जैसे - Monetize करके, Promotion करके, Affiliate Marketing करके और भी ऐसे बहुत सारे तरिके है।
क्या Jio Phone में Game खेलकर पैसे कमा सकते है ?
जी हाँ, आप Jio Phone में Game खेलकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।
क्या Jio से पैसे कमाने के लिए पैसे लगते है ?
जी नही, आपको एक भी पैसे खर्च करने जरूरत नही है। आप बिलकुल फ्री में Jio Phone में काम करके पैसे कमा सकते हैं और अगर आप पैसे Invest करना चाहते तो वो भी कर सकते है।
क्या Jio Phone में Wifi कि सुविधा है ?
जी हाँ, Jio Phone में Wifi की सुविधा होती है।
jio Phone में किन किन तरके से Facebook के जरिये पैसे कमा सकते है ?
आप Jio Phone में Facebook से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है जैसे - Monetize करके, Promotion करके, Affiliate Marketing करके और भी बहुत सारे तरीके है जिनसे आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
Jio Phone से मैच कैसे देखे ?
Jio Phone में Hotstar पर मैच देखने के लिए सबसे पहले आपको Google पर Hotstar सर्च करना है। उसके बाद इसके Official Website पर चले जाना है, उसके बाद आप वहा पे मैच को देख सकते है।
helo
Yes, bataiye Vinayak ji.
So good weasite
Thankyou dear Simon .